Monday, November 24, 2014

UPTET 72,825 शिक्षक भर्ती: मेरिट से पहले बड़ा फैसला

UPTET 72,825 शिक्षक भर्ती: मेरिट से पहले बड़ा फैसला


************************************
काउंसलिंग से पहले दूर की जाएंगी खामियां
*******************************
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद जाएगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) चाहता है कि पहले इन सभी खामियों को दूर कर लिया जाए जिससे चयन प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाए। कई जिलों में तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदन पत्रों में खामियों के दौरान काउंसलिंग के दौरान हंगामा भी हुआ है।
इसलिए एससीईआरटी ने डायट प्राचार्यों से कहा है कि वे जल्द ही सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें। इसके बाद एनआईसी को पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। एससीईआरटी से मिले विवरण के आधार पर एनआईसी मूल डाटा का मिलान करेगा।
एनआईसी इसके बाद सात दिनों के लिए ऑनलाइन डाटा खोलेगा ताकि डायट प्राचार्य आवेदन पत्रों की खामियां दूर कर लें। इससे चौथे चरण की काउंसलिंग में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी और रिक्तियों को भरने में आसानी होगी।
एक सप्ताह में पेश करें मेरिट सूची
***********************
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकार को एक सप्ताह में इसकी मेरिट सूची पेश करने को कहा है।

यह आदेश जितेंद्र सिंह सेंगर व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता ने दिए। याचिका में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए हैं।
वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है।
हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है।
याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है।
इसलिए कोर्ट पहुंचा मामला
*******************
याचीगण भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की तरह पढ़ा रहे हैं इसलिए उनको भी दस प्रतिशत कोटे के तहत अधिभार देकर काउंसलिंग में शामिल किया जाए।

कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया है। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था।
पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है।
इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Sunday, November 23, 2014

रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार

 रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार


 इलाहाबाद : रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पूर्व पर्चे की कथित साल्व कॉपी बेचते चार युवकों को दबोच लिया गया। इलाहाबाद और लखनऊ जिले की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में चारों युवकों को सुबह सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पकड़ा। पकड़े गए युवकों में दो प्रतापगढ़ और दो इलाहाबाद के हैं।

रेल भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से रविवार को गु्रप डी भर्ती परीक्षा जिले में कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मैनपुरी जिले के घिघोर इलाके दीपक यादव यहां झूंसी के एक केंद्र पर परीक्षा देने सुबह ही आया था। आरोपित है कि दीपक सॉल्वर गिरोह के संपर्क में था। एसटीएफ इलाहाबाद और लखनऊ की टीम गिरोह के सदस्यों के मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए हुए थीं। फोन पर हुई वार्ता से पता चला था कि दीपक और उसके छोटे भाई संजय की साल्व कॉपी देने वालों से सुबह आठ बजे के आसपास सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर मुलाकात होगी। इस पर एसटीएफ लखनऊ टीम के प्रभारी त्रिलोकी सिंह और इलाहाबाद टीम के प्रभारी नावेंदु सिंह अपने सहयोगियों के साथ उनके पीछे लग गए। सिविल लाइंस के हनुमत निकेतन मंदिर पर पहुंचकर एसटीएफ ने क्षेत्रीय थाना पुलिस को भी गिरोह के सदस्यों की घेराबंदी के लिए बुला लिया। साल्व कॉपी देने वाले वैगन आर कार में सवार थे। उन्होंने सुभाष चौराहे पर दीपक को साल्व कॉपी दी और पैसे मांगे। कॉपी लेकर दीपक तो वहां से चला गया मगर संजय का पैसों के लेन-देने को लेकर साल्व कॉपी देने वालों से झगड़ा हो गया। उन सभी ने संजय से मारपीट कर पैसे छीन लिए। वह पैसे छीनने वालों की शिकायत करने सिविल लाइंस थाने जा रहा था, तभी एसटीएफ टीम वहां पहुंच गई और साल्व कॉपी बेचने वाले चार युवकों को वैगन आर कार घेरकर पकड़ लिया। सिविल लाइंस थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उनकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में रहने वाले अवनीश पटेल, प्रमोद पटेल और इलाहाबाद जिले के मेजा क्षेत्र के अमिलवां गांव के इमरान अली एवं खीरी के शेरडीह गांव के बालेश्वर अंबेदकर के रूप में हुई। चारों के पास से सॉल्व काफी की 20 प्रतियां, सात हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन बरामद हुए है। एसटीएफ रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ में उनकी घुसपैठ का पता लगाने में जुटी है। एसटीएफ प्रभारी नावेंदु सिंह के मुताबिक साल्व कॉपी का रेलवे परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई में उनका नेटवर्क रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ तक है या फिर वह परीक्षार्थियों को ठगने के लिए संभावित सवालों का जवाब लिखकर बेचते थे

News Sabhar : Jagran Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 08:46 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 08:46 PM (IST)

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST)

इलाहाबाद : हर तरफ बदलाव की बयार चल रही है। इससे शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है। पाठ्यक्रम में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की तैयारी है। यह बात शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने महसूस की जिसे धरातल पर उतारने की पहल की गई है। इसके तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अपने विषय व पाठ्यक्रम की अद्यतन जानकारी व शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।
करीब डेढ़ दशक पहले सर्व शिक्षा अभियान के लागू होने के बाद से प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के तमाम कार्यक्रम होते रहे हैं। यह अभियान अब माध्यमिक शिक्षा स्तर पर भी लागू हो गया है। माध्यमिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा में आए बदलावों के अनुरूप प्रशिक्षण देने का कार्य संगम नगरी की शैक्षिक संस्था को दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. अवध नरेश शर्मा ने निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान एलनगंज इलाहाबाद को लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में बदलते हुए शैक्षिक परिदृश्य एवं नए-नए शैक्षणिक कौशलों को ध्यान में रखकर शिक्षकों को नई-नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की जरूरत है, ताकि वे छात्रों को शिक्षण की अद्यतन तकनीक से, विषयवस्तु को सहजता एवं रोचकता के साथ पढ़ा सकें। प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षकों को जल्द प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रदेश भर में इनकी कुल संख्या करीब एक लाख 21 हजार 953 है। शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रस्ताव एवं वित्तीय व्यय भार का प्रस्ताव मांगा है। प्रशिक्षण संस्थान के अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इसका जवाब भेजा जा रहा है।

हालांकि इतने शिक्षकों को एक साथ या फिर इलाहाबाद प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा और उनसे ही प्रशिक्षण दिलवाएगा। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।



72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार

72825  Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार

मैनपुरी (भोगांव) : तीन साल से आवेदकों का इम्तिहान ले रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन चरण की काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अभी और इंतजार करना होगा। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का पूरा ब्योरा प्रदेश के कई जनपदों से शासन को नहीं मिल पाने से अग्रिम काउंसिलिंग का कार्यक्रम निर्धारण नहीं हो पा रहा है। चौथे दौर की काउंसिलिंग के बाद ही शासन आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने पर विचार करेगा। फिलहाल अन्य जिलों में हो रही लापरवाही से पूरे प्रदेश के आवेदकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए तीन साल बाद बमुश्किल न्यायालय के आदेश पर बुलाया गया था। पहले तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों को भरने के लिए शासन अब चौथी काउंसिलिंग के कार्यक्रम पर विचार कर रहा है। जुलाई से शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया में अब तक जनपद में निर्धारित 100 पदों में से 91 भरे जा चुके हैं। कमोवेश यही हाल प्रदेश के अन्य जनपदों का भी है। खाली पदों एवं तीसरी काउंसिलिंग की सूचना डायट प्रशासन ने 20 नवंबर को शासन को उपलब्ध करा दी थी। लेकिन अब प्रदेश के कई जनपदों द्वारा सूचना राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से साझा नहीं किए जाने से जनपद के आवेदकों को अगली काउंसिलिंग के कार्यक्रम में हो रही देरी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक, प्रक्रिया में अगली काउंसिलिंग की तिथियों का निर्धारण कई जनपदों के द्वारा अब तक सूचना न भेजे जाने के चलते नहीं हो पा रहा है। सभी 75 जनपदों से तीसरी काउंसिलिंग का ब्योरा मिलते ही एससीईआरटी अगली काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर देगी। प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी से आवेदकों में दिन गुजरने के साथ ही निराशा बढ़ती जा रही है। तीन चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके सभी आवेदकों को नियुक्ति पत्र जल्द मिलने की बेकरारी है। आवेदक त्रिभुवन नरायन मिश्रा, सौरभ दुबे, आशीष यादव, शालिनी तिवारी, पूनम शर्मा, अदिति यादव, गीतम सिंह, पंकज दीक्षित, अमित वर्मा आदि ने शासन से जल्द अग्रिम निर्णय लिए जाने की मांग की है।

News Sabhar ; Jagran (Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 06:41 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 06:41 PM (IST))



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


ब्लॉग पर क्या नया और अच्छा करना चाहिए

 ब्लॉग पर क्या नया और अच्छा करना चाहिए

आप लोग सुझाव दें की ब्लॉग पर क्या क्या लाना चाहिए
क्या नया और अच्छा करना चाहिए

हमारे तमाम पाठक बेहद अच्छे और महत्वपूर्ण कॉमेंट देते रहे हैं ,
और कई बार उनके कमेंट हमारी ब्लॉग पोस्ट से भी ज्यादा प्रभावशाली होते हैं



आपके सुझावों की अपेक्षा में

धन्यवाद
ब्लॉग संपादक

TET MORCHA ADHYAKSHA NE 3SREE COUNSELINGE TAK KARA CHUKE LOGO KEE SHEEGRA BHRTEE KA LIYE LOGO KO KAHA HAI KI DIET PAR JA KAR VERIFICATION KARYA JALD VA SAHEE SE POORN KARNE KE LIYE DABAB BANAYEN

TET MORCHA ADHYAKSHA NE 3SREE COUNSELINGE TAK KARA CHUKE LOGO KEE SHEEGRA BHRTEE KA LIYE LOGO KO KAHA HAI KI DIET PAR JA KAR VERIFICATION KARYA JALD VA SAHEE SE POORN KARNE KE LIYE DABAB BANAYEN
Ganesh Dixit >>>>
2 hrs ·

साथियों,
सूरज कि स्वर्णिम किरणों के साथ ही दुन्धुभि, झाँझ,नागाडौ के मिस्रित कोलाहल में tet मेरिट कि विजैयि यशोगान चहुंओर सुनाई दे रहा हे ।
पहली,दुसरी और तीसरी काउंसलिंग में चयनित कॅंडिडेट के सभी डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन का आदेश scert से diet को भेजा जा चुका हे,डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बाद तुरंत नियुक्ति मिल जायेगी
अब सभी सेलेक्टेड candidates मंडे को अपनी अपनी diets पर जाकर diet प्राचार्य से जल्दी से जल्दी वेरिफिकेशन पूरा करने का दवाब बनायें, diet प्राचार्य से जानिए कि वो ये काम जल्दी से जल्दी कैसे और कब तक करेंगे,इस काम के लिये उन्होने कितने विशेष वाहक नियुक्त किये हें और जो अभी चयनित नहीँ हुए हें वो कॅंडिडेट भी जाकर देखे कि सत्यापन सही से हो रहा हे कि नहीँ जिससे एक भी फर्जी अंदर ना जा पाये।
सभी साथी male/female इस बात को विशेष महत्व देते हुए आलस्य और लापरवाही को त्याग विशेष सतर्कता और सजगता के साथ अपनी अपनी diet पर monday 24/11/2014 को 11am पर इकट्ठे होकर diet पर जल्दी और सही सत्यापन का दवाब बनाइए
सभी नकारात्मक विचार वाली बातों और लोगों से दूरी बनाये रखे,अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपने विवेक और बुद्धि से अपनी सकारात्मकता को बनाये रखिएगा ।
हमने tet मेरिट कि लड़ाई जीत ली हे और अब आप विजेता हो,
जल्दी ही विजैयी सिन्घाशन रूपी नियुक्ति मिलने जा रही हे ।
सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर में आस्था बनाये रखिएगा,प्रभु का आशिष मिलता रहेगा ।
मुसीबतों में विचलित ना हों,निडर और साहस सम्पन्न रहिएगा ।
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जयतु हिंद जयतु टी ई टी


Breaking News वेतनभोगियों को टैक्स में राहत देने के संकेत

Breaking News वेतनभोगियों को टैक्स में राहत देने के संकेत

वित्तमंत्री जेटली ने कहा- मध्य वर्ग पर और बोझ लादना नहीं चाहती सरकार, आयकर छूट सीमा बढ़ सकती है


नई दिल्ली। अगले आम बजट में लोगों को करों में कुछ राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगामी बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के संकेत देते हुए कहा कि वह वेतनभोगियों और मध्य वर्ग पर और अधिक बोझ डालने की बजाय अधिक से अधिक लोगों को कर दायरे में लाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स में छूट से उपभोक्ताओं के पास ज्यादा पैसा बचेगा और वे ज्यादा खर्च करेंगे, जिससे सरकार को अप्रत्यक्ष कर के रूप में ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी।

वित्त मंत्री ने शनिवार को पीटीआई से बातचीत में कहा कि जहां तक आयकर की बात है तो उनका जोर कर दायरे में आने से बच रहे लोग को इसमें शामिल करने पर है। एक सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले बजट में उन्होंने कर छूट की सीमा दो लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की थी और अगर सरकार के राजस्व संग्रह की स्थिति ठीक रहती है तो वह इस दायरे को और बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2.5 रुपये तक की वार्षिक आय पर कर नहीं लगाने का मतलब यह है कि मानक कटौती को जोड़ लिया जाए तो एक आम व्यक्ति को 3.5 से 4 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर नहीं देना पड़ेगा। जेटली ने आगे कहा कि राजस्व संग्रह की स्थिति अच्छी रही तो सरकार कर छूट के दायरे को बढ़ाना चाहेगी।

अप्रत्यक्ष कर के सहारे भरपाई की कोशिश

•जेटली ने कहा कि कर देने से बच रहे लोगों को इस दायरे में लाने के लिए अभी कोई नीति नहीं है। ऐसे में अगर टैक्स अदा करने वाले लोगों को ज्यादा छूट देते हैं तो उनकी जेब में ज्यादा पैसा आएगा और खर्च की क्षमता बढ़ेगी। इससे अप्रत्यक्ष कर संग्रह व सरकार का राजस्व बढ़ेगा। इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

वेतन भोगियों का दर्द ः

वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान कर नीति मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 35 से 40 हजार रुपये प्रति माह कमाता है और वह अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत योजनाओं में डालता है तो उसे कर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, इस आय वर्ग के लोगों का कहना है कि घर किराया या होम लोन की ईएमआई, परिवहन खर्च, बच्चों की स्कूल फीस आदि को देखते हुए 35 से 40 हजार रुपये की आय में कुछ भी नहीं बच पाता है। बचत कहां से होगी।

•ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स दायरे में लाने की कोशिश करेगी सरकार

पिछले बजट में कर छूट की सीमा दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये की गई थी और अगर सरकार के राजस्व संग्रह की स्थिति ठीक रहती है तो इस दायरे को और बढ़ाया जा सकता है। - अरुण जेटली, वित्त मंत्री



UPTET गणित में 123 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसि¨लग

UPTET  गणित में 123 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसि¨लग



संत कबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को गणित वर्ग में 123 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई। काउंसि¨लग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों ने मेरिट में गड़बडी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया, जिससे मौके पर पुलिस तैनात करनी पड़ी। अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी मिल अपनी समस्या को अवगत कराया।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण के तहत चौथी व छठी काउंसि¨लग की प्रक्रिया के दूसरे दिन अभ्यर्थियों ने मेरिट में गड़बढी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि मेरिट सूची प्रकाशन के अनुसार आए अभ्यर्थियों काउंसलिग नही कराई जा रही है। इसके बाद कुछ देर के लिए काउंस¨लग प्रक्रिया बंद करनी पड़ी।

समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थियों ने बीएसए रामपाल ¨सह से मिला लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हुआ। इसके बाद अभयर्थियों ने जिलाधिकारी पहुंचकर डीएम से अपनी समस्या बताई। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर बुलाए गए अभ्यर्थियों की काउंसिलग शुरु कराने के निर्देश दिए। इसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए और काउंस¨लग प्रक्रिया शुरु हुई।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 22 Nov 2014 10:39 PM (IST) | Updated Date:Sat, 22 Nov 2014 10:39 PM (IST))


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

प्रशिक्षु शिक्षक के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश

प्रशिक्षु शिक्षक के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश



लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्यों को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड से विशेष वाहक को भेजकर कराए जाएंगे जिससे इसमें देरी न लगे। तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद एससीईआरटी को मिले आंकड़े के मुताबिक अब तक करीब 78 फीसदी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए पात्र पाया गया है। रिक्त पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग कराई जानी है। एससीईआरटी चाहता है कि अब तक की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Saturday, November 22, 2014

Statistical Data of UPTET Exam



Statistical Data of UPTET Exam
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/


Yeh Data Mere Dwara 3 December 2011 ko Prepare Kiyaa Gayaa Thaa,
Baad Mein Kuch Logo Ke Court/ Representation file karne Ke Baaad Aur Marks Bade Hon to Report mein Kuch change bhee ho Saktaa Hai. 
Sample Report kayee Baar galat bhee ho jatee Hain, isleeye full gurantee nahin hai


As per sample data of 500 records tested (from 03006001 to 03006500)  and found -
10 candidates secure more than 120 marks -
 **************************
Approx 600000 ( as per news 594053) candidates appeared in exam.
Considering this figure -
1. 3 Feamle candidate ( appears as per name) passed with 120+ marks from 500 candidates. 600000/500* 3= 3600 approx. female candidates cleared with 120+ marks.
2. Approx. 12000 candidates passes with 120+ marks.
****************************
38 candidates got marks from 111 to 120
****************************************
It means 600000/500* 38 = 45600 (approx.) candidates got marks 111 to 120
**********************************
66 Candidates got 101 to 110 Marks -
***********************************************
It means 600000/500* 66 = 79200 (approx.) candidates got marks 101 to 110
************************************************
FOR GENERAL CATEGORY -

Therefore as per analysis of statistical data GENERAL Category, who have 36423 seats (50% of 72845 seats),
Cut-off can go 111 to 120 marks at bottom level .
Merit can be very high where no. of vacancies are less e.g. Lucknow, Gautam Buddh Nagar, Gaziabad, Merrut etc.
Where 12 vacancies available, cut-off chances apporx. to 130.
Where 100 vacancies available, cut-off chances are above 120

If any of you have better analysis/ research/news then drop in comment box.

Note : These are statistical data (Errors may be possible in statistical data analysis also & it differ  from ACTUAL / Real Data, In statistical data also ERROR may possible due to sample, sample size etc. And therefore apply your intelligence to submit your application. Information published here is informatory in nature and it is observatory aspect of data.
************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/



प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ (डीएनएन)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के तहत पहली, दूसरी के साथ-साथ अब औपबंधिक तीसरी काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के भी शैक्षिक अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विालयों में रिक्त 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक तीन चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी है। पहले चरण की काउंसिलिंग 29 अगस्त से 31 अगस्त तक, दूसरे चरण की काउंसिलिंग 22 सितंबर से 30 सितंबर तक तथा तीसरे चरण की काउंसिलिंग 5 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित की गई थी। तीनों चरणों की काउंसिलिंग में तकरीबन 75 फीसदी पद भरने की रिपोर्ट बीत दिनों बैठक में डायट प्राचार्यो ने दी थी। इस पर शासन ने तय किया था कि पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा लिया जाए और उसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं। लेकिन अब पहली, दूसरी काउंसिलिंग के अलावा तीसरे चरण की औपबंधिक काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए एससीईआरटी ने डायट प्राचार्यो को निर्देश भेजकर कहा है कि वे नियुक्ति से पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन निर्गमन संस्था में विशेष वाहक को भेजकर समय से कराएं।


Good News : 72825 Jald Niyukti Ke Aasaar Bade : Mool Praman Patron Ke Saath Chyanit Abhyartheeyon ke Dastavej Jaanche Jaane Ke Nirdesh Jaaree

Good News : 72825 Jald Niyukti Ke Aasaar Bade : Mool Praman Patron Ke Saath Chyanit Abhyartheeyon ke Dastavej Jaanche Jaane Ke Nirdesh Jaaree





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


72825  Teacher Recruitment mein TET Morcha Adhyaksh Ganesh Dixit ke Badle Swaroop ko Lekar kal Se Kafee Tippaniyan Ho Rahee Hain.

Koee Keh Raha Hai Ki Unhone Dandhlee Ke Viruddh Court Mein Jane Vaalon Ka Matha ChoomKar Badhayee Dee Ki Aur Kaha Kee Bhrtee mein 3 Saal Aur Lag Jayen Magar Dhandhlee Vaala Ek Bhee Nahin Ghus Paayegaa.

Koee Kuch Keh Raha Hai >>
Avnish Avi >
अभी अखिलेश त्रिपाठी जी की पोस्ट पड़ी उनके अनुसार गणेश दीक्षित जी में मंत्री जी की पत्नी के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद बदलाव आना सुरु हो गये हैं उनका मामना है कि जीवन एक मोह माया है यहाँ इंसान के अच्छे कर्म रह जाये हैं वाकी कुछ साथ नहीं जाता ..... वाकी आप खुद पढ़ लीजिये ...

Pyare sathiyon mantri Ram bhangedi chaudhri ki patni ke dahsanskar se lautne ke bad Ganesh bhai kafi badle huye najar aye. Sambhawtaya unhe ye ahsas ho gaya ki ek din insan is nashwar sansar se chala jata hai aur yahan uski rakh ke alawa uske achchhe bure karm hi rah jate hain.Hame apna tatkalik ya chhadik hit dekhkar apne siddhanto se samjhauta nahi karna chahiye ,nyay ewam satty ke path se vichlit nahi hona chahiye.Hamare TET morcha ka gathan hi TET MERITpar dhandhli rahit pardarshi bharti ke liye hua tha.....parantu ek bada sawal--S.P. ummidwar Abhishek mishra ka prachar karte karte , Ramgovind ka darbar karte karte pure samajwadi ho gaye ho. Man gaye aj...aisapalta khaye ki paltua bhi laja gayaHamare yahan ek kahawat hai--- ---- ----- inse Gaga hari. Isiliye dar lagta hai....ki....-GIRGIT KI TARH FIR SE BADAL TO NA JAOGE.....

चलो अच्छा हुआ गणेश जी का हिर्दय परिवर्तन होने लगा है पर सही ही हुआ गणेश जी किसी टेटियन के अंतिम संस्कार में नहीं गये वरना उसके रोते विलखते परिवार को देखकर सत्य का ज्ञान हो गया होता और टेट भर्ती भूलकर हिमालय पर्वत में विचरण कर रहे होते .....

अब जब मंत्री जी से घनिष्ट सम्बन्ध हो गये हैं तो उनकी पत्नी के 10वीं और 13वीं में भी जरुर जाना होगा मीन्स और अधिक हिर्दय परिवर्तन होगा .....


72825 Teacher Recruitment :शिक्षकों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र

72825  Teacher Recruitment :शिक्षकों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र

डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि उन्हें निर्देश मिल चुके हैं शीघ्र ही नियुक्ति पत्र देने के लिए

शिक्षकों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सवेंद्र विक्रम को निर्देश जारी किए कि प्रथम और दूसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को मिलान कर उनके नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि उन्हें निर्देश मिल चुके हैं। शीघ्र ही नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा


News Sabhaar : Amar Ujala (22.11.14)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


72825 Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन

72825  Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन

उरई। 72825 प्रशिक्षु भर्ती में काउंसलिंग के दौरान जिन अभ्यार्थियों के मूल अभिलेख जमा कर लिए गए हैं, उनके अभिलेखों के सत्यापन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देशन पर किए जा रहे हैं। इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के अभिलेख गलत मिले तो उन पर एफआईआर दर्ज होगी। जानकारी डायट प्राचार्या ममल देवी जैन ने दी। साथ ही बताया कि दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्र जिनका दूसरा व तीसरा सेमेस्टर पूर्ण हो चुका है, ऐसे 270 शिक्षामित्रों की परीक्षा 22 को सुबह 10 बजे से डायट कैंप कार्यालय में होगी।



UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

Info provided by Mr Kushvah -
डेट है कि घटने का नाम ही नहीं ले रहा है।

१-सचिव ने अब दिसम्बर में नियुक्ति का आश्वासन दिया है।

२- रिट नं० 622/2014 की डेट अंगद के पाँव की तरह 4/12/2014 पर जमी हुई है कुछ लोग कह रहे थे कि सचिव इसकी नई डेट 25 नवम्बर लगवाने वाले है जो अबतक नहीं लग पाया।

३- रिट नं० 39466/2014 की डेट फिर से आगे बढ़ने वाली है। शाम तक नई डेट का दिदार होना निश्चित है।




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/