Tuesday, July 1, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Urdu Teacher Counseling,

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Urdu Teacher Counseling,



73 comments:

  1. A request
    Ans plz
    Bhai mera CTet score 87 hai or mein centre me general me hu
    laken UP me OBC me hu
    meine junior ke liye apply kr rkha hai
    KYA muze kota ka phayda mileja

    ReplyDelete
  2. Counselling ki information kis site per aayegi

    ReplyDelete
  3. jb 2011 me aply kiye tb 102 numbr the but baad me result chnge hokar 107 numbr ho gye.crtifcte b 107 ka hi g. To kya ab form me chnge krne ka chnce milega.

    ReplyDelete
  4. A request
    Ans plz
    Bhai mera CTet score 87 hai or mein centre me general me hu
    laken UP me OBC me hu
    meine junior ke liye apply kr rkha hai
    KYA muze kota ka phayda mileja

    ReplyDelete
  5. Subh prabhat mitro ham sab ka din mangalmay ho maa vindhyavasini se manaya karta hu. Apni sabhi taiyari rakho baki sab bhagwan per visas rakho sab achha hoga.
    Jai maa vindhyavasini
    Jai baba kashivishwanath
    Jai supremcourt
    Jai tet morcha
    Sada sahay

    ReplyDelete
  6. Please tell me junior me professional out or in

    ReplyDelete
  7. Please tell me but I think proffesional out of junior vacancy

    ReplyDelete
  8. Please tell me junior me professional out or in

    ReplyDelete
  9. JRT li vacancy me wo candidate bhi eligible hai kya jinhone 2010-2011 me TET ka exam B.Ed. k exam se pehle pass kar liya tha. i.e. jinka B.Ed. ka result baad me aaya tha aur TET ka result pehle. Agar kisi ko sahi jankari pata ho to please mujhe inform karna. Congratulations friends....

    ReplyDelete
  10. moradabad me 1000 seats hen yahan f/o/a me 104 nmbr wale k kya chnce h?

    ReplyDelete
  11. चयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी
    धर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद
    72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के
    लिए सचिव एचएल गुप्ता की ओर से
    सारिणी भी जारी की गई है। सोमवार
    को जनपदों में प्राप्त आवेदन पत्रों की कंप्यूटराइज्ड
    डाटा को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    संस्थान से प्राप्त करके निदेशक एससीईआरटी ने क्रास
    चेकिंग के बाद एनआइसी को उपलब्ध कराया है।
    एनसीईआरटी से प्राप्त डाटा के आधार पर जनपदवार
    श्रेष्ठता क्रमवार एवं आरक्षण श्रेणीवार अनंतिम
    सूची तैयार करके चार जुलाई को वेबसाइट पर
    जारी कर दी जाएंगी। आपत्तियां आठ जुलाई तक
    दर्ज होंगी। इनका सत्यापन कर संशोधित सूची 12
    जुलाई तक डायट के प्राचार्य एनआइसी को भेजेंगे। 18
    तक एनआइसी जनपदवार संशोधित अनंतिम
    श्रेष्ठता सूची जारी होगी।
    भर्ती की समय सारिणी 1=19 जुलाई : जनपदवार
    अंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार पर
    अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन
    प्रकाशन1=20 से 23 जुलाई : काउंसिलिंग और
    अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे।
    1=पांच अगस्त : काउंसिलिंग में शामिल हुए
    अभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवं शिक्षक
    पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन। 1=आठ अगस्त :
    डीएम के अनुमोदन के बाद चयन संबंधी अंतिम
    सूचना प्रकाशन1=10 अगस्त : चयन समिति की बैठक
    एवं सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए
    विद्यालय में तैनाती का प्रस्ताव1=14 अगस्त :
    सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए संबंधित
    डायट एवं विद्यालयों में नियुक्ति का आदेश
    मिलेगा 7300 रुपये मानदेय
    प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माह मानदेय
    दिया जाएगा। साथ
    ही उनकी तैनाती नियमावली 2008 के अनुसार
    परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में की जाएगी। चयन
    का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में
    प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में रखा जाएगा, लेकिन
    यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त
    किया है तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी ऊपर
    रखा जाएगा। यदि अंक और आयु भी समान
    हो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम
    में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो चयनित प्रशिक्षु
    शिक्षक श्रेष्ठता क्रम में ऊपर हैं उन्हें अपने तैनाती के
    विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में छह माह के
    लिए प्रथम बैच में भेजा जाएगा। तीन माह
    का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तीन
    महीने का ही क्रियात्मक परीक्षण विद्यालय में
    प्राप्त करेंगे, जबकि श्रेष्ठताक्रम के कनिष्ठ प्रशिक्षु
    शिक्षक सबसे पहले अपनी तैनाती वाले स्कूल में
    क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बाद में
    सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान
    जाएंगे। निर्देश है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण
    प्रथम प्रयास में पूरा करने में यदि प्रशिक्षु असफल
    रहता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे
    अभ्यर्थी का नाम सूची सभी के नीचे
    लिखा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को डायट
    में होगा। इस प्रशिक्षण में विशिष्ट
    बीटीसी प्रशिक्षण 2007 के लिए अनुमोदित
    पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाएगा।

    ReplyDelete
  12. ना ही मैं जूनियर विरोधी हूँ और न ही ये चाहता हूँ कि जूनियर भर्ती रुके , बस इतना चाहता हूँ कि चाहे मैं हूँ या कोई और अभ्यर्थी जब भी ज्वाइन करे तो भविष्य को लेकर निश्चिन्त हो , चाहे प्राइमरी या फिर जूनियर में

    ReplyDelete
  13. आज टेट मोर्चा कई अहम मौकों और बातों पर चुप्पी साधे हुये है , कोई जबाब नही दे रहा , क्यों
    कारण यह है नौकरी के इंतजार ने सभी अभ्यर्थियों को इतना बेबस कर दिया है कि उनके सामने हो रही भर्ती में न तो उन्हें कमी दिखती है और न ही अब वो देखना और सुनना चाहते है । बस दौड़कर उसे ज्वाइन कर लेना चाहते है , फिर चाहे उस भर्ती का और उनका भविष्य बाद में खतरे में ही क्यों न पड जाये
    इसीलिये मोर्चा बिल्कुल चुप्पी साधे हुये है। कि अपने ही भाईयों और समर्थकों में से किस किस को क्या क्या समझांये और कब तक समझायें ।

    ReplyDelete
  14. याद है जब प्राइमरी की काउंसिलिंग एकेडमिक से हो रही थी तब मोर्चे ने सबको समझाया ये ऐसे नही होगी , यह गलत तरीके से हो रही है। तब सभी ने उनका मजाक बनाया और न जाने क्या क्या कहकर खिल्ली भी उडाई ।
    पर बाद में क्या हुआ , सबके और सरकार के दावे धरे के धरे रह गये ।

    ReplyDelete
  15. फिर हर एक कोर्ट में ( सरकार समर्थक टंडन को छोड़कर ) मोर्चे का भर्ती पर रखा हुआ और सुझाया हुआ हर एक बिन्दु सरकार के लिये नकेल बनता गया और अभी तक क्या आन्दोलन से लेकर क्या सुप्रीम कौर्ट की पैरवी तक हर जगह एक सटीक योजना से आगे बढा और सफल भी हुआ ।

    ReplyDelete
  16. पर आज स्थिति यह है सरकार ने पहले मोर्चे को एकेडमिक के नाम पर तोडा डाला , और आज जूनियर के नाम पर तोड रही है।
    सोचिये यदि आप उस समय एकेडमिक से काउंसिलिंग कराकर लग गये होते और आज की डेट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाहर कर दिये जाते , तो आपकी आत्मा को कितनी चोट पंहुचती , लेकिन क्या किया जा सकता है । इसलिए अच्छा हुआ कि आप सब उसी समय रोक लिये गये और आज निश्चिन्त हैं कि अब जब भी प्राइमरी में जायेंगे तो कोई मन में डर नही होगा । सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसले में भी प्राइमरी पर यही फैसला रखेगा यह तो सभी जानते हैं । इसलिए प्राइमरी का लफडा खत्म ही समझो , भर्ती चाहे जब हो

    ReplyDelete
  17. लेकिन अब दूसरी समस्या खडी हो रही है। जूनियर की , मोर्चे के किसी भी सदस्य से पूंछ लो तो दबे पांव सकुचाते हुये आपके निर्दोष प्रश्न और सरकारी चालों और नियमों से अनभिज्ञ जानकर को जानकर करुण हृदय से धीमे से सिर्फ इशारा ही करेगा कि प्राइमरी ज्यादा सही है। आपकी जूनियर भर्ती का खुलकर विरोध तक नही कर पायेगा क्योंकि आपकी वर्षों से जगी उम्मीद को टूटते देखकर आपको पुनः दुखी होते हुये नही देखना चाहता।

    ReplyDelete
  18. अब बात करते हैं कोर्ट की , सिंगल बेंच जैसी मनहूस बेंच से जूनियर को हरी झंडी ऐसे तथ्य चालाकी पूर्ण तरीके से रखकर जूनियर को क्लीन करा लिया गया जैसे कभी सिंगल बेंच ने सरकार के चालाकी पूर्ण तथ्यों के कारण एकेडमिक से भर्ती को हरी झंडी दिखायी थी।

    ReplyDelete
  19. और मामला डबल बेंच में जा पंहुचा , डबल बेंच में जूनियर पर किसी की एक रिट भी भारांक की खारिज हुई थी , यह कर कि यह सरकार का नीतिगत मसला है। इससे एकेडमिक समर्थकों के हौसले आसमान बराबर बुलंद हो गये ।
    और सरकार ने किसी को मोहरा बनाकर धडाधड डबल बेंच को सिंगल बेंच का आर्डर दिखाया जो ऐसे तथ्यों से लबरेज था कि डबल बेंच से इस मैटर पर मोर्चा नियमों पर नियम और दिल खोलकर लडता तब ही जूनियर रुक पाती , पर ऐसा नही हुआ , जूनियर वाले याची महाशय मोर्चे की जानबूझकर कर की गयी इस अनदेखी का फायदा उठाने में सफल रहे और मात्र 15 मिनट की हियरिंग में डबल बेंच से सरकार के मनमाफिक निर्णय लाने में सफल रहे

    ReplyDelete
  20. और आप सभी के हृदय में खुशी की लहर दौड गयी , फिर सरकार ने आपका हृदय जीतने के लिये न्याय विभाग को पत्र लिखा , वही न्याय विभाग जिसने पहले टेट मेरिट पर बाद में सरकार बदलने पर एकेडमिक मेरिट पर भर्ती के लिये क्लीन चिट देते हुये निसंकोच भर्ती के लिये सरकार को सलाह दी थी।

    ReplyDelete
  21. और आप सभी के हृदय में खुशी की लहर दौड गयी , फिर सरकार ने आपका हृदय जीतने के लिये न्याय विभाग को पत्र लिखा , वही न्याय विभाग जिसने पहले टेट मेरिट पर बाद में सरकार बदलने पर एकेडमिक मेरिट पर भर्ती के लिये क्लीन चिट देते हुये निसंकोच भर्ती के लिये सरकार को सलाह दी थी।

    ReplyDelete
  22. और अधिक जानकारी के लिए आप लोग यहाँ पर चले आएँ
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्त कार्यभार ग्रहण कराने सम्बन्धी आदेश जारी

    ReplyDelete
  23. लगता है तुम आलराउंड थर्ड वीजन पास हो और बी. एस सी कर रखा है..........और संजय मोहन को घूस देकर जूनियर टीईटी में चाँप के नंबर पाये हो........

    इइसीलिए अकेडमिक आधार पर हो रही भर्ती पर तुम्हारी फट रही है..........
    सिर्फ एक बार ज्वाइनिंग लेटर हाथ में आ गया तब तो सुप्रीम कोर्ट भी आजीविका नहीं छीन सकता.......

    काहे सबको गुमराह कर रहे हो यार........ ???????
    जूनियर भर्ती भी होगी और प्राइमरी भी.......

    ReplyDelete
    Replies
    1. JRT li vacancy me wo candidate bhi eligible hai kya jinhone 2010-2011 me TET ka exam B.Ed. k exam se pehle pass kar liya tha. i.e. jinka B.Ed. ka result baad me aaya tha aur TET ka result pehle. Agar kisi ko sahi jankari pata ho to please mujhe inform karna. Congratulations friends....

      Delete
  24. जूनियर वाले सबसे पहले सोचते हैं तनख्वाह
    जूनियर में मिलेगी 35000 और मात्र 21 दिन ट्रेनिंग जबकि प्राइमरी में 27000 और 6 महीने ट्रेनिंग
    उन्हें लगता है ये भर्ती बहुत जल्दी हो जायेगी और तत्काल नियुक्ति पाकर सब दिक्कतें खत्म ,
    कौन प्राइमरी के महीनों के चक्कर में पडे
    बस इतना सोचने के बाद उनका दिमाग बंद हो जाता है

    ReplyDelete
  25. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Zindagi Mein 5 Baatein Yaad Rakhna.
    1.) Kabhi Usko Sorry Mat Bolo
    Jo Tumhein Pasand Karta Ho.
    2.) Kabhi Usko Bye Mat Kaho
    Jise Tumhaari Zarurt Ho.
    3.) Kabhi Uss Par Shak Mat Karo
    Jo Tum Par Apne Aap se
    Zayada Bharosa Rakhta Ho.
    4.) Kabhi Use Mat Bhulana Jo
    Tumhein Hamesha Yaad Rakhta Ho.
    5.) Kabhi Use Naa Rulana Jisne Aapko
    Rotey Dekh, Khud Ro Pada Ho...!!


    ReplyDelete
  26. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Chalo door Kahin chaltay hain
    Kahin perron ke saaye Main
    Kahin sapnon ki waadi main
    Ya kahin jheel Kinarey Par
    chalo chaltey hain Kahin Janaa
    Mohabbat Mehsoos Kartey hain
    Terey Kandhey pay sar Rakhey
    Jo baadal chhoo kay guzarein To
    jo baarish hum pey barsey To
    Buhut si an'kahi baatein Khamoshi ki zabaan main
    Buhut aahista sey janaa Humarey dil mein Utar aayein
    kabhi shabnam pey nangey paaon,
    Teri qurbat ke lamhon mein
    zamaane bhar sey be-khabar
    Kahin shehr-e-mohabbat ki zameen pey dono ja pahunchein
    nazar mein tera chehra ho
    fizza mein khusbu humari ho
    na apni khabar tumhein kuchh ho na apna pata mujhe kuchh ho
    Mohabbat ki khaamoshi ho,
    Mohabbat ki kahaani ho
    Mohabbat ki zabaani ho........!!!!

    ReplyDelete
  27. शिक्षा-मित्रों के खिलाफ रिट ०४/जुलाई/२०१४ तक फाइल हो जाएगी ||||||||||||
    सोर्स-निरहुआ क्रन्तिकारी विद्रोही

    ReplyDelete
  28. लो जी,
    .
    आख़िरकार कल मैं आपके बीच आ ही गया.....
    .
    आपका चहेता, नन्हा सा लेकिन बड़ा ही पॉवरफुल जी.ओ.
    .
    .
    सबसे पहली मेरी सलाह,
    .
    जहाँ भी आपका नं पहले पड़े, भागे चले जाना। ज़रा भी रिस्क न लेना।
    .
    .
    इधर मैं देख रहा हूँ कि जब से मैं आया हूँ, कुछ के चेहरे की हवाईयाँ उड़ी हुई हैं। अब मैं क्या करूँ, जब कुछ की फ़ितरत में ही खुश होने के दिनों में भी डरना ही लिखा है तो।

    ReplyDelete
  29. कुछ टेट-प्रेमी डर रहे हैं कि मात्र 4 दिन में आपत्तियों (ये आपत्तियाँ चाहे किसी भी प्रकार की हों) का निस्तारण कैसे हो जायेगा? तो मैं उन्हें कहना चाहूँगा कि 4 दिन तो बहुत हैं। यह काम तो 2 दिनों से कम में भी आसानी से हो जायेगा। अब ज़माना नेटवर्किंग का है। जैसे आप अपने खाते में किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पैसा जमा करते हैं (बताने की ज़रूरत नही कि दूसरी शाखा से कुछ चार्ज लगता है), जायेगा तो आपके खाते में ही {यहाँ भी खर्च तो उठाना ही पड़ेगा}। ठीक इसी प्रकार से चाहे किसी ने कितने ही जिलों से आवेदन कर रखा हो, एक उसी डायट में जाकर उसका करेक्शन करना काफ़ी होगा जहाँ से उसने आवेदन किया हुआ होगा (यह बात जी.ओ. के पेज नं 3 पर क्रम सं0 4 पर लिखी है)। तत्पश्चात् यह संशोधन क्रॉस चेक करके उस डायट से सीधा एन.आई.सी. भेज दिया जायेगा और यहाँ से यह सभी जिलों की डायटों के एक ही नेटवर्क से जुड़े होने से बाकी की डायटों में उसका करेक्शन स्वतः हो जायेगा। (बताने की आवश्यकता नही कि बाद में काउंसेलिंग के समय अपना एक जिला चुनने पर अभ्यर्थी का अन्य जिलों से अभ्यर्थन स्वतः खारिज हो जायेगा।)

    ReplyDelete
  30. खुद सोचें,
    .
    अगर ऐसा नही है तो जिसने 70-72 जिलों में फ़ॉर्म्स भर रखें हैं (यह बात शासन-प्रशासन दोनों अच्छी तरह से जानते हैं), वो 4 दिनों में तो क्या 10 दिनों में भी इनकी डायटों पर तो क्या, इनमें से अधिकतर ¾ की सीमाओं में भी पैर न रख सकेगा। सभी डायटों पर पहुँचकर करेक्शन कराने के लिए कम से कम 1 महीना चाहियेगा।

    ReplyDelete
  31. अभ्यर्थी द्वारा किसी जिले में फ़ॉर्म भरने के बावज़ूद यदि वहाँ उसका नाम “शो” नही हो रहा होगा तो अभ्यर्थी को वहाँ अपने अभ्यर्थन को सिद्ध करने के लिए जल्द से जल्द अपने साथ कुछ भी प्रूफ लेकर जल्द से जल्द पहुँचना होगा ताकि वह अपने को वहाँ सुरक्षित कर सकें। (अमिताभ बच्चन, रामदेव आदि के नाम भी अवश्य होंगे लेकिन इनके फॉर्म्स में लाख गलतियां होने पर भी ये कुछ न कर सकेंगें।

    ReplyDelete
  32. उधर अकेड़ेमिक वाले जाने क्यूं फुदक रहे हैं बेचारे!
    .
    इनको तो सपा के चाहते हुए ज़रा भी मेहनत न करनी पड़ती लेकिन जब सपा ही मज़बूर है तो इनकी भी मज़बूरी है। अगर इनकी मंशानुरूप भर्ती होनी होती तो सपा इनके साथ होते हुए भी जब ओल्ड़ एड़ से भर्ती को रोक नही पाई तो ये बेचारे तो हैं ही क्या!
    .
    72,825 की भर्ती को छोड़कर बाकी की भर्ती तो सपा अपने मनमाफ़िक कर ही रही है।

    ReplyDelete
  33. तो इनकी मंशा तो अपने ही साथियों को लूटने की ही है। इसके अलावा और कुछ नही तथा न ही इनके बस में और कुछ है ही। तो जब तक सु.कोर्ट में सुनवाई नही होती तब तक ये फुद्दू अपने ही साथियों को लूटने का अपना धंधा चौकस चलाने का पूरा प्रयास करेंगें जैसा कि वर्तमान में इनके एक से एक प्रपंच द्वारा देखने को मिल भी रहा है।
    .
    .
    मेरी तरफ़ तो किसी की हिम्मत ही नही, जो आँख उठाकर भी देख सके क्योंकि ऐसा करने वालों की आँख ही न नोच ली जायेगी!

    ReplyDelete
  34. वैसे तो मुझमें कोई गलती नही है फ़िर भी अगर कोई किसी तरह की निकालकर ले भी जाता है तो मात्र मेरी उस गलती को दूर करने के विकल्प के सिवा और कोई विकल्प ही नही है।
    .
    अगर कोई फुद्दू गलती से भी स्टे की बात करता है तो उसकी भर्ती को रोकने की मंशा को भाँपते ही उसे सु.कोर्ट से जूते-चप्पलों से पीटते, सड़े-गले टमाटरों की बरसात करते दौड़ा न दिया जायेगा....!!!!!
    .
    सु.कोर्ट के आदेश पर निकलने वाली भर्ती को खेल समझ रखा है क्या???????

    ReplyDelete
  35. हाँ,
    .
    कुछ बातें अभी स्पष्ट नही हैं:-
    .
    .
    1) काउंसेलिंग के समय क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा?
    .
    2) फ़ीस वापस लेने वाले 72,133 के बारे में भी अभी कुछ भी कन्फ़र्म नही है। (पढ़ा है कि इन पर मंथन चल रहा है कि 72,825 की भर्ती पर अब इनका कितना हक़ है?)
    .
    3) 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच कितनी काउंसेलिंग होनी है?
    .
    4) क्या एक डायट पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक इन चारों दिनों रोज़ काउंसेलिंग होती रहेंगी?
    .
    5) अगर नही तो काउंसेलिंग के 20 जुलाई से 23 जुलाई के 4 दिन देने का क्या मतलब?????

    ReplyDelete
  36. और स्टे-स्टे चिल्लाने वाले उन लुटेरे फुद्दुओं को मैं बताना चाहूँगा कि इस जी.ओ. में ज. दत्तू जी के 25 मार्च के सुपर ऑर्ड़र का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है जिसको देखकर कोई भी जज इसमें अपना हाथ डालने की भूल नही करेगा। साथ ही इसमें उस 12वें संशोधन का भी ज़िक्र किया गया है जिस पर आज तक कहीं भी ज़रा भी उंगली नही उठी है क्यूँकि यह भी बसपा सरकार का अपना नीतिगत फ़ैसला था।
    .
    तो मुझ प्यारे से जी.ओ. के ऊपर स्टे लेने की मूर्खता करने वालों को कोई भी जज छोड़ेगा नही। फट्टे बजा-बजाकर तिहाड़ भेजने से कम उनके लिए कोई जगह न होगी इस नन्ही जान को कष्ट में डालने की सज़ा की एवज़ में।
    .
    .
    .
    .
    तो छेड़ के तो दिखाये मुझे कोई.....
    फट्टे न चक दूँगा उसके......

    ReplyDelete
  37. स्पेशल नोट:-
    मुझे
    आपकी
    प्रतिक्रिया
    की
    दरकार
    है।
    नही तो
    मैं
    आपसे
    रूठ
    जाऊँगा.........

    ReplyDelete
  38. गुस्ताखी माफ़
    ***********

    आज-कल लड़कियां प्राइमरी की सलेरी पूछ रही हैं और जब आन्दोलन की बात आती है तो मौन व्रत ।।
    कलयुग है भाई कुछ भी संभव है ****

    एक उदहारण नीचे ----------

    Sapna Singh >
    Plzz friends tell mein 1 thing ...what would b actual salery of prt ? Is it only 7300 or 7300+any government HR DA ....

    ReplyDelete
  39. इसी पोस्ट पर इसी लड़की से मेरी बहस चली मैंने कहा जॉब लगी नहीं और सैलरी पहले चाहिए ।एक से एक बेवकूफ पड़ी है।

    ReplyDelete
  40. ये पोस्ट नकारात्मक नहीं है बस समझ नहीं आ रहा सरकार
    इतना सब कैसे करेगी, और मुझसे ज्यादा सकारात्मक व्यक्ति
    भर्ती के हर पहलू को समझना चाहता है बस।

    ReplyDelete
  41. हद है हद है !!!!!!!!!
    मैंने पहले भी बताया था की इस गोबरमेंट के सभी जी.ओ खत्म हो गए है जो की २७/जुलाई/२०१२ को प्रकाशित हुए थे उसमे फीस वापसी वालों का भी था |
    ये भी बताया की पीरु दादा फ्रॉम देवरिया (अपने चाचू का देश) ने खुद देखा है की फीस वापसी वालों के फॉर्म फीड हुए हैं |
    तीसरी और अंत में कड़वी बात अगर सरकार बहार कर भी देती है तो अब कुछ नहीं होने वाला है क्यूंकि ०३/मार्च/२०१४ को सबको बुलाया था |

    ReplyDelete
  42. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Dua Mein Labo Par Mera
    Naam Rakhna
    Nigaho Mein Apni Wahi
    Andaz Rakhna
    Dena Chahte Ho Agar
    Khushiya Hame
    Toh Khush Rehna Aur Apna
    Khayal Rakhna...


    ReplyDelete
  43. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Ek saccha chahne wala insaan aapse,
    humesha har tarah ki baate share karega
    Magar ek dhoka dele wala insaan,
    Aapse sirf achi lagne wali baate karega....


    ReplyDelete
  44. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Sb Kuch Hai Mre Pas Per DiLL Kii Dawa Nhii
    Wo Door Hai Muj Sa Par Main Kafa Nhii
    Maalom Hai Ab B Pyar Kartta Hai Muje Wo
    Thora Zidi Hai Magr Bewafa Nhii
    ‪‬

    ReplyDelete
  45. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Zaruri Nahi Ki PYAR Ki MANZIL Mil
    Jaye,
    Jise HUM Chahte Hai Wo Hume MIL
    Jaye,
    Na MILE To Na Kaho Use BEWAFA,
    DUA Karo ki Humse Bhi PYARA
    koi Use Mil Jaye....


    ReplyDelete
  46. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    ! Insan do wajah se bilkul badal jata
    hai...!!
    Ek Jab Koi bht khaas us ki zindgi me aa
    jaye...
    aur ya fir jab Koi bht khaas us ki zindgi
    se chala jaye'...

    ReplyDelete
  47. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Aansu Muskurahat Se Jyada Achhe Hote
    Hai.. !!
    Puchho Kyu..?? .
    Kyoki.. Muskurahat Sab Ke Liye Hoti Hai..
    Aur
    Aansu Kisi Khaas Ke Liye Hote Hai..!!

    ReplyDelete
  48. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Ab to shayad hi mujhse muhabbat kare koi
    meri aankhon me tum saaf-2 nazar ate ho...♥

    ReplyDelete
  49. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Na Jine ki Khushi Na Marne ka Gum,
    Unse Milne ki Dua Bhi Nahi
    Karte Hum,
    Jite Hai isliye ke sayad wo
    Ek Din Ayenge,
    Marte Isliye Nahi ki wo
    Akele Reh Jayenge..


    ReplyDelete
  50. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Khamosh palko se jab ansu aate hai
    Aap kya jaane ap kitne yaad aate hai
    Aaj bhi usi mod pe khade hai
    Jaha apne kaha tha thehro hum abhi aate hai….


    ReplyDelete
  51. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Jo insaan apse
    zyada pyar karega,
    " wo apse roj
    ladega,
    .
    . Lekin
    .
    .
    " jab apka ek ansu
    girega,
    " toh " " use rokne k liye
    puri duniya se
    Ladega...

    ReplyDelete
  52. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Mohabbat woh haseen
    gunaah hai,
    Jise har insaan khushi
    khushi karta hai...
    Par
    mohabbat mein
    intezaar wo saza hai.
    Jo sirf wohi karta hai...
    Jo sach mein
    Mohabbat karta hai .. —

    ReplyDelete
  53. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    इस दिल की तसल्ली के लिए,बस इतना ही काफी है
    जो हवा तुमको छुती है, मै उससे ही सांस लेता हूं !


    ReplyDelete
  54. Dosto-
    .............Bhai aaj ham , Rakesh Yadav , Ram Kumar Yadav and Rohit Shukla SCERT director se mile aur 72825 bharti ki progress ki jankari li . Director ne bataya ki abhi tak only 37 district ka data merge hua hai to ham logo ne kaha ki sir fir 4 ko suchi kaise jari hogi to unhone koi sahi jabab nahi diya . Fees vapasi mudde par unhone bataya ki fees vapasi vale shamil hoge , plz be alert and help us for a good argument in sc.

    ReplyDelete
  55. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Raat Ka Waqt Hai Gazal Likh Raha Hoon,
    Apni Chahaat Pe Main Kuch Harf Likh Raha Hoon,
    Tanha Hoon Tanhayi Ke Aalam Mein Baitha,
    Naa Jaane Main Kyu? Aur Kya Likh Raha Hoon,
    Ek Phool Achha Lagta Hai Mujhko,
    Main Usi Ke Liye Yeh Sab Likh Raha Hoon,
    Saare Zamaane Ko Toh Mujhse Ulfat Nahi,
    Wo Toh Sirf Ek Shaksh Ke Liye Likh Raha Hoon,
    Hijar Ki Talkhi Se Tang Aakar Main,
    Sanam Ke Naam Ek Khat Likh Raha Hoon,
    Wo Mujh Ko Chahe Ya Naa Chahe,
    Main Toh Sirf Aur Sirf Apna Dard Likh Raha Hoon..♥♥♥


    ReplyDelete
  56. मुझे उंचाईयो पर देख कर हैरान है बहुत लोग
    पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।

    ReplyDelete
  57. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    वो मेरी आखरी सरहद हो जैसे
    सोच जाती ही नहीं
    उस से आगे.


    ReplyDelete
  58. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Woh Hamare Nhi To Kya Gam
    Hai,,,,
    Hum To unhi Ke Hai,Yeh Kya
    Kam Hai,,,,
    Na Gam Kam Hai, Na Ansu Kam
    Hai,,,,
    Dekhte Hain Rulane Walo Me
    Kitna Dum Hain....!!

    ReplyDelete
  59. Honthon par kabhi na koi sawal rakhna,
    Zindagi ko har pal khush haal rakhna,
    Zindagi toh naam hai pareshaniyo ka,
    Inhe bhul jaana aur apna khayal rakhna!

    ReplyDelete
  60. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    सोचा तो यही था कि अब मोहबत नही करेगें
    देखी जो तेरी अदा तो नीयत बदल गई....


    ReplyDelete
  61. Kitni Cute Cute Thing hoti hai..
    GF BF ke bich mai ..
    Long Distance Relationship
    mai Rahne ke baad bhi
    Ek Dusre se kitna Pyar krte Hai .....
    Ek dusre Se Chhoti Chhoti baat mai
    ladna ..
    Ek dum se Breakup kar Lena aur
    sochte Hai ki
    kabhi Baat nai karenge
    but
    Dusre din hi Sorry bolna..,
    gud mrng ,
    HELLO ,
    SONA ,
    Babu
    betu
    doll
    baby
    deer
    donkey
    monkey
    duffer
    idiot
    sajni
    sanam
    sonam
    etc.
    likhna ek dusre ko manaana
    Rone Ke symbol Bhejna
    I LOVE U bol kar sab solve kar
    Dena ...
    Ek Dusre ko Chhedna ..
    jab bahut jyada Pyaar aaye toh
    Ek dusre ko Song dedicate krna
    Like "Tum hi ho" , "i Just wanna
    spend my Life wid
    U" etc
    Har Ek pic ko tag karna ..
    koi Ladka uski gf ko dear Bole
    toh wo thoda sa uska jalna or
    Akele me Jakar Gussa karna
    Dheemi awaaz me ye kehna ki
    muje acha Nai lag raha or I LOVE
    YOU kehna !
    Kitni sweet sweet cheeze hoti Hai
    na
    Relationship mai Rehne mai ...
    But short term Breakup ho
    jaane ke baad Previous msg ko
    padna ..aur us msg ko reverse karna
    uski khushi ki dua Karna..
    Smile ke sath aankho mai aansu
    aana..,
    har Sad Song ko apne Liye
    samjhna ..
    kuch bi achha na Lagna nd
    Ek umeed Rakhna ki
    sab Thik ho jayega
    kitna ajeeb Hai naah ye pyaar.??

    ReplyDelete
  62. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Bheed Mein Bhi Tumhe Mil Jaunga Asaani Se ...!
    Khoya Khoya Huwa Rehna Hai Nishani Meri ...!


    ReplyDelete
  63. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Main Wahaan Jaa Ke bhi Tujhe Maang Lunga...
    Koyi Bata De Ke Faisle Qudrat Ke hote Kahaan Hai...

    ReplyDelete
  64. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Duniya ki bhid me insaan,
    .
    Chahe sab khuch bhul
    jaaye,
    .
    Kitni hi mauj masti me kho jaaye,
    .
    Par akele me wo use hi yaad karta hai,
    .
    Jise wo dil se pyar karta hai

    ReplyDelete
  65. सोते वहीँ हैं जिनके लिए कोई जाग रहा होता है..
    और ये बात तो सोने वाला कभी नही जान पाएगा नही तो वो भी जागना शुरू कर देगा !

    ReplyDelete
  66. Blogger TET MERIT NAHI TO BHARTI BHI NAHI said...

    Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Yun To Meri Har Baat Samajh Jate Ho Tum,
    Phir Bhi Kyun Mujhe Satate Ho Tum,
    Tum Bin Koi Aur Nahi Hai Mera,
    Kya Isi Baat Ka Faida Uthate Ho Tum.

    ReplyDelete
  67. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . | .hand
    be . . . . . . . |. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . .|. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !

    mohabbat k baad mohabbat mumkin to hai
    par tut kar chahna sirf ek baar hota hai

    ReplyDelete
  68. Aaj Fir Baithe H Aik Hichki K Intzaar M......
    Dekhe To Shi Vo Kb Yaad Krte H..

    ReplyDelete
  69. G
    O
    O
    D
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T
    ..... A N G E L ...............G

    Bhoolna tumhe na asaan hoga,
    Jo bhule tumhe vo nadan hoga,
    Aap to baste ho rooh mein hamari,
    Aap hume na bhule ye apka ehsan hoga...

    ReplyDelete
  70. मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि
    मैं तक़दीर का लिखा देखूं..!!
    बस
    अपने दोस्तों की
    मुस्कराहट देख कर
    समझ जाता हूँ
    कि मेरी तक़दीर बुलंद है..!!!
    "रफ़्तार कुछ ज़िन्दगी,
    की यूँ बनाये रख ग़ालिब..!!
    कि दुश्मन कोई आगे न निकले,
    और दोस्त कोई पीछे न छूटे...!!!

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.