Tuesday, January 31, 2012

UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet


टीईटी: परिजनों को नहीं मिले प्रमाणपत्र

(UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet)

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए बेटे, बेटी या बहू के प्रमाणपत्र परिजनों को नहीं मिल रहे। शासन की सख्ती से सोमवार को सैकड़ों परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा।
राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण सोमवार से फिर शुरू हुआ। प्रमाणपत्र लेने आ रहे लोगों में अभ्यर्थियों से ज्यादा परिजन दिखे। कोई बाहर नौकरी करने वाले बेटे का सर्टिफिकेट लेने आया था तो कोई बहू का। लेकिन कर्मचारियों ने ऐसे परिजनों को बैरंग लौटा दिया। बोले, रजिस्टर में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर होंगे, उन्हें भेजें। बाहरी जिलों से आए कई व्यक्ति तो विभाग की ओर से सूचना न मिलने से परेशान रहे। गौरतलब है, विभाग ने रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्रों का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं, पर मैनपुरी, फीरोजाबाद, मथुरा में रहने वालों तक यह सूचना नहीं पहुंच पाई डीआइओएस मनोज गिरि ने बताया, अभ्यर्थी को खुद आकर प्रमाणपत्र लेना है। परिजनों को नहीं दिए जाएंगे। जिनके पास प्रवेशपत्र या पहचान पत्र नहीं है, ऐसे केस अंतिम तिथियों में निपटाए जाएंगे। प्रमाणपत्रों का वितरण 11 तक होगा।
News : Jagran (30.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.