Saturday, February 25, 2012

UPTET 2012 : TET Exam in July , Applications are invited in May



टीईटी इस बार जुलाई में , मई में मांगे जाएंगे आवेदन
(UPTET 2012 : Next TET Exam in July , Applications are invited in May 2012)

•परीक्षा की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से वापस लेने की तैयारी

शैलेंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 जुलाई में आयोजित की जाएगी। विवादों में आने की वजह से यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर भी विचार किया जा रहा है। शासन स्तर पर इस संबंध में विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है। टीईटी के लिए आवेदन मई में मांगे जाएंगे। 2011 में यह परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जानी है। राज्य सरकार ने 2011 में टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट आने के बाद इसमें धांधली की शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस परीक्षा के परिणाम पर संशय के बादल हैं। इसलिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्थान को देने की तैयारी है।

Friday, February 24, 2012

UPTET : Allahabad Highcourt Granted stay on arrest of Prabha Tripathi


प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक


(UPTET : Allahabad Highcourt Granted stay on arrest of Prabha Tripathi  )

लखनऊ।। टीईटी एग्जाम में गड़बड़ी में शामिल अफसरों को सहायता मुहैया कराने के आरोप और बिना बताए ऑफिस नहीं आने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव पद से हटाई गई प्रभा त्रिपाठी को राहत मिल गई है। 

हाई कोर्ट इलाहाबाद बेंच ने सहूलियत देते हुए शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। विगत गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सी.पी. तिवारी ने प्रभा त्रिपाठी को हटाकर बासुदेव यादव को बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया था। 

बताया जा रहा है कि प्रभा त्रिपाठी पर टीईटी गड़बड़ी में फंसे अधिकारियों की मदद करने का आरोप है। प्रभा की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद वे अब शासन के समक्ष जा सकती हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों का विधिक परीक्षण करवा रहे हैं। उन्हें शासन के निर्देश पर ही बोर्ड सचिव पद से हटाया गया है।

News : Navbharat Times (24.2.12)

UPTET : Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha


टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, कैंडिडेट्स ने बनाई रणनीति
(UPTET Gorakhpur: Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha)


नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी

गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बृहस्पतिवार को पंत पार्क में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाय, अन्यथा सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मोर्चा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि कुछ शिक्षा माफिया भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कराने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन यदि नियुक्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। महासचिव डा. अनुपम वर्मा ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बदलाव मंजूर नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे मेधावी और योग्य लोगों के साथ नाइंसाफी होगी। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आठ सौ लोगों की गलती का खामियाजा 2.72 लाख क्यों भुगतें? डा. आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में दो लाख अध्यापकों का पद रिक्त है, जिसके सापेक्ष सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है। बैठक में टीईटी संघर्ष समिति, टीईटी एकता मंच एवं टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे

News : Amar Ujala (24.2.12)
***********
Pic Send through Email - 



UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP


सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक बढ़ी
(UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP)


Case details was already published - 

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक के तौर पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर लगी रोक हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। कोर्ट ने याचिका को अगली सूची में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने यादव कपिलदेव लाल बहादुर की याचिका पर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विज्ञापन जारी किया था। इसे याचिका में यह कहते हुए चुनौती दी गई कि नियुक्ति प्राधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी है इसलिए हर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए न कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा। परिषद ने पूरे प्रदेश में भर्ती के लिए एक साथ विज्ञापन जारी कर नियमों का उल्लंघन किया है। न्यायालय ने इस आधार पर विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।


News : Amar Ujala (24.2.12)


To See TET related cases in Allahabad Highcourt -> Click on Label " Allahabad Highcourt" at the bottom of Post

Thursday, February 23, 2012

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

विसं., इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पंचायत राज विभाग बस्ती में 11 लिपिकों की बैकलॉग भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर चयन को रद करने के सरकारी आदेश को हाईकोर्ट द्वारा अवैध करार देने के बावजूद पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर पेंशन कटौती व ग्रेच्युटी का भुगतान रोकने के आदेश को अवैध करार दिया है और प्रमुख सचिव पंचायत राज अनुभाग - एक उ.प्र. के आदेशों को रद कर दिया है।
न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह 9 फीसदी ब्याज के साथ एक माह के भीतर याची को सेवा निवृत्ति परिलाभों का भुगतान करें तथा एक माह में पेंशन निर्धारण कर नियमित भुगतान करें। न्यायालय ने राज्य सरकार पर 10 हजार का हर्जाना भी लगाया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुनील अम्बवानी तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खण्डपीठ ने पंचायत राज अधिकारी पद से सेवानिवृत्त अधिकारी रामबाबू साहू की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि विभाग में बैकलॉग भर्ती में अनियमितता व कदाचार की शिकायत पर राज्य सरकार ने चयन रद कर दिया था। जिसे चयनित लोगों ने चुनौती दी। हाईकोर्ट ने चयन रद करने के सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए चयन को सही ठहराया। इस आदेश के खिलाफ अपील भी नहीं हुई। अनियमितता व कदाचार की उसी शिकायत के आधार पर याची के विरुद्ध सिविल सर्विस रेग्यूलेशन के अनुच्छेद 351 (ए.) के तहत विभागीय जांच की गयी। याची को अनियमितता का दोषी पाया गया और उसके पेंशन में कटौती करते हुए पूरी ग्रेच्युटी को जब्त कर लिया गया। जिसे याचिका में चुनौती दी गयी थी। न्यायालय ने हाईकोर्ट के निर्णय से चयन सही ठहराये जाने के बाद उन्हीं आरोपों पर की गयी कार्यवाही को अवैध व मनमाना करार दिया है।
News : Jagran (22.2.12)



UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary

सचिव पद से हटाई गई प्रभा, वासुदेव ने संभाला चार्ज
(UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाला उजागर होने और निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद से दफ्तर नहीं आ रहीं सचिव प्रभा त्रिपाठी को शासन ने हटा दिया है। उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद अपर निदेशक (महिला शिक्षा) वासुदेव यादव को परिषद के नए सचिव के रूप में तैनाती दे दी गई है। गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सीपी तिवारी ने उन्हें परिषद कार्यालय में सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कराया।

नए सचिव वासुदेव यादव को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद मीडिया से मुखातिब सीपी तिवारी ने बताया कि पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी मेडिकल लीव पर हैं। उनकी मेडिकल लीव शुक्रवार को खत्म हो रही है। फिलहाल शासन ने उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। जल्द ही प्रभा निदेशालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 66 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा में कोई व्यवधान न आए इसलिए लिया गया है। जब वह मेडिकल लीव पर थीं और शासन को इस बात की जानकारी थी तो उनको कुछ दिन का और मौका क्यों नहीं दिया गया इस सवाल के जवाब में सीपी तिवारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और तैयारियों के लिहाज से एक-एक दिन महत्वपूर्ण है ऐसे में सचिव जैसे पद पर और अनुपस्थिति बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर प्रतिकूल असर डालती। यह 66 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य का सवाल है। लिहाजा यह निर्णय लेना पड़ा।
निदेशक सीपी तिवारी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली और घोटाले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद शासन को तय करना है कि टीईटी का क्या किया जाए।

इनसेट
66 लाख बच्चों की परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता

UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच(UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency)


कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (22.2.12)

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP
Many TET Qualified Candidates awaiting this decision -

See Case Details :
---------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 35

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Pankaj Naqvi,J.
Rejoinder affidavit filed on behalf of the petitioner, is taken on record.
List in the next cause list.� The interim order, if any, granted earlier shall remain in operation till the next date of listing. Order Date :- 23.2.2012
Masarrat


Info Source :http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1704143

It is informed that next listing for this case is on 01-03-2012

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।
जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (23.2.12)

टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा

टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा


मिश्रिख(सीतापुर), मंगलवार को बड़ा हनुमान मंदिर मिश्रिख परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टीईटी परीक्षा में धांधली करने वालों की निंदा की गई और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग शासन से की गई।
विजय कुमार पाल ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली कर बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी गहराई से जांच कराए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर नियुक्ति दी जाए। कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। अन्यथा मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बैठक में आशीष वर्मा, संजीव वाजपेयी, अखिलेश अवस्थी, दीपक मिश्र, जनार्दन मिश्र, पंकज आंनद, सुधीर शुक्ल, अवध किशोर यादव, कृष्ण प्रकाश वाजपेयी, अनूप पांडेय, रामेंद्र त्रिपाठी, रामेंद्र, सचिन वर्मा, जितेंद्र अवस्थी, सोनिया वैश्य, अर्चना शुक्ला, सुनैना आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (23.2.12)

UPTET Varanasi : So many problems facing by TET Candidates

UPTET : Double Shock to Prabha Tripathee , Downgrading her to post as Principal of GIC

यूपी बोर्ड सचिव को दोहरा झटका - जी आई सी के प्रिंसिपल के सामान रह गया प्रभा त्रिपाठी का पद
माध्यमिक, बेसिक के 74 अधिकारियों का प्रमोशन रद्द
(UPTET : Double Shock to Prabha Tripathee , Downgrading her to post as Principal of GIC)
(74 Officers Promotion Cancelled in Madhymik , Basic Shiksha of UP)
जी आई सी के प्रिंसिपल के सामान रह गया प्रभा त्रिपाठी का पद
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने २००४ की प्रमोशन पोलिसी निरस्त की
सचिव को पद से हटाने व् अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश भी हो सकता है जारी
इलाहाबाद। प्रदेश में हुए टीईटी घोटाले में गिरफ्तारी के भय से गायब यूपी बोर्ड सचिव को एक और तगड़ा झटका लगा है। शासन ने 2004 में जारी उस प्रमोशन पालिसी को ही रद कर दिया है, जिसके माध्यम से प्रभा त्रिपाठी समेत माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के 74 अधिकारियों को उनके सीनियर्स के ऊपर प्रमोट कर दिया गया था। कुछ अधिकारियों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें प्रभा त्रिपाठी भी पक्षकार थीं।
हाईकोर्ट ने प्रमोशन पालिसी रद्द करने का आदेश दिया तो प्रभावित अधिकारी सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट ने भी उस प्रमोशन पालिसी को असंवैधानिक और नियमों के खिलाफ बताया। साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया कि तत्काल उस प्रमोशन पालिसी को रद किया जाए और जो लोग उसका गलत लाभ पा चुके हैं, उन्हें उस समय के मूल पदों पर भेजा जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष सचिव एफएन प्रधान ने बुधवार को संबंधित विभागों को आदेश जारी किया कि उस प्रमोशन पालिसी का लाभ पाने वालों को मूल पदों की जिम्मेदारी दी जाए।
शासन के इस निर्देश के बाद प्रभा त्रिपाठी केवल डीडीआर रह जाएंगी यानी उनका पद जीआईसी के प्रिंसीपल के समान हो जाएगा। अब यदि शासन उन पर कोई कार्रवाई न करे, टीईटी गड़बड़ी में भी वह बरी हो जाएं तो भी सचिव पद पर नहीं रह सकेंगी। गलत प्रमोशन पालिसी से सबसे ज्यादा लाभ प्रभा त्रिपाठी को ही मिला।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सचिव को पद से हटाने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश बृहस्पतिवार को जारी हो सकता है। उनके साथ माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के जो अन्य 73 अधिकारी प्रभावित होंगे, उनमें से कई निदेशालय और शोध तथा पाठ्यक्रम से जुड़े संस्थानों में बड़े पदों पर हैं। विशेष सचिव प्रधान के आदेश से पूरे विभाग में खलबली मची है।
News : Amar Ujala (23.2.12)

UPTET : Vasudev take over UP Board Secretary charge Today

वासुदेव आज संभालेंगे बोर्ड सचिव का चार्ज!(UPTET : Vasudev take over UP Board Secretary charge Today)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : चुनाव आयोग से हरी झंडी न मिल पाने के कारण बुधवार को यूपी बोर्ड के अपर निदेशक वासुदेव यादव को सचिव के पद का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को निदेशक सीपी तिवारी उन्हें सचिव के पद का कार्यभार सौंप सकते हैं। टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सह आरोपी एवं यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। टीईटी में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद सचिव के पद पर किसी वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी की तैनाती की कवायद सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने के बाद से शुरू हो गई थी।
News : Jagran (23.2.12)

Wednesday, February 22, 2012

Allahabad Highcourt : PRT Stay Case Tomarrow

Allahabad Highcourt : PRT Stay Case Tomarrow
As per cause list , see 71. no. case , It is listed tomarrow -
CAUSE LIST ALLAHABAD



Cause List
23/02/2012

AT 10.00 A.M.
COURT NO. 4

HON'BLE MR. JUSTICE PRAKASH KRISHNA
For Orders
TRANSFER APPLICATION (CIVIL)
14. 393/2008 KEDAR NATH AND ANOTHER ALOK KUMAR YADAV
ANIL BHUSAN
Vs. JEET NARAIN AND OTHERS
ANIL BHUSHAN
R.C. SRIVASTAVA
AT 10.00 A.M.
COURT NO.33

HON'BLE MR. JUSTICE RAN VIJAI SINGH
For Admission
WRIT - A
71. 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
RAJESH YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA SAROJ YADAV
Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.

-RS C.N.TRIPATHI
R.A.AKHTAR
WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI ABHISHEK SRIVASTAVA
Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.
-RS RAJEEV JOSHI
C.N.TRIPATHI
WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS INDRASEN SINGH TOMAR
AMIT KUMAR SRIVASTAVA
Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 1442/2012 VASUDEV CHAURASIA & OTHERS RAVINDRA PRAKASH SRIV.
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
AKHILESH KUMAR
R.A. AKHTAR
WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER AJOY KUMAR BANERJEE
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.A. USMANI
WITH WRIA- 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
RAJESH YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 2614/2012 MAHESH CHANDRA BHUPENDRA PAL SINGH
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
S.S. BHADAURIYA
WITH WRIA- 2608/2012 MOHD. SADAB SYED IRFAN ALI
MOHD. NAUSHAD
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
ILLEGIBLE
WITH WRIA- 6826/2012 VIMLESH KUMAR ALOK KUMAR YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
R.S. PRASAD
R.A. AKTAR
AT 10.00 A.M.

Thanks Mr. Rajesh , Allahabad

UPTET : Prabha Tripathi is Going To Remove , Appointment of another Secreatary is confirmed

हटेंगी प्रभा, दूसरे सचिव की नियुक्ति तय( UPTET : Prabha Tripathi is Going To Remove , Appointment of another Secreatary is confirmed)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी का टीईटी घोटाले में नाम आने और हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर करने के बाद उनका इस पद से हटना तय माना जा रहा है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड का अगला सचिव कौन होगा, यूपी बोर्ड दफ्तर में इस बात की चर्चा जोरों पर है। सचिव के पद पर कई नाम भी चर्चा में भी आ गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सचिव गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से टीईटी घोटाले में अब तक हुई जांच की प्रगति के बारे में राज्य सरकार को जानकारी देने को कहा है। मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होगी।
ऐसे में यह मामला अभी लंबा चलेगा। सचिव प्रभा त्रिपाठी इस बीच गिरफ्तार भी हो सकती हैं। वह एक सप्ताह से अधिक समय से कार्यालय भी नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि 16 मार्च से प्रदेश में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षा तैयारियां प्रभावित होने लगी हैं। सचिव का कार्यभार भी अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई निर्णय फंसे हुए हैं।

UPTET Varanasi : Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi


टीईटी रिजल्ट के लिए दिनभर रही भीड़
(UPTET Varanasi :  Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi)


वाराणसी। टीईटी के परिणाम आने के बाद मंगलवार से परीक्षार्थियों को अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के बगल में सीटीई कालेज से प्रमाणपत्र का वितरण शुरू कर दिया गया। सुबह से ही प्रमाणपत्र लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। पहले दिन वितरण शुरू होने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को लाइन मेें कराया। पहले दिन लगभग पंद्रह सौ अंकपत्रों का वितरण किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिक में अनुक्रमांक 01042148 से 13058804 तक और मिडिल में 05032104 से 13118150 तक के अभ्यर्थियों को 22 फरवरी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्राथमिक में अनुक्रमांक 13000822 से 13061551 तक एवं मिडिल में 13063089 से 32000499 तक के अभ्यर्थियों को 23 को बांटा जाएगा। 24 को प्राथमिक में अनुक्रमांक 13001754 से 32000512 तक व मिडिल में 13064078 से 13118150 तक, 25 फरवरी को प्राथमिक में 13002657 से 13060050 तक और मिडिल में 13064962 से 13116988 तक के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा।


News : Amar Ujala (22.2.12)

UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be out after permission from EC


बोर्ड सचिव पर गाज, यादव को कार्यभ्‍ाार की सिफारिश
(UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be out after permission from EC)

पूर्व सचिव पर भी कसा फं

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। निदेशक, माध्यमिक का काम देख रहे सीपी तिवारी ने शासन से बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी पर कार्रवाई करने और वासुदेव यादव को उनका कार्यभार सौंपने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही यादव को सचिव का दायित्व सौंप दिया जाएगा
टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी कार्यालय नहीं आ रही हैं। उनकी गैरहाजिरी के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में 60 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड के सामने परीक्षा केंद्रों पर समय से पेपर, रोल नंबर, उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की चुनौती है। सबसे बड़ी दिक्कत परीक्षा के पेपरों को लेकर आ रही है। बोर्ड अधिनियम के अनुसार केवल सचिव को ही प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी रहती है।


News : Amra Ujala (22.2.12)

UPTET : More officers may involved in TET Scam

UPTET : Police reached to Hotel to Search Secretary - Prabha Tripathi


सचिव को तलाशने होटल में पहुंची पुलिस
(UPTET : Police reached to Hotel to Search Secretary - Prabha Tripathi)

यूपी बोर्ड 
0 कार्यालय के तीन कर्मचारियों से की गई दो घंटे पूछताछ
0 सचिव के दो खातों का भी पता चला, निकाली गई डिटेल
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी की तलाश रमाबाई नगर पुलिस ने तेज कर दी है। उनके इलाहाबाद में होने की सूचना पर पुलिस ने एक होटल समेत कई ठिकानों पर दबिश दी। सचिव के दो खातों का भी पता लगाया गया है। खातों की डिटेल निकालने के साथ ही यूपी बोर्ड के तीन कर्मचारियों से भी दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
टीईटी में पैसे लेकर नंबर बढ़वाने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही सचिव गायब हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे कोर्ट की शरण में भी पहुंच गईं। सचिव के बारे में जानकारी जुटाने के लिए रमाबाई नगर की पुलिस मंगलवार को भी महात्मा गांधी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास और यूपी बोर्ड कार्यालय गई। पुलिस को सचिव के लीडर रोड स्थित एक होटल में ठहरने की सूचना भी मिली। पुष्टि के लिए पुलिस वहां भी पहुंच गई और तलाशी ली। पुलिस ने यूपी बोर्ड के तीन कर्मचारियों से भी दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कर्मचारियों से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस ने इलाहाबाद में सचिव के दो बैंक खातों का भी पता लगाया है। जिनकी डिटेल भी निकलवाई गई है। खातों के बारे में जानकारी देने से पुलिस ने इंकार कर दिया। सचिव की तलाश में रमाबाई नगर पुलिस चार दिन से शहर में ही डटी हुई है।
--इंसेट--
एक पूर्व सचिव का भी नाम आया
यूपी बोर्ड के एक पूर्व सचिव का नाम भी टीईटी घोटाले में आया है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए मंगलवार को शिक्षा निदेशालय पहुंची। पूर्व सचिव इस वक्त शिक्षा निदेशालय में महत्वपूर्ण पद पर हैं। उनसे पूछताछ के लिए शासन से अनुमति मांगने की तैयारी की जा रही है।

News : Amar Ujala (22.2.12)

Tuesday, February 21, 2012

About TET Unions All Over UP


About TET Unions All Over UP

Respected Blog Visitors,
At many places TET Unions/Sangarsh Mocha are constituted. And some are going to make it big level.
Collective efforts are good.

But beware of cheaters as well. Ask to Union presidents make efforts to provide information through RTI
(Cost of Rs. 10) / And if collected already then disclose to you.
Money is not a matter but true spirit is required.

Some times your leader shakes hands with opposition / or lawyers to make your case loose.

And your leader don't work for his personal gain. He should be trustable enough, handle your issues.

Make a consent note can be a better idea for collective thoughts.
Instead of making website etc., your leader can provide his facebook details,make  email list and to circulate all people. Why waste of money.

Many blog visitors commented that so many cases are ruining already in Court. Are these candidates ask for money to fight case in Court, And what kind of Union / Union leader.
A true leader not requires money, and he/she himself can fight for justice.

However if money really needed, then candidate's can work for such charity as they did for Holi, Diwali means a little one 50-100 rupees (stressing - really needed), Because many cheaters can make plans to cheat your Money.
Person who asks money, check his / her background profile, Does he deserve etc.
Did they perform any good work for you OR simply act as a leader to get profit of situation etc.

UPTET candidates can make 3-4 groups and can effort separately. So if someone cheats than you people have alternatives.

If your union leader work for his personal gain/self interest instead of consent the he/she is not trustable.

It may again create a Political System and Misuse of it can be possible.

Ask your leader to provide agenda of his/her work. Make consent note else don't support such leaders who can steal your money/work for political power.

See Case Details of AIIMS in HighCourt of Delhi about NOT Cancelling Exam (Merely on apprehensions)



See Case Details of AIIMS in HighCourt of Delhi about NOT Cancelling Exam (Merely on apprehensions) 
 हाईकोर्ट -  सिर्फ डर की वजह से की बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है  से / कुछ आरोपों के कारण पूरी परीक्षा रद करना ठीक नहीं


N  THE  HIGH  COURT  OF  DELHI  AT  NEW  DELHI
+  W.P.(C) 638/2012 and CM 1375/2012
Decided on: 10th February, 2012
IN THE MATTER OF DR. PRASHANT DASS AND ORS.     ..... Petitioners
Through: Mr. O.P. Gulabani, Advocate
versus
UOI AND ORS.      ..... Respondents
Through: Mr. Asit Tiwari, Advocate for R-1/UOI. Mr. Mehmood Pracha, Advocate with Mr. Sumit
Babbar and Mr. Sahil Singh Chauhan, Advocates for  R-2/AIIMS.



CORAM
HON'BLE MS.JUSTICE HIMA KOHLI



HIMA KOHLI, J. (Oral)
1. The present petition is filed by five petitioners praying inter alia for quashing of the All India Post Graduate Medical Entrance Exxamination-2012 (in short ‘the ÁIPGMEE-2012), held simultaneously in 156 centres all 
over the country on 08.01.2012. The petitioners have also sought directions to respondent No.2/AIIMS to evolve a mechanism to prevent recurrence of such an incident of cheating in the entrance examination, which occurred in a Centre at Noida, as noted in the press clippings.
2. On  31.01.2012, counsel for respondent No.2/AIIMS had stated on instructions that a letter dated 24.01.2012 had been addressed by the Sub-Dean (Examination), AIIMS to the Director General, Directorate General of health Services, Ministry of Health and Family Welfare, Government of

India, stating  inter alia that the incident of cheating in respect of the All India Post Graduate Medical Entrance Examination-2012 held on 08.01.2012 was found to have occurred only at one examination centre situated at Noida and that the Centre Supervisor at  the said  centre had submitted a comprehensive report, which was in turn forwarded for investigation to the Crime Branch, Delhi Police.  The report of the investigation was awaited. In the report dated 10.01.2012 prepared by the Centre Supervisor at the Noida Examination Centre, a mention was made of three candidates from whose possession, some electronic gadgets were recovered by the police after investigation. Though  on the last date,  it was stated by the counsel for  respondent No.2/AIIMS that apart from the aforesaid stray incident that took place only in one centre at Noida and the examinations in all the remaining 155 examination centres were held peacefully and without any hindrance, respondent No.2/AIIMS was directed to file a brief affidavit in that regard.

CASE RELATED to UP BOARD SECRETARY PRABHA TRIPATHI in connection with UPTET / TET Scam


CASE RELATED to UP BOARD SECRETARY PRABHA TRIPATHI in connection with UPTET / TET Scam



Case Status - Allahabad
Description: http://www.allahabadhighcourt.in/image/blueline.gif
Pending
Criminal Misc. Writ Petition : 1926 of 2012 [Kanpur Dehat]
Petitioner:
SMT. PRABHA TRIPATHI
Respondent:
STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK RANJAN MISHRA
Counsel (Res.):
GOVT. ADVOCATE
Category:
Criminal Writs Quashing Of Fir-Mala Fides
Date of Filing:
13/02/2012
Last Listed on:
16/02/2012 in Court No. 42
Next Listing Date (Likely):
24/02/2012


http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=CRLP&num=1926&year=2012

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-tet-scam-up-board-secretary.htm


Thanks Naved.
You provided lot of information.

AIIMS : Due to some minor allegations/charges, It is not good to cancel entire Medical Examination



कुछ आरोपों के कारण पूरी परीक्षा रद करना ठीक नहीं


(AIIMS  : Due to some minor allegations/charges, It is not good to cancel entire Medical Examination)


नई दिल्लीजासं : यह ठीक है कि एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैंलेकिन इतने भर से देश भर में आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा को रद करना ठीक नहीं है। अगर गड़बड़ी हुई है तो उसकी ठीक प्रकार से जांच होनी चाहिए। यह टिप्पणी करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति हिमा कोहली की कोर्ट ने एम्स प्रवेश परीक्षा को रद करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया
आठ जनवरी को देश भर के 156 केंद्रों पर एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई थीजिसमें नोएडा सहित कुछ जगहों पर पर्चा लीक होने की बात सामने आई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है और आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा को रद करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भी जांच में कहीं नहीं पाया है कि एम्स पीजी की पूरी प्रवेश परीक्षा को ही रद कर देना चाहिए। देश भर में 69069 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।

News : Jagran (21.2.12)
****

Our blog also write in the same line about TET exam from a long time. Culprits should be punished and honest candidates' who passed TET exam with their effort should not face problems.

Academic merit is also a good concept but not justifies with all. With scaling method (i.e how many first class, >75%, Passed candidates and according method can be constructed) some approach can be possible but it is highly tough.
Our blog is not opposed to Academic OR TET OR something else. But believe in justice to all.

AIIMS Entrance Exam will not be Cancelled due to doubt of Scam


नहीं रद्द होगी एम्स की पीजी प्रवेश परीक्षा
(AIIMS Entrance Exam will not be Cancelled due to doubt of Scam)


हाईकोर्ट ने नकल के आरोप के आधार पर आठ जनवरी को हुई एम्स पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि घोटाले की आशंका मात्र से पूरी परीक्षा को रद्द करना उचित नहीं है। जस्टिस हीमा कोहली ने यह फैसला पांच छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि यह परीक्षा देशभर में 156 सेंटरों में एक साथ हुई। मात्र एक केंद्र में ही नकल की शिकायत पाई गईजिसकी जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। 

UPTET : Prabha Tripathee appeal to Highcourt for Stay of her arrest



यूपी: अरेस्ट से बचने को प्रभा ने लगाई कोर्ट से गुहार


(UPTET : Prabha Tripathee appeal to Highcourt for Stay of her arrest )


लखनऊ। यूपी शिक्षा घोटाले में यूपी बोर्ड के डायरेक्टर संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद यूपी बोर्ड के सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। इस मामले में फैजाबाद के एक बड़े अधिकारी भी घिरे हैं। पुलिस जांच की वजह से प्रभा त्रिपाठी और फैजाबाद के शिक्षा अधिकारी पिछले कई दिनों से अपने दफ्तर से लापता हैं। प्रभा त्रिपाठी पर यूपी टीईटी घोटाले में घिरे होने का आरोप है।
यूपी बोर्ड के डायरेक्टर संजय मोहन को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया था इसके बाद पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभा त्रिपाठी यूपी बोर्ड की सचिव हैं। प्रभा आज इलाहाबाद कोर्ट पहुंची और कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की। जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार से प्रभा त्रिपाठी के घोटाले के संबंध में जानकारी मांगी है। फिलहाल सरकार को इस पर जवाब देना है।
गौरतलब है कि फैजाबाद जिला में यूपी टीईटी का पेपर लीक हुआ था। वहां एक शिक्षा अधिकारी भी लापता है। पुलिस उनकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक लापता अधिकारी की टीईटी परीक्षा घोटाले में बड़ी भागीदारी रही है।

News : ibnLive (21.2.12)