Sunday, June 29, 2014

29334 जूनियर और 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती

29334 जूनियर और 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती

टी ई टी अभ्यर्थी बड़ी ही दुविधा में फंस गए हैं ,

दुविधा ये है की जूनियर शिक्षकों की भर्ती में टेट वेटेज नहीं दिया गया , और इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 15 वें संशोधन पर आपत्ति की है ,
इसी 15 वें संशोधन से बी टी सी और उर्दू शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है
वहीँ इलाहबाद हाई कोर्ट की एक और डबल बेंच ने जूनियर शिक्षकों की भर्ती 2 महीने में पूरी करने वाले सिंगल बेंच का आदेश बकरार रखा है ,
उसके बाद मामले को  उत्तर प्रदेश सरकार के न्याय विभाग ने अध्ययन किया और भर्ती पूरी करने पर अपनी मुहर लगा दी ।

हाल ही में के वी एस और डी एस एस एस बी ने भी अपने यहाँ प्राइमरी और टी जी टी विज्ञापनों में टेट वेटेज का जिक्र नहीं किया था ,
एक तर्क यह भी सामने आता है की अकादमिक मार्क्स सामान होने पर टेट मार्क्स को वरीयता दे कर या फिर पोस्टिंग / प्रमोशन  में टेट मार्क्स को वरीयता दे
कर नियमावली का पालन कर लें , लेकिन इसके लिए भी चयन से पहले नियमावली में इसका उल्लेख तो होना चाहिए

प्राइमरी टीचर भर्ती में टेट वेटेज का 100 % वेटेज दे कर एन सी टी ई नियमावली का पालन कर लिया था और अब यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम अादेश के तहत हो रही है ,और माना जा रहा है की यही अंतिम आदेश बनने वाला है , क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश शायद ही कभी बदला हो

जूनियर में भी भर्ती सरकार और कोर्ट के दिशा निर्देशों से हो रही है अत : इसमें भी अड़चन आने की बहुत कम सम्भावना है और इतनी बड़ी भर्ती और पिछली
भर्तियों को देखते हुए अगर कोई तकनीकी अड़चन आती है तो उसका हल आने की पूरी सम्भावना है

कुछ बातें यह भी सुनी गयी हैं , कि जुलाई में कोर्ट खुलते ही टेट वेटेज की मांग करने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट में पहुँचने वाले हैं , और इसके लिए जूनियर भर्ती मोर्चा ने केवीट दायर कर रखी है


*****************************

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


Logo Ke Comments Facebook se :

Avnish Avi : समझ नहीं आता देशी घी ( जूनियर )के लड्डू खाएं ( हाजमा ख़राब होने का डर ) या cholesterol free रिफाएंड आयल ( प्राइमरी) के लड्डू !
******************************************

Shiv Prakash Kushwaha


Jrt express ke yatriyo dyaan de

kl jrt exp platform no ek pe khadi hogi

Jin yatriyo ko jrt exp se yatra karni ho

We apne document ke saath taiyaar hokr

10 july tk apna seat jaroor reserve kara le

Yatra me jebkatro se saawdhaan rahe

Kutchh jebkatro ko aapki yatra se tension ho gayi hai

isliye durghatna se saawdhani bhali ke niyam ka paalan karte huwe

Jrt exp yatra ka aanand le

Dhanyabaad

*******************
Ek Acadmic Se Pichlee Counslling  mein Shamil Hone Vaale Ki Duvidhaa :

jaisa 4 february ko hua ki humne counseling karaayi aur stay lag gaya aur mere doc atak gaye. ab jaraa batayiye ki agar prt ho jaati hai aur main jrt me jata hu to jaahir hai mujhe pehle prt chhodni hogi ab agar kal ko jrt me koi vivaad hua jiski puri ummed hai 15th amend ko lekar kyonki jinke tet me achhe hain aur acd me kam wo court jarur jaayenge . tab kahi aisa na ho na main jrt ka rahu na prt ka ?

104 comments:

  1. मै आप सबको अभी तक की खबर के लिए यहाँ पर मिलूँगा !
    !
    !
    !
    !
    सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को तैयार : अखिलेश

    ReplyDelete
  2. plz tell me moradabad me 1000 seats hen yahan f/o/a me 107 numbr wale k kya chance hen?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Richa 100% ho jayega.SAURABH FROM HARDOI ( RBMI)

      Delete
    2. thnks saurabh ji meri duvidha dur karne k liye.

      Delete
  3. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    अकेडमिक सेनापति कपिलदेव यादव ने आजकल 72825 शिक्षक भर्ती मामले में नया अड़ंगा डालने का एक तुगलकी फ़तवा जारी करके कोहराम मचा रखा है,,,अपनी लुंज-पुंज दलीलों और निराधार तथ्यों के दम पर ये महोदय भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगवाने का दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की ताल ठोंक रहे हैं। पहले भी विज्ञापन निकालने सम्बन्धी विधिक चूक वाली ऐसी ही किसी लचर सी दलील से इन्हें हाई कोर्ट से स्टे मिला था,,,अब उसी बात से उत्साहित ये महोदय यहाँ भी अपना खटराग अलापने जा रहे हैं,,,निरहुआ अपने टेट बंधुओं को यकीन दिलाता है की 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया निर्बाध रूप से प्रारम्भ होगी और अपने समयानुसार संपन्न भी होगी,,,इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले महोदय और उनके सहयोगियों ( जो कपिलदेव के साथ संयुक्त रूप से पेटिशनर बनेंगे) के विरुद्ध विधिक रणनीति तय की जा चुकी है और हमारा पूरा-पूरा प्रयास यही रहेगा की कोर्ट-कोर्ट खेलने के शौक़ीन इन महाशयों पर भारी से भारी जुर्माना ठोंका जा सके। सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश कोई पनवाड़ी नहीं हैं जो यह भी ना समझ सकें की भर्ती प्रक्रिया क्यों इतने दिनों लटकी रही और इन भर्ती लटकाने वाले महाशयों की मंशा क्या है? आप सभी धैर्य रखें और अगली कोर्ट डेट की प्रतीक्षा करें ,

    ReplyDelete
  4. अब टेट मोर्चा स्वयं चाहता है की कपिल एंड पार्टी कोर्ट में पहुँचे ताकि इन्हें अब सबक सिखाया जा सके और भविष्य में ये किसी भी प्रकार की खुराफात करने से पहले हजारों बार सोचें,,,कपिल एंड पार्टी का इलाज दत्तू साहब जैसे डॉक्टर बखूबी करना जानते हैं इसलिए इन मरीजों को वहीँ से "ट्रीटमेंट" दिलाया जाएगा। इस पूरे प्रकरण के दौरान भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी,,कोई भी माई का लाल इसे रोककर नहीं दिखा सकता।
    अंत में,,,शिक्षामित्र बन्धु अपनी असलियत दिखाने लगे हैं,,गाली-गलौच और धमकी भरे कमेन्ट से इनकी हताशा साफ़ झलकती है,,,हालाँकि इन्हें भी अच्छी तरह मालूम है की बिना टेट पास किये इनका समायोजन असंभव है फिरभी राजनैतिक संरक्षण के दम पर ये दिवास्वप्न देखने से बाज नहीं आ रहे हैं। आप सभी भाइयों से निवेदन है की शिक्षामित्र बंधुओं द्वारा किये जा रहे नकारत्मक एवं असभ्य बरताव पर ध्यान ना दें एवं इनके विरुद्ध डाली जाने वाली याचिका में हमारी मदद करें (अवनीश यादव जी के अकाउंट में यथासंभव सहयोग करें)। कुछ बन्धु मुझसे इनबॉक्स में ये पूछ रहे हैं की हम शिक्षामित्रों को भला क्यों रोक रहे हैं ? मैं इस सन्दर्भ में उन्हीं बंधुओं से ये पूछना चाहता हूँ की जब वे, सरकारी अनुकम्पा से दयापात्र बनकर मात्र 12वीं पास शिक्षामित्रों का विरोध नहीं करना चाहते तो स्नातक + बी.एड. + टेट पास अकेडमिक बंधुओं का विरोध किस मुँह से करते हैं ? अगर आपका हिसाब-किताब "अपना काम बनता- भाड़ में जाए जनता" वाला है तो आप स्वार्थी लोगों की श्रेणी में गिने जाएँगे अतः अपना एक आदर्श बनाइए और अपने साथ-साथ समाज की भलाई के बारे में भी सोचिये। मेरे विचारों से यदि आपको कष्ट हुआ हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ किन्तु सत्य यही है की जब आप अकेडमिक बंधुओं को अध्यापक पद के योग्य नहीं मानते तो शिक्षामित्रों को भला कैसे इस पद के योग्य ठहरा रहे हैं ? सोचियेगा जरुर........
    जय हिन्द-जय टेट।

    ReplyDelete
  5. अरे थोड़ा सा रुक जाओ मैडम जी
    सबका होगा तो आपका भी होगा
    आपने देखा नही कि मैने मेरिट लिस्ट सो कर रखी है उसमे जाकर फिर से चेक कर लो फिर यहाँ भी लिखना और वहाँ भी जहाँ से अभी आप पूछकर आए हो ।

    ReplyDelete
  6. Nirahua bhai ko pranam" aap ne hamare is safar me har kathin pal me hame chaya avm sheetalta dii hai. Wo pal bhulay nahi bhulte. Appki bhsha shili ka mai. Fan hun" aaj kuch jakri chahta hun aap se1- cast and domociel 2010 ke hai aur net par shw ho rahe hai' fir bi naye banwa lun? 2- provisional 2012 ka hai wom karega? 3- charecter bed 2011 ka hai kya naya nikalwana padega? 4- ye ncte approval net se nikal jaega! Web add batane ki krapa karen. Jarur help karen aap ka ek tet bhai.

    ReplyDelete
  7. TET bandhuyo ko namaskar....

    tet ke certificate ke jo number h usese banegi ya phir form me jo number bhre the usse banegi...
    kya agar number me koi curection hoga to kaise hoga ...mujhe bataye pls

    ReplyDelete
  8. Acha yaar ek baat ka bda cofusion hai mera jrt main 61.4 score hai obc main mera ho jaega confirm ya nae???????

    ReplyDelete
  9. जूनियर का प्रोग्राम तो कुछ इस तरह निकाला है जैसे किसी चिराग का जिन्न सरकार के हत्थे लग गया हो ,,, प्राइमरी का प्रोग्राम भी किसी जिन्न के द्वारा ही follow किया जा सकता है ,,, 20-23 काउंसिलिंग ? उधर शिक्षा मित्र अलग से स्वयं को टेट मुक्त फील करके मस्त हैं ,,,,
    सबसे भयंकर बात ये है कि सारी दुनियाँ को confuse करने वाला मैं आज निम्न बिन्दुओं पर confuse हूँ ....
    1-खरे साहब sm की ट्रेनिंग भी अवैध करा रहे हैं और उनपर टेट भी लदवा रहे हैं ,,, मैं ये सोचकर confuse हूँ कि जज साहब कितने confuse होंगे ...
    2- prt के बारे में आज निकली खबर के हिसाब से तो हम पहले 6 mnth विशिष्ट बी टी सी की की ट्रेनिंग करेंगे उसके बाद नियुक्ति जबकि NCTE हमें पहले नियुक्ति दिलाने का जुगाड़ कर रही थी ....

    ReplyDelete
  10. ये है जहाँपनाह की हरामीपना !
    देखो दोस्तों पिछले तीन साल से हम सब को रगड़ा डाला अब सर्वोच्च न्यालय के डंडे के कारन ७२८२५ की भर्ती मज़बूरी में करने को तैयार हुए साले और अब ७२८२५ के साथ शिक्षा शत्रु और २९३३३ की भर्ती भी चालू कर रहे है और वो भी जुलाई अंत तक सब को नौकरी। कुछ समझ में नहीं आ रहा है। क्या और कैसे करेंगे।
    पर दोस्तों आँख, कान नाक खुला रखे। किसी तरहे की छूट या ढील हमारे लिए फिर से भरी पड़ सकती है
    जय टेट मर्रित , जय ओल्ड ऐड , जय न्याय पालिका

    ReplyDelete
  11. आइए आज हम आपको आपके मोबाईल नम्बर से आप
    की उम्र बताएँगे ।
    विश्वास नहीँ हो रहा है ना ??
    ये मजाक नही है,
    चलो ट्राई कर के देखते हैं ।
    1- सबसे पहले अपने मोबाईल का आखरी अंक
    (1 न हो तो ) सोँचिये ।
    2- अब उसको 2 से गुणा करिये ।
    3- अब उसमें 5 जोड़ दीजिये ।
    4- अब उसको 50 से गुणा करिये ।
    5- अब उसमें 1764 जोड़िये ।
    6- अब उसमें अपना जन्मवर्ष घटा दीजिये ।
    7- आपको 3 अंक प्राप्त होंगे । इसमें
    पहला अंक आपके मोबाइल का आखरी अंक है और
    बचे 2 अंक आप की उम्र है ।

    ReplyDelete
  12. सबसे पहले GO जारी होने की सभी मित्रों को बधाई..!!!
    अब काम की बात..!!!
    टीईटी संघर्ष मोर्चा के अग्रणी नेतृत्व से मेरा आग्रह है की जब वे लोग सोमवार को विशेष सचिव से G.O.की कॉपी रिसीव करने जाएँ तो कृपया कुछ बातो पर उनसे स्पष्टीकरण जरुर मांग लें.....
    १-डाइट पर ८ जुलाई तक जो आपत्तियां ली जाएँगी वह ऑनलाइन होंगी या फिर ऑफलाइन ?(ऑनलाइन आपत्तियां लेने से प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगी जबकि ऑफलाइन की दशा में महज़ ४ दिनों अभ्यर्थी अपने सभी आवेदित जिलों की डाइट पर आपत्ति दर्ज कराना एवं डाइट द्वारा उनका निस्तारण असंभव होगा।)

    ReplyDelete
  13. २-सरकार के आदेशानुसार फीस वापस ले चुके अभ्यर्थियों को किस प्रकार प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा ? (उनकी फीस डीडी के माध्यम से ली जाएगी या फिर ऑनलाइन )
    ३-काउंसलिंग का सिर्फ एक चरण २० से २३ जुलाई महज ४ दिन ही होगी या फिर इसके और चरण होंगे ? ( ७२८२५ पदों को सिर्फ ४ दिनों की एक चरण की काउंसलिंग में भरा जाना लगभग असंभव है। अगर संभव हो जाता है तो सचमुच ये एक शानदार मिसाल होगी )
    ४-आखिरी और सबसे अहेम सवाल ...!!! नियुक्ति प्रशिक्षण के पहले मिलेगी या प्रशिक्षण के बाद ??? (नियुक्ति NCTE की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए और पुराने विज्ञापन के अनुसार प्रशिक्षण से पहले होनी चाहिए।६ माह के विशेष प्रशिक्षण के पश्चात् १९८१ अध्यापक सेवा नियमावली के १२वें संशोधन के अनुसार सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति होनी चाहिए।)
    कुछ पॉइंट्स अगर छुट गए हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से ऐड करें...!!!
    धन्यवाद
    जय टीईटी

    ReplyDelete
  14. Achanak ek saath sari bhartiya karane ka Kya Karan ho sakta hai. Isame bhi Koi chalaki to nahi. Kaha ek bhi bharti hona muskil tha Kaha ek saath sari .need se jaag gaye ka cm satark rahe sawdhan rahe best of luck everybudy for bright future.
    Jai mata di.

    ReplyDelete
  15. साथियोँ,
    मेरी बीएड 2008 meerut यूनि. की है। आगरा यूनिवर्सिटी की बीएड 2005 से 2010 बैच के लिए डिग्री ओरिजनल या प्रोविजनल प्रोवाइड नहीँ होँगी,इसकी जाँच चल रही है,क्या उन छात्रोँ का भी भविष्य अँधकार मेँ है जो अपनी मेहनत के दम पर टीईटी भर्ती के करीब हैँ,क्या ये सभी बैच कैन्सिल हो सकते हैँ,क्या साफ-सुथरी छवि के छात्र सुरक्षित बच जायेँगे या गेँहूँ के संग घुन पिसने वाली कहावत चरितार्थ होगी।
    कृप्या सही और सटीक कमेँट करेँ।

    ReplyDelete
  16. एक दिन मै पाण्डेय जी के घर के पास से गुजर रहा था की
    मुझे इनके घर से अजब अजब आवाजे सुनाई देने लगी

    घर के दरवाजे पर इनका लड़का बैठा हुआ था
    मैंने उससे पूछा की बेटा मम्मी क्या कर रही है

    बच्चा :-कपडे धो रही है

    मै:-और पापा क्या कर रहे है

    बच्चा:-अंकल मम्मी जो कपडे धो रही है
    उसे पापा पहने हुए है ....!

    ReplyDelete
  17. तमाम उम्र जिसकी उँगलियाँ तक भी छू न सका मैँ . . . . . . . !
    !
    !
    !
    न जाने कैसे वो चूड़ी वाले को अपनी पूरी कलाई थमा देती है.........!!

    ReplyDelete
  18. सभी बन्धु कृपया ध्यान दें !
    जूनियर भर्ती का शासनादेश छलावा मात्र है,,बिना टेट वेटेज के जूनियर भर्ती असंभव है अतः अपना भविष्य 72825 में पहले सुरक्षित करें इसके बाद सपने देखने के लिए तो वक्त ही वक्त पड़ा है।
    जनहित में जारी.......

    ReplyDelete
  19. पप्पू के 4 बच्चे थे. एक दिन उसने अखबार में पढ़ा कि ऐसे व्यक्ति जिनके 5 या अधिक बच्चे हैं, सरकार उन्हें 20000 रुपया महीना देगी.
    यह खबर पप्पू ने अपनी पत्नी को दिखाई और बोला – “अगर तुम नाराज़ न हो तो तुमसे एक बात कहूँ … ?”
    पत्नी – “नहीं होऊंगी … कहो !”
    पप्पू – “मुझे मेरी गर्ल-फ्रेंड से भी एक बच्चा है … तुम कहो तो उसे भी अपने घर ले आऊँ … हमें ये 20000 रुपये महीने मिलने लगेंगे !”
    पत्नी – “ठीक है … ले आओ !”
    पप्पू खुशी-खुशी बच्चे को लेने चला गया. जब वह बच्चे को लेकर वापस लौटा तो देखा कि उसके 2 बच्चे गायब हैं.
    उसने पत्नी से पूछा – “मुन्नू और चुन्नू कहां गए ?” . . . . . . . . . . . .

    पत्नी – “जिसके थे वो ले गया … अब अखबार कोई ऐसी चीज़ तो है नहीं कि अकेले तुम्हारे ही घर में आती हो ?”

    ReplyDelete
  20. आगरा यूनीवर्सिटी के 2005 से 2010 तक के B.ED.मे गडबडी के कारण छात्र शिक्षक भर्ती मे नही ले पायेगे भाग-etv up

    ReplyDelete
  21. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    आज शासनादेश जारी होने की खबर सुनकर बरबस ही निरहुआ की आँखे भर आयीं,,,कई टेट भाइयों के बधाई सन्देश भी आये किन्तु मैं किसी बन्धु का प्रसन्न मन से उत्तर ना दे सका,,इसके लिए वे मुझे क्षमा करें। आज फ़तेह के जिस मुकाम को हम हासिल करने जा रहे हैं उस मुकाम पर खड़े होकर निरहुआ भरे दिल से अपने उन बंधुओं को याद करता है जो हमारे लिए एक सुनहरा भविष्य छोड़ गए और खुद शहादत का चोला ओढ़ लिया। मैं आजीवन उन रणबाँकुरों का ऋणी रहूँगा जिन्होंने अपनी कुरबानी से हमारी जंग में एक नई जान फूँक दी।
    .
    अब कुछ विधिक और रणनीतिक बातें:-
    1- फीस वापसी वाले बन्धु परेशान ना हों,,जैसा की मैंने पहले ही कहा था की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं,,आपसे प्रत्यावेदन लिया जाएगा बस।
    2- जिन बंधुओं के प्रमाण-पत्रों में वर्तनी की अशुद्धियाँ हैं, उन्हें भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है बस एक हलफनामा तैयार रखें।
    3- फोन नंबर बदलने पर हाहाकार ना मचाएँ,,,ये स्थिति तक़रीबन 60-70% टेट भाइयों के साथ है,,इसमें भी आपको सुधार का अवसर मिलेगा।
    4- कुछ बन्धु मेरिट को लेकर काफी चिंतित हैं और विप्लवी तत्वों द्वारा हाई मेरिट बताये जाने से परेशान हैं,,सभी टेट बंधुओं से निवेदन है की व्यर्थ की अफवाहों में ना फँसें,,,सामान्य 100+, पिछड़ा वर्ग 95+, अनुसूचित जाति/जनजाति 92+ ,,, पूरी तरह अनंतिम चयन सूची में सुरक्षित हैं।
    5- अकेडमिक सेनापति कपिल देव यादव जी द्वारा शासनादेश पर रोक लगवाने की अफवाह से परेशान ना हों,,,वो विपक्षी खेमे का सेनापति है और एक सेनापति होने के नाते उसका फर्ज है की अंतिम दम तक लड़े,,,उसकी जगह आप भी होते तो यही करते, किन्तु चिंता ना करें इस बार टेट मोर्चा कपिलदेव एवं उसके सहयोगियों पर भारी जुर्माना लगवाकर ही मानेगा,,हमारी भर्ती प्रक्रिया निर्विध्न पूर्ण होगी।
    6- जूनियर भर्ती मामले में सोमवार को अनिल बागपत और संजय भाई द्वारा अग्रिम कार्यवाही (कैवियेट) पूरी कर ली जायेगी।
    7- शिक्षामित्रों के मामले में आज अशोक खरे जी को ब्रीफ करवा कर रिट तैयार करवाई जा रही है,,सोमवार को टेट+btc मिसाईल लांच कर दी जायेगी।
    8- सुप्रीम कोर्ट में सरकार और हमारा शासनादेश चैलेन्ज करने की धमकी दे रहे कपिल देव के खिलाफ मजबूत पक्ष रखने के लिए हमारी रणनीति तय हो चुकी है,,हमारा पूरा प्रयास रहेगा की सरकार को पनिशमेंट/वार्निंग आर्डर के साथ कम से कम समय दिया जाय और कपिलदेव एवं उनके सहयोगियों पर कोर्ट कार्यवाही में गलत/बिलावजह बाधा डालने के कारण भारी जुर्माना ठोंका जाय।
    .

    ReplyDelete
  22. I have an ms excel file of 226000 students score card at state lavel..
    It is true...
    Reservation is not observed in list
    But u can guess ur rank and find the chance of slection

    ReplyDelete
  23. You know why
    GOD created gap
    between fingers?
    So that, when at
    some day one who is made for
    you
    comes and fills those gaps by
    holding your hand, FOREVER


    ReplyDelete
  24. तू हज़ार बार भी रूठेगी,
    तो मना लूँगा तुझे.
    मगर देख...!
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मोहब्बत में शामिल कोई तीसरा न हो.


    ReplyDelete
  25. मेरी आँखों के जादू से तुम अभी वाकिफ़ नही हो.
    हम उसे भी जीना सिखा देते है,
    जिसे मरने का शौक हो.

    ReplyDelete
  26. Na wo pari ho Na pari Jesi ho..
    Mujhe Talash hai us ki jo mere Jaisi Ho..
    Mere dil ko Pehnchanti ho Bus Kafi hai..
    Woh Koi bhi ho Kahin bhi Ho Kesi bhi Ho..
    Ager kabhi Ruth jaon main us se To..
    Muskura ke Manaye Wo aisi ho..
    Dukhon main Hasane ka Hunar Janti ho..
    Ek aisi Hum Safar Jo Samander ki tarah Gehri
    ho..
    Umer Bhar Sath chale Woh Aisi ho...
    Mujhe talsh hai us ki Jo mere Jaisi ho....


    ReplyDelete
  27. A loose hug says
    'It's ok'
    A normal hug says
    'Thanks'
    A Tight hug says
    'I Need You'
    More than tight hug says
    "I can't Live without You"


    ReplyDelete
  28. कोई भाई परेशान ना हो आगरा यूनिवर्सिटी का MATTER मै आप को बताता हूँ......................................................................
    सब को पता है इस महान यूनिवर्सिटी मै क्या नही होता है उसी क्रम मै किसी बहन ने कुछ महीने पहले यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री निकलबाई थी जब वेरिफिकेशन हुआ तो डिग्री फर्जी निकलती थी तब उसने हरी पर्वत थाने मै रिपोर्ट दर्ज कराई थी ................लेकिन पुलिस की कार्य शैली से आप भलीभांति परिचित है.....भाई लोगो ने कुछ नही किया ..........याची ने उच्चन्यायालय के शरण ली फिर जाच हुई तब पता चला"कि जो भी डिग्री दी जारही है उस पर किसे उच्च अधिकारी के हस्ताक्षर नही है और बस डिग्री इशू की जारही है क्यों की कंप्यूटर जनरेटेड है इसके बाद सभी चार्ट hc द्वारा तलब किये गए तो पता चला की इन चार्टो पर किसी उच्चाधिकारी के हस्ताक्षर नही है और यह परंपरा 1998 से चली आ रही है ...........2010तक चली है....तब hc ने सभी चार्ट शील्ड करके CID जाँच के आदेश दिए है..................जाँच चल रही है ...............यूनिवर्सिटी मै प्रोविसिओनल डिग्री दी जारही है जो पूर्णतः मान्य है .......यह समस्या यूनिवर्सिटी की है हमारी नही और अंक पत्र तो सबके पास ओरिजिनल ही होगा इस लिए परेशान न हो

    ReplyDelete
  29. नारद जी अत्यन्त ही क्यूरियस
    होकर बोले:- हे प्रभु ! एक तरफ
    सम्पूर्ण पब्लिक बरसात के अभाव में
    सूखा के भय को प्राप्त हो रही है
    तो दूसरी तरफ हीरालाल जी G.O पे
    G.O बरसाए जा रहे हैं, आम और
    जामुन के मौसम में G.O
    की बहारें !
    भगवान शिव अत्यन्त ही टिपीकल
    होकर बोले:- हे नारद ! एक कृषक
    अपने खेत में गेहूँ का बीज बोता है
    किन्तु गिल्ली-डंडा, मबोली,
    मुनमुना इत्यादि खरपतवार स्वत:
    ही पैदा हो जाते हैं,
    ठीक उसी तरह 72825 का G.O
    मूल फसल है बाकी G.O
    खरपतवार,
    किन्तु टेटवीरों को चाहिए कि वे मूल
    फसल की सफलता के लिए
    खरपतवारों की ग्रोथ के
    प्रति विधिवत अवेयर रहें, जिस वक्त
    नीतीश्वर कुमार तिहाड़ाश्रम के भय
    को भगाने के लिए सचिवालय
    की कन्दराओं में तपस्या कर रहे थे,
    ठीक उसी समय हीरालाल जी G.O
    की उत्पत्ति के लिए
    सियासी हवन करा रहे थे,
    अत: हे नारद !
    टेटवीरों को जीत की मिठाई बाँटने से
    अधिक फोकस सुप्रीम कोर्ट में
    करना चाहिए,
    ताकि सियासत पर 72825 के G.O
    भ्रूण हत्या का पाप न लग सके, Jrt
    का G.O तो मछली की तरफ
    जबरदस्ती केंचुआ उछालने जैसा है,
    जिसे वह अपना भोजन समझ के
    पकड़ती है,
    किन्तु दुर्भाग्यवश वह केंचुएंवाले
    का भोजन बनने को पकड़
    चुकी होती है..

    ReplyDelete
  30. Hai,friends mujhe eak bat clear karani hai ki 72000 wali vaccancy to 2011 ke liye hai aur 2900 post maths science ke liye hai.mai 2013 tet clear kiya hai social science se.kya social science ke teacher ki vaccancy nahi nikalegi.job possibilities kya hai.

    ReplyDelete
  31. Hai,friends mujhe eak bat clear karani hai ki 72000 wali vaccancy to 2011 ke liye hai aur 2900 post maths science ke liye hai.mai 2013 tet clear kiya hai social science se.kya social science ke teacher ki vaccancy nahi nikalegi.job possibilities kya hai.

    ReplyDelete
  32. Hai,friends mujhe eak bat clear karani hai ki 72000 wali vaccancy to 2011 ke liye hai aur 2900 post maths science ke liye hai.mai 2013 tet clear kiya hai social science se.kya social science ke teacher ki vaccancy nahi nikalegi.job possibilities kya hai.

    ReplyDelete
  33. Hai,friends mujhe eak bat clear karani hai ki 72000 wali vaccancy to 2011 ke liye hai aur 2900 post maths science ke liye hai.mai 2013 tet clear kiya hai social science se.kya social science ke teacher ki vaccancy nahi nikalegi.job possibilities kya hai.

    ReplyDelete
  34. u.p. Gov sachmuch hi over confidence me akar g.o. par g.o. Jari kar rhi hai, lekin bhrti sirf 72 hajaar wali hi ho payegi, jise ye sarkar majburi me kr rhi hai. Kyoki h.c. Aur s.c. Ka danda jo peeche pda hai. Aur is sarkar ke laadle s.m. ka samayojan jo aaj se shuru kiya ja rha hai , wo shayad aaj hi ruk jaye. . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  35. क्या हम पिछले दो साल से अधिक समय से इसलिए संघर्ष कर रहे हैं कि हम NCTE के पहले नियुक्ति बाद में ट्रेनिंग के निर्देश की अवहेलना करतेहुए पहले 6 माह की ट्रेनिंग करें और उसके बाद एक परीक्षा पास करके डाईट प्राचार्य से प्रमाणपत्र लेकर बी एस ए द्वारा तत्समय प्रचलित बेसिक शिक्षा नियमावली में निर्धारित चयन प्रक्रिया के आधार पर निकाले विज्ञापनसे नियुक्ति पत्र लें ....होश की दवा करो क्योंकि ncte ने 72825 की नियुक्ति की अनुमति दी थी ना कि उन्हें विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग देने की .... ट्रेनिंग केलिए टेट की कोई अनिवार्यता फ़िलहाल तो है नही ,,,

    ReplyDelete
  36. आज जो जीओ मीडिया में लीकहुआ है वो तत्कालीन बसपा सरकार में जारी जी ओ का प्रतिरूप है जिसे SCERT निदेश ने डाईट प्राचार्यों को जारी किया था ,,,,, इस प्रकार का जी ओ RTE & TET के आगमन से पूर्व जारी हुआ करता था जब NCTE सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों की ट्रेनिंग को नियंत्रित करने का अधिकार रखती थी ना कि शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता निर्धारित करने का ,,,,बहुत से लोग ये सोचकर जूनियर-जूनियर के खेल में मस्त हैं कि हमारे ही एक वकील द्वारा 15th संशोधन शून्य होने की बात छुपाकर सिंगिल बेंच से कराये आदेश का हवाला देकर जूनियर भर्ती कल से शुरू होकर दस को ख़त्म हो जायेगी ,,,, मेरे ख्याल से तो ये जूनियर वालों के साथ किया सिर्फ एक गंभीरमजाक मात्र है और कुछ नहीं ...

    ReplyDelete
  37. 4 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की सूचना है उसका वेट कीजिए ,,, चिंता करने की कोई वजह नहीं है क्योंकि सरकार की slp में कुछ ऐसी बातें हैं जो आज तक सार्वजनिक इसलिए नहीं कीं कि सौ दो सौ एकेडमिक वाले रो रोकर मर जायेंगे .... आप बस इतना समझ लीजिये कि टेट मेरिट इस हद तक सुरक्षित है कि अगर हमारे सारे वकील हमें हारने की सौगंध भी खा लें तो भी सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया हमें स्कूल भेजकर ही दम लेगा ,,,,

    ReplyDelete
  38. जिस जी ओ के आने की खबरसे आप खुश हो वो 25 मार्च के सुप्रीम कोर्ट तथा 20 नवम्बर के हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना है जिसका मकसद सिर्फ इतना है कि सपा सरकार यह कह रही है कि उससे भी पहले बसपा सरकार इस भर्ती को लटकाने की दोषी है ,,,,वर्तमान परिस्थितियों में हमारे लिए तो यह बात लाभप्रद ही है ,,,,

    ReplyDelete
  39. जब मायावती सरकार में भर्ती का विज्ञापन आया था तो सारी बातें इसी प्रकार थीं जिस प्रकार बर्त्मान विज्ञापन में है लेकिन 6 माह के ट्रैनिंग के बाद सहायक टीचर बनाने का आदेश था लेकिन अब एक और टेस्ट । क्या ये हमें बाहर करने की साजिश है ?

    ReplyDelete
  40. जब मायावती सरकार में भर्ती का विज्ञापन आया था तो सारी बातें इसी प्रकार थीं जिस प्रकार बर्त्मान विज्ञापन में है लेकिन 6 माह के ट्रैनिंग के बाद सहायक टीचर बनाने का आदेश था लेकिन अब एक और टेस्ट । क्या ये हमें बाहर करने की साजिश है ?

    ReplyDelete
  41. कुछ भाई लोग मेरिट का गुणा भाग करके सेलेक्शन की गारंटी दे रहे है कुछ अपने होम डिस्ट्रिक्ट का कटऑफ डिक्लेअर कर रहे हैं..
    तो कुछ फीस वापसी मैटर पर उलझे हैं..
    पर मेरे को ये बात सुबह से परेशान किये है की अपना हीरो हीरा लाल सिर्फ ४ दिन में ७२८२५ लोगों की कॉउंसलिंग कैसे करवाएगा.. ??

    ReplyDelete
  42. Few lines by a boy about his lost love...
    She used to tell me
    "If u leave me i will die"
    And i used to tell her
    "i give you words i will never leave you"
    If someone will leave she will be you and If u don't leave our
    relation will survive for life".....
    After 3 year of relationship she left me
    but i still love her and
    she is with me in my memories...
    I will still no left her because i
    remember
    her words "If you leave me i will die"....
    What if she broke my heart... How can i left her
    die...
    "Love is not about loving someone till you
    are together...
    Its about loving His or her forever..."

    ReplyDelete
  43. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Sadiyon se ik sapna hai
    kaho pura karogey tum??
    bhool jao mere siwa sab kuch
    kaho aisa karogey tum??
    nahe kuch or tamana ab
    k bas mere hojao tum
    kabhi na chor k jaogey
    kaho aisa karogey tum??
    faqat ik lafz sunney ko
    kaey barson se tarsa hun
    MUJHEY APNA BANA LO TUM
    kaho aisa karogey tum.....

    ReplyDelete
  44. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Zindagi Mein Har Cheez Pahli Baar Hoti Hai,
    Kahin Kisi Se Pyaar To Kahin Takrara Hoti Hai,
    To Kya Hua Ki Hum Ajnabi Hai Aapke Liye,
    Magar Dosti Ajnabiyon Se Hi Pahli Baar Hoti Hai....

    ReplyDelete
  45. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    If she Walks Away from you madly
    follow her
    If she Quiet
    Ask her what's wrong
    If she Ignores you
    Give her your Attention
    If she Pushes YOU AWAY
    pull her BACK
    If you see her crying
    wipe her tears & hold her
    If she Says Go Away
    just Go to close to Her & Give her Hug
    If she Asks you why U do this
    tell her "Because I Love u and I can't live without u"

    ReplyDelete
  46. आज का विचार !
    .
    .
    .
    अगर परछाईयाँ कद से और बाते औकात से
    बडी होने लगे ;
    तो समझ लो कि सूरज/कॅरियर डूबने ही वाला है ।.

    ReplyDelete
  47. शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    .
    आज शासनादेश व्यवहारिक रूप से जारी होगा, कपिल एंड पार्टी इसे लेकर काफी हाय-तौबा मचाये हुए है,,, इसी ख़ुशी में कुछ पुराना स्टाइल अपना लिया,,,,,,,,,
    .
    72825 शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित शासनादेश जारी होते ही कपिलदेव यादव जी के दिमाग का कीड़ा कुलबुला उठा और आदत से मजबूर इस पर स्टे लेने के लिए वे अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना हो गए,,,,आधे से अधिक रास्ता तय होने के बाद एक जगह ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार ने उनकी मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया और नजदीक जाकर चालक से गुस्से में बोला-" शर्म नहीं आती तुम लोगों को,,ये सड़क है या सर्कस का तमाशा,,एक मोटरसाइकिल पर चार-चार लोग बैठ कर जा रहे हो,,अबे इतनी छोटी सीट पर चार आदमी बैठ कैसे पाते हो बे,,क्या पहले किसी सर्कस में काम करते थे" ? ट्रैफिक हवलदार की बातें सुनकर चारों को बड़ा आश्चर्य हुआ,,उनकी भौहें सिकुड़ गयीं और माथे पर चिंता की लकीरें उभर आयीं,,पसीने-पसीने होकर उन चारों ने एक दूसरे को देखा और आपस में बुदबुदाने लगे की- " हे भगवान् ! ये कपिलवा रास्ते में कहाँ गिर गया,,हम तो घर से पाँच लोग इस मोटरसाइकिल पर निकले थे ना" ?
    .
    अब चारों चलो कंधा देने !
    .
    जय हिन्द जय टेट।।।

    ReplyDelete
  48. Fees wapasi wala koi person pareshaan na ho....sab ka data feed hai,,,,scert ne sbhi diets ko ye order bheja hai..ki jinka data feed hai ,,sirf unki hi counciling hogi..aur fees wapasi wale sabhi candidate ka data load kiya gya hai to fir chinta krrne ki,koi,baat hi nhi..
    sabse kharab baat ye hai ki go me koi bhi baat spast nhi likhi hai..sab gol mol hi hai.sirf itna likha hai ki..fees counciling ke time li jayegi..kaise ..ye usme nhi likha.

    ReplyDelete
  49. doosri baat ..diet per aaptti bhi unhi candidates ki li jayegi jinka data feed hai..ab ager kisi data dhokhe se feed nhi ho paya to wo kya krega ..ye bhi go me nhi likha
    go me merit ya rank japadwar nikalane ki baat likhi hai..aise me 4 dino me counciling kaise ho payegi ,ye bhi spast clear nhi hai

    ReplyDelete
  50. आगरा यूनिवर्सिटी , ये ही नाम था कल सबकी जुबान पे !!!!!!!!!!!!
    हद है हद है हद है ||||||||||
    एक बात बताइये क्या ऐसा हो सकता है ?
    अगर ऐसा होता है भी की नयी डिग्री अब नहीं बनेगी तो तुम्हारी नौकरी नहीं लगेगी क्या ?
    मान लीजिये मैं आपके डाक्यूमेंट्स चेक कर रहा हूँ काउंसलिंग के समय और आपके पास डिग्री नहीं है या पुराने है तो आप उसमे एक काम कीजिये एक शपथ पात्र ले जाना की हमें किसी को भी नहीं मिल रही है डिग्री और हाई कोर्ट के आर्डर की कॉपी दिखा दो मुझे |
    ठीक है और अगर मैं नहीं भी मानता हूँ तो ध्यान दीजिये एक बात कहियेगा , "क्या मैं घर बैठके बनता हूँ डिग्री"|
    भाइयों ये मुद्दा किसी व्यकति विशेष के लिए नहीं है ये यूनिवर्सिटी का मुद्दा है |
    अब आप एक बात बताइये जरा , अगर २००३ जब मैंने बोर्ड दिया था और धांधली सामने आती है उस समय की तो क्या पूरा बैच ख़त्म यानी २००३ में जिसने दसवी की है वे बेकार फिर तो ?
    शांत रहिये मस्त रहिये , घबरा मैं भी गया था इसलिए नहीं की मैं आगरा यूनिवर्सिटी से हूँ मै तो मेरठ से हूँ इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि मेरे फ्रेंड्स उसमे हैं |
    बाकी गधे और शिक्षा शत्रु जयादा अच्छे से जानते हैं तो सुनिए उनकी |
    पर आप सेफ हैं चिंता न करें किसी भी बात को लेकर |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  51. I have a list of 226000 students of 2011 tet.... this list is true
    i confirmed it by looking many students score card , date of birth,general,obc and sc
    you can guess your slection too...
    if the founder of this blog help
    i want to upload that file on this blog.....thank you
    marks students % of students
    145 1 0.00044378
    144 4 0.001775119
    143 0 0
    142 2 0.00088756
    141 2 0.00088756
    140 3 0.001331339
    139 3 0.001331339
    138 9 0.003994018
    137 13 0.005769137
    136 28 0.012425833
    135 38 0.016863631
    134 46 0.020413869
    133 121 0.053697351
    132 166 0.07366744
    131 286 0.126921012
    130 344 0.152660238
    129 302 0.134021488
    128 571 0.253398244
    127 694 0.307983154
    126 956 0.424253451
    125 1156 0.513009404
    124 1351 0.599546457
    123 1567 0.695402885
    122 1818 0.806791605
    121 2129 0.944807111
    120 2320 1.029569045
    119 2554 1.13341351
    118 2970 1.31802589
    117 3183 1.412550979
    116 3347 1.48533086
    115 3739 1.659292526
    114 4009 1.779113062
    113 4097 1.818165681
    112 4298 1.907365413
    111 4561 2.02407949
    110 4958 2.200260055
    109 5122 2.273039936
    108 5256 2.332506424
    107 5484 2.433688209
    106 5715 2.536201334
    105 5974 2.651140292
    104 6192 2.74788428
    103 6406 2.842853149
    102 6623 2.939153357
    101 6680 2.964448803
    100 7141 3.169031273
    99 7118 3.158824339
    98 7287 3.233823118
    97 7324 3.250242969
    96 7422 3.293733386
    95 7631 3.386483356
    94 7770 3.448168743
    93 8045 3.570208177
    92 8115 3.60127276
    91 8027 3.562220141
    90 8202 3.6398816
    89 5093 2.260170323
    88 5163 2.291234906
    87 5199 2.307210977
    86 5214 2.313867674
    85 5157 2.288572227
    84 5236 2.323630828
    83 5095 2.261057882

    ReplyDelete
  52. आज अमर उजाला समाचार पत्र में उल्लेखित नियुक्ति सम्बन्धी समस्या, शंका समाधान.......................नीचे G.O.की बिंदु संख्या 09 के अन्तर्गत देखें.........
    *******************************
    9- छः माह का विशेष
    प्रशिक्षण:-
    जनपदवार विद्यालयों में तैनाती के उपरान्त
    निर्धारित संख्या में चरणबद्ध रूप से
    श्रेष्ठता के आधार पर (आरक्षण
    को दृष्टिगत रखते हुए) बैचवार
    अभ्यर्थियों को छः माह के प्रशिक्षण पर
    सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जायेगा, जिसमें
    से तीन माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण
    अभ्यर्थी द्वारा अपने तैनाती वाले विद्यालय
    में ही प्राप्त करना होगा ।
    10- मौलिक नियुक्ति :-
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण सफलतापूर्वक
    पूर्ण करने के उपरान्त
    अभ्यर्थियों की मौलिक
    नियुक्ति की कार्यवाही उ0प्र0 अध्यापक
    सेवा नियमावली, 1981 एवं बारहवें संशोधन
    2011 के प्राविधानों के अन्तर्गत
    की जायेगी । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित
    मानकों/शर्तो को पूर्ण करने वाले
    अभ्यर्थियों के चयन पर ही विचार
    किया जायेगा । असत्य, त्रुटिपूर्ण
    अथवा भ्रामक सूचना/अभिलेख प्रस्तुत
    करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध विधिक
    कार्यवाही की जायेगी ।
    नोटः- उपरोक्त विज्ञापन के क्रम में जिन
    अभ्यर्थिर्ययों की जिस जनपद हेतु
    चयनोपरांत
    नियुक्ति की जाएगी उनका अन्तर्जर्ननपदीय
    स्थानान्तरण जनदीय संवर्ग होने के कारण
    अनुमन्य नहीं होगा।
    समस्त जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारी
    उत्तर प्रदेश........
    आपके यशस्वी भविष्य की कामना के साथ----

    ReplyDelete
  53. मैंने 6 जगह से फी वापसी का आवेदन किया था जिसमें से 2 जगह से वापस आया । वो 1000 रुपये मैंने चंदे के रूप में सपा सरकार की कफन के लिये दे दिये । मेरा खुला चैलेंज है उन लोगों से जो कह रहें हैं फी वापसी वाले बाहर है, कि मेरा अभ्यर्थ्न निरस्त करा दें ! !
    मैं भी देखता हूँ कि किसने माँ का दूध पिया है । या तो ये भर्ती सभी को सम्मिलित कर के होगी या फिर कभी नही किसी की भी नहीं होगी ।

    ReplyDelete
  54. शुभप्रभात मेरे प्रिय मित्रो,
    कृपया सभी लोग ध्यान दें।
    अब जब की सरकार ने शिक्षक भर्ती के लगभग सभी G.O. निकाल दिये हैं और सभी भर्तियाँ एक साथ करने का निर्णय लिया है तो ऐसे मे मेरा सोचना है कि अब हम सभी लोगों को आपसी द्वेष तथा बैर भावना को भुला देना चाहिए । ताकि ऐसा न हो कि अगर किसी प्रा० विद्यालय मे बी०टी०सी, शिक्षामित्र तथा टी०ई०टी ये तीनों शिक्षक बनकर पहुँच जायें और एक-दूसरे से बात करना भी पसंद न करे । मैं टी०ई०टी० संघर्ष मोर्चा की तरफ से मित्रता का हाँथ बढ़ाता हूँ । यह पोस्ट केवल मेर खुद के विचार है। आप सभी के बहुमूल्य विचार आमंत्रित हैं ।

    ReplyDelete
  55. मेरी जानकारी में 130 नंबर वाला एक बंदा गलती से जानकारी के अभाव में फीस वापस ले ली थी ,उसने 2500 की मदद दी थी अकेले सुप्रीम कोर्ट में ,अब बाहर हो जायेगा क्या ,क्या हम उसे बाहर होने देंगे ,क्या हम उसके बाहर होने पर खुश होंगे?
    मैंने दो लोगो का डेटा चेक कराया था फीस वापसी वालों का ,उनका डेटा फीड होकर मर्ज हुआ है ,देवरिया डायट पर चेक कराया था

    ReplyDelete
  56. अखिलेशवा हुआ गजनी हर 15 मि. बाद जारी कर रहा है जी.ओ.

    ReplyDelete
  57. अन्य भर्तियों का तो पता नही परंतु अपनी 72,825 पर पहले की तरह आज भी पूरा भरोसा है। लाख चाहने के बावज़ूद भी कुछ निरीह प्राणियों के साथ-साथ सपा भी देर करने के सिवा इसका और कुछ नही बिगाड़ सकी। अब फ़िर से फेसबुक पर दिख रहा है कि कुछ होशियार किस्म के प्राणी सु.कोर्ट को भी चैलेंज करने का दुःसाहस करने के बारे में योजना बना रहे हैं। वो भूल रहे हैं कि अब तो हमारी भर्ती की शक्ति और बढ़ गई है क्योंकि अब माननीय सु.कोर्ट स्वयं इसे अपनी देख-रेख में करवा जो रही है।
    .

    ReplyDelete
  58. वैसे तो जी.ओ. में सरकार अब कोई ऐसा प्वाइंट नही छोड़ेगी कि कोई स्टे लेने की हिमाकत कर सके, फिर भी अगर कहीं थोड़ा सी भी गुंजाइश रही तो सुधार करने के सिवा और कुछ न हो सकेगा और भर्ती होकर रहेगी। फुदकने के वाले फुदकते रहे, स्टे के नाम पर अपने ही साथियों को लूटते रहें।
    .
    स्टे का ख्वाब देखने/दिखाने वाले ये फुद्दू स्टे लेंगें किससे???

    ReplyDelete
  59. ये सु.कोर्ट को भी हा.कोर्ट समझने की भूल कर रहे हैं। ज. दत्तू जी के सिवा इस मैटर में अब कोई भी जज अपना हाथ डालने से रहा। और वो सबसे पहले अपने अंतरिम आदेश के बारे में ही सरकार से पूछेंगें। तो इन फुद्दुओं की उनके सामने कैसे चल जायेगी! अगर ये कुछ करेंगें भी तो वो सबसे पहले दत्तू जी के पास ही तो जायेगा। हा.कोर्ट में की तरह यहां भी की जाने वाली इन फुद्दुओं की मंशा भापते ही दत्तु साहब इन्हें ऐसे ही न छोड़ देंगें। काल कोठरी में न डाल देंगें ऐसे दुर्जनों को।

    ReplyDelete
  60. शिक्षामित्रों के बारे में तो कुछ कहना ही बेकार हैं लेकिन जूनियर वाले अपना हित स्वयं सोचें। इनके लिए बेहतर होगा कि ये किसी अच्छे से अच्छे वकील से इस भर्ती के बारे में अच्छी तरह से विचार-विमर्श अवश्य कर लें क्योंकि यह भर्ती हा.कोर्ट में 15वें संशोधन के रद्दीकरण की बात छिपाकर लिए गए आदेश से हो रही है। बाकी इतनी योग्यता रखते, सब समझदार होते हुए सोच सकते हैं कि क्या उचित है, क्या अनुचित?

    ReplyDelete
  61. कुछ समस्यायें पूछी जा रही हैं जिनका ज़वाब देने का प्रयास कर रहा हूँ,
    .
    .
    1.आपत्तियों का डायट पर क्या काम जब यह ऑनलाइन हो जायेगा? जैसा कि पहले बताया गया था कि मोबाइल नं से आपका डाटा आपके लिए खुल जायेगा जिसे आप स्वतः सुधार पायेंगें। इसके सिवा भर्ती को निश्चित समयसीमा में करने में सहायता मिलेगी। इनके निस्तारण की पूरी जिम्मेवारी अभयर्थी की ही होगी जिसे वो स्वयं दूर करेगा। आखिर कौन अपना अहित होने देगा(जो फेंक हैं, उनके बारे में तो कुछ नही कहा जा सकता।)
    .
    2. फ़ीस वापस ले चुके अभ्यर्थियों से काउंसेलिंग के समय ही ड्राफ़्ट लिये जायेंगें। (ज़्यादा ड्राफ़्ट का क्या करना है। एक को छोड़कर बाकी के पैसे तो सभी को वापस मिलने हैं ही।)
    .
    3. चूंकि डाटा 20 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसेलिंग से दो दिन पहले अर्थात 18 जुलाई को ही ऑनलाइन हो जायेगा तो अभ्यर्थी आराम से अपना जिला चुन सकेंगें। ऐसे में काउंसेलिंग के लिए ४ दिन काफ़ी हैं जिनमें आशा की जाए कि २ काउंसेलिंग में ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
    .
    4. नये जी.ओ. के अनुसार प्रशिक्षण के बाद एक परीक्षा होगी लेकिन इसका २०११ वाले आवेदन में तो कोई ज़िक्र नही है तो इसके बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता।
    .
    .
    बाकी जैसा समय बतायेगा..............देखा जायेगा लेकिन इतना अवश्य कहूँगा कि,
    .
    .
    .
    .
    टेंशन ज़रा भी नही लेनी..................सब ठीक ही होगा, जो होगा...........

    ReplyDelete
  62. हद है यार कितना नहाती हो महीने भर से नही नहाए थे क्या जो आज एक घंटा 59 मिनट तक हद है हद है
    .
    अब चलो ठंडे ठंडे पानी से नहा कर एक गरम गरम चाय बनाकर लाओ तेज पत्ती जरूर डालना अगर न मिले तो युकेलिप्टिस का पत्ता डाल देना मुझे कौन सा पता चलेगा बस छन्नी में से हटा देना
    .
    और हाँ अगर गैस खतम हो गयी हो तो सिलेँडर मत उठाना नही तो डा॰ बहुत हल्ला काटेगा
    .
    रात की बारिश मे हम तो जादा भीग गये थे सामान हटाने के चक्कर में
    .
    अब कुछ खाना मत क्योँकि आज तुम्हारा चेकअप जो कराना है
    .
    बच्चे को आज बड़ी माँ के यहाँ पर छोड़ देना
    .
    अब जल्दी से निकलो यार
    और तैयार भी हो जाओ खाना बाहर खा लेंगे लेकिन देर मत करो !
    .
    नही तो (गो) आ जाएगा
    !
    !
    अरे G. O. यार . . . . .
    !
    !
    बड़ी अंग्रेजन बनती हो आपने आप को ? ?
    .
    इसीलिए तो कहते हैं कभी कभी रामायण भी पढ़ा करो
    .
    और हाँ "वो" भी लगा लेना समझे ? ?
    अब सबके सामने मत पूछो क्या ?
    हमारी भी कोई इज्जत है (अप) में !

    मतलब U.P. में यार !

    ReplyDelete
  63. download this file and find the marit list in excel form..
    if you know how to work on excel than use find option to find your name... it will confirm you that it is true.... thank you
    https://www.dropbox.com/s/lj23srf0jytpuad/Copy%20of%20Final%20TET%202011%20Data.xlsx

    ReplyDelete
  64. you can guess ur slection alsoo
    it is only on marit based

    ReplyDelete
  65. Agreed with :
    TET MERIT NAHI TO BHARTI BHI NAHI said...
    सभी बन्धु कृपया ध्यान दें !
    जूनियर भर्ती का शासनादेश छलावा मात्र है,,बिना टेट वेटेज के जूनियर भर्ती असंभव है अतः अपना भविष्य 72825 में पहले सुरक्षित करें इसके बाद सपने देखने के लिए तो वक्त ही वक्त पड़ा है।
    जनहित में जारी.......

    ReplyDelete
  66. check this link also....
    https://onedrive.live.com/redir?resid=96EFF1A1F7B96863%21128

    ReplyDelete
  67. this file was leaked on February ....now it is for you
    this not a joke ... it is in excel formate
    if you know how to work on ms excel than use FIND option to find your roll number /name/date of birth and you will find it true
    i upload it for all of you to guess ur rank or slection
    thank you
    it contains marit of 226000 students on state lavel and score based ..if you do't know how to find your name than you should take help of proper user of excel
    best of luck to all of you
    https://onedrive.live.com/redir?resid=96EFF1A1F7B96863%21128

    ReplyDelete
  68. тεт мεяιт ηαнι тσ внαятι внι ηαнι
    9
    0
    5
    8
    7
    4
    9
    8
    1
    1

    ReplyDelete
  69. थैंक्स चौहान जी !

    ReplyDelete
  70. Breaking news
    टीईटी मोर्चा के अग्रणी नेताओं
    सुन लो , पता कर लो ,
    सभी डाइटों पर शिक्षा मित्रों के डाक्यूमेन्टस का वेरीफिकेशन शुरू हो गया है। , वहाँ पर काम कर रहे एक बीटीसी अभ्यर्थी का फोन आया हैं । कि इस शिक्षा मित्रों के मैटर पर स्वयं हिटलर साहब निगाह गडाये बैठे हैं , रोज सचिव का फोन आ रहा है कि शिक्षा मित्रों का काम जल्दी निपटाओ , उन्हें उपर से बहुत दबाव है।
    अपनी भर्ती पर डाईट प्राचार्य हंस रहे थे कि कोर्ट के सामने खूब मलाई लगाकर प्राइमरी भर्ती का मैटर और जीओ रखा जायेगा और समय बढवा लिया जायेगा
    सरकार का मकसद टीईटी अभ्यर्थियों का दिमाग उन्हीं की भर्ती शुरू हो जाने की खुशी में इतना मगरूर,और व्यस्त कर दिया जायेगा कि वे शिक्षा मित्रों के मैटर पर ध्यान ही न दे पायैं और सरकार किसी भी तरह से 30 जून तक इन सबको परमानेन्ट करके ही मानेगी , ये उपर से गोपनीय आदेश है बडे अधिकारियों का ।
    हमारी भर्ती में हमें उलझाकर और जूनियर भर्ती को कवच बनाकर आगे करके सरकार किसी भी तरह से शिक्षा मित्रों की नैया पार कर देना चाहती है।
    इसीलिए प्राइमरी का काउंसिलिंग कार्यक्रम जानबूझकर अगस्त में रखा गया है। इसलिए कि एक बार शिक्षा मित्रों को किसी तरह से समायोजित कर लें , फिर प्राइमरी वालों से ढंग से निपट लिया जायेगा । इसीलिये 72825 कार्यक्रम ऐसा बनाया गया है कि इस पर विवाद होकर ही रहे ,
    जागो टीईटीयन्स जागो
    इतने अन्धे न बन जाओ कि भर्ती को फंसा बैठो।
    शिक्षा मित्रों को रोंको , वरना बहुत कुछ इसी भृम में खो बैठोगे टीईटीयन्स कि अब तो हमारी भर्ती पक्की है,
    कहाँ सो रहे हो नेताओं , चन्दा लेकर भूल गये क्या कि क्या करना है । फंस गये सरकार के जाल में
    यही तो वो चाहती है।
    इतना बताये दे रहा हूँ कि शिक्षा मित्रों कि समायोजन हो गया तो 72825 की अर्थी सरकार द्वारा उठाते भी देखने के लिये तैयार रहना।

    ReplyDelete
  71. मैं आप सभी के सामने एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ । आगरा विश्वविद्यालय के बारे में
    लोग यहाँ भृम फैलाकर मजा ले रहे हैं ।
    यह बात सच है कि 2005 से 2010 तक जांच चल रही है , लेकिन जांच के सभी कारण धांधली नही है , और भी हैं । बल्कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही है। क्योंकि पैसे लेकर टेबुलेशन चार्ट में तो नंबर बढा दिये पर ओरिजिनल सीडी में नंबर नही बढवाये क्योंकि ऐसा करने पर पैसे का बंदरबांट ज्यादा होता है और खुद की जेब में कम रकम पंहुचती है। इसलिए उन भृष्ट कर्मचारियों ने अंदर तक सही काम किया ही नही और अभ्यर्थियों की जिन्दगी दांवा पर लगा दी
    नौकरी पा चुके अधिकतर लोगों में वर्ष 2005 के आवेदकों की डिग्रियाँ फर्जी निकल रही थीं । और वह ऐसे लोग थे जिनके बी एड डिग्री 86% तक थी ।
    तो आप खुद सोचिये जांच होनी चाहिए कि नही ।
    कोर्ट ने 2005 के टेबुलेशन चार्ट अपने कब्जे में ले लिये हैं ।और ओरिजिनल सीडी से मिलवा रहा है।
    जिसमें प्रति 1000 अभ्यर्थी में 25 डिग्री फर्जी निकल रही है। और अधिकांश अभ्यर्थियों के 80% से भी ज्यादा नंबर हैं । इस पर कोर्ट सख्त रुख अपना लिया है और फर्जीबाडे पर रजिस्ट्रार को तलब कर उसे फटकार लगाते हुये कहा कि यही हाल रहेगा तो इन सबकी डिग्री पर जांच पूरी होने और समस्त प्रक्रिया पारदर्शी होने तक रोंक लगायी है । और गुस्से भरे लहजे में यह भी कह डाला कि आप इस पर क्या एक्शन लेंगे क्या इस पूरे वर्ष की डिग्री को रदद करेंगे
    तो रजिस्ट्रार ने कहा कि इन डिग्रियों पर हजारों लोग नौकरी कर रहे हैं । और यह रवैया किसी वर्ष का तो है नही , ऐसे आप किस किस वर्ष के रददीकरण का कहेंगे । क्योंकि उनसे पहले जो कुलपति रहे हैं । उन्होंने क्या किया है । मुझे ज्ञात नहीं
    तो कोर्ट ने आदेश देते हुये वर्ष 2010 तक के सभी डिग्रीधारकों की डिग्री पर सीबी सीआइडी जांच बैठा दी है जिसका काम सभी वर्ष के टेबुलेशन चार्टों का ओरिजिनल सीडी से मिलान करना है । और कोर्ट को रिपोर्ट देनी है। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान 70% से अधिक नंबर प्राप्त वालों पर देना है,
    यही वजह है कि इन वर्षों की डिग्री पर रोंक लगी है । लेकिन प्राबिजनल बना रहे हैं उन्हीं टेबुलेशन चार्टों की फोटो कांपियों से मिलान करके ।
    खतरा उन पर टूटेगा , जिन्होंने पैसे से नंबर बढवाये और ओरिजनल सीडी में नंबर कुछ और हैं क्योंकि नौकरी के दौरान वेरीफिकेशन ओरिजिनल सीडी से होता है।
    इसलिए चिन्ता की कोई बात नही है। मामला जब साफ होगा तो दोषी कर्मचारियों को सजा मिलेगी । और भिन्न डाटा वाली डिग्री रदद हो जायेंगी । चाहे वो लोग नौकरी ही क्यों न पा चुके हों।
    इस चक्कर में विश्वविद्यालय के कई बडे अधिकारी बचने के लिये गायब भी हैं ।
    इसलिए चिन्ता वही करे जिसने धांधली का सहारा लिया और सही से धांधली हो भी नही पायी।
    अब यह मामला करीब 8 महीनों से चल रहा है । और अब जाकर किसी मीडिया वाले को पता चल गया तो उसने तुरन्त इधर उधर से अधूरी जानकारी एकत्र करके टीवी पर प्रचार कर दिया । और सब परेशान हो गये हैं ।

    ReplyDelete
  72. ये खबर विश्वविद्यालय कर्मचारी के पुत्र के हवाले से फोन पर हुई बातचीत पर आधारित है। जो स्वयं 2008-09 का बीएड डिग्री धारक है।

    ReplyDelete
  73. Humara lovely G.O ko aap yehan dekh sakte hain,
    http:// bsafarrukhabad.b logspot.in/ 2014/06/ 72825-00_29.html ?m=1

    ReplyDelete
  74. Congratulationsa lot!
    .
    .
    Apna G.O aa gya.
    .
    Pahle niyukti hi hogi, baat me

    ReplyDelete
  75. Jehan tak mai samajh rha hu, ek diet se hi kaam chal jaayega qki yehan se data NIC jaayega. Fir wo aapke data se add hoga. Jab correction ek diet me hoga to baaki me apne aap correction ho jaayega. Baaki k liye wait kren, dear ji.

    ReplyDelete
  76. 72825 बी0एड0 भर्ती शासनादेश जारी -
    see more - www.bsafarrukha bad.blogspot.in

    ReplyDelete
  77. 2012 walo ka kya hoga unki writ bhi to sc me hai

    ReplyDelete
  78. Any one tell me 2012 bed walo ka kya hoga plz tell me

    ReplyDelete
  79. Bhai kal bol rhe thek ke aaj G O aayeja but abhi tak kya khabar hai

    ReplyDelete
  80. Afwaho se dur rhe.
    72825 k G.O. Me saf likha hai
    ki apki tainati prashiksu
    sikshak k tour par hoge.
    yane apke niyukti selcn hote
    he ho jayge. Trng diet or scl
    me hoge. Yha gour krne wali
    bat yhe hai ki apki 3 mah ki
    trng use schl me hoge jaha
    akpa chayan tainati k lia hua
    hai.
    islia ye bhram man se nikal
    de ki apko niyukti nhe
    milege.
    ha ye gour krna hai ki 6 mah
    ki trng pure kar exm pas kar
    he ap sahayak adyapk pad
    grahan krege or 27000 k
    aspas paymnt payge.
    islia duniya kya kahti hai use
    darkinar kar conslng ki
    taiyari kare.
    bst of luk.
    behtar hai ki ap khud G.O.
    Pade.

    ReplyDelete
  81. जिनको वास्तव मेँ GO के बारे मेँ समस्या हो रही वो एक बार GO अवश्य पढ ले
    नहीँ तो लोग कहेँगे कि आपने टीईटी परीक्षा या तो तुक्का मार के पास की या फिर नकल से

    ReplyDelete
  82. Attention plz<<<<<<<<
    jab se g.o. Jari hone ki khabar chhapi hai tab se log tarah-2 ki shankao prasno jaise fees vapsi, correction , 4 din me counsling , training ityadi ko lekar pareshan hai.
    To mitro kya ye antim sasnadesh hai. Eske bad koi aur adesh jari nahi ho sakta. Yad karo 2011 me tet ka pahla go ane ke bad kitni sansodhit vigyapatiyan ayi thi.
    Aisa is bar bi hoga jaise -2 samsaya dikhegi uske samadhan ke nirdesh jari hnnge.injar tha gadi chalne ka jo ab chal padi hai. Jo badha ayegi wo door hogi bus itna ho sakta hai safar 14 aug ko poora na hokar 14 oct ya nov ko poora ho. Ye bat to tay hai ki 72825 ko manjil milni tay hai bhale hi safar dhakka lagakar ye hichkole khakar tay ho. Jaha station par khade hokar 3 sal injar ka kast jhela hai waha thoda aur dhakka mukki sahi ab to yatra suru ho gayi hai.
    Isliye khush raho mast raho counsling ki taiyari karo.

    ReplyDelete
  83. एक व्यक्ति मरकर ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग द्वार पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले !
    चित्रगुप्त बोले - " तुम एक शर्त पर भीतर आ सकते हो !"
    व्यक्ति :-- " कौन सी शर्त भगवन ?"
    चित्रगुप्त :-- " तुम्हे एक शब्द जो कि, फिरंगी जुबान का है, की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी !"
    व्यक्ति :-- " कौन सा शब्द भगवान ?"
    चित्रगुप्त :-- " लव !"
    व्यक्ति :-- " एल-ओ-वी-ई !"
    चित्रगुप्त :-- " बहुत अच्छा, तुम भीतर आ सकते हो !" वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो गया,
    तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज उठा !
    चित्रगुप्त :-- " हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट के आते हैं !"
    व्यक्ति :-- " जो आज्ञा भगवन !"
    चित्रगुप्त :-- " हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और प्राणी यहाँ पहुच जाए तो उसको प्रवेश देने से पहले उससे लव'' शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो ही उसे भीतर आने देना !" अन्यथा उसे सामने के द्वार से नर्क भेज देना ।
    व्यक्ति :-- " ठीक हैं !"
    इतना कह कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर पहरा देने लगा ! तभी एक स्त्री वहाँ पहुची ! वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ कि वो उसकी बीवी थी ! वो बोला - " अरी गुड्डी, तू यहाँ कैसे पहुच गयी ?"
    गुड्डी :-- " अरे जानू तुम्हारे अंतिम संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट रही थी तब एक ब्लू लाइन बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं यहाँ खड़ी थी ! अब हटो मुझे भीतर आने दो !"
    व्यक्ति :-- " ऐसे नहीं, भगवान के यहाँ के नियम के अनुसार, पहले तुझे एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी , तभी तुम यहाँ अन्दर आ सकती हो । नहीं तो तुम्हें सामने के द्वार से नर्क जाना होगा !"
    गुड्डी :-- " कौन सा शब्द ?"
    व्यक्ति :-- " चेकोस्लोवाकिया !"

    ReplyDelete
  84. OBC women Science tet 100 moradabad hoga ya nahi ??

    ReplyDelete
  85. मै मेरिट के बारे मे कोई बात नही करता हूँ भाई जी !

    ReplyDelete
  86. सरकार द्वारा जारी जीओ के गहन अध्ययन के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि हमारा संघर्ष समाप्त हो चुका है ,,, यह जी.ओ. माया सरकार में हमारी भर्ती के सन्दर्भ में जारी जी.ओ. को apply करने का आदेश मात्र है जिसमें प्रक्रिया सम्बन्धी घोर अनियमितताएं थीं जो आज भी जस की तस बरकरार हैं ,,,,, सचिव को कोई अधिकार नहीं है कि वो SCERT निदेशक को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दे तथा निदेशक महोदय डाईट प्राचार्यों के निर्देशन में भर्ती सम्पन्न कराएं ,,

    ReplyDelete
  87. परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती के सम्बन्ध में line of command सचिव- बीएसए होती है ना कि सचिव-SCERT निदेशक-डाईट प्राचार्य

    ReplyDelete
  88. अब 4 या 7 को time extension application दत्तू साहब के कोर्ट में डिस्कस होगी जिसमे सरकार ने परोक्ष रूप से यह समस्या उठाते हुए old ad की शर्तों पर भर्ती करने के लिए सहमति देते हुए संशोधित आदेश की प्रार्थना की है ,,, इस विवाद में मात्र एक समस्या थी कि सरकार टेट मेरिट से भर्ती करने को सहमत नहीं हो रही थी वरना सिंगिल बेंच ने भी तो टेट के बैड पार्ट को हटाकर टेट मेरिट से भर्ती करने का आदेश ही दिया था ....अब यह समस्या समाप्त हो चुकी है तथा इसके समाप्त होने के बाद बाकी सभी समस्याएं औपचारिकता मात्र हैं ,,,, इसलिए आप लोग आज से मिठाई बाँटना शुरू कर दीजिये और तब तक बाँटते रहिएगा जब तक join ना कर लें ....

    ReplyDelete
  89. इस जी ओ की तकनीकी त्रुटि को लेकर टेंशन बिलकुल भी ना लें क्योंकि मामला उस अदालत में है जिसके निर्णयों के विरूद्ध किसी मानवीय अदालत में अपील नहीं होती ,सुप्रीम कोर्ट के सामने दो ही विकल्प है ,या तो वह इस जी.ओ की तकनीकी त्रुटियों को दूर करे या उसकी त्रुटियों को विधिमान्य करे ....

    ReplyDelete
  90. Bhai tmntbn ji plz aapse ek slah chata hu ki muje 6 to 8 me prayas krna chaiye ki 1 to 5 me kyuki 6 to 8 ka future to muje dark dik rha h plz margdarshan kre

    ReplyDelete
  91. न होगा आन्दोलन,न होगा कन्टेम्प्ट
    तो क्या वाकई होगी भर्ती! या यह अखिलेश की है कोई नई तरकीब
    मित्रों,
    नये सचिव 'हीरा' हैं पर इस हीरे की साफगोई पर मत हो जाना फिदा.
    जो सरकार नीतीश्वर की न हो सकी,वो 72825 की क्या होगी?
    सर्वप्रथम टेट संघर्ष मोर्चे के नेतृत्व को शत्-शत् नमन
    सुजीत,दीक्षित,पाठक आदि अग्रिम पंक्ति के नेतृत्वकर्ताओं के समर्पण, कर्तव्यपरायणता,कर्मठता, त्याग, परोपकार की भावना की जितनी सराहना की जाये, कम ही होगी.
    क्योंकि ऐसे योद्धा विरले ही पैदा होते हैं जो किसी कार्य को अंजाम तक पहुँचाने में जी-जान से जुट जाते हैं
    और शायद इन सबके प्रयास का ही परिणति है कि नये सचिव ने आते ही अपना मुँह खोला है
    पता नही सचिव मीठे स्वभाव का है या सिर्फ उसने हम टेट वालों को मीठी गोली खिलाने का प्रयास किया है
    खैर यह तो चार-पाँच दिनों में पता चल ही जायेगा..जब कुछ भी धरातल पर उतरेगा ! और अगर ऐसा नही हुआ तो समझ लीजियेगा कि आपका बेहद सधा हुआ 30 जून का महा-आन्दोलन तो यह ले ही डूबा..और अगर इसने मुस्कराकर कहीं एक-दो दिन और माँगें तो यह भी समझ लीजियेगा कि
    सरकार ने आपकी भर्ती के टाईम एक्सटेंशन के बहाने अपऩे समाजवादी घोषणा-पत्र के 'खच्चरोँ' को समायोजित करने का टाइम एक्सटेंशन बिन माँगे ही पा लिया है
    इसलिये मेरी मानो या न मानों पर टेट मोर्चा को 30 का आन्दोलन निरस्त न करके एक्सटेंड करना चाहिये, जिसकी डेट 4 या 7 जुलाई तय करके सचिव को अभी से बता देना चाहिये
    था
    5 को मेरिट का इंतजार हम-आप कर सकते हैं
    नही आयी मेरिट तब ?????

    चूंकि हमारा-आपका भरोसा आखिरी सीमा तक तोड़ा गया है
    हम बेरोजगार हैं, शीशे की तरह हैं, कई बार टूटे, फिर पिघलकर शीशे जैसे बन जाते हैं तो कहीं यह हीरा हमें परोक्ष रुप से काटने के लिये ही तो नही लाया गया है
    खबर यह भी छन के आ रही है कि नीतीश्वर शिक्षामित्रों से पहले टेट मेरिट की भर्ती पर जी.ओ. जारी करना चाह रहे थे, और शायद जी.ओ. 20 को उनके द्वारा ही जारी हो चुका था, क्योंकी एक तरफ दत्तू थे तो दूसरी तरफ अखिलेश अड़े थे. और शायद यही उनके पदच्युत होने का कारण बन गया...फिर किसी नये नवेले अपरिचित सचिव की पहली व केवल मौखिक वाणी पर हम कैसे व किस ह्रदय से और किसलिये विश्वास करें....
    हमें यह भी तो विचार करना चाहिये कि जिस विभाग में भर्ती का भुर्ता बनाया जा रहा था उस विभाग में एक साथ एक ही समय पर कई भर्तियों का मुरब्बा
    (72825,
    29334,
    10000,
    172000) बनाने की योजना कैसे और किसलिये तैयार की गयी??
    कहीं इसमें षड्यंत्र की बू तो नही आ रही है!!
    कहीं शिक्षामित्रों को साधने के लिये टेट (बी.एड-साइंस/आर्ट, बी.टी.सी.) वालों की तलवारों पर गुड़ लगाकर धार तो नहीं कुंद की जा रही है
    क्या अखिलेश के 'जल्द' की परिणति अब हो रही है या इस "जल्द" का मतलब कहीं शिक्षामित्रों के जल्द से जल्द समायोजन से तो नहीं-बिना किसी रुकावट के? सब टेट वालों को भर्ती की अपार खुशी में उलझाकर!
    -जरा सोचिये

    ReplyDelete
  92. अमर उजाला की न्यूज़ और सरकार की तेजी मन में शंका पैदा कर रही हैं| जिस सख्श के बतावो की ये न्यूज़ केवल अमर उजाला की है शंका भरी निगाहों से देखता हैं| अब किया भी क्या जाये इतने दिनों से इंतजार कर रहे हैं न्यूज़ देख कर कुछ तो अच्छा तो लगा रहा हैं|
    .
    .
    अब सवाल उठता हैं सरकार की नियत का| क्या सरकार को न्यायालय का इतना भय हैं की अवमानना से बचने के लिए इतनी जल्दबाजी दिख रही हैं| जबकि पहली बार न्यायालय में पेश होने पर शायद कोर्ट कुछ मर्सी दिखाते हुए और हमारे भविष्य को देखते हुए सचिव को कुछ राहत दे देता|
    .
    .
    दूसरा सबसे बड़ा प्रश्न ये हैं की क्या सरकार वास्तव में प्राथमिक शिक्षक के पद पर हमें नियुक्त करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गयी है?????????????जिस तरह से अमर उजाला में GO के बारे में लिखा गया है अगर उस तरह का GO आ रहा है तो यह हमारे लिए बहुत ही चिंता का विषय हैं| हमारा विज्ञापन नियुक्ति का था न की ट्रेनिंग का| हमें पहले नियुक्ति चाहिए ट्रेनिंग उसके बाद| अगर इस तरह का GO आता हैं तो हमें इसका विरोध करना चाहिए| अन्यथा नौकरी पाने के लिए फिर से नए संघर्ष के लिए तैयार हो जाईये| ध्यान देने योग्य बात ये हैं की २००७-०८ बैच के विशिष्ट BTC प्रशिक्षण प्राप्त २०००० लोग प्रशिक्षण की डिग्री झोले में ले कर दर दर की ठोकरे खाने को महाबुर हैं|
    .
    .
    अब सचेत होने का वक्त आ गया हैं|अगर इस तरह का GO अत है तो हमें इसके लिए अभी से लडाई शुरू कर देनी चाहिए अन्यथा बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी और हम जीत कर भी संघर्ष करने को मजबूर हो जायेंगे|

    ReplyDelete
  93. उम्मीद है कि शाम तक टेट मोर्चा को नये शासनादेश की प्रति दे दी जाएगी उसके बाद ही मैं शासनादेश में उठे तमाम विरोधाभास और व्यवहारिक कठिनाइयों पर कुछ कह पाऊंगा। पहले शासनादेश हस्ताक्षर के साथ दिखाई तो दे।

    ReplyDelete
  94. हमारे गुणांक मित्रों और उनके नेताओं के अनुसार सिंगल बेंच > डबल बेंच > सुप्रीम कोर्ट।
    ये सिंगल बेंच के निर्णय को अंतिम मानते हैं डबल बेंच के निर्णय को उतना महत्व नहीं देते और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को जिला न्यायालय द्वारा भी पलटवाने का दम रखते हैं।
    अभी कुछ जूनियर के महा मूर्खों से यह कहिये कि सुप्रीम कोर्ट ने 15वें संशोधन को अभी रद्द माना है तो ये आपका मुह नोचते हुए कहेंगे कि डबल बेंच ने भर्ती का आर्डर किया है तो वो अंतिम है कुछ तो यहाँ तक कह देते हैं कि भर्ती राज्य सरकार का विषय है और सुप्रीम कोर्ट केन्द्र सरकार का हिस्सा है जबकि डबल बेंच राज्य में सबसे बड़ा।
    इनकी बातों को अगर आप पांच मिनट सुन लीजिये तो आप पागल हो जायेंगे।
    इनको छल कपट धूर्तता पर इतना अधिक विश्वास है कि ये इसी आधार पर नौकरी पाना चाहते हैं।

    ReplyDelete
  95. जूनियर भर्ती को लेकर सिंगल बेंच और डबल बेंच में सरकार के साथ मिलकर याचिकाकर्ता ने कोर्ट को गुमराह किया है, वहाँ सच बताने के लिये कोई भी पार्टी थी ही नहीं दोनों पार्टियाँ एक षड्यंत्र के साथ कोर्ट में गंदा खेल खेल रही थी, लेकिन अब उन्हें आना पड़ेगा भारत के सबसे बड़े न्याय के मंदिर में जहाँ इनके जैसोँ _____को हलफनामा लिखकर देना पड़ता है कि ये जो खा रहे हैं वास्तव में वो ___ ही है। गलत हलफनामा पर सर्वोच्च न्यायालय कोई सुनवाई नहीं करती उठाकर तिहाड़ वहीं से फेकती है।
    इस बार तो उन गधों को सर्व शक्तिशाली टेट मोर्चा का भी सामना करना पड़ेगा। ये गुणांक गधे सुप्रीम कोर्ट से भले ही न डरे लेकिन टेट मोर्चा के नाम से उनकी नींद उड़ जाती है।

    ReplyDelete
  96. करना कुछ नहीं होगा बस सुप्रीम कोर्ट में यह दिखाना होगा कि पहले से सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15वें संशोधन को समानता के अधिकार के विरुद्ध माना गया है लेकिन राज्य सरकार और याचिकाकर्ता द्वारा इस तथ्य को न्यायालय में छिपाया गया और अब भी यहाँ सर्वोच्च न्यायालय में भी यही किया जा रहा है।
    उसके तत्काल बाद क्या होगा यह एक छोटा बच्चा भी बता सकता है,

    ReplyDelete
  97. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करते हुए जूनियर भर्ती के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुए सभी कार्यवाही को शून्य घोषित कर दिया जाएगा और इसके बाद या तो उन्हें फिर से सही तथ्यों के साथ सिंगल बेंच जाने का आदेश दिया जाएगा अथवा हमारे केस के साथ इनके फर्जी केस को भी बंच कर दिया जाएगा वैसे पहले वाले विकल्प की संभावना अधिक है क्योंकि इनकी सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका अवैध मानीं जायेगी।

    ReplyDelete
  98. जूनियर भर्ती के भविष्य का आकलन कोई भी समझदार व्यक्ति बहुत आसानी से कर सकता है।

    ReplyDelete
  99. मारे हो इस ब्लॉग की माँ बहन एक कर दिये हो यार.......

    कम से कम अपना थोबड़ा तो दिखाओ और नाम भी लिखो.........
    ऐसा लग रहा सुप्रीम कोर्ट के जितने न्यायाधीश हैं सब तुम्हारे घर में छाडू़ पोंछा करने आते हैं..........

    अरे......उड़ो लेकिन ये देखकर कि.....तुम्हारा आधार क्या है........

    कुछ युक्तियुक्त, तार्किक और विधिपूर्ण बातें लिखो तो समझ में भी आता है..........
    जय हिन्द....

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.