Showing posts with label SARKARINAUKRI NEWS. Show all posts
Showing posts with label SARKARINAUKRI NEWS. Show all posts

Saturday, July 26, 2014

50 THOUSAND TEACHER RECRUITMENT IN AIDED SCHOOLS UP

50 THOUSAND TEACHER RECRUITMENT IN AIDED SCHOOLS UP
UPTET :एडेड स्कूलों में 50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द
स्कूलों की क्लासों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


 उप्र माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत में कहा
50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द


कानपुर। ‘प्रदेश भर के माध्यमिक एडेड स्कूलों में खाली पद भरने के पहले चरण में 50 हजार टीचरों की नियुक्ति की जाएंगी। इसके अलावा चपरासियों और बाबुओं की भी भर्ती होगी।’ ये बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ने सर्किट हाउस में ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत के दौरान कही





शुक्रवार को शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्यमंत्री ने कहा कि हर ब्लॉक में मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। कानपुर जनपद में तीन एकड़ जमीन न मिलने के कारण यहां मॉडल स्कूल नहीं बनेगा। बताया कि स्कूल की हर क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना है। ताकि शिक्षा के स्तर को देखा जा सके। स्कूलों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा जिससे हर काम ऑनलाइन हो सके। बताया कि स्कूलों में टीचरों की कमी है। इस कारण से पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है, जो टीचर हैं वो भी अपना काम ठीक नहीं कर रहे हैं। ऐसे टीचरों पर कड़ाई बरतने के निर्देश सभी डीआईओएस और जेडी को जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, उनका दावा है कि यूपी बोर्ड में पढ़ाई का स्तर पिछले सालों के मुकाबले बेहद बढ़ा है। आईएएस और आईपीएस में चयनित होने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के ही है। एक सवाल के जवाब में उन्हांने कहा कि लैपटॉप योजना, पढ़े बेटी-बढे़ बेटी जैसी योजनाओं को बंद नहीं

NEWS SABHAR : अमर उजाला  AMAR UJALA (26.07.2014)


Tuesday, July 22, 2014

UPTET / 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती में बीटेक अभ्यर्थियों को लेकर फंसा पेंच

UPTET / 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती में बीटेक अभ्यर्थियों को लेकर फंसा पेंच
प्रथम काउंसलिंग में शामिल थे पांच अभ्यर्थी
दूसरी काउंसलिंग के कट आफ में भी कई इंजीनियर


 

फरुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए विज्ञान व गणित शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया में बीटेक उपाधिधारी अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर पेंच फंस गया है। बीटेक उपाधिधारियों को चयन से बाहर कर दिए जाने की संभावना बन गयी है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अनिर्णय और भ्रम में फंसे हैं।17 और 8 जुलाई को जिले में 398 विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती को हुई काउंसलिंग में 106 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें पांच अभ्यर्थी शिक्षक प्रशिक्षण के साथ बीटेक उपाधिधारी भी सम्मिलित हैं। दूसरे चरण में 23 व 24 जुलाई को होने जा रही काउंसलिंग के लिए जारी कट आफ में भी कई बीटेक अभ्यर्थी हैं। द्वितीय काउंसलिंग से पूर्व इस बात को लेकर भ्रम अधिकारियों में भी बढ़ गया है। दरअसल भर्ती गणित और विज्ञान के विषय अध्यापक के लिए हो रही है। इसकी अर्हता स्नातक में अभ्यर्थी के पास गणित या फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय रहे हों। एडी बेसिक विनय कुमार गिल ने बताया कि इस पर शासन स्तर से निर्णय होना है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह भर्ती विज्ञान वर्ग की न होकर गणित और विज्ञान विषय की है



News Sabhaar : Jagran Farrukhabad Edition ( 22.07.2014, Pg no. 2)


UPTET / Jnr Cut-off Merit: Good News for Junior Science / Math Teachers

UPTET / Jnr Cut-off Merit: Good News for Junior Science / Math Teachers


अब जूनियर शिक्षक भर्ती में लो काट -ऑफ की भी शुरुआत हो गयी
कट ऑफ़ मेरिट 68 -69 के लगभग आ गयी ,
कुछ स्थानो पर अप्रत्याशित रूप से मेरिट काम दिखी है , जिसमे हमीरपुर आदि है 





 













Good News for Junior Science / Math Teachers

Good News for Junior Science / Math Teachers


अब जूनियर शिक्षक भर्ती में लो काट -ऑफ की भी शुरुआत हो गयी
कट ऑफ़ मेरिट 68 -69 के लगभग आ गयी ,
कुछ स्थानो पर अप्रत्याशित रूप से मेरिट काम दिखी है , जिसमे हमीरपुर आदि है 





 


















UPTET : विज्ञान-गणित के पदों पर पदोन्नति की मांग

UPTET : विज्ञान-गणित के पदों पर पदोन्नति की मांग
 
Promotion demanded before appointment of 29334 Junior Science / Math Teachers


29334 JuniorHigh School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARINAUKRI NEWS

अलीगढ़। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के संबंध में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए तरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि पदों पर पदोन्नति की मांग की गई। उनका कहना है कि 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती के नियम हैं। लेकिन सीधी भर्ती से पहले पदोन्नति की मांग की जा रही है। इस संबंध में 22 जुलाई को एक ज्ञापन डीएम को दोपहर एक बजे सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान गंगा प्रसाद यादव, एनडी शर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश शर्मा, राहुल गुप्ता, जितेन्द्र गौड़, देवेन्द्र पाल आदि थे

News Sabhaar : Amar Ujala (22.07.2014)

Monday, July 21, 2014

UPTET आज जूनियर साइंस / मैथ टीचर कट ऑफ

सी टी ई टी / टी ई टी से छूट (CTET / TET Relaxation)
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET, OTET, RTET,BETET , PSTET , WBTET, MPTET , ASSAM TET

No relaxation from TET ( Teacher Eligblity Test) is Possible
सी टी ई टी / टी ई टी से छूट तो स्वयं कोर्ट भी नहीं दे सकती , क्यूंकि आर टी ई एक्ट संविधान का एक हिस्सा है ,
और केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित है ।
अब यह छूट संविधान में परिवर्तन के तहत ही मिल पाएगी
******************

मेरा कहना है की आर टी ई एक्ट के तहत शिक्षक बनने के लिए टी ई टी / सी टी ई टी से छूट किसी को नहीं अगर समुचित मात्रा में योग्य टी ई टी
पास शिक्षक उपलब्ध है तो ।

अभी हाल ही में नैनीताल हाई कोर्ट ने निर्णय दिया है की टी ई टी से छूट तो एन सी टी ई और उत्तरांचल राज्य सरकार भी नहीं दे सकती ,

उत्तर प्रदेश में भी दो बार ट्रिपल बेंच बैठ चुकी है जिसमें एक ट्रिपल बेंच ( तीन जजों की बेंच) खास तोर से टी ई टी में छूट देने के सन्दर्भ में बनाई गयी थी ।
जिसमें साफ़ किया गया की टी ई टी से छूट संभव नहीं
********************

यह न्यूज़ थोड़ा सा घुमा करके लिखी गयी है ,

सीटैट के बगैर भी बन सकेंगे शिक्षक 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटैट) पास किए बगैर भी आप शिक्षक बन सकते है। केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए केंद्र व दिल्ली सरकार से शिक्षक नियुक्ति में सीटैट की अनिवार्यता में छूट देने का निर्देश दिया है। पंचाट ने सरकार से सीटैट की जगह अनुभव को तरजीह देने का निर्देश दिया है।

पंचाट के न्यायिक सदस्य ए.के. भारद्वाज और बिरेंद्र कुमार की पीठ ने यह आदेश सीटैट की योग्यता नहीं होने की वजह से नौकरी से निकाले गए ठेका पर कार्यरत शिक्षकों की ओर से दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए दिया है। पीठ ने अपने फैसले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा-23 का हवाला देते हुए कहा है कि प्रशिक्षित शिक्षकों के अभाव में केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता में छूट दे सकती है

पीठ ने सरकार से सभी याचिकाकर्ताओं को दोबारा नौकरी देने पर विचार करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट में केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्ति, प्रमोशन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है

News Source / Sabhaar : 21.07.2014
 ***********************************

कॉन्ट्रैक्ट / ठेका कर्मियों को बगैर टेट हटाया जा रहा था और उसके बारे में केंद्र सरकार  की ट्रिब्यूनल कोर्ट ने निर्णय दिया है , अगर
प्रशिक्षित (टेट पास ) कर्मी नहीं मिलते है , तो अप्रशिक्षितों से काम चलाया जा सकता है ।
हिंदुस्तान  में बहुत सारे विभागों के अपनी कोर्ट स्वयं होती है , जिस से वह जल्द फैसले दे कर काम काज में आ रही बाधा को हटा सकें ,
ऐसे ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रसाशनिक प्राधिकरण  ( सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ) बना रखी है ।

संविधान के तहत न्याय पाने के लिए उस से ऊपर हाई कोर्ट , फिर सुप्रीम कोर्ट है

अगर मेरी बात में कहीं गलती हो, तो कमेंट' के माद्यम से गलती बताएं  व उसको सुधारें

धन्यवाद

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के दूसरे कटऑफ से उड़े होश

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के दूसरे कटऑफ से उड़े होश
जिलेवार जारी मेरिट में कोई विशेष बदलाव नहीं
युवाओं को नौकरी की राह नहीं लग रही आसान



 

लखनऊ : गाजियाबाद सामान्य विज्ञान 76.03, गणित 75.22, इलाहाबाद सामान्य विज्ञान 72.95, गणित 71.06 व संभल सामान्य विज्ञान 70.00, गणित 68.96 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी सहायक अध्यापक के लिए पात्र माने गए हैं। दूसरी काउंसलिंग के लिए रविवार को जारी कटऑफ देखकर युवाओं के होश उड़ गए हैं। इस कटऑफ के आधार पर दूसरी काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को होगी। इस बार सभी वर्गों में पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जिलेवार जारी कटऑफ से गणित व विज्ञान शिक्षक बनने की राह आसान नहीं दिख रही है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को यह उम्मीद थी कि दूसरी मेरिट में कम से कम चार से पांच अंक मेरिट गिरेगी और चयन में मौका मिल जाएगा, लेकिन मेरिट देखकर उन्हें झटका लगा है।
प्रदेश में पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। इसके लिए जूनियर हाईस्कूल की टीईटी पास बीएड वालों को पात्र माना गया। शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार आवेदन लिए गए। राज्य सरकार ने आवेदन किसी भी जिले में करने की छूट दी थी। ऐसे में एक-एक युवक ने कई-कई जिलों में आवेदन किए। आवेदनों की संख्या अधिक होने से मेरिट का ग्राफ भी काफी ऊपर पहुंच गया।
जिलेवार पहला कटऑफ जारी हुआ तो उसकी मेरिट काफी अधिक गई। यही वजह रही कि पहले कटऑफ के बाद मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई और शेष सीटें रिक्त रह गईं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजकर दूसरी काउंसलिंग की अनुमति मांगी। दूसरी काउंसलिंग के लिए रविवार को दुबारा जारी कटऑफ में मेरिट इतनी अधिक गई है कि युवाओं को तगड़ा झटका लगा है।

News Source : Amar Ujala (21.07.14)
**************************************


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Sunday, July 20, 2014

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



***************
Saaf Lag Raha Hai ki 5 Guna Karke Jo Candidates Bulaye Gaye hain,
Usmen (3 Guna - excluded counslling) wahee log hain jo pehlee counslling mein bulaye gaye the.
aur 5 guna - 3guna = 40% naye logo ko bualaya ja raha hai.
Aise Mein seats bahut hee kam bharengee.
Bahut se fake forms hain, aur unme se kaee log dusree jagh counslling kara chuke honge.
Bahut Saare Logo Ne Science / Math Dono mein Apply Kiya Hoga
Lekin Ek Baat Clear Lag Rahee hai Ki Merit Bahut Neeche Nahin jayegee.
1% ke diffrence mein hee sekdon log mojood honge

 Aap log bhee batayen, what are u thinking
****************



AMROHA



BAGPAT



BIJNOR


FIROZABAD


SHAMLI


NOIDA



SANT KABIR NAGAR

कट ऑफ़ देख कर हाल बेहाल, होश उड़े

कट ऑफ़ देख कर हाल बेहाल, होश उड़े



 

अभ्यर्थीयों की पहली पसंद बड़े शहर - कानपूर , बनारस , आगरा , लखनऊ , इलाहबाद , मेरठ , बरेली , मुरादाबाद , गाज़ियाबाद , नॉएडा की
काट-ऑफ़ देखकर होश उड़े

सभी जिलों में लगभग 70 से ज्यादा कट ऑफ़ रही ।

कुछ अभ्यर्थियों की पहली पसंद उनका ग्रह जिला (होम  डिस्ट्रिक्ट भी ) है  पर मेरिट वहां भी सामान्यता 70 से ऊपर ही गयी है ।

आसार हैं की दुसरी काउंसलिंग में काफी सीट्स भर जाएंगी ।

लेकिन तीसरी काउंसलिंग संभव नजर आ रही है और इसमें अनुमानत : १-२ मार्क्स से नीचे गिरने के आसार कम ही हैं ।
जिसको जहाँ मौका मिल रहा है वह उसे नहीं छोड़ रहा





UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट आज

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट आज



 


लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए दूसरी मेरिट रविवार को जारी की जाएगी। इसे संबंधित जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इसका विज्ञापन अखबारों में भी प्रकाशित कराया जाएगा। इसकी काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती की पहली मेरिट जारी करते हुए 7 व 8 जुलाई को काउंसलिंग की गई थी। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई। इसे देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव पर शासन ने दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट जारी करने का आदेश दिया है।
संबंधित जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा

Neww Sabhaar : Amar Ujala (20.07.14)
*********************************************************
Blog Editor Ke Vichaar :

2nd Cut-off Ki Merit Bahut High Gayee Hai,Jyadatar Jilon Mein Merit 70 se oopar Rahee Hai

Teesree Counsling Sambhav Hai, Lekin Ab Merit Jyada Girne Ke Asaar Najar Nahin Aa Rahe.

Ghaziabad mein Science Ki Cut-off Merit 76.03, Aur Maths ki Cut-ff 75.22 Rahee Hai



29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher