Showing posts with label LT Grade Teacher Recruitment UP. Show all posts
Showing posts with label LT Grade Teacher Recruitment UP. Show all posts

Monday, September 29, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/






News Sabhaar : Hindustan Paper (29.09.14)
**********

शिक्षक का पद एक, नियम अनेक

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : विभाग एक, पद एक, कॉलेज का स्तर एक। अंतर है तो केवल सरकारी और वित्त पोषित का। इस मामूली से अंतर वाले कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया बिल्कुल अलग-अलग है। एक के लिए अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देते हैं और फिर साक्षात्कार से जूझते हैं, वहीं दूसरे कॉलेज में सिर्फ साक्षात्कार से ही बन जाते हैं ‘मास्साब’। प्रदेश सरकार राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती मंडल स्तर पर पुरुष एवं महिला शिक्षकों की होगी व इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा कराने जा रही है। इसमें भी पद छह हजार से अधिक हैं। एक ओर सरकार राजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती साक्षात्कार से करा रही है तो दूसरी ओर प्रदेश के वित्त पोषित कॉलेजों में इसी पद के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए बाकायदे लिखित परीक्षा होगी, जिसकी तिथियां भी घोषित कर दी गईं हैं। एक ही विभाग में एक ही पद के लिए दो अलग-अलग नियम होने से प्रतियोगी छात्र खासे खफा हैं। टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा के रिंकू सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे पर वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। प्रतियोगी छात्र तीस सितंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे और इस मुद्दे पर तब तक शांत होकर नहीं बैठेंगे जब तक सरकार नियमों में एकरूपता नहीं लाती।

News Sabhar Jagran (29.9.14)

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

Both JRT + PRT Counseling Order, 







News Sabhar : Hindustan Paper (29.09.14)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Sunday, September 28, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 6675 पदों पर भर्तियां 29 सितंबर से शुरू होंगीं। सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) की इन भर्तियों के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 741 पदों पर भर्तियां लखनऊ मंडल में होंगीं। इनमें 461 महिला और 280 पुरुष शिक्षकों के पद हैं। प्रदेश में महिला शिक्षकों के 2681 और पुरुष शिक्षकों के 3994 पदों पर भर्ती होनी है।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पांच साल में नए खुले 1247 राजकीय हाईस्कूलों में ही 8729 शिक्षकों की जरूरत है। इनमें अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके अलावा 3.5 हजार शिक्षकों की कमी पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में है। इसी को सरकार ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मंडल स्तर पर 29 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जाना है। इस बाबत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों मीटिंग में यह भी तय किया गया था कि कुल जारी पदों में से फिलहाल शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती रुकी रहेगी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे पदों की संख्या 500 से भी कम है

कमिटी में एससी-ओबीसी मेंबर जरूरी
मंडलीय समिति की निगरानी में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। सरकार ने इस बार मंडलीय समिति में भी एक बदलाव किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली इस कमिटी में पहले दो अन्य सदस्य मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक और मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बेसिक होते थे। अब नए निर्देशों के मुताबिक कमिटी में एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति का सदस्य होना जरूरी है। यदि संयुक्त शिक्षा निदेशक और दोनों मंडलीय उप निदेशकों में से कोई इन श्रेणियों में हैं तो अलग से सदस्य रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि नहीं हुआ तो इन तीनों के अलावा दो और सदस्य रखने होंगे।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
एलटी ग्रेड (पुरुष)-3994
एलटी ग्रेड (महिला)-2681
कुल पद-6675

शेड्यूल
29 सितंबर को मंडल स्तर पर विज्ञापन जारी होगा
30 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि
15 अक्टूबर से काउंसलिंग
23 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे

भर्ती के लिए अर्हता
-प्रशिक्षित स्नातक (स्नातक के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री)
-मेरिट हाई स्नातक, इंटर, स्नातक और बीएड के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
-40 साल तक के सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में पात्र होंगे।

पीजी का वेटेज नहीं
सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इस बार पीजी का अलग से कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। पहले पीजी डिग्री वालों को प्रथम श्रेणी पर 15, द्वितीय श्रेणी पर 10 और तृतीय श्रेणी पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाता था।


News Sabhaar; Navbharat Times

LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से
राजकीय इंटर कॉलेज के 741 पदों पर होगी भर्ती


डाक से भेजना होगा आवेदन, 30 अक्तूबर अंतिम तिथि
महिलाओं के 461 व पुरुषों के 280 पदों के लिए होंगे आवेदन 




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। राजकीय स्कूलों के रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 29 सितंबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी डाक से आवेदन भेज सकेंगे। अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गई है। विज्ञापन जारी होने के बाद लिखित परीक्ष्‍ाा की तिथि की जानकारी होगी

लखनऊ मंडल में 741 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 461 महिला व 280 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। अभ्यर्थियों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, 58 जगत नारायण रोड षष्ठ मंडल लखनऊ के पास आवेदन पत्र डाक से भेजने होंगे।

आवेदन के लिए सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तथा अनुसूचित जाति। जनजाति के लिए 40 रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट लगाना होगा। सभी विषय के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है।


आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तक मान्य होगी। आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।


विषयवार पद (महिला)

हिंदी-56, संस्कृत 30, उर्दू 20, अंग्रेजी 63, विज्ञान/गणित 59, जीव विज्ञान 70, सामान्य विषय 88, गृह विज्ञान 75।


विषय व उपलब्‍ध पद (पुरुष)
हिंदी-40, संस्कृत 30, उर्दू 30, अंग्रेजी 40, विज्ञान/गणित 40, जीव विज्ञान 40, सामान्य विषय 40, वाणिज्य 20।


News Sabhaar : Amar Ujala (28.9.14)



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Saturday, September 27, 2014

Saturday, September 20, 2014

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade, पौने सात हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 29 को

पौने सात हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 29 को
***********************************************



सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 6,645 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन 29 सितम्बर को जारी कर दिया जाएगावहीं व्यायाम शिक्षकों की अनिवार्य अर्हता के संबंध में सरकार निर्णय लेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के यहां हुई बैठक में सभी संयुक्त निदेशकों को समयसारिणी का पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में व्यायाम शिक्षकों की अनिवार्य अर्हता का मसला उठा। हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में अनिवार्य आर्हता पर अंतिम निर्णय नहीं आया है।

दरअसल माध्यमिक स्तर पर व्यायाम शिक्षक की अनिवार्य अर्हता शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा है। हाईकोर्ट में इसे इस आधार पर चुनौती दी गई कि जब बाकी सारे विषयों में डिग्री मांगी जाती है तो इसमें डिप्लोमा क्यों। इसमें बीपीएड डिग्रीधारकों को भर्ती किया जाना चाहिए।

मामला अभी हाइकोर्ट में ही है। अत: इस पर अब सरकार निर्णय लेगी। श्री सिंह ने सभी संयुक्त निदेशकों को निर्देश दिए कि भर्ती संबंधी समयसारिणी का समय से पालन हो। भर्ती 23 दिसम्बर तक पूरी की जानी है और इसकी काउंसिलिंग 15 दिसम्बर से शुरू होनी है। परास्नातक की डिग्री पर इस बार बोनस अंक नहीं दिए जाएंगे, इस बात का खास ख्याल रखा जाए।

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Friday, September 19, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में फैसला 6,645 एलटी शिक्षकों की समय से हो भर्ती जनवरी-फरवरी में होंगी परीक्षाएं विषयवार कार्यक्रम बाद में

LT Grade Teacher Recruitment UP माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में फैसला
6,645 एलटी शिक्षकों की समय से हो भर्ती
जनवरी-फरवरी में होंगी परीक्षाएं विषयवार कार्यक्रम बाद में 


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 


लखनऊ। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 7145 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षाएं जनवरी व फरवरी में आयोजित कराई जाएंगी। यह निर्णय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। प्रशिक्षित स्नातक वर्ग की परीक्षाएं 11, 18 व 25 जनवरी 2015 तथा प्रवक्ता संवर्ग की 1 व 8 फरवरी को कराई जाएंगी। विषयवार परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता संवर्ग के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद को है। बोर्ड ने प्रशिक्षक स्नातक संवर्ग के 6028 तथा प्रवक्ता संवर्ग के 1117 पदों के लिए दिसंबर 2013 में विज्ञापन निकाला था। भर्ती के लिए आवेदन आने के बाद मामला न्यायालय में चले जाने की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में अब कोर्ट से राहत मिल गई है।
इसके आधार पर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की बैठक गुरुवार को चेयरमैन परशुराम पाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाए। विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आवेदकों को प्रवेश पत्र डाक से भेजने के साथ चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।


News Sabhar : अमर उजाला(19.9.14)

Sunday, September 14, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड में सर्वाधिक भर्तियां गणित-विज्ञान शिक्षकों की

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड में सर्वाधिक भर्तियां गणित-विज्ञान शिक्षकों की 
महिलाओं को सामान्य विषय में सबसे ज्यादा मौके 
संगीत विषय के ज्यादातर पद महिला शाखा के
कृषि विषय के शिक्षकों के सभी पद पुरुषों के लिए

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,






 लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सबसे ज्यादा नियुक्तियां गणित औरविज्ञान विषय के अध्यापकों की होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों का जो ब्योरा तैयार किया है, उनमें सर्वाधिक 1069 पद गणित और विज्ञान विषय के हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अवसर सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान में है जिसमें शिक्षकों के 1066 पद खाली हैं। नौकरी की संभावना के लिहाज से तीसरा स्थान हिंदी का है जिसे पढ़ाने वालों के 942 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जो शासनादेश जारी किया है, उसके साथ मंडलवार रिक्तियों का ब्योरा भी संलग्न है। इस विवरण के मुताबिक चौथे पायदान पर अंग्रेजी विषय है जिसके शिक्षकों के 916 पद खाली हैं जबकि पांचवें स्थान पर जीव विज्ञान है जिसे पढ़ाने वालों के 605 पद खाली हैं। पदों की संख्या के लिहाज से संस्कृत छठवें नंबर पर है जिसके 601 शिक्षकों की भर्ती होनी है। कला विषय के शिक्षकों के 490 पदों और गृह विज्ञान के 404 पदों पर भर्ती होगी। शारीरिक शिक्षा के 215 और उर्दू के 166 शिक्षक नियुक्त किये जाएंगे। 1वाणिज्य विषय के 70 जबकि संगीत के 39 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह बात और है कि संगीत शिक्षकों के 37 पद महिला शाखा के हैं जबकि वाणिज्य विषय के अध्यापकों के 54 पद पुरुष शाखा के हैं। कृषि शिक्षकों के 24 पदों पर भर्तियां होनी है और यह सभी पुरुष शाखा के पद हैं।
हालांकि महिला अभ्यर्थियों के लिए सबसे ज्यादा मौके सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान विषय में हैं। महिला शाखा में सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के 644 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सर्वाधिक अवसर गणित और विज्ञान विषय सुलभ कराएगा। पुरुष शाखा में गणित और विज्ञान विषय के 459 पदों पर भर्तियां होंगी

News Sabhaar : Jagran (14.09.2014)

Saturday, September 13, 2014

LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh


Abhee Yeh Clear nahin Hai Kee UP Mein LT Grade Teacher Kee Niukti Ke Liye TET Exam Pass Hona Jaruree Hai Kee Nahin.

Halanki KVS, NVS, DSSSB, Uttrakhand Govt LT Grade Teacher Mein TET Level 2 Pass Hona Jaruree Hai
LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,







News Sabhaar : Hindustan Paper (12.9.14)

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : जीआईसी में भर्ती होंगे 6675 सहायक अध्यापक

 LT Grade Teacher Uttar Pradesh : जीआईसी में भर्ती होंगे 6675 सहायक अध्यापक
29 सितंबर को मंडलवार जारी होगा विज्ञापन

21 से लेकर 40 वर्ष तक वाले कर सकेंगे आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर रखी गई
15 दिसंबर से शुरू की जाएगी काउंसलिंग
18 मंडलों में होनी हैं नियुक्तियां 

 LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली चल रहे 6675 सहायक अध्यापकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। इनमें महिलाओं के 2681 व पुरुष शिक्षकों के 3994 पद हैं। ये नियुक्तियां मंडलवार की जाएंगी। 29 सितंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। वेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर रखी गई है। 15 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। 23 दिसंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दे दी जाएंगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने सहायक अध्यापकों की भर्ती की समय सारणी शुक्रवार को जारी कर दी है।



जीआईसी में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक व बीएड है। इसमें 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 18 मंडलों में भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इनकी भर्तियां संयुक्त निदेशक माध्यमिक करेंगे। 21 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सभी संयुक्त निदेशकों को भर्ती संबंधी दिशा-निर्देश देंगे।

News Sabhaar : अमर उजाला(13.09.2014)






Friday, September 12, 2014

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, : सात हजार शिक्षकों का चयन मेरिट से

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, : सात हजार शिक्षकों का चयन मेरिट से

 LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh,

माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा है कि राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही मेरिट के आधार पर 7000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनेगा और यहां आने वाली शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण किया जाएगा। स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुस्तकालयों में शीघ्र ही पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी तथा शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए सप्ताह में तीन दिन अधिकारी मंडल या जिला स्तर पर भ्रमण कर स्कूलों का दौरा करेंगे। इनकी निरीक्षण टिप्पणी स्कूलों में दर्ज की जाएगी

News Sabhar: Amar Ujala (12.9.14)

Wednesday, August 13, 2014

Saturday, August 2, 2014

योग्य शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करूंगा : परशुराम

योग्य शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करूंगा : परशुराम


Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
 UPMSSCB, UPSESSB, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade,
लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल स्कूलों में योग्य शिक्षकों की भर्ती पर विशेष जोर देंगे। इसके लिए भर्ती पैनल में ऐसे एक्सपर्ट रखे जाएंगे, जो योग्य शिक्षकों का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी जानकारी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि वह सिर्फ ऐसी चीज जिन्हें गोपनीय रखा जाना जरूरी है, उनके अलावा सभी सूचनाएं ऑनलाइन करेंगे। छात्रों की हर शंकाओं का वह समाधान करेंगे। इसके लिए वह नियमित रूप से छात्रों से मिलेंगे। डॉ. पाल मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य भी हैं। डॉ. पाल कहते हैं कि जिस तरह उच्च शिक्षा सेवा आयोग में सदस्य रहते हुए उन्होंने पारदर्शिता को बढ़ाने का काम किया, ठीक उसी तरह की व्यवस्था यहां भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में काम करने वाले सभी सदस्य, अधिकारी व कर्मचारियों को टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शुचितापूर्ण व्यवस्था बनाई जा सके

News Sabhaar: Amar Ujala (02.08.2014)

Monday, July 28, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग


इलाहाबाद : प्रतियोगियों ने राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा को आधार बनाने की मांग की है। रविवार को हुई बैठक में प्रतियोगियों का कहना था कि सरकार ने एलटी ग्रेड में 6645 तथा मॉडल स्कूलों में छह हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। उनका यह भी कहना था कि इन पदों पर एकेडमिक मेरिट के आधार पर भर्ती की व्यवस्था अपनाई जा रही है जो अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। उन्होंने सभी को समान अवसर दिए जाने के लिए भर्ती परीक्षा कराने की मांग की। मांग के समर्थन में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का उदाहरण भी दिया। उनका कहना था कि एक ही अभ्यर्थी ने कुशीनगर में टीईटी में 85 अंक मिलने का दावा किया है तो आजमगढ़ में 129 नंबर। बैठक में सुरेंद्र, सतीश, अभिषेक, मनीष, इंद्रमणि, शेषमणि, अरविंद आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Amar Ujala (28.7.14)



Sunday, July 27, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी शिक्षकों की भर्ती को बदलेगी नियमावली

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी शिक्षकों की भर्ती को बदलेगी नियमावली
  • मंडलीय संयुक्त निदेशक को दिया जाएगा भर्ती का अधिकार
  • मनचाहे जिलों में आवेदन की होगी छूट
 *****************
Blog Sampadak Ke Vichaar : Pehle Bhee LT Grade Shikshak Ke Liye Aavedan Sayunkt Nideshak / Joint Director Ke Naam Se Hee Bhejne Hote The. Isme Naya Kya Hai, Koee Bataye.

 Ye Jaroor Hai Ki Uttrrakhand Sarkar Ne Kendra Sarkar Ke Niyamo Ka Hawala Dete Hue, 
LT Grade Shikshkon Ke Liye TET Pass Hona Jaruree Kar Diyaa Hai  (See News : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/06/lt-grade-teacher-recruitment-up.html ),
Kendriye Vidhyalaya, Jawahar Navoday Vidyalaya, DSSSB Aadi sabhee Jaghon par Ab TGT Shikshakon Ke Liye TET Pass Hona Jaruree Kar Diya Hai.

Ab Dekhna Hai Ki Kya UP Mein Bhee LT Grade Teachers ke Liye TET Pass Hona Anivarya Hoga.

Ek Aur Baat Pehle LT Grade Shikshkon Ki Bhrtee Mein Post Graduation Subjects ke Atirikt Marks Jode Jaate The, Lekin Usmen Ek Khamee Thee Ki PG Kisee Bhee Vishaya Se Ho Atirikt Marks Ka Pravdhan Tha, Aur Visangati ko Dekhte Hue PG Marks ka Weightage Ab Shayad Nayee Bhartee Mein Dekhne Ko Na Mile.

Vastav Mein Subject Teachers (example - Math teacher for TGT) ke Same Subject Mein PG ( example PG in Maths) Karne Par Atirikt Ank Pravdhan Ek Achhaa Kadam Ho Sakta Hai

LT Grade se Sambandhit Khabren Blog Par LT Grade Ke Label Par Click Kar Dekh Sakte Hain
ya fir click karen : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Recruitment%20UP
***************

 L T Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh,


See News Below :


लखनऊ। राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधीनस्थ सेवा की एलटी ग्रेड नियमावली बदलने की तैयारी है। इसमें भर्ती का अधिकार उप निदेशक क्षेत्रीय से हटाकर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को देने की योजना है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन लेते हुए निर्धारित समय के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए मनचाहे जिलों में आवेदन करने की छूट देने का भी प्रावधान रहेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग इसके लिए संशोधित प्रस्ताव शीघ्र ही कार्मिक विभाग को भेजेगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में काफी समय से शिक्षकों की भर्तियां नहीं हो पाई हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 6645 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी जाए। इसके लिए नियमावली संशोधित की जा रही है। इसमें भर्ती का अधिकार बदलने के साथ ही तय समय के अंदर प्रक्रिया पूरी करने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन की छूट भी होगी। ऑनलाइन आवेदन लेने से मेरिट बनाने में आसानी होगी और भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी






News Sabhaar : अमर उजाला (27.07.2014)

Monday, July 21, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : माध्यमिक शिक्षकों की बदलेगी तैनाती प्रक्रिया

LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षकों की बदलेगी तैनाती प्रक्रिया
पहले एक माह का प्रशिक्षण फिर तैनाती

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,
 



लखनऊ। राज्य सरकार माध्यमिक स्कूलों में नियुक्ति होने वाले नए शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बदलने जा रही है। नए शिक्षकों को अब पहले एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर उन्हें तैनाती मिलेगी। शासन ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांग लिया है। सरकार की मंशा है कि नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल में जाने से पहले विभागीय की रीति नीति जान लें ताकि उन्हें बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही 6,645 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है और मौजूदा समय 1245 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
प्रदेश में मौजूदा समय 1,608 राजकीय और 4,626 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 1021 राजकीय हाईस्कूल बनाए जा रहे हैं। नए स्कूलों में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्तियां की जानी हैं। इसमें से 6,645 शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी मुख्यमंत्री ने दे दी है। राज्य सरकार सरकारी और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों की पढ़ाई व्यवस्था सुधारना चाहती है। इसके लिए नवनियुक्त होने वाले शिक्षकों को एक माह का प्रशिक्षण दिए जाने का विचार है। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है। इसके लिए निदेशालय से प्रस्ताव मांग लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नवनियुक्त होने वाले शिक्षकों को पहले विभाग की ओर से एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में उन्हें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की योजनाओं, विभागीय कार्यप्रणाली और स्कूली शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि छात्रों को आसान भाषा में पढ़ाएं, ताकि उनकी समझने की क्षमता में वृद्धि हो। इसी मकसद से तैनाती देने से पहले एक माह का प्रशिक्षण देने की सहमति बनी है। अभी तक शिक्षकों को नियुक्ति के बाद सीधे स्कूलों में तैनाती दे दी जाती है, जिससे उन्हें पढ़ाने में परेशानियां होती हैं।
शासन ने निदेशालय से मांगा प्रस्ताव

News Source : Amar Ujala (21.7.14)