Showing posts with label LT Grade. Show all posts
Showing posts with label LT Grade. Show all posts

Thursday, October 16, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP शिक्षक भर्ती में वेटिंग वालों को मौका

शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक हटी
एलटी शिक्षकों के साथ ही की जाएगी भर्ती

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

लखनऊ। राज्य सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। शासन ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दे दिया है कि 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती के साथ शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। इसलिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया जाए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों के 6,645 पदों पर भर्ती के लिए 18 सितंबर 2014 को शासनादेश जारी किया था। विषयवार इन भर्तियों में शारीरिक शिक्षकों के पद भी शामिल हैं। शासनादेश जारी होने के बाद निदेशालय स्तर पर हुई अधिकारियों की बैठक में तत्कालीन प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह को बताया गया कि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के संबंध में हाईकोर्ट में वाद चल रहा है। इसके बाद शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी।
शासन स्तर पर इसका परीक्षण कराया गया, तो पाया गया कि हाईकोर्ट ने शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगा रखी है। इसके आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि सहायक अध्यापक स्नातक वेतन क्रम शारीरिक शिक्षक पद के लिए सेवा नियमावली में निर्धारित अर्हता के मामले में हाईकोर्ट का कोई स्टे नहीं है। इसलिए शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।
शिक्षक भर्ती में वेटिंग वालों को मौका
लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में वर्ष 2012 में एलटी शिक्षक भर्ती में वेटिंग लिस्ट में वेटिंग वालों को मौका दिया जाएगा। राज्य सरकार ने रिक्त बचे 382 पदों को मेरिट सूची में नीचे के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2012 में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसमें 1309 पदों पर भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले गए। इसमें से मात्र 647 पदों के लिए ही नियुक्ति पत्र जारी किया जा सका, जिसमें मात्र 265 अभ्यर्थियों ने ही शिक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके अलावा अन्य 382 अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किए। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए समय दिया जाना उचित नहीं है। शासन ने तय किया है कि मेरिट लिस्ट में इससे नीचे यानी वेटिंग वालों को शिक्षक बनने का मौका देते हुए यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए

News : अमर उजाला ब्यूरो


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Saturday, October 4, 2014

Uttar Pradesh LT Grade Teacher Recruitment 2014

Uttar Pradesh LT Grade Teacher Recruitment 2014
 

 
 
 
 
UPSESSB Are Invited to Offline Application Form for the Upcoming 6645 Assistant Grade L.T. Teacher Recruitment 2014 from  Graduate+B.Ed Candidates.
 
Candidates can read the Age Limit, Education Qualification, District Wise Vacancy, Selection Procedure, Vigyapti, GO from Official Notification.
We have published official notification which was published in news papers. Please verify all details from local  news papers and concerned department and its officers
 
LT Grade Teacher Application Form | Notification | Details

Uttar Pradesh Secondary Education Service

UP L.T. Grade Assistant Teacher

Recruitment 2014 Conducted By UPSESSB, Allahabad

Official Website : www.upsessb.in | www.upsessb.org

Important Dates (Tentative)
  • GO Released on : 22/09/2014
  • Application Start : 29/09/2014
  • Last Date : 30/10/2014
  • Merit List Announced : November / December 2014
Eligibility
  • Candidates Must Passed Graduate Degree in Any Recognized University India
  • Passed B.Ed. Degree in Any Recognized University India
Application Fee (Tentative)
  • General / OBC : 100/-
  • SC / ST : 40/-
Application Mode
Conducted Authority UPSESSB Will be Received Only Offline Application Through Post Only
Vacancy Details Total 6645 Post
Total Vacancy Male : 2681
Total Vacancy Female : 3964
District Wise (Tentative) Vacancy Details
District Name
Gen
OBC
SC
ST
Male Candidates
Female Candidates
Agra
Category Wise Seats Are Available Soon
Note: All Details Are Tentative Student Those Are Waiting for the Apply Kindly Wait for the Official Notification or Government Order Will be Released on 21/09/2014
141
228
Aligarh
70
158
Allahabad
147
191
Azamgarh
105
235
Bareilly
147
118
Basti
119
155
Chitrakoot
133
219
Gonda - Devipatan
112
197
Faizabad
203
272
Gorakhpur
153
189
Jhansi
105
140
Kanpur
161
210
Lucknow
280
461
Meerut
147
212
Mirzapur
238
344
Muradabad
112
174
Saharanpur
91
121
Varanasi
217
340

Total Vacancy 6645 LT Grade Teachers

Before Apply the Online Application Form Read the Notification Carefully

Important Links

Download Application Form from our Blog -  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh (Note - You must verify all details from local news paper / concerned officers and departments for authenticity )
Download Government Order G.O of LT Grade Teacher
Download Notification of LT Grade Teacher (GIC/GGIC)
Download Syllabus of LT Grade Teacher (GIC/GGIC)

Official Website

 

LT Grade Teacher Recruitment UP News: शिक्षक भर्ती में यूपी को केंद्रीय बोर्ड की चुनौती

LT Grade Teacher Recruitment UP News: शिक्षक भर्ती में यूपी को केंद्रीय बोर्ड की चुनौती


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
*******
 Blog Vichaar : Pichle Kuch Saalon mein Huee GIC / GGIC Bhrtee Mein Cut Off Samanyta 90 se Oopar Hee Rahee thee, Jismen 15 Marks PG ke Jud Kar ban Rahe The, Agar Isko Hata Dete Hain to 
90-15 = 75 tak Cut-off Jane Kee Ummeed Hai.
Pichle Kuch Saalon mein B Ed Candidates Kee Tadad Bhee Badee Hai, Aur UP Board , Management Colleges, Degree Colleges mein Percentage Ka Graph Bhee Bada hai
To Iske Chalte 75 ke Aaspas Hee Cut-off Jane kee Ummeed Hai
Ek Hee Candidate Kai SaaRE Mandal Mein Form Bharta hai, Iske Chalte 1st Cut-off Bahut High Rehtee Hai, Uske Baad Bhrtee ki Process Bahut Slow Ho Jaatee Hai.
GIC va GGIC kee Pichle Saalon mein Huee Bhrtee Kai Saalon Mein Bhee Complete Nahin Ho Payee Thee.
Lekin shayad is Baar Aisa Nahin Hoga, Vivadaspad PG marks ke weightage system ko hata diya gaya hai.
******
परीक्षार्थियों के निजी प्राप्तांक प्रतिशत में यूपी बोर्ड हमेशा से पीछे रहा है। इसीलिए मेरिट के आधार पर होने वाले प्रवेश व नियुक्तियों में यूपी बोर्ड फिसड्डी साबित होता है। अभ्यर्थियों की चिंता जायज है।
-डॉ. एलपी पांडे, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा




शिक्षक भर्ती में यूपी को केंद्रीय बोर्ड की चुनौती

Fri, 03 Oct 2014 11:16 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता : यूपी बोर्ड से संबद्ध राजकीय इंटर कालेजों में हो रही शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती में यूपी बोर्ड से पढ़े अभ्यर्थियों का पिछड़ना तय है। इसे लेकर यूपी बोर्ड के अभ्यर्थी तनाव में हैं और मेरिट में प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं
शासन ने प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में एलटी वेतनमान के हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान समेत कई और विषयों के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। परीक्षाओं के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर हो रहीं नियुक्तियों में सीबीएसई और आईसीएसई से हाईस्कूल-इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थी आगे आ जाएंगे। छात्रों का कहना है कि इसके रास्ते दूसरे शिक्षा बोर्ड के वह अभ्यर्थी अधिकतम सीटों पर कब्जा कर लेंगे जिन्हें यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम की न तो कोई जानकारी है और न ही वह हिंदी माध्यम से पढ़ाने की दक्षता रखते हैं


ऐसे तैयार होगी मेरिट
हाईस्कूल के अंकों का प्रतिशत बटे 10, इंटरमीडिएट के अंकों का प्रतिशत का गुणा दो बटे दस, स्नातक डिग्री के अंकों का प्रतिशत गुणा चार बटे दस के साथ प्रशिक्षण डिग्री लिखित में प्रथम श्रेणी के 12, द्वितीय श्रेणी के 5 व तृतीय श्रेणी के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। प्रैक्टिकल के लिए क्रियात्मक में प्रथम श्रेणी को 12, द्वितीय श्रेणी के लिए 6, तृतीय श्रेणी 3 अंक निर्धारित हैं।
यूपी बोर्ड का संकट
इधर यूपी बोर्ड ने सीबीएसई व आईसीएसई के प्राप्तांक प्रतिशत पाने की कोशिश की है परंतु वर्तमान में हो रही नियुक्तियों के अभ्यर्थियों ने जिन वर्षो में हाईस्कूल व इंटर किया उस समय प्राप्तांक प्रतिशत इतना ऊंचा नहीं था। डेढ़ से दो प्रतिशत छात्रों को ही 75 प्रतिशत तक अंक मिलते थे जबकि दूसरे बोर्ड में आधे से अधिक को 80 फीसद अंक आसानी से मिल जाते थे।
-----
परीक्षार्थियों के निजी प्राप्तांक प्रतिशत में यूपी बोर्ड हमेशा से पीछे रहा है। इसीलिए मेरिट के आधार पर होने वाले प्रवेश व नियुक्तियों में यूपी बोर्ड फिसड्डी साबित होता है। अभ्यर्थियों की चिंता जायज है।
-डॉ. एलपी पांडे, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा


News Sabhaar : Jagran (Fri, 03 Oct 2014 11:16 PM (IST))

Friday, October 3, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मुरादाबाद मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मुरादाबाद मण्‍डल

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh






Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षित स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के मीरजापुर मण्‍डल के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं के रिक्‍त पदों पर विज्ञापन जारी -

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षित स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के मीरजापुर मण्‍डल के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं के रिक्‍त पदों पर विज्ञापन जारी -


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - वाराणसी मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP :  प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - वाराणसी मण्‍डल 

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh





Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - सहारनपुर मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - सहारनपुर मण्‍डल

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मेरठ मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

 LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मेरठ मण्‍डल


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
  Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh





Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Wednesday, October 1, 2014

प्रतियोगी छात्रों ने घेरा शिक्षा निदेशालय, किया विरोध

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP प्रतियोगी छात्रों ने घेरा शिक्षा निदेशालय,  किया विरोध

राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में परीक्षा कराने की मांग


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

 इलाहाबाद : एक ही पद के लिए अलग-अलग स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में दोहरा मानदंड अपनाया जा रहा है। इससे खफा प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया और सभी नियुक्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से ही कराने के लिए आवाज बुलंद की। गुस्साए छात्रों ने निदेशालय के माध्यमिक शिक्षा कार्यालय का गेट भी जबरन बंद कर दिया।

सरकार राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 6645 शिक्षकों की नियुक्ति कराने जा रही है। इसके लिए मंडल स्तर पर विज्ञापन निकला है और साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा। ऐसे में टीजीटी व पीजीटी सहयोगी मोर्चा के छात्रों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। 1यह छात्र अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा का घेराव करने गए थे उनके न मिलने पर बाहर नारेबाजी की

आंदोलन की अगुवाई कर रहे रिंकू सिंह ने कहा कि राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के माध्यम से ही कराई जाए। छात्रों के गेट पर ताला डालने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। साथ ही शिक्षा विभाग के अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। अपर शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने प्रतियोगी छात्रों से ज्ञापन लिया और आला अफसरों से दूरभाष पर वार्ता कराई।

पांडेय ने आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा और यदि शासन भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करता है तो उसी के अनुरूप कार्य होगा। यहां पर अजीत यादव, विजय सिंह, जितेंद्र यादव, भाष्कर सिंह, अनुज पांडेय, शेर सिंह यादव, अंकित वर्मा आदि थे।

10 को फिर घेरेंगे कार्यालय : टीजीटी-पीजीटी मोर्चा ने एलान किया है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार गंभीर न हुई तो 10 अक्टूबर को निदेशालय का घेराव करेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि आंदोलन में भागीदारी करें




Monday, September 29, 2014

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT ALLAHABD , KANPUR

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT ALLAHABD , KANPUR

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Note : Kindly verify and check details from Local news paper also, As this application form is revived by on my email.






*********************
LT Grade Teacher Kee Old Cut Off :->>>



LT Grade Teacher Recruitment UP : Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/






News Sabhaar : Hindustan Paper (29.09.14)
**********

शिक्षक का पद एक, नियम अनेक

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : विभाग एक, पद एक, कॉलेज का स्तर एक। अंतर है तो केवल सरकारी और वित्त पोषित का। इस मामूली से अंतर वाले कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया बिल्कुल अलग-अलग है। एक के लिए अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देते हैं और फिर साक्षात्कार से जूझते हैं, वहीं दूसरे कॉलेज में सिर्फ साक्षात्कार से ही बन जाते हैं ‘मास्साब’। प्रदेश सरकार राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती मंडल स्तर पर पुरुष एवं महिला शिक्षकों की होगी व इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा कराने जा रही है। इसमें भी पद छह हजार से अधिक हैं। एक ओर सरकार राजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती साक्षात्कार से करा रही है तो दूसरी ओर प्रदेश के वित्त पोषित कॉलेजों में इसी पद के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए बाकायदे लिखित परीक्षा होगी, जिसकी तिथियां भी घोषित कर दी गईं हैं। एक ही विभाग में एक ही पद के लिए दो अलग-अलग नियम होने से प्रतियोगी छात्र खासे खफा हैं। टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा के रिंकू सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे पर वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। प्रतियोगी छात्र तीस सितंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे और इस मुद्दे पर तब तक शांत होकर नहीं बैठेंगे जब तक सरकार नियमों में एकरूपता नहीं लाती।

News Sabhar Jagran (29.9.14)

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

Both JRT + PRT Counseling Order, 







News Sabhar : Hindustan Paper (29.09.14)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Sunday, September 28, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 6675 पदों पर भर्तियां 29 सितंबर से शुरू होंगीं। सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) की इन भर्तियों के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 741 पदों पर भर्तियां लखनऊ मंडल में होंगीं। इनमें 461 महिला और 280 पुरुष शिक्षकों के पद हैं। प्रदेश में महिला शिक्षकों के 2681 और पुरुष शिक्षकों के 3994 पदों पर भर्ती होनी है।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पांच साल में नए खुले 1247 राजकीय हाईस्कूलों में ही 8729 शिक्षकों की जरूरत है। इनमें अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके अलावा 3.5 हजार शिक्षकों की कमी पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में है। इसी को सरकार ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मंडल स्तर पर 29 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जाना है। इस बाबत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों मीटिंग में यह भी तय किया गया था कि कुल जारी पदों में से फिलहाल शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती रुकी रहेगी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे पदों की संख्या 500 से भी कम है

कमिटी में एससी-ओबीसी मेंबर जरूरी
मंडलीय समिति की निगरानी में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। सरकार ने इस बार मंडलीय समिति में भी एक बदलाव किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली इस कमिटी में पहले दो अन्य सदस्य मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक और मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बेसिक होते थे। अब नए निर्देशों के मुताबिक कमिटी में एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति का सदस्य होना जरूरी है। यदि संयुक्त शिक्षा निदेशक और दोनों मंडलीय उप निदेशकों में से कोई इन श्रेणियों में हैं तो अलग से सदस्य रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि नहीं हुआ तो इन तीनों के अलावा दो और सदस्य रखने होंगे।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
एलटी ग्रेड (पुरुष)-3994
एलटी ग्रेड (महिला)-2681
कुल पद-6675

शेड्यूल
29 सितंबर को मंडल स्तर पर विज्ञापन जारी होगा
30 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि
15 अक्टूबर से काउंसलिंग
23 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे

भर्ती के लिए अर्हता
-प्रशिक्षित स्नातक (स्नातक के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री)
-मेरिट हाई स्नातक, इंटर, स्नातक और बीएड के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
-40 साल तक के सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में पात्र होंगे।

पीजी का वेटेज नहीं
सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इस बार पीजी का अलग से कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। पहले पीजी डिग्री वालों को प्रथम श्रेणी पर 15, द्वितीय श्रेणी पर 10 और तृतीय श्रेणी पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाता था।


News Sabhaar; Navbharat Times

LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से
राजकीय इंटर कॉलेज के 741 पदों पर होगी भर्ती


डाक से भेजना होगा आवेदन, 30 अक्तूबर अंतिम तिथि
महिलाओं के 461 व पुरुषों के 280 पदों के लिए होंगे आवेदन 




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। राजकीय स्कूलों के रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 29 सितंबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी डाक से आवेदन भेज सकेंगे। अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गई है। विज्ञापन जारी होने के बाद लिखित परीक्ष्‍ाा की तिथि की जानकारी होगी

लखनऊ मंडल में 741 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 461 महिला व 280 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। अभ्यर्थियों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, 58 जगत नारायण रोड षष्ठ मंडल लखनऊ के पास आवेदन पत्र डाक से भेजने होंगे।

आवेदन के लिए सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तथा अनुसूचित जाति। जनजाति के लिए 40 रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट लगाना होगा। सभी विषय के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है।


आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तक मान्य होगी। आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।


विषयवार पद (महिला)

हिंदी-56, संस्कृत 30, उर्दू 20, अंग्रेजी 63, विज्ञान/गणित 59, जीव विज्ञान 70, सामान्य विषय 88, गृह विज्ञान 75।


विषय व उपलब्‍ध पद (पुरुष)
हिंदी-40, संस्कृत 30, उर्दू 30, अंग्रेजी 40, विज्ञान/गणित 40, जीव विज्ञान 40, सामान्य विषय 40, वाणिज्य 20।


News Sabhaar : Amar Ujala (28.9.14)



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)