नहीं रद्द होगी एम्स की पीजी प्रवेश परीक्षा
(AIIMS Entrance Exam will not be Cancelled due to doubt of Scam)
हाईकोर्ट ने नकल के आरोप के आधार पर आठ जनवरी को हुई एम्स पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि घोटाले की आशंका मात्र से पूरी परीक्षा को रद्द करना उचित नहीं है। जस्टिस हीमा कोहली ने यह फैसला पांच छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने कहा कि यह परीक्षा देशभर में 156 सेंटरों में एक साथ हुई। मात्र एक केंद्र में ही नकल की शिकायत पाई गई, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है।
अदालत ने कहा कि आठ जनवरी को एम्स पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा-2012 हुई थी। परीक्षा के लिए 71,968 प्रत्याशियों ने आवेदन किया और 69,069 ने परीक्षा दी। एम्स के अनुसार नोएडा के एक सेंटर में एक छात्र से मोबाइल और दो से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए जबकि शेष सभी 155 केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई थी। इसके अलावा पांचों याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली में परीक्षा दी और वे नकल से किसी भी तरह प्रभावित नहीं हैं। अदालत ने कहा कि उनकी आशंका मात्र के आधार पर पूरी परीक्षा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। इसके अलावा याचिका समयपूर्व और अनुमान के आधार पर दायर की गई है, इसलिए याचिका खारिज की जाती है। याची ने तर्क रखा था कि नोएडा व कई अन्य सेंटरों में नकल से काफी छात्र प्रभावित हुए हैं।
News : Amar Ujala (21.212)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.