टीईटी रिजल्ट के लिए दिनभर रही भीड़
(UPTET Varanasi : Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi)
वाराणसी। टीईटी के परिणाम आने के बाद मंगलवार से परीक्षार्थियों को अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के बगल में सीटीई कालेज से प्रमाणपत्र का वितरण शुरू कर दिया गया। सुबह से ही प्रमाणपत्र लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। पहले दिन वितरण शुरू होने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को लाइन मेें कराया। पहले दिन लगभग पंद्रह सौ अंकपत्रों का वितरण किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिक में अनुक्रमांक 01042148 से 13058804 तक और मिडिल में 05032104 से 13118150 तक के अभ्यर्थियों को 22 फरवरी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्राथमिक में अनुक्रमांक 13000822 से 13061551 तक एवं मिडिल में 13063089 से 32000499 तक के अभ्यर्थियों को 23 को बांटा जाएगा। 24 को प्राथमिक में अनुक्रमांक 13001754 से 32000512 तक व मिडिल में 13064078 से 13118150 तक, 25 फरवरी को प्राथमिक में 13002657 से 13060050 तक और मिडिल में 13064962 से 13116988 तक के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा।
News : Amar Ujala (22.2.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.