UP Police Constable Recruitment SARKARI NAUKRI News -
पुलिस भर्ती ः सदन से सड़क तक हंगामा
दोनों सदनों में विपक्ष्ा ने सरकार को घेरा, वेल में धरना-नारेबाजी,
भर्ती रद्द करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग
प्रदेशभर में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
लखनऊ। पुलिस भर्ती में धांधली को लेकर मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों से लेकर पूरे सूबे में जबर्दस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन से जहां बहिर्गमन, वेल में नारेबाजी कर धरना दिया, वहीं अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती प्रकि्रया रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की। विपक्ष ने प्रदेश में पुलिस भर्ती में हुई धांधली की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से करते हुए इसकी न्यायिक व सीबीआई जांच की मांग की, तो सरकार ने विपक्ष पर बेरोजगारों की रोजी-रोटी छीनने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पुलिस में निष्पक्ष और सही लोगों की भर्तियां हुई हैं। हंगामे के चलते प्रश्न प्रहर 15 मिनट बाधित रहा, जबकि शून्य प्रहर में अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही एक घंटे 50 मिनट स्थगित करनी पड़ी। दोपहर बाद 2.20 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने विभागों का बजट पास कराकर कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मंगलवार सुबह प्रश्न प्रहर शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सभी दलों के नेता पुलिस और दरोगा भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी न्यायिक व सीबीआई जांच की मांग करने लगे। विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग की। भाजपा, कांग्रेस व रालोद के सदस्य वेल में आ गए। इस दौरान भाजपा के सुरेश राणा और उपेंद्र तिवारी ने अध्यक्ष की पीठ की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि शून्य प्रहर में वे इसे सुनेंगे और सदस्य तब अपनी बात रखें। अध्यक्ष सदस्यों से बार-बार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सदन नहीं चलाना चाहता तो वे बजट पास कराकर कार्यवाही स्थगित कर देंगे।
विपक्ष का हमला-व्हाइटनर लगाकर बदले गए उत्तर ः
शून्य प्रहर में विपक्ष ने यह मामला काम रोको प्रस्ताव के जरिये उठाया। भाजपा के सतीश महाना व सुरेश खन्ना, रालोद के दलवीर सिंह ने प्रस्ताव की ग्राह्यता पर बोलते हुए पुलिस व दरोगा की भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में व्हाइटनर लगाकर उत्तर बदले गए हैं। पात्र लोगों को फेल व अपात्रों को पास कर दिया गया। सदस्यों ने भर्ती में इटावा व मैनपुरी के लोगों तथा एक जाति विशेष के लोगों को ज्यादा तरजीह दिए जाने का भी आरोप लगाया।
प्रदेशभर में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
पुलिस भर्ती बोर्ड का दावा, नहीं हुई धांधली
विपक्ष कर रहा रोजी-रोटी छीनने की कोशिश : आजम
संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा, विपक्ष के लोग चयनित अभ्यर्थियों को मुबारकबाद देकर उनकी हौसला अफजाई करने के बजाय, उनकी रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। निष्पक्ष और सही लोगों की भर्ती का दावा करते हुए आजम ने कहा कि भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि उनके बादशाह का वादा यहां की सरकार पूरा कर रही है। बसपा को आड़े हाथ लेते हुए आजम ने कहा, अगर लगता है कि किसी जाति के लोग ज्यादा आए हैं तो जातिवाद फैलाने के जिम्मेदार लोगों को पहले हिंदुस्तानी होने की बात करनी चाहिए। आजम के जवाब से असंतुष्ट समूचे विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। इसके बाद भाजपा के डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने काम रोको प्रस्ताव के जरिये बिजली की कमी का मामला उठाया। डॉ. अग्रवाल बोल ही रहे थे कि समूचे विपक्ष ने सदन के भीतर वापस आकर वेल में हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। आजम ने विपक्ष पर प्रदेश का माहौल खराब करने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि नौजवान सड़कों पर उतरें और खून-खराबा हो।
लड़ना चाहते हो हमसे...
प्रश्न प्रहर में हंगामे के दौरान भाजपा के सदस्य जब पीठ की तरफ बढ़ने लगे तो अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हमसे लड़ना चाहते हो? जो कहना है सामने आकर कहो।
भगवान राम ने सीता को त्यागपत्र दे दिया था...
रालोद के दलवीर सिंह सरकार को छवि सुधारने के लिए न्यायिक जांच का सुझाव देते समय बोल गए जब आरोप लगा था तो भगवान राम ने सीता को त्यागपत्र दे दिया था। इस पर सदस्यों की हंसी फूट पड़ी। उनका आशय राम द्वारा सीता का त्याग करने से था लेकिन वे त्यागपत्र की बात बोल गए।
लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी पुलिस में चल रही सिपाही की भर्ती में धांधली के आरोप में मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती प्रकि्रया रद्द किए जाने और सीबीआई जांच की मांग की।
लखनऊ में अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों की डीजी बीके गुप्ता से बहस भी हुई। वहीं बागपत और हापुड़ में मेरिट से बाहर हुए सैकड़ों अभ्यर्थी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं कानपुर में नौबस्ता के यशोदा नगर बाईपास पर अभ्यर्थियों ने जाम लगा दिया। जिससे रामादेवी से नौबस्ता जाने वाली सड़क पर यातायात ठप हो गया। जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की नोंक-झोंक भी हुई। उधर, अंबेडकरनगर में अभ्यर्थियों ने आलापुर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मार्च के दौरान तहसील जाने तक अड़े अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका तो वे जमीन पर ही लेट गए। आगे बढ़ने को लेकर काफी देर तक पुलिस से धक्कामुक्की हुई। गोंडा में अभ्यर्थियों ने लखनऊ हाईवे जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। यहां कोतवाल ने मामला शांत कराया। वहीं, फैजाबाद में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन किया और मार्च निकाल प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। सुल्तानपुर में मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इंडिया ने कलेक्ट्रेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल ने भी पुलिस भर्ती रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग की जबकि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में जुलूस निकाला।
लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती मामले में धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया है कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर पीएसी और आरक्षी समकक्ष पदों की भर्तियां निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया में नियमावली के अनुरूप परीक्षा अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों से संपन्न कराई गई।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपनिरीक्षक स्तर के 4,010 व आरक्षी स्तर के 41,610 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) अभ्यर्थी के पैरों में इलेक्ट्रानिक चिप बांधकर कंप्यूटर व कैमरा के जरिये बाहरी एजेंसी से कराई गई। जबकि दोनों भर्तियों में लिखित परीक्षा ओएमआर स्कैनिंग पद्धति से कराई गई और सभी अभ्यर्थियों को उनके आंसरशीट की एक ओएमआर प्रति उसके अपने रिकॉर्ड के लिए दे दी गई है। यही नहीं आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई ताकि कोई भी अभ्यर्थी अपने अंकों का आकलन स्वयं कर सके।
प्रवक्ता ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का पालन किया गया है। दावा किया कि अभी तक एक भी प्रकरण बोर्ड के समक्ष नहीं आया है, जहां किसी भी अभ्यर्थी को अपने संबंधित वर्ग के कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त होने के बावजूद उसे प्रवेश पत्र न मिला हो अथवा किसी अभ्यर्थी को कट ऑफ से कम अंक प्राप्त होने के बावजूद बुलाया गया हो। प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड कार्यालय में जो भी अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा रहा है उसकी आपत्ति का निराकरण करते हुये उसे वास्तविकता से अवगत कराया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर कराई गई परीक्षा
News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
पुलिस भर्ती ः सदन से सड़क तक हंगामा
दोनों सदनों में विपक्ष्ा ने सरकार को घेरा, वेल में धरना-नारेबाजी,
भर्ती रद्द करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग
प्रदेशभर में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
लखनऊ। पुलिस भर्ती में धांधली को लेकर मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों से लेकर पूरे सूबे में जबर्दस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन से जहां बहिर्गमन, वेल में नारेबाजी कर धरना दिया, वहीं अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती प्रकि्रया रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की। विपक्ष ने प्रदेश में पुलिस भर्ती में हुई धांधली की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से करते हुए इसकी न्यायिक व सीबीआई जांच की मांग की, तो सरकार ने विपक्ष पर बेरोजगारों की रोजी-रोटी छीनने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पुलिस में निष्पक्ष और सही लोगों की भर्तियां हुई हैं। हंगामे के चलते प्रश्न प्रहर 15 मिनट बाधित रहा, जबकि शून्य प्रहर में अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही एक घंटे 50 मिनट स्थगित करनी पड़ी। दोपहर बाद 2.20 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने विभागों का बजट पास कराकर कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मंगलवार सुबह प्रश्न प्रहर शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सभी दलों के नेता पुलिस और दरोगा भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी न्यायिक व सीबीआई जांच की मांग करने लगे। विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग की। भाजपा, कांग्रेस व रालोद के सदस्य वेल में आ गए। इस दौरान भाजपा के सुरेश राणा और उपेंद्र तिवारी ने अध्यक्ष की पीठ की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि शून्य प्रहर में वे इसे सुनेंगे और सदस्य तब अपनी बात रखें। अध्यक्ष सदस्यों से बार-बार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सदन नहीं चलाना चाहता तो वे बजट पास कराकर कार्यवाही स्थगित कर देंगे।
विपक्ष का हमला-व्हाइटनर लगाकर बदले गए उत्तर ः
शून्य प्रहर में विपक्ष ने यह मामला काम रोको प्रस्ताव के जरिये उठाया। भाजपा के सतीश महाना व सुरेश खन्ना, रालोद के दलवीर सिंह ने प्रस्ताव की ग्राह्यता पर बोलते हुए पुलिस व दरोगा की भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में व्हाइटनर लगाकर उत्तर बदले गए हैं। पात्र लोगों को फेल व अपात्रों को पास कर दिया गया। सदस्यों ने भर्ती में इटावा व मैनपुरी के लोगों तथा एक जाति विशेष के लोगों को ज्यादा तरजीह दिए जाने का भी आरोप लगाया।
प्रदेशभर में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
पुलिस भर्ती बोर्ड का दावा, नहीं हुई धांधली
विपक्ष कर रहा रोजी-रोटी छीनने की कोशिश : आजम
संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा, विपक्ष के लोग चयनित अभ्यर्थियों को मुबारकबाद देकर उनकी हौसला अफजाई करने के बजाय, उनकी रोजी-रोटी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। निष्पक्ष और सही लोगों की भर्ती का दावा करते हुए आजम ने कहा कि भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि उनके बादशाह का वादा यहां की सरकार पूरा कर रही है। बसपा को आड़े हाथ लेते हुए आजम ने कहा, अगर लगता है कि किसी जाति के लोग ज्यादा आए हैं तो जातिवाद फैलाने के जिम्मेदार लोगों को पहले हिंदुस्तानी होने की बात करनी चाहिए। आजम के जवाब से असंतुष्ट समूचे विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। इसके बाद भाजपा के डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने काम रोको प्रस्ताव के जरिये बिजली की कमी का मामला उठाया। डॉ. अग्रवाल बोल ही रहे थे कि समूचे विपक्ष ने सदन के भीतर वापस आकर वेल में हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। आजम ने विपक्ष पर प्रदेश का माहौल खराब करने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि नौजवान सड़कों पर उतरें और खून-खराबा हो।
लड़ना चाहते हो हमसे...
प्रश्न प्रहर में हंगामे के दौरान भाजपा के सदस्य जब पीठ की तरफ बढ़ने लगे तो अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हमसे लड़ना चाहते हो? जो कहना है सामने आकर कहो।
भगवान राम ने सीता को त्यागपत्र दे दिया था...
रालोद के दलवीर सिंह सरकार को छवि सुधारने के लिए न्यायिक जांच का सुझाव देते समय बोल गए जब आरोप लगा था तो भगवान राम ने सीता को त्यागपत्र दे दिया था। इस पर सदस्यों की हंसी फूट पड़ी। उनका आशय राम द्वारा सीता का त्याग करने से था लेकिन वे त्यागपत्र की बात बोल गए।
लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी पुलिस में चल रही सिपाही की भर्ती में धांधली के आरोप में मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती प्रकि्रया रद्द किए जाने और सीबीआई जांच की मांग की।
लखनऊ में अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों की डीजी बीके गुप्ता से बहस भी हुई। वहीं बागपत और हापुड़ में मेरिट से बाहर हुए सैकड़ों अभ्यर्थी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं कानपुर में नौबस्ता के यशोदा नगर बाईपास पर अभ्यर्थियों ने जाम लगा दिया। जिससे रामादेवी से नौबस्ता जाने वाली सड़क पर यातायात ठप हो गया। जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की नोंक-झोंक भी हुई। उधर, अंबेडकरनगर में अभ्यर्थियों ने आलापुर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मार्च के दौरान तहसील जाने तक अड़े अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका तो वे जमीन पर ही लेट गए। आगे बढ़ने को लेकर काफी देर तक पुलिस से धक्कामुक्की हुई। गोंडा में अभ्यर्थियों ने लखनऊ हाईवे जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। यहां कोतवाल ने मामला शांत कराया। वहीं, फैजाबाद में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन किया और मार्च निकाल प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। सुल्तानपुर में मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इंडिया ने कलेक्ट्रेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल ने भी पुलिस भर्ती रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग की जबकि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में जुलूस निकाला।
लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती मामले में धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया है कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर पीएसी और आरक्षी समकक्ष पदों की भर्तियां निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया में नियमावली के अनुरूप परीक्षा अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों से संपन्न कराई गई।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपनिरीक्षक स्तर के 4,010 व आरक्षी स्तर के 41,610 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) अभ्यर्थी के पैरों में इलेक्ट्रानिक चिप बांधकर कंप्यूटर व कैमरा के जरिये बाहरी एजेंसी से कराई गई। जबकि दोनों भर्तियों में लिखित परीक्षा ओएमआर स्कैनिंग पद्धति से कराई गई और सभी अभ्यर्थियों को उनके आंसरशीट की एक ओएमआर प्रति उसके अपने रिकॉर्ड के लिए दे दी गई है। यही नहीं आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई ताकि कोई भी अभ्यर्थी अपने अंकों का आकलन स्वयं कर सके।
प्रवक्ता ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का पालन किया गया है। दावा किया कि अभी तक एक भी प्रकरण बोर्ड के समक्ष नहीं आया है, जहां किसी भी अभ्यर्थी को अपने संबंधित वर्ग के कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त होने के बावजूद उसे प्रवेश पत्र न मिला हो अथवा किसी अभ्यर्थी को कट ऑफ से कम अंक प्राप्त होने के बावजूद बुलाया गया हो। प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड कार्यालय में जो भी अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा रहा है उसकी आपत्ति का निराकरण करते हुये उसे वास्तविकता से अवगत कराया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर कराई गई परीक्षा
News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.