Showing posts with label UP teacher News. Show all posts
Showing posts with label UP teacher News. Show all posts

Saturday, December 13, 2014

UP teacher News, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग

 विधानभवन घेरने की जिद पर अड़े शिक्षकों पर बरसाईं लाठियां
दो दर्जन विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को आईं चोटें, एक का पैर टूटा


 UP teacher News,
 विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए पांच सौ से ज्यादा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शुक्रवार सुबह 10 बजे चारबाग में रविंद्रालय के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


लखनऊ (ब्‍यूरो)। मांगों को लेकर विधानभवन घेरने की जिद पर अड़े पूरे सूबे से आए विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों पर चारबाग में पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पुलिस की लाठी से करीब दो दर्जन शिक्षकों को चोटें आईं जबकि एक शिक्षक का पैर टूट गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे शिक्षकों को 8 बसों में ठूंसा और पुलिस लाइन पहुंचा दिया। जहां से देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं सचिव मुख्यमंत्री ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को 17-18 दिसंबर तक मांगों पर शासनादेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए पांच सौ से ज्यादा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शुक्रवार सुबह 10 बजे चारबाग में रविंद्रालय के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। सुबह 11 बजे तक यहां जाम की नौबत आ गई। दोपहर 12 बजे शिक्षकों ने रविंद्रालय से विधानभवन तक मार्च करने का प्रयास किया और केकेसी तक आ गए। इस पर पुलिस व पीएसी ने उन्हें रोकने के लिए अपना घेरा मजबूत कर दिया। इस पर शिक्षक पीछे हटे और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वे हाथापाई और नोकझोंक पर उतर आए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। शिक्षकों को घसीट कर आठ बसों में ठूंसना शुरू कर दिया। पुलिस ने 260 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शिक्षकों में से अधिकतर को पुलिस लाइन ला कर बैठाया गया वहीं कुछ को चिनहट ले जाकर छोड़ दिया गया। पुलिस लाइन से देर शाम सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
उधर, जूनियर शिक्षक नियुक्त पत्र जारी की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपना धरना जारी रखा और लक्ष्मण मेला मैदान में डटे रहे। इस दौरान उन्होंने बृहस्पतिवार को विधान भवन पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर चल रहा धरना 18वें दिन भी जारी रहा।

News Sabhaar : Amar Ujala (13.11.14)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Tuesday, December 9, 2014

UP teacher News शिक्षाधिकारियों को गोद लेना होगा स्कूल

UP teacher News शिक्षाधिकारियों को गोद लेना होगा स्कूल

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई सुधारने की नई व्यवस्था
हरदोई से शुरू हुई पहल : रामगोविंद चौधरी


लखनऊ। पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने और इसकी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षाधिकारियों व ब्लॉक संसाधन केंद्रों के सह समन्वयकों को परिषदीय स्कूलों को गोद लेकर आदर्श विद्यालय बनाना होगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश के 7000 स्कूल आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित होंगे।

चौधरी ने बताया कि आदर्श विद्यालय योजना को मूर्त रूप देते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा।

एक आदर्श विद्यालय का भवन स्वच्छ सुंदर होगा। इसमें स्वच्छ शौचालय, साफ रसोईघर तथा विद्यालय का प्रांगण साफ- सुथरा होगा। इससे इन स्कूलों में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनेगा।

पहले चरण में हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चांदबेहटा विकास खंड टड़ियावां के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल को गोद लिया है।

यहां पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए सांध्यकालीन कक्षाएं भी शुरू की गई हैं। हरदोई के खंड शिक्षा अधिकारियों ने एक-एक विद्यालय को गोद लिया है तथा ब्लॉक संसाधन केंद्रों के सह समन्वयकों ने भी ऐसा करके आदर्श विद्यालय बनाने की कोशिश शुरू की है।


Friday, May 30, 2014

UP teacher News : सीएम की घोषणा से शिक्षक खुश

UP teacher News : सीएम की घोषणा से शिक्षक खुश

हाथरस : सिकंदराराऊ में परिषदीय शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित 17140 एवं 18150 वेतनमान प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री ने पूरी कर दी है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।

कासगंज मार्ग स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय नगरिया हाउस पर एकत्रित हुए परिषदीय शिक्षकों की सभा हुई। इसमें संघ के अध्यक्ष विजयवीर सिंह एवं रविन कुमार दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वेतन विसंगति को दूर कर 17140 एवं 18150 ग्रेड प्रदान करने की घोषणा कर शिक्षकों का दिल जीत लिया है। सभा को कृष्णकांत कौशिक, प्रवीन सोमानी, मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, जिला मंत्री सतीश रावत ने संबोधित किया। इस दौरान शिक्षकों ने मिठाई बांटी। इस दौरान विजयवीर सिंह, रविन दीक्षित, कृष्णकांत कौशिक, प्रवीन सोमानी, संजीव पाल, अमन सक्सैना, विष्णु कुमार शर्मा, विनोद कुमार, आदर्श दीक्षित, बबलू थे


News Source / Sabhaar : jagran.com (30.05.2014)

Monday, May 5, 2014

UP News : चुनाव आयोग की अनुमति के बाद कल उत्तर प्रदेश में ख्वाजा मोईनुद्दीन उर्स के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकास घोषित

UP News : चुनाव आयोग की अनुमति के बाद कल उत्तर प्रदेश में ख्वाजा मोईनुद्दीन उर्स के उपलक्ष में
सार्वजनिक अवकास घोषित


See Amar Ujala news :

क्या इस दांव से सपा को मिल पाएगा मुस्लिम वोट?

आयोग से मांगी अनुमति‌

प्रदेश में शेष दो चरणों के चुनाव से पहले सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को अपने पाले में खींचने के लिए एक और दांव चल दिया है।

राज्य सरकार ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर 6 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है

News Source/ Sabhaar : Amar Ujala (05.05.2014)




Sunday, April 27, 2014

UP teacher News : प्रधानाचार्य बने बीएसए, छात्रों की पढ़ाई पर संकट

UP teacher News : प्रधानाचार्य बने बीएसए, छात्रों की पढ़ाई पर संकट


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   



UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

लखनऊ (ब्यूरो)। पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले ही जब खिसक जाएं तो स्कूलों का भगवान ही मालिक है। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों का ऐसा ही हाल है। राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए चयनित हुए अधिकतर प्रधानाचार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर जिलों में मजे मार रहे हैं और इनमें पढ़ने वाले छात्रों की शिक्षा भगवान भरोसे चल रही है। प्रदेश में मौजूदा समय 567 इंटर कॉलेजों में अधिकतर में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के सहारे काम चलाया जा रहा है।
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 50 फीसदी पदों पर लोकसेवा आयोग से चयन होता है और 50 फीसदी पदों को पदोन्नति से भरा जाता है। प्रदेश में मौजूदा समय 567 राजकीय इंटर कॉलेज हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में वरिष्ठ प्रवक्ता और जिलों में एसोसिएट डीआईओएस के पद पर तैनाती दी जा सकती है। प्रधानाचार्य बनने वाले का शुद्ध काम बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होता है। डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता का काम बीटीसी का प्रशिक्षण देना होता है, जबकि बीएसए और एसोसिएट डीआईआएस के पद पर तैनाती पाने वाले मजे मारते हैं। इसलिए आयोग से चयनित होने वाले काफी संख्या में प्रधानाचार्य जुगाड़ के सहारे बीएसए या फिर प्रभारी डीआईओएस बने हुए हैं। इसके चलते राजकीय इंटर कॉलेजों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है।


567 कॉलेजों में अधिकतर में कार्यवाहक प्रधानाचार्य
दस वर्षों से डीपीसी नहीं
राजकीय इंटर कॉलेज के कुल पदों में आधे पर सीधी भर्ती होती है और आधे को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाता है। प्रदेश में आखिरी बार वर्ष 2003 में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक बुलाई गई थी। इसके बाद से डीपीसी नहीं हुई है। विभागीय जानकारों की मानें तो मौजूदा समय 400 से अधिक राजकीय इंटर कॉलेजों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं। इससे राजकीय इंटर कॉलेजों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
नहीं हो रही सुनवाई
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने के लिए डीपीसी की मांग लगातार की जा रही है। शासन ने इस संबंध में लोकसेवा आयोग को पत्र लिखकर डीपीसी की बैठक बुलाने के लिए समय मांगा था, लेकिन समय नहीं दिया जा रहा है। दस वर्षों से डीपीसी न होने की वजह से साल दर साल प्रधानाचार्य रिटायर होते जा रहे हैं और कार्यवाहक की तैनाती हो रही है। इससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। पारस नाथ पांडेय, अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ


Wednesday, April 23, 2014

UP teacher News : शिक्षक-कर्मियों को नई पेंशन का लाभ शीघ्र

UP teacher News : शिक्षक-कर्मियों को नई पेंशन का लाभ शीघ्र
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News  


 इलाहाबाद : इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। प्रदेश के सवा लाख से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ शीघ्र मिलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। एक अप्रैल 2005 के बाद भर्ती हुए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मई से पेंशन की कटौती शुरू हो जाएगी। शुरू में प्रदेश के 40 जिलों में इसे लागू किया जाएगा, दो-तीन माह बाद पूरे प्रदेश के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रदेश के हजारों अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सवा लाख से अधिक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती एक अप्रैल 2005 के बाद हुई है। नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के तहत नई पेंशन का लाभ देने की काफी समय से मांग चल रही थी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी का फार्म एन-3 भरकर, रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है। इसे कर्मचारियों व शिक्षकों द्वारा भरे गए फार्म एस-1 पर अंकित कर पुन: केंद्रीय अभिलेख अनुरक्षक भेजने की प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं। इसमें इलाहाबाद, मेरठ, वाराणसी, गाजीपुर, हाथरस, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, गोरखपुर, झांसी, महोबा, रायबरेली, सीतापुर, आजमगढ़, बांदा, आगरा, गाजियाबाद, उन्नाव, गोरखपुर, गोंडा, सुल्तानपुर, सीतापुर सहित प्रदेश के 40 जिले शामिल हैं। फार्म की खानापूर्ति होने के बाद शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक एकाउंट नंबर दिया जाएगा जिसमें माहवार कटौती कर धनराशि जमा होगी। नई पेंशन योजना के तहत वेतन व महंगाई भत्ता की दस प्रतिशत धनराशि का मासिक अंशदान शिक्षक व कर्मचारी द्वारा किया जाएगा तथा उतना ही अंशदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। सेवानिवृत्त होने पर अध्यापक व कर्मचारी को पूरी धनराशि का 60 प्रतिशत एकमुश्त मिलेगा जबकि 40 प्रतिशत अंश का निवेश अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त बीमा कंपनी से एक पालिसी क्रय करके करना होगा जिससे पेंशन मिलेगी।

---------

नई पेंशन योजना को लागू करने की सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। मई माह से कटौती शुरू हो जाएगी। बचे जिलों का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

-आरपी सिंह, वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा

News Source / Sabhaar : Jagran (Tuesday,Apr 22,2014 07:24:40 PM)

Sunday, March 9, 2014

Breaking Teacher News शिक्षक बनने के लिए देश में अब एक ही परीक्षा

Breaking Teacher News शिक्षक बनने के लिए देश में अब एक ही परीक्षा
12वीं / इंटर क्लास के शिक्षक बनने के लिए पी जी के साथ बी एड अनिवार्य

 See News

एनसीटीई ने अगले सत्र से चार नए कोर्स को दी मंजूरी, खाका तैयार

 इलाहाबाद : स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण में अमूलचूल परिवर्तन की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीचर एजुकेशन के लिए चार नए पाठ्यक्रम लांच करने की तैयारी की है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। ये कोर्स पांचवीं, आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा का शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य होंगे। 

जस्टिस जेएस वर्मा आयोग की सिफारिशों के अनुरूप टीचर एजुकेशन की गुणवत्ता बढ़ाने की तरफ एनसीटीई ने कदम बढ़ा दिए हैं। एनसीटीई ने इसकी तैयारी कर ली है। देश में अब कक्षा 12वीं तक के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण एक समान कर दिया जाएगा। इसके लिए एक ही समान प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा शिक्षकों के प्रशिक्षण के तरीके, अवधि और प्रणाली में भी व्यापक बदलाव होगा। पांचवीं तक का शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को इंटर के बाद अब ‘डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन’ करना अनिवार्य होगा। यह डिप्लोमा दो वर्ष की अवधि का होगा। इसी तरह कक्षा आठ तक के लिए चार साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन करना होगा। यह भी इंटरमीडिएट के बाद होगा, जोकि चार वर्ष का होगा। 10वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए इंटरमीडिएट के बाद बैचलर ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन का इंट्रीगेट्रेड कोर्स करना होगा। इसमें बीएड और स्नातक दोनों की उपाधि चार वर्ष में दी जाएगी। 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के कार्यक्रम में भाग लेने आए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. संतोष के पांडा ने बताया कि 12वीं में अब केवल पीजी करने वाले नहीं पढ़ा सकेंगे। अब पीजी के साथ बीएड करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि देश में इस समय लगभग 90 फीसद शिक्षक प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे हैं। योग्य शिक्षकों की मांग के अनुरूप घोर कमी है। यूपी बिहार जैसे राज्यों में टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूट स्थापित करने और योग्य शिक्षक तैयार करने की क्षमता पैदा करने की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है। देश के 300 टीचर प्रशिक्षण संस्थानों पर शोध करने के बाद जस्टिस जेएस वर्मा आयोग की रिपोर्ट में भी शिक्षकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और एक समान प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू करने की सिफारिश की गई है। 1

यूपीआरटीओयू की बीएड डिग्री मान्य एनसीटीई1इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) से बीएड करने वाले हजारों विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. संतोष के पांडा ने कहा कि यूपीआरटीओयू की बीएड की डिग्री मान्य है। इसमें कोई संदेह की गुंजाइश नहीं है। जो संस्था बीएड की डिग्री को मान्य न करे उससे पूछा जाय कि डिग्री क्यों मान्य नहीं है जब एनसीटीई ने मान्यता दी है।


News Source / Sabhaar : जागरण (09.03.2014)

Sunday, January 5, 2014

UPTET / UP Teacher News : शिक्षकों को पहनना होगा आईकार्ड

UPTET / UP Teacher News : शिक्षकों को पहनना होगा आईकार्ड


Teacher Recruitment News

बरेली : अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की तरह गले में पहचान पत्र पहन कर कक्षाओं में आना होगा ताकि विद्यार्थियों के बीच शिक्षकों व्यक्ति्व प्रभाव छोड़ सकें। बीएसए कार्यालय पर हुई सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश बीएसए ने जारी किए।

सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षकों के परिचय पत्र जारी किए जाएं। बैठक में सभी ब्लॉक की सूचनाएं भी तलब की गई। मिड डे मील वार्षिक योजना के प्रपत्र जल्द भरे जाएं। ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति के खाते तत्काल खुलवाने के साथ ही ड्रेस वितरण के लिए गठित टास्कफोर्स की रिपोर्ट तलब की। शिक्षामित्रों को डाटा ऑनलाइन फीडिंग में अधिकतर ब्लॉक फिसड्डी साबित हुए हैं। मात्र पांच ब्लॉकों में ही फीडिंग का कार्य पूरा हुआ है। वहीं शिक्षकों की लापरवाही से अधिकतर स्कूलों बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है। बीएसए चंद्र केश सिंह यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों को साढ़े तीन हजार रुपये विद्यालयों को जारी किए गए हैं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को। वहीं जो शिक्षक लगातार दो वर्ष से गैरहाजिर चल रहे हैं उनकी सेवाएं खत्म की जाएंगी। शिक्षकों की नियुक्ति कक्षावार होगी साथ ही एपीएल श्रेणी के बच्चों की ड्रेस जल्द वितरित की जाएगी। बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव ने बताया कि लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं साथ ही रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब की है

News Source / Sabhaar : जागरण संवाददाता, Jagran (5.1.14)

Tuesday, December 24, 2013

UP Teacher : शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बनाया युनाइटेड शिक्षक महासंघ

UP teacher News, Shiksha Mitra : शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बनाया युनाइटेड शिक्षक महासंघ

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News
*********

 
लखनऊ  शिक्षकों व शिक्षा मित्रों ने हक पाने के लिए अब युनाइटेड महासंघ का गठन किया है। महासंघ की पहली बैठक सोमवार को हुई। महासंघ के संयोजक राधाकृष्ण पाठक ने बताया कि शिक्षक प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन इसमें केवल माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं पर ही चर्चा की गई। इसे देखते हुए इस महासंघ का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने 28 दिसंबर तक महासंघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान न किया तो 29 दिसंबर को दारुलशफा में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी
Sabhar :Facebook