Sunday, February 15, 2015

82 फीसदी ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा


SARKARI NAUKRI  : 82 फीसदी ने दी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए शनिवार को आयोजित तीसरे चरण की परीक्षा में 82 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थिति रहे। एक अभ्यर्थी को मिली प्रश्न पुस्तिका के दो पेज खाली थे। हालांकि शिकायत पर उसे तत्काल बदल दिया गया। इसे लेकर कई तरह की अफवाह भी उड़ती रही। इसके अलावा परीक्षा में किसी तरह के गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।
कुल 11 विषयों के 417 पदों के लिए हुई परीक्षा में तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 24 केंद्रों पर तकरीबन 15 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसे 12 जोन में बांटा गया था। अध्यक्ष डॉ.रामवीर सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं है। सचिव संजय सिंह ने बताया कि 12 विषयों के लिए आखिरी चरण की परीक्षा मार्च के तीसरे या चौथे रविवार को संभावित है

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.