Showing posts with label UPTET 2013. Show all posts
Showing posts with label UPTET 2013. Show all posts

Saturday, September 7, 2013

UPTET 2013 / BTC : पांच हजार पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द


UPTET 2013 / BTC : पांच हजार पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द




इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 उत्तीर्ण करने वाले बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए राहत भरी खबर है। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का उनका सपना जल्द ही पूरा होगा। टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए पांच हजार पदों की भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बस वहां से अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए पूर्व में 9770 और 10800 पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं थी। जिसमें 9,770 पदों में 7,500 और 10,800 पदों में से 3500 पद ही भरे जा सके। 9570 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त खाली रह गए। इसकी वजह बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का टीईटी पास न होना था। टीईटी-2013 पास करने बाद एक बार फिर से इनके लिए नियुक्ति के रास्ते खुल गए हैं। तकरीबन पांच हजार बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने 2013 की टीईटी पास की है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने इन पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
तैयारी है कि गणित और विज्ञान के 29 हजार पदों पर भर्ती के फौरन बाद इन पदों पर नियुक्तियां हो सकती हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (7.9.13)

Sunday, September 1, 2013

UPTET 2013 / 2011 : उर्दू शिक्षक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी


UPTET 2013 / 2011 : उर्दू शिक्षक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी





4280 पदों के लिए अब तक 41 हजार पंजीकरण 
गणित-विज्ञान के 29334 पदों के लिए दो दिन में 19000 पंजीकरण



उर्दू शिक्षकों के लिए अब 16 तक आवेदन


लखनऊ । परिषदीय स्कूलों में सहायक उर्दू शिक्षक बनने के लिए अब 16 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद 10 सितंबर तक ई-चालान बनवाए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के मुताबिक आवेदन के दौरान आई दिक्कतों के चलते ये फैसला किया गया। अब तक 41 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा रामगोविंद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि काफी संख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए हैं। प्रशिक्षण योग्यता मोअल्लिम-ए-उर्दू के कॉलम में प्रयोगात्मक और लिखित का कॉलम अलग-अलग नहीं था। इसके चलते हजारों की संख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए। इसी तरह फोटो अपलोड करने और हस्ताक्षर करने में भी गलतियां हुई हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुरोध के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि उर्दू सहायक अध्यापक के 4280 पदों के लिए वेबसाइट http://upbasiceduparishad. gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं



परिषदीय विद्यालयों में उर्दू के 4280 शिक्षकों के भर्ती की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि अभी ई-चालान से शुल्क 12 सितम्बर तक जमा होगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर तक है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। इससे पूर्व पंजीकरण की अन्तिम तिथि पांच सितम्बर और आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि सात सितम्बर थी। उन्होंने बताया कि अभी तक 41 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा ने ऑनलाइन फार्म जमा किया है। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि बढ़ने से और अधिक आवेदन आने की संभावना है। भर्ती प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जायेगी।

गणित-विज्ञान के 29334 पदों के लिए19000 पंजीकरण : 
प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के रिक्त 29334 शिक्षक के पदों के लिए शनिवार शाम तक 19 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के पंजीकरण कराने और ऑनलाइन आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के कई आवेदन पत्र जमा करने से भी आवेदन पत्रों की संख्या में वृद्धि होगी

Some candidates are discussing ,if 50 thousand candidate applied in 10 district, then number of forms =5 lakh 




Saturday, August 31, 2013

UPTET 2013 : Withheld Result Released

UPTET 2013 : Withheld Result Released


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /   



As per sources, withheld result of UPTET 2013 is published on following link -


Thursday, August 29, 2013

UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध



UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध

लखनऊ। शिक्षा मित्र टीईटी के नाम पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि 13 साल की सेवा के बाद उनके लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए। वह पहले से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षक की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाना चाहिए न कि टीईटी की अनिवार्यता उन पर लागू की जानी चाहिए। शिक्षा मित्र शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी इस पर विचार न किया गया तो आंदोलन छेड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में मौजूदा समय करीब 1.76 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को रखने की प्रक्रिया वर्ष 2000 से शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया था। पर हाईकोर्ट की ने 30 मई 2013 को यह आदेश दिया है कि प्राइमरी स्कूलों में टीईटी पास ही केवल शिक्षक बनने के लिए पात्र होगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर संशोधित नियमावली का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा है कि टीईटी नए शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है।
शिक्षा मित्र तो शिक्षक की श्रेणी में आते हैं, ऐसे में उनके ऊपर टीईटी नहीं थोपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और इस संबंध में अपना पक्ष रखेगा


News Sabhaar: अमर उजाला (29.8.13)

Wednesday, August 28, 2013

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध

After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.


गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है

News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)



Wednesday, August 21, 2013

UPTET 2013 : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा


UPTET 2013 : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा


इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपजे विवाद में अब परीक्षार्थी कार्बन कॉपियां लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें ओएमआर की कार्बन कापियां उपलब्ध कराई गईं थी, जिसके आधार पर परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें परीक्षा में कम नंबर दिए गए हैं। इस तरह की अब तक 50 शिकायतें सचिव परीक्षा नियामक के पास पहुंच चुकी हैं। कार्बन कापी के आधार पर परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों पर आपत्ति जताई थी, जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। इसके बाद परिणाम घोषित किए गए तो परीक्षार्थी इन्हीं कार्बन कॉपियों के आधार पर कह रहे हैं कि उन्होंने सवालों के जवाब में ओएमआर शीट पर जितने काले घेरों को रंगा था, उससे कम अंक उन्हें दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे पास सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा से संबंधित सभी प्रमाण हैं, जिससे मिलान करने पर सामने आ रहा है कि परीक्षार्थी कार्बन कॉपियों में खुद ही काला घेरा बनाकर ला रहे हैं



News Sabhaar : Amar Ujala (21.8.13)

Tuesday, August 20, 2013

UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today

UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today





Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013


Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes


News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)

UPTET /Upper Primary Junior School Teacher Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से


UPTET /Upper Primary Junior School Teacher  Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से








 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की शिक्षकों के लिए शासनादेश जारी किया जा चुका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की योजना थी। इसके लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन 19 अगस्त को होना था। इस समय बीटीसी 2013 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। वहीं परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी 20 अगस्त को विज्ञप्ति प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की योजना है। दो भर्ती प्रक्रियाओं के ऑनलाइन आवेदनों के कारण सर्वर पर लोड बढ़ना तय है।

 विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की संभावना है।


News Sabhaar : जागरण (20.8.13)

Sunday, August 18, 2013

UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


इस समय बहुत से टी ई टी पास अभ्यार्थीयों में बैचेनी देखी जा रही है की उत्तर प्रदेश सरकार का कल 
जूनियर शिक्षकों का विज्ञापन कैसा होगा । 

और सेलेक्शन का फार्मूला क्या होगा । 

कई अभ्यर्थी जो कि बी बी ए / बी सी ए /बी .टेक हैं वह भी जूनियर शिक्षकों के साइंस /मैथ के आने वाले विज्ञापन में दावेदारी की बात कह रहे हैं । 

आपने देखा होगा की जब विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (जूनियर टीचर साइंस /मैथ )  चयन की बात आती है तो ग्रेजुएशन में मुख्य विषय (कोर सब्जेक्ट) साइंस /मैथ  देखा जाता है 

विद्यार्थी इंजीनियरिंग के अपने पहले 2-3 साल में लगभग बहुत से विषय पढते हैं - सिविल , मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,
कंप्यूटर, गणित ,फिजिक्स  आदि तो क्या वह किसी भी विषय से सरकारी नियुक्ति पा सकते हैं 

या फिर अपने कोर सब्जेक्ट / स्ट्रीम ऑफ़ इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं 




प्रोफेशनल्स (कंप्यूटर आदि ) के प्रोफेशन में सामान्य ग्रेजुएट नहीं आ  पाता 

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश में एल टी ग्रेड शिक्षकों के चयन में पी जी डिग्री होने पर 15 मार्क्स चयन में अतिरिक्त देने की बात आयी थी ,
पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त चयन में दिए जा रहे थे 
अब भला साइंस के लेक्चरर  के लिए बी एस सी + एम् ए का क्या संयोग 

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में चुने जा रहे हैं तो मुख्यता आपने उस विषय में विशेषज्ञता हासिल की होनी चाहिए 

मेरा कहना साफ है की अगर आप मैथ के लेक्चरर बनने जा रहे हैं तो बी .एस सी + एम् एस सी (मैथ्स ) क्वालिफिकेशन होना सही है और एम् एस सी (मैथ्स ) को अतिरिक्त अंक दे सकते हैं 

एल टी ग्रेड  शिक्षक चयन में  इस नियम - पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त दिए जायेंगे , पर मामला अदलत में चला गया और भर्ती रुक गयी 

UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP


UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP




Maximum Age Limit - 62 Years (on 1 July 2013)
News Sabhaar : Hindustan Paper (18.8.13)
*********************************************

News Published in Amar Ujala is -
उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन
•भर्ती के लिए विज्ञापन 20 को, किसी भी जिले में कर सकेंगे आवेदन

•प्रदेश में पांच साल से रह रहे लोग ही होंगे 

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन निकालने की तैयारी है। प्रदेश में पांच साल से रहने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शनिवार को शासनादेश जारी कर दिया। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी।

टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले उर्दू के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगेे। उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग की योग्यता वालों की 1 जुलाई 2013 को आयु 21 से 50 वर्ष तथा मोआल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदक के पास आवेदन की तिथि से पूर्व का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 500 और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा तथा निशक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।

उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10%, इंटर का 20%, स्नातक का 40% गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण व सैद्धांतिक में प्रथम श्रेणी को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक मानते हुए मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग की जाएगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। चयनित शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां उर्दू पढ़ने वाले बच्चे होंगे


News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)

Saturday, August 17, 2013

UPTET 2013 Teacher Recruitment News : मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति


UPTET 2013  Teacher Recruitment News : मुख्यमंत्री जी, जल्द कराएं नियुक्ति


मऊ : बीटीसी / उर्दू बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी तथा टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी नियुक्ति तत्काल परिषदीय विद्यालयों में कराई जाय।

स्वामीनाथ यादव, अपराजिता, अमित कुमार सिंह, भृगुनाथ गोंड, कन्हैया प्रसाद, संतोष कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों का कहना था कि वे टीईटी- 2011 की परीक्षा में शामिल न हो पाने के कारण शासन द्वारा पूर्व में निकाली गई नियुक्ति की दो विज्ञप्तियों के सापेक्ष नियुक्ति पाने से वंचित रह गए। जबकि उन विज्ञप्तियों में घोषित सीटों में से 11907 सीटें रिक्त रह गई। अब जबकि उर्दू मोअल्लिम टीईटी- 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी हो चुका है तो उनकी भी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति के लिए शीघ्र शासनादेश जारी किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय सत्येंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार सिंह, दुर्गेश नारायण उपाध्याय आदि भी थे



News Sabhaar : Jagran (16.8.13)

UPTET 2013 : टीईटी में आपत्तियां नहीं होंगी सार्वजनिक


UPTET 2013 : टीईटी में आपत्तियां नहीं होंगी सार्वजनिक

UPTET Exam related objections will not made available Online

 इलाहाबाद :राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में पूछे गए सवालों की आपत्तियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ऑनलाइन नहीं करेगा। 
दरअसल प्राधिकारी कार्यालय को इस बात की आशंका है कि ऐसा करने से उनके कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। 
नियामक का कहना है कि आपत्तियों के बारे में किसी भी जिज्ञासा का जवाब प्रतियोगी छात्रों को रजिस्टर्ड डाक से उनके मूल पते पर भेज दिया जाएगा। छात्र चाहेंगे तो नियामक कार्यालय से सीधे संपर्क कर भी इसे हासिल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आपत्तियां और उनका निस्तारण सार्वजनिक न किए जाने पर छात्रों ने सवाल खड़े किए हैं। दो दिन पूर्व कई छात्रों ने भाषा टीईटी के रिजल्ट पर भी सवाल उठाते हुए नियामक के सचिव व राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। छात्रों ने मामले में कोर्ट की शरण लेने की भी बात कही। छात्रों का कहना है कि सवालों पर मिली आपत्तियों को सार्वजनिक किया जाए। 

शुक्रवार को प्राधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में आपत्तियों को ऑनलाइन नहीं किए जाने की बात को दोहराया गया। अधिकारियों का मानना है कि यदि सभी आपत्तियों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा तो आये दिन कोई न कोई अभ्यर्थी किसी आपत्ति को लेकर कोर्ट जाएगा। ऐसा होने से नियामक के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक जो अभ्यर्थी आपत्तियों को लेकर जिज्ञासा दिखाएगा, उसे जवाब उसके मूल पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दिया जाएगा। उनकी इस समस्या का हल कार्यालय से सीधे संपर्क करने भी पर हो जाएगा



News Sabhaar : Jagran (16 Aug 2013)

UPTET : New Problem Arises in UPTET Language Exam / Result


UPTET : New Problem Arises in UPTET Language Exam / Result

UPTET 2013, UPTET 2013 Result



Saturday, August 10, 2013

Declaration of UPTET 2013 Result | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in


Declaration of UPTET 2013 Result | Download  Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in

We are first to Publish information of UPTET 2011 result, And we again prove by publishing details of UPTET 2013 result very soon.


Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) is going to publish Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2013 Result (UPTET 2013 Result) today . Those candidates who have appeared for UPTET 2013 Exam, they can see the result from today late evening / or in next 2-3 days.

There are around Six Lakh candidates have appeared for UPTET Exam 2013 and eagerly waiting for the UPTET 2013 Result. Now the wait is over now, it is expecting that UBBEB will published the UPTET 2013 Result Shortly.

Those candidates who have given Uttar Pradesh TET Exam 2013, they can see the result from today evening on the official web portal, so get ready with your admit card the result is about to come out.

How To See, Search, Save & Download UPTET 2013 Result from http://www.upbasiceducationboard.in/ t -
First of all you should open the official portal  -   http://upbasiceduboard.gov.in or http://www.upbasiceducationboard.in/ then click on Uttar Pradesh TET Result 2013, after that see your admit card for entering the roll number and fill it in to roll number box. Finally the result will show on your computer screen, take a print of your result and cut off marks.

*********************
This Blog was first to Publish information of UPTET 2011 result, And we again prove by publishing details of UPTET 2013 result very soon.

Keep visiting this Blog to Download UPTET 2013 Result.