पूर्व शिक्षा निदेशक सहित दस पर गैंगस्टर
(UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others)
(UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others)
रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : टीईटी परीक्षा में वसूली के आरोप में पकड़े
गये पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत दस लोगों
के खिलाफ अकबरपुर कोतवाल ने शनिवार को गैंगस्टर का
मुकदमा दर्ज किया है।
गये पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत दस लोगों
के खिलाफ अकबरपुर कोतवाल ने शनिवार को गैंगस्टर का
मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी की रिपोर्ट पर रैकेट बनाकर आर्थिक अपराध करने वालों पर डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवली कोतवाल को प्रकरण की जाच सौंपी है। सीओ सुभाष शाक्य ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पूर्व निदेशक संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमाशकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। इनमें टैक्सी चालक देशराज व अशोक मिश्रा की वसूली में संलिप्तता की पुष्टि न होने पर उन्हें गैंगस्टर की कार्रवाई से अलग रखा गया है।
पूर्व शिक्षा निदेशक की जमानत पर सुनवाई टली
कानपुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन की ओर से दस्तावेज न होने की दलील देकर समय मांग लिया गया। अगली सुनवाई एक मार्च को की जाएगी।