Showing posts with label Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order. Show all posts
Showing posts with label Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order. Show all posts

Monday, July 7, 2014

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process else Contempt Charges may face

UPTET : 8 Week Extra Time Given By Supreme Court to Complete 72825 Primary Teacher Recruitment Process

Ganesh Dixit
साथियो सर्वर डाउन की समस्या पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आ रही है इस समस्या से घबराने की जरुरत नहीं है
अगर १५ जुलाई तक सभी लोग अपना पृत्यवेदन बाय हैंड या बाय स्पीड पोस्ट नहीं कर पाते है तो यह डेट बड़ कर २१ जुलाई कर दी जायेगी
में पूरा विश्वास दिलाता हूँ की सभी की समस्याओं का निदान किया जायेगा
आज हम लोंगो की मुलाकात बी एल गुप्ता से हुई है मुलाक़ात के दौरान मैं,राकेश यादव ,अभिषेक मिश्रा ,ऋषि देव मौजूद थे
उन्होंने कहा की हर घंटे में लगभग ४६००० हज़ार प्रिंट निकल रहे हैं
सर्वर का डाटा तीन जगह डाला जा रहा हैं डाटा ऐन आई सी , एस सी आर टी ,और गव डट इन पर अपलोड हो रहा हैं
सभी लोग 9 जुलाई तक अपना डाटा निकाल सके इस के लिया काम युद्ध ईस्टर पर चल रहा है और पूरा शिक्षा विभाग इस काम को पूरा करने में लगा हुआ है



* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


See Full at the bottom of ths post
Pooree Khabar s Post mein Neeche Paden


New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130

Use District Computer ID
जिले की कंप्यूटर आई डी डालकर सर्च करने पर उस जिले प्रत्यावेदन डाटा पलक झपकते ही खुल जा रहा है। अभी SCERT की वेबसाइट ( http:// scertup.in) अंडर कंस्ट्रक्सन है , शीघ्र ही  आपको सुचारू रूप से आपके द्वारा भरे गए जिलों के फॉर्म की  कंप्यूटर आई डी मिलनी शुरू हो जाएगी और आप अपने समस्त जिलों के डाटा देख सकेंगे। एवं अब सभी लोगों के डाटा दिखाई देंगे , अब डाटा नाट फाउंड की समस्या ख़त्म। एवं आप अपना प्रत्यावेदन दे सकेंगे। बस अपने भरे गए फॉर्म के सम्बंधित जिले की  कंप्यूटर आई डी  SCERT की साइट से लीजिये और इस लिंक ( http://164.100.181.130/) पर क्लिक करिये एवं अपना प्रत्यावेदन फॉर्म निकालिये और उसे शुद्ध करके आप स्वयं बाई हैण्ड या बाई स्पीड पोस्ट भेज दीजिये। 
~ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ --
Thanks TMNTBBN for this info.







Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था


72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx  


Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-


***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********








72825 teacher vacancy in up latest news join blog, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

According to Informaton given By TET Morcha Member Sujit Singh ( Petitioner in court) on Facebook  :


Sujeet Singh  >>>>>
टेट साथियों सादर नमस्कार ,
आज सुप्रीम कोर्ट में , माननीय दत्तु साहब की कोर्ट में ,, टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन पर बहस के दौरान , हमारी तरफ से सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी वकील प्रशांत शुक्ला जी और अन्य वकील कोर्ट रूम में मौजूद थे ,, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी और सत्यमित्र गर्ग ने अपना पक्ष रखा ,,
,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही का प्रमुख केंद्र बिंदु और एक मात्र विषय वस्तु, सीनियर वकील मुकुल रोहतगी द्वारा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा , टाइम एक्सटेंसन एप्लीकेशन के माध्यम से , माननीय कोर्ट से , 72825 प्राथमिक भर्ती को पूर्ण करने हेतु 12 सप्ताह का अतरिक्त समय की मांग किया जाना था ,,,,

,,,, सीनियर वकील मिनाक्षी अरोरा जी ने माननीय कोर्ट को अवगत कराया गया की आपके द्वारा 25 मार्च के आदेश में दिए गए 12 सप्ताह की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है , और हमारी तरफ से कंटेम्प्ट फाइल करने की पूरी वजह बनती है
,,, इसपर माननीय दत्तु जी ने कहा की हम ,,, उत्तर प्रदेश सरकार को 72825 प्राथमिक भर्ती पूरा करने हेतु हम मात्र आठ सप्ताह का अतरिक्त समय देते है ,,,,, इस समय सीमा के बावजूद भी अगर भर्ती पूर्ण नहीं होती तो ,, आप लोग कंटेम्प्ट जरूर फाइल करियेगा ,, हम उसपर गौर करेंगे ,,,,
,,,, इस तरह से ,, कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,, उत्तर प्रदेश सरकार को 8 सप्ताह का जो अतरिक्त समय प्राप्त हुआ है वह आज , यानि 7 जुलाई 2014 की तारीख से प्रभावी माना जायेगा ,,,
,,,, मित्रो आज की कोर्ट कार्यवाही से , हमारे हितो का कही भी कोई नुकशान नहीं हुआ है ,,, आप सभी जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है ,, अतः भर्ती पूर्ण करने हेतु अतरिक्त समय मिलना स्वाभाविक था ,,,
,, मित्रो 72825 भर्ती प्रक्रिया के वर्तमान स्वरुप में अत्यंत तकनिकी समस्याए , जैसे वेबसाइट का न खुलना ,, आवेदन के बावजूद जिले में फॉर्म का न होना इत्यादि अनेको समस्यावो का किस तरह समाधान किया जाये इस पर , आम सहमती से विचार विमर्श चल रहा है , और कोर्ट के स्तर से इसे किस तरह दूर किया जाये इस पर विचार हो रहा है ,,,
,,,, मित्रो आज 7 जुलाई 2014 की कोर्ट कार्यवाही हेतु ,, जितेन्द्र सिंह के प्रदेश स्तरीय अकाउंट में , प्रदेश के विभिन्न जनपदों और सक्रीय साथियों से अंशदान प्राप्त हुआ है ,अंशदान देने वाले जिला प्रतिनिधियों और सक्रीय साथियों को धन्यवाद , जल्द ही जितेन्द्र सिंह , 7 जुलाई की कार्यवाही हेतु , समस्त व्यय और समस्त अंशदान प्राप्ति का विवरण , फेसबुक पर डाल दिया जायेगा
,,,
****************************************

* 31 अगस्त तक भर्ती पूरी करे यूपी सरकार......
* शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का आदेश.....
* कहा- तय समय में प्रक्रिया पूरी करने में सरकार नाकाम रही तो करना पड़ेगा अवमानना का सामना....
* अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट......
* Link for merit http://scertup.in/


यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को हर हाल में प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है। अदालत ने साफ किया कि दिए गए समय में सरकार अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम रहती है तो उसे अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
सर्वोच्च अदालत ने यह आदेश राज्य सरकार के उस आग्रह पर दिया जिसमें उसने भर्ती में लग रहे समय का हवाला देते हुए 12 हफ्तों की मोहलत मांगी थी। जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने साफ किया कि यूपी सरकार को प्रक्रिया पूरी करने के लिए आठ हफ्ते तक की मोहलत दी जा सकती है। इससे ज्यादा समय राज्य सरकार को नहीं दिया जा सकता। हालांकि याचिकाकर्ता शिव कुमार पाठक की ओर से और समय दिए जाने का विरोध किया गया। तर्क दिया गया कि राज्य सरकार जान-बूझकर मामले में देरी कर रही है।
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जारी हुए सोमवार को चार दिन बीत गए पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का हाल नहीं सुधरा। अभ्यर्थी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे। अब एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी मेरिट डाली जाएगी। मंगलवार शाम तक अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकेंगे। वहीं सभी डायटों पर मेरिट का ब्यौरा एससीईआरटी मुहैया कराने जा रही है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी संबंधित डायट को उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट पर ब्यौरे देख सकेंगे। एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी इसे डाला जा रहा है



Sunday, July 6, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था


72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx

Fee Related Matter for those who taken back their Applicaton Fee for 72825 Teacher Recruitment,
And want to deposit again for consdaration of candidature :-


***********
Amar Ujala News 07.07.2014
मेरिट देखे बगैर कैसे सुधरेगी गलती
लखनऊ : प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिन पर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे। एससीईआरटी के अधिकारियों के अनुसार एनआईसी से बात की गई है वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे। बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। जनपदवार जारी मेरिट सूची देखने के बाद कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले आठ जुलाई तक का ही समय दिया गया था लेकिन वेबसाइट धीमी होने के कारण अभ्यर्थियाें ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई।
रविवार को भी वेबसाइट की धीमी गति के कारण अभ्यर्थी अपनी रैंक नहीं देख पाए। हरदोई निवासी अनूप मिश्रा के अनुसार उन्होंने 46 जनपदों में आवेदन किया था। दो दिन में वो केवल आठ जनपदों की रैंक ही देख पाए हैं।
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जनपद के डायट केंद्र पर अपना प्रत्यावेदन देना है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (07.07.2014)
********






Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था

UPTET Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था






72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है




आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :http://upbasiceduboard.gov.in

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx 

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx
Best to See Through Direct Link : http://164.100.181.130/search.aspx
 



UPTET : प्रत्यावेदन को डाक से 15 जुलाई तक भेज सकते हैं

UPTET : प्रत्यावेदन को डाक से 15 जुलाई तक भेज सकते हैं

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

आज भी जमा होगी आपत्ति
डायट रविवार को भी खुला रहेगा। प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि अभ्यर्थी रविवार को भी आपत्ति से संबंधित प्रत्यावेदन सौंप सकेंगे
News Source : Amar Ujala (6.7.14)










शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट में गड़बड़ियों को ठीक कराने के लिए अभ्यर्थियों को और समय दिया गया है। अब इसकी तारीख 8 से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। यह फैसला मेरिट में गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायत पर किया गया। उधर, जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान के 29,334 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को जिलास्तर पर मेरिट सूची जारी कर दी गई

लेकिन अभी एक समस्या बनी हुई है , अगर आवेदित जिले में अभ्यर्थी का नाम ही नहीं दिखाई दे , तो वह वेबसाइट व् वाले प्रत्यावेदन का प्रारूप कैसे प्रिंट करेगा
आप लोग अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं , जिससे इस तरह की परेशानी झेल रहे लोगो को मदद मिल सके


See News Published in News Papers :


News Source Sabhaar : Hindustan News Paper (06.07.2014)

Amar Ujala News :-
गलती सुधार के लिए अब 15 तक का समय
शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट ठप, परेशान रहे टीईटी अभ्यर्थी

लखनऊ। शिक्षक भर्ती की मेरिट जानने के लिए परेशान अभ्यर्थियों को शनिवार को भी यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की वेबसाइट ने रुलाया। काफी मशक्कत के बाद कुछेक कामयाब भी हुए तो मेरिट में गलतियों के भरमार देख उनके होश उड़ गए। इससे नाराज अभ्यर्थी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पहुंच गए। बहरहाल शाम को एससीईआरटी ने गलतियों में सुधार की तिथि आठ से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी।
वेबसाइट नहीं खुलने से शुक्रवार शाम से ही अभ्यर्थी परेशान रहे। शनिवार को भी वेबसाइट के नहीं खुलने और मेरिट सूची में गड़बड़ियों से नाराज अभ्यर्थी शिकायत लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पहुंच गए। उनका कहना था कि इस सूची में गड़बड़ियों की भरमार है और संशोधन के लिए केवल तीन दिन का समय दिया गया है। इतने कम समय में न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही डाक से प्रत्यावेदन भेजा जाना संभव है। अभ्यर्थियों की समस्याओं पर सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त की अध्यक्षता में विचार हुआ। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को त्रुटियां सुधरवाने के लिए 15 जुलाई तक संबंधित जनपद के डायट पर जाकर प्रत्यावेदन देना होगा। नाम, नंबर या किसी अन्य गड़बड़ी की सूचना डायट पर देनेे के बाद वेबसाइट पर उसे सुधार दिया जाएगा। अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट से भी प्रत्यावेदन भेज सकते हैं
कैसी-कैसी गलतियां
•सीतापुर की रहने वाली सुनीता ने सीतापुर सहित 20 जगह के लिए आवेदन किया था। सीतापुर के लिए उन्होंने मूल ड्राफ्ट तथा बाकी स्थानों के लिए ड्राफ्ट की फोटो कॉपी भेजी थी। बकौल सुनीता उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट वापस करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। इसके बावजूद उनका ड्राफ्ट वापस आ गया था। सुनीता का कहना है कि न तो सीतापुर और न ही बाकी जनपदों में उनका नाम दिखाया जा रहा है।
•डॉ. राजीव शर्मा के टीईटी में 113 नंबर आए थे। शुक्रवार को जारी मेरिट में उनकानंबर 111 दिखाया गया। उन्होंने 30 जनपदों में भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन छह में उनका नाम ही नहीं दिख रहा है। सभी जनपद दूर-दूर के हैं। इसलिए सारे जनपदों में जाकर संशोधन करवा पाना संभव नहीं है।
•41 वर्षीय राम किशोर का कहना है कि उन्होंने जब आवेदन किया था तो उनकी आयु 40 वर्ष से कम थी। अब इतने दिनों के बाद भर्ती शुरू हुई है तो उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है, जिस कारण उनका नाम मेरिट में नहीं आया है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
•छवि मित्तल के टीईटी में 132 नंबर हैं। अच्छी मेरिट के कारण उन्होंने केवल पांच जनपदों के लिए आवेदन किया था। इसके बावजूद कहीं भी उनका नाम नहीं आया। परेशान होकर छवि मित्तल एससीईआरटी निदेशक के पास पहुंचीं, तो उन्हें डायट कार्यालय पर प्रत्यावेदन जमा करने को कहा गया।
•कानपुर के अतुल कुमार ने बताया कि वह एटा में आवेदक हैं। वहां उनके नाम से जितने भी आवेदक हैं, सभी की जन्मतिथि एक ही आ रही है। पिता का नाम आ ही नहीं रहा है। टीईटी मेरिट जीरो दिखा रहा है

टीईटी अंक को लेकर रही सबसे अधिक शिकायत
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की सबसे अधिक आपत्ति टीईटी के अंक को लेकर रही। सलाउद्दीन, आलोक, रोहित आदि का कहना था कि संशोधित रिजल्ट के बाद उनके अंक बढ़ गए थे लेकिन वेबसाइट पर पुराना नंबर ही दिख रहा है। कई जिलों से आवेदन को लेकर भी काफी भ्रम की स्थिति रही। राजेंद्र प्रसाद, रोहित आदि का कहना था कि कई जिलों में उनका नाम शो नहीं कर रहा है जबकि, उन्होंने फार्म भरे हैं। अंजनी कुमार का कहना था कि उनके पिता का नाम ही गलत है। इसके अलावा कई अभ्यर्थियों ने विशेष आरक्षण की रैंक प्रदर्शित नहीं होने, जन्मतिथि, नाम आदि में गलती को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।
गलतियों का अंबार, डॉयट पर जुटी आवेदकों की भीड़, शेड्यूल पर भी भड़के, हंगामा
 


 Breaking News Sabhaar : अमर उजाला(06.07.14)

Saturday, July 5, 2014

प्रत्यावेदन सम्बन्धी सुझाव

UPTET : प्रत्यावेदन सम्बन्धी सुझाव


अभ्यर्थी चिंतित हो रहे हैं की  15 जुलाई तक डेटा भेजने के बाद यह कब तक सही होगा , और उसकी क्या गारंटी
और फिर काउंसलिंग कब होगी


अगर डेटा ऑनलाइन सही करने को मिल जाये , और उसके बाद उसका प्रिंट आउट आवश्यक स्वप्रमाणित दस्तावेज के साथ डाइट को भेजा जाये तो समस्या
काफी हद तक हल हो सकती है ।

गलत लोगो को रोकने के लिए एक छोटी से ऑनलाइन पेमेंट / सेवा शुल्क 5 -10 रूपए का रखा जा सकता है और साथ में आई कार्ड ( पेन कार्ड आदि के नंबर आदि की डिटेल्स ऑनलाइन भरवा ली जाये ) की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी लगाना प्रत्यावेदन के साथ आवश्यक कर दिया जाये ,
प्रत्यावेदन को स्पीड पोस्ट /  रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजने को कहा जाये
प्रत्यावेदन भेजने के एक दो दिन  बाद स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट नंबर को भी अभ्यर्थी से ऑनलाइन भरवा लिया जाये

जब प्रत्यावेदन डाइट पर पहुँच जाये ,   स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट नंबर , पेमेंट , आवेदन
आंकड़ों को क्रॉस वेरीफाई कर लिया जाये और डाइट की तरफ से ऑनलाइन  पुष्टिकरण कर दिया जाये

और भी कोई सुझाव हों तो ब्लॉग पर कॉमेंट्स के माध्यम से दे सकते हैं 


Ek Nayee Samasya : Agar DIET / District mein Aapka Naam Show Nahn Ho Raha To Kaise Karenge Pratyavedan, is par facebook par ek posr charcha mein hai :-
C/P
सिम्मी पालीवाल
.
.
आज कन्नौज डाईट पर गयी
उनसे कहा कि मेरा डाटा आन लाईन नही हुआ नाट फाउन्ड बता रहा है। तो महाशय पान चबाते
हुये बोले , देखिये मेरे कम्प्यूटर में आपका डाटा फीड है । अब साईट पर क्यों नही है उन्हें नही मालुम
फिर मैने उनसे कहा मेरे तीन नंबर बढने हैं । तो इस पर कहा कि हम कोई भी सुधार तभी करेंगे जब आप
हमें साईट वाला प्रत्यावेदन पत्र दिखायेंगी ।
मैंने कहा साईट तो डाटा बता ही नही रहा वो बोले , आ जायेगा , हो सकता है लोड न पाया हो , या सर्वर डाउन की वजह से न आया हो , पर आ जरूर जायेगा । अभी आप जाइये , इन्तजार करिये ,
गुस्सा तो बहुत आयी पर कर भी क्या सकती थी। चुपचाप चली आयी ।





इंतिखाब आलम जी ने एक अच्छा सुझाव बताया कि ड्राफ्ट नंबर को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके ऑनलाइन डेटा करेक्शन
करवाया जा सकता है , बहुत ही अच्छा सुझाव  

Jin Logo ne Draft vapas le liye , Unka Draft baad mein jama hone ke baad vyavastha kee ja saktee hai / ya koee vekalpik vyavastha kee ja saktee hai

Hamaare Facebook group par diya gaya achha sujhav - https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Mene Likha hai kee I Card (PAN card aadi) kee swapramanit copy to candidate ke alawa aur koee asaanee se nahin de payegaa.
Aur online aavedan correcton ke printout ke saath bhejne ke yeh tareeka achha saabit ho  sakta hai
  
Anya Sujhav on this post through Blog Comments : 
1 – 3 of 3

Blogger Nish Aryan said...

    MAY BE AGAR EK PLACE PER DATA SAHI SE FILL HO JYE OR RELATED DIET PR SEND KR DIYA TO PROBLEM KAM HO JAYE GA


    YA OR LINE CANDIDATE HI KISI OPSTION KE JARIYE PATA DATA THIK KR LE OR IS MAIN MISTAKE HO TO HAMARI KHUD KI REPOSBILITY HO GI OR HUME DIETS KE CHAKKER BHI NHI KATNE PADE GE

    Saturday, July 05, 2014 9:05:00 PM
    Delete
Blogger Avneesh Mishra said...

    70 jagah form bhejne ki baat bevkufi wali hai....jab har candidate ka Tet roll Numer unique hai to online sirf ek district ka data correct hone ke sath server per same DATA PICK kiya ja sakta hai chahe jis jile mein application ho detail to same hai...isliye ya to
    1- SIRF EK NAJDIKI DIET PER CORRECTION FORM SUBMITT KIYA JAE AUR USI KE AADHAR PER TET ROLL NO. KO BASE BANA KAR UN SABHI JILO MEIN DATA UPDATE KIYA JAYE JAHA JAHA APPLICATION BY POST BHEJI GAI THI...JAB DATA ONLINE HAI TO SIRF 2 LINE KA COMMAND IS PURE DRAMA KO KHTM KAR K SABHI DIET PER EK CLICK MEIN UPDATE HO JAYEGA......YAHA PER JO FALTU KI BATE DIETS & NIC FAILA RAHA SAB SE MUKTI MIL SAKTI HAI......NAHI TO KUCH NAHI HO SAKTA SIRF SUPERMAN BANANA PADEGA....AUR SABHI JILO KE DHHAKKE KHANE HONGE...

    Saturday, July 05, 2014 9:33:00 PM
    Delete
Blogger Zila... Ghaziabad said...

    Ek bar tet no se Sara data link kar dena chahiye, fir candidate khud correction kar k acknowledge slip nikal lega aur submit karate he data freez ho jayega. Koi usko change b ni kar paega, agar fir b correction karna hai tou diet par aavedan due sakte hai.



UPTET : Pratyavedan / Correction Kee Date Badee , Ab Yeh 15 July 2014 Hai

UPTET  : Pratyavedan / Correction Kee Date Badee , Ab Yeh 15 July 2014 Hai


Aavedan mein galat data dikhne par, ab aavedan sahee karaane hetu date ko 8 July 2014 se Badakar 15 July 2014 kar Diya Hai

See Deatails on http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx & http://164.100.181.130/search.aspx

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
• अपना जनपद चयन करें।
• अपना नाम अंकित करें। बाक्स में प्रदर्शित ‘‘कोड‘‘ फीड करें, Submit बटन दबायें।
• प्रदर्शित सूची में अपना नाम देखें । अपने नाम पर ‘‘क्लिक‘‘ करें तथा प्रदर्शित विवरण को देखें।
यदि प्रदर्शित विवरण आवेदन पत्र से भिन्न प्रतीत होता है तो प्रिन्ट आप्शन पर जाकर क्लिक करें, तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट मेंदिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,






UPTET : Pratyavedan / Correction Kee Date Badee , Ab Yeh 15 July 2014 Hai

UPTET  : Pratyavedan / Correction Kee Date Badee , Ab Yeh 15 July 2014 Hai


Aavedan mein galat data dikhne par, ab aavedan sahee karaane hetu date ko 8 July 2014 se Badakar 15 July 2014 kar Diya Hai

See Deatails on http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx & http://164.100.181.130/search.aspx

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
• अपना जनपद चयन करें।
• अपना नाम अंकित करें। बाक्स में प्रदर्शित ‘‘कोड‘‘ फीड करें, Submit बटन दबायें।
• प्रदर्शित सूची में अपना नाम देखें । अपने नाम पर ‘‘क्लिक‘‘ करें तथा प्रदर्शित विवरण को देखें।
यदि प्रदर्शित विवरण आवेदन पत्र से भिन्न प्रतीत होता है तो प्रिन्ट आप्शन पर जाकर क्लिक करें, तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट मेंदिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,






Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 2 सर्वर की व्यवस्था



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36bR4NxmN
72825 शिक्षक की काउंसलिंग हेतु  वेब साईट नहीं खुल पाने की वजह से अब 2 वेबसाइट पर रिजल्ट / रेंक देखने की व्यवस्था कर दी है



आप इन लिंक पर क्लिक करके अपनी रेंक देख सकते हैं
Main website :

Link 1 : http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx

Link 2 : http://164.100.181.130/main1.aspx

72825 Counseling Cut-off : Art/ Science aur Male/ Female Vargeekaran ko Lekar Uljhan

UPTET 72825 Counseling Cut-off : Art/ Science aur Male/ Female Vargeekaran ko Lekar Uljhan

 Mujhe Lagta hai -
Bhrtee Jab Puraane Vgyapan Se Hogee . To Arts / Science aur Male / Female ke Tehat Cut-off Counslling Jaaree Hone Mein Mushkl Nahin Hai,




Ye Data to aapko Sudhar ke Liye Dkh Raha Hai, Counslling cut off software mein Male / Female, Scence / Math Flter lag kar jaaree asaanee se ho saktee hai
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UPTET,
News Sabhaar : Hindustan Paper (5.7.14)