Wednesday, January 28, 2015

ITBP, SSC, केंद्रीय बलों में 62 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी

ITBP, SSC,  केंद्रीय बलों में 62 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी
 
एसएससी ने जारी किए पद, आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, परीक्षा चार अक्तूबर को 
 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में 62390 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। आयोग की ओर से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स, एनआईए और एसएसएफ के लिए अलग-अलग पदों की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगी। आयोग की ओर से दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए नए वर्ष में बड़ी सौगात दी है। एसएससी की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन चार अक्तूबर को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया जाएगा। सिपाही भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन काम के बोझ के चलते 2013-14 में कराने से मना कर दिया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद आयोग ने 2015 में सिपाही भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। आयोग की ओर से जारी सिपाही भर्ती के दसवीं पास एवं 18 से 23 वर्ष आयु सीमा के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2015 से की जाएगी। चयन लिखित, मेडिकल एवं शारीरिक परीक्षा के जरिए होगा।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.