बरेली - टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण में सुधार
(UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC)
See News :
बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण की व्यवस्था में मंगलवार को काफी कुछ सुधार हुआ। दूसरे कॉलेजों से भी स्टाफ बुलाकर काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई। अभ्यर्थियों को बिना किसी रुकावट के प्रमाणपत्र मिले। इतना ही नहीं सह जिला विद्यालय निरीक्षक एनडी वर्मा भी व्यवस्था देखने के लिए जीआईसी पहुंचे।
बरेली मंडल के एकलौते टीईटी प्रमाणपत्र वितरण के सेंटर पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को जीआईसी में जमकर हंगामा किया था। कॉलेज में विकलांगों के लिए अलग से काउंटर बनाने के साथ ही काउंटर्स की संख्या 12 कर दी गई है। डीआईओएस ने दूसरे विद्यालयों के कुछ शिक्षकों को भी जीआईसी भेजा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, जीजीआईसी अगरास, जीजीआईसी बहेड़ी, जीजीआईसी नवाबगंज के शिक्षक जीआईसी पहुंच गए। इससे कुल स्टाफ बढ़कर अब लगभग 50 शिक्षकों का हो गया। इसकी वजह से अभ्यर्थियों को बिना किसी भीड़भाड़ और हंगामे के प्रमाणपत्र मिल गए।
अभिभावकों को पहचान पत्र और प्रार्थना पत्र लेने के बाद अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र दिया गया।