Sunday, July 6, 2014

UPTET : प्रत्यावेदन को डाक से 15 जुलाई तक भेज सकते हैं

UPTET : प्रत्यावेदन को डाक से 15 जुलाई तक भेज सकते हैं

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

आज भी जमा होगी आपत्ति
डायट रविवार को भी खुला रहेगा। प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि अभ्यर्थी रविवार को भी आपत्ति से संबंधित प्रत्यावेदन सौंप सकेंगे
News Source : Amar Ujala (6.7.14)










शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट में गड़बड़ियों को ठीक कराने के लिए अभ्यर्थियों को और समय दिया गया है। अब इसकी तारीख 8 से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। यह फैसला मेरिट में गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायत पर किया गया। उधर, जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान के 29,334 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को जिलास्तर पर मेरिट सूची जारी कर दी गई

लेकिन अभी एक समस्या बनी हुई है , अगर आवेदित जिले में अभ्यर्थी का नाम ही नहीं दिखाई दे , तो वह वेबसाइट व् वाले प्रत्यावेदन का प्रारूप कैसे प्रिंट करेगा
आप लोग अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं , जिससे इस तरह की परेशानी झेल रहे लोगो को मदद मिल सके


See News Published in News Papers :


News Source Sabhaar : Hindustan News Paper (06.07.2014)

Amar Ujala News :-
गलती सुधार के लिए अब 15 तक का समय
शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट ठप, परेशान रहे टीईटी अभ्यर्थी

लखनऊ। शिक्षक भर्ती की मेरिट जानने के लिए परेशान अभ्यर्थियों को शनिवार को भी यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की वेबसाइट ने रुलाया। काफी मशक्कत के बाद कुछेक कामयाब भी हुए तो मेरिट में गलतियों के भरमार देख उनके होश उड़ गए। इससे नाराज अभ्यर्थी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पहुंच गए। बहरहाल शाम को एससीईआरटी ने गलतियों में सुधार की तिथि आठ से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी।
वेबसाइट नहीं खुलने से शुक्रवार शाम से ही अभ्यर्थी परेशान रहे। शनिवार को भी वेबसाइट के नहीं खुलने और मेरिट सूची में गड़बड़ियों से नाराज अभ्यर्थी शिकायत लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पहुंच गए। उनका कहना था कि इस सूची में गड़बड़ियों की भरमार है और संशोधन के लिए केवल तीन दिन का समय दिया गया है। इतने कम समय में न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही डाक से प्रत्यावेदन भेजा जाना संभव है। अभ्यर्थियों की समस्याओं पर सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त की अध्यक्षता में विचार हुआ। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को त्रुटियां सुधरवाने के लिए 15 जुलाई तक संबंधित जनपद के डायट पर जाकर प्रत्यावेदन देना होगा। नाम, नंबर या किसी अन्य गड़बड़ी की सूचना डायट पर देनेे के बाद वेबसाइट पर उसे सुधार दिया जाएगा। अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट से भी प्रत्यावेदन भेज सकते हैं
कैसी-कैसी गलतियां
•सीतापुर की रहने वाली सुनीता ने सीतापुर सहित 20 जगह के लिए आवेदन किया था। सीतापुर के लिए उन्होंने मूल ड्राफ्ट तथा बाकी स्थानों के लिए ड्राफ्ट की फोटो कॉपी भेजी थी। बकौल सुनीता उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट वापस करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। इसके बावजूद उनका ड्राफ्ट वापस आ गया था। सुनीता का कहना है कि न तो सीतापुर और न ही बाकी जनपदों में उनका नाम दिखाया जा रहा है।
•डॉ. राजीव शर्मा के टीईटी में 113 नंबर आए थे। शुक्रवार को जारी मेरिट में उनकानंबर 111 दिखाया गया। उन्होंने 30 जनपदों में भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन छह में उनका नाम ही नहीं दिख रहा है। सभी जनपद दूर-दूर के हैं। इसलिए सारे जनपदों में जाकर संशोधन करवा पाना संभव नहीं है।
•41 वर्षीय राम किशोर का कहना है कि उन्होंने जब आवेदन किया था तो उनकी आयु 40 वर्ष से कम थी। अब इतने दिनों के बाद भर्ती शुरू हुई है तो उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है, जिस कारण उनका नाम मेरिट में नहीं आया है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
•छवि मित्तल के टीईटी में 132 नंबर हैं। अच्छी मेरिट के कारण उन्होंने केवल पांच जनपदों के लिए आवेदन किया था। इसके बावजूद कहीं भी उनका नाम नहीं आया। परेशान होकर छवि मित्तल एससीईआरटी निदेशक के पास पहुंचीं, तो उन्हें डायट कार्यालय पर प्रत्यावेदन जमा करने को कहा गया।
•कानपुर के अतुल कुमार ने बताया कि वह एटा में आवेदक हैं। वहां उनके नाम से जितने भी आवेदक हैं, सभी की जन्मतिथि एक ही आ रही है। पिता का नाम आ ही नहीं रहा है। टीईटी मेरिट जीरो दिखा रहा है

टीईटी अंक को लेकर रही सबसे अधिक शिकायत
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की सबसे अधिक आपत्ति टीईटी के अंक को लेकर रही। सलाउद्दीन, आलोक, रोहित आदि का कहना था कि संशोधित रिजल्ट के बाद उनके अंक बढ़ गए थे लेकिन वेबसाइट पर पुराना नंबर ही दिख रहा है। कई जिलों से आवेदन को लेकर भी काफी भ्रम की स्थिति रही। राजेंद्र प्रसाद, रोहित आदि का कहना था कि कई जिलों में उनका नाम शो नहीं कर रहा है जबकि, उन्होंने फार्म भरे हैं। अंजनी कुमार का कहना था कि उनके पिता का नाम ही गलत है। इसके अलावा कई अभ्यर्थियों ने विशेष आरक्षण की रैंक प्रदर्शित नहीं होने, जन्मतिथि, नाम आदि में गलती को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।
गलतियों का अंबार, डॉयट पर जुटी आवेदकों की भीड़, शेड्यूल पर भी भड़के, हंगामा
 


 Breaking News Sabhaar : अमर उजाला(06.07.14)

18 comments:

  1. आज रविवार है इसलिए स्पीड पोस्ट नही होगी ,,, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है इसलिए कल प्रत्यावेदन भेजकर स्पीड पोस्ट में रूपये मत फूँकना ,,, मैंने तो अभी तक अपने फॉर्म चेक तक नही किये हैं क्योंकि जिस प्रकार से संशोधन की बात की जा रही है वो तो भर्ती ना करने का तरीका है

    ReplyDelete
  2. अभी आप कागज़ पर फॉर्म भरके संशोधन हेतु प्रत्यावेदन दोगे ,फिर डाईट में उनकी computer पर फीडिंग होगी ,फिर डाईट से आपका updated फॉर्म scert भेजा जाएगा,टाइपिंग mistake के कारण पुनः संशोधन होगा ,,, इस तरह तो यह प्रक्रिया आजीवन चलती ही रहेगी ,,,,

    ReplyDelete
    Replies
    1. koi udas n ho...

      Yadi Kisi b Abhyarthi ka form nhi Mil rha to uske nam me asuddhi hogi... Diet se jakr Pata karie Kaam ho jaega...Adhik jankari k lie-9627564616

      Delete
  3. सुप्रीम कोर्ट के जज की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति सरकारी और हमारे वकीलों तथा नकली जजोँ से ज्यादा दिमाग रखता ही होगा ना ? जब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज आपको मास्टर बनाने के लिए अपना दिमाग दौड़ा रहे हैं तो आपको अपना दिमाग दौडाने की क्या जरूरत है !!!!

    ReplyDelete
  4. परसों 4 जुलाई को टेट मेरिट से रैंक जारी होने के साथ भारत में एक इतिहास रचा गया था जिसपर ख़ुशी मनाने की जगह अधिकाँश लोग तकनीकी समस्याओं का मातम मनाते रहे ,,,

    ReplyDelete
  5. आप अभी तक जिन समस्याओं को लेकर आप इतना चिंतित हो उन्हीं से आपकी सुरक्षा के लिए 15th संशोधन शून्य किया गया ,,

    ReplyDelete
  6. इसलिए अब आप लोग कल का इन्तजार कीजिए , हमारे मामले में कोर्ट की सुनवाई का रिकार्ड रहा है कि हमें हमेशा उम्मीद से ज्यादा मिला है ,,, कल पुनः मिठाई बाँटने के लिए तैयार रहिये .....

    ReplyDelete
  7. नमस्कार दोस्तों,
    उत्तर प्रदेश में सपा सरकार जिस तरह से 72,825 शिक्षको की भर्ती कर रही है उससे ऐसा लग रहा है कि ये रोजगार देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारों को टेंसन दे रहे है। प्रत्येक कार्य इतना कठिन है कि हर अभ्यर्थी को सहायता के लिए अलग-अलग शक्तिमान, सुपरमेन, स्पाईडरमैन, बेटमेन, छोटा भीम आदि की आवश्यकता है।
    इस समय आप सभी को सलाह है कि तमाम प्रश्नों और शंकाओ छोडकर सिर्फ अपने फॉर्म को डाउनलोड करने का प्रयाश करें। शेष सभी कार्य बाद में हो जायेंगे।
    फ़िलहाल में साईट खोलने के लिए रजनीकांत से सम्पर्क कर रहा हूँ।

    ReplyDelete
  8. प्रत्यावेदन फॉर्ममे
    लिखा है की आवेदन
    पत्र से भिन्न होने
    की स्थिति में
    ही सुधार
    वाला कॉलम
    भरना है।
    यानि की जब हम हम
    लोगो ने फॉर्म
    भरा था तो सबने
    संशोधन से पहले
    वाला ही टेट मार्क
    लिखा था ,

    ReplyDelete
  9. एक लङका और एक लडकी आपस मे एक दुसरे से बहुत प्यार करते थे ।
    हर प्रेमी जोडे की तरह रोज पार्क में मिलते थे ।
    लडकी हर रोज समय से पहुंच जाती थी ।
    और लडका रोज लेट हो जाता था फिर भी लडकी उसे कभी नही बोलती थी ।
    फिर एक दिन लडकी पार्क मे नही पहुंची ।
    लडका गुस्से से उसके घर गया मगर लडकी वहां भी नही मिली ।
    जब पडोसियों ने बताया कि वो अस्पताल मे भर्ती है तो वो भागा -2 वहां पहुंच गया ।
    डाक्टरों से पुछा तो पता चला कैंसर है और जल्द ही लडकी मर जायेगी ।
    लडका अपनें घर आ गया और दृढ निश्चय करके शहर की सबसे उंची बिल्डिंग पर चढ गया और जम्प लगा दी ।
    जब लडकी उसके डेड बाडी के पास आयी तो उसे उसके हांथ से एक कागज का टुकडा मिला जिसपर लिखा था की आज -तक मै हमेसा लेट पहुंचता था मगर आज मैं तुमसे पहले पहुंच रहा हुं और तम्हारा इंतजार करुंगा ।

    ReplyDelete
  10. मै कत्लखानों मै कसाइयों के सम्मुख ठेल दी जाती हूँ। चार दिनों तक मुझे
    भूखा रखा जाता है ताकि मेरा हीमोग्लोबिन गलकर माँस
    से चिपक जाये। फिर मुझे घसीट कर
    लाया जाता है क्योंकी मै मूर्छित
    रहती हूँ। मुझ पर 200
    डिग्री सेल्सियस वाष्प में
    उबलता हुआ पानी डाला जाता है। मै तडप उठती हूँ ...
    हे ! मेरा दूध पीने वालों मै तुम्हे याद
    करती हूँ ।मुझे कठोरता से
    पीटा जाता है ताकि मेरा
    चमडा आसानी से उतर जाये।
    मेरी दौनो टाँगे बाँध कर मुझे
    उल्टा लटका दिया जाता है।
    फिर मेरे बदन से सारा चमडा निकाल लिया। जाता है।
    सुनों जीव धारियों अभी भी मैने
    प्राण नहीं त्यागे है। मै कातर निगाहों से देखती हूँ शायद इन कसाइयों के मन में मनुष्यता का जन्म हो। किन्तु इस समय मुझसे पोषित होने
    वाला कोई भी मानव मुझे बचाने
    नहीं आता। मेरे चमडे की चाहत रखने वाले दुष्ट कसाई मेरी जीवित अवस्था में ही मेरा चमडा उतार लेते है और तडप कर मै प्राण त्याग देती हूँ...
    इस पावन और पवित्र भारत भूमी पर
    ऐसा कोई नहीं है क्या जो धर्म और कानून का पालन कर मेरे प्राण बचाये। तुम्हारे द्वारा किये गये क्रूरतम हत्याचारों को सहकर भी मै
    तुम्हे श्राप नहीं दे सकती ना ..............क्योंकि
    मै माँ. हूँ ना...

    ReplyDelete
  11. अमाँ यार कोई रजनीकांत को फ़ोन तो लगाओ,
    .
    साइट खुलवानी है.....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    वैसे न्यूज़ मिली है कि समस्याओं को देखते हुए प्रदेश स्तर पर एक ऑनलाइन आवेदन लेने की बात चल रही है।
    .
    न्यूज़ के बारे में अभी श्योर नही हूँ लेकिन अगर ऐसा होता है तो इससे बेहतर कुछ नही होगा।
    .
    झंझट ही खत्म.........

    ReplyDelete
  12. गणेश दीक्षित जी के नेतृत्व में सभी लोग सचिव से मिलें और फिर से फार्म भरने की मांग करें। क्या हमारे प्रत्यावेदन पर फार्म को सही से फीड कराने के लिए उपर से ब्रह्मा को बुलाया जाएगा? करेंगे वही लोग जो अभी सब बर्बादी का आलम लिखें हैं।
    तो फिर गलती फिर प्रत्यावेदन, यही चलता रहेगा क्या?
    कई लोगों का इन्होंने सिर्फ इसलिए फार्म गायब कर दिया क्योंकि इन्हें सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे को सही साबित करना था कि कुछ फार्म नष्ट हो गए हैं।

    ReplyDelete
  13. सचिव से यह पूछना जरूरी है कि जिनका मूल डीडी वाले जनपद का फार्म गायब है क्या उनका उससे संबंधित सभी जिलों का फार्म रद्द माना जाएगा?

    ReplyDelete
  14. प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 हेतु प्रत्यावेदन का प्रारूप
    (अभ्यर्थी का जो विवरण उसके मूल आवेदन पत्र से भिन्न हो उसका आवेदन पत्र में दिया
    गया विवरण सामने बने बॉक्स में अंकित करें)
    क्रoसंo विवरण वेबसाइट में अंकित विवरण वांछित संशोधन (अंग्रेजी में भरें)
    1 आवेदित जनपद का नाम: RAMPUR
    2 कंट्रोल आईडी:
    3 कंप्यूटर आईडी:
    4 नाम :
    5 पिता का नाम:
    6 जन्मतिथि :
    7 टी ० इ ० टी ० 2011 के प्राप्तांक :
    8 जाति वर्ग :
    9 विशेष आरक्षण वर्ग :
    10 मोबाइल नंबर :
    प्रशिक्षु-शिक्षक चयन/नियुक्ति 2011 के सम्बन्ध में अवगत करना है कि वेबसाइट पर अंकित मेरा विवरण क्रमांक:-......................
    मेरे आवेदित विवरण से भिन्न है। अतः अनुरोध है कि क्रमांक:-...................................
    मेरा विवरण संमुख्य बॉक्स में अंकित विवरणानुसार संशोधित करने का कष्ट करें।
    दिनांक............................................अभ्यर्थी का हस्ताक्षर......................................................................
    फोटो आई ० डी ० का प्रकार एवं क्रमांक.....................................

    ReplyDelete
  15. अभ्यर्थी इन बातों से परेशान
    -सभी जिलों में प्रत्यावेदन देने के लिए कैसे पहुंच पाएंगे।
    -अधिकांश के टीईटी अंक संशोधित होने से गलत दर्ज हैं।
    -रिकार्ड नाट फाउंड बताने पर अब काउंसिलिंग कैसे होगी।
    -डाटा फीडिंग में नाम सही न होने से साइट खुल ही नहीं रही।
    -मंगवाए गए ड्राफ्ट के साथ क्या संलग्न करना है यह स्पष्ट नहीं।
    -साइट ही नहीं खुल रही है तो फिर कैसे प्रत्यावेदन देंगे।
    -डायट खोलने से क्या भला होगा डाकघर तो बंद रहेगा।
    ---------

    ReplyDelete
  16. अभ्यर्थी चाहते हैं ऐसा हो
    -ऑनलाइन संशोधन कराने की व्यवस्था की जाए।
    - एक ही जगह संशोधन होने पर हर जिले में उसे ही मान्य किया जाए।
    -हर डायट में संशोधित अंक सूची है उसी से स्वत: संशोधन हो।
    -जो रिकार्ड नहीं शो हो रहे हैं डायट उन्हें संलग्न करवाए।
    -डायट में सूची चस्पा हो कि फलां व्यक्ति का नाम फीडिंग यह है।
    -हर निर्देश स्पष्ट होना चाहिए कि ड्राफ्ट के साथ क्या संलग्न हो।
    - प्रत्यावेदन देने के लिए समय सीमा और बढ़ाई जाए।

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.