यूपी टीईटी घोटाला: संजय मोहन सहित 10 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
(UPTET Scam : Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others )
Recent News -
लखनऊ : सूबे में अंजाम दी गई टीईटी धांधली में बर्खास्त हुए माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक संजय मोहन सहित 10 सह आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है| इन 10 आरोपियों के खिलाफ जाँच कर रही पुलिस, विभाग के तीन अन्य अफसरों पर अपनी नज़र गडाए हुए है| सूत्र बताते हैं कि ये तीनो कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। पुलिस इनकी हरकतों पर पल-पल नजर रखे हुए है। सूत्रों के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी के कई रहस्य खुलने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार जाँच में लगे पुलिस दल को इस बात के सबूत मिले हैं कि शासन सत्ता के करीबी दो रसूख वाले अधिकारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई केंद्र अपने मन मुताबिक तय कराए थे। जहाँ 800 परीक्षार्थियों को खास सुविधा दिलाए जाने की बात सामने आई है।
पूरे घोटाले का भांडाफोड़ होने के बाद विभाग में बैठे अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए कुछ आंकड़े जाँच टीम के सामने रखे लेकिन टीम इनसे खुश नहीं क्योंकि उसके पास पुख्ता सबूत और गवाह हैं जिन्होंने जाँच दल को बताया की टीईटी में हजारों परीक्षार्थियों के अंक दहाई तक बढ़ाए गए। इसके लिए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका तक से छेड़छाड़ की गई। नंबर के गेम में इन तीन अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही।
माना जा रहा है कि पूर्व निदेशक संजय मोहन सहित 10 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद पुलिस का अगला कदम इन तीन अधिकारियों की गिरफ़्तारी करना ही होगा|
शिक्षा विभाग में और भी हुए घोटाले, होनी चाहिए जाँच
देश के सबसे ज्यादा आबादी प्रदेश यूपी का शिक्षा विभाग पिछले पांच सालों से भ्रष्टाचारियों के पंजे में रहा है| परिक्षाओं में धांधली से लेकर विद्यालयों को मान्यता मिलना और किताबों की छपाई से लेकर सरकारी स्कूलों के निर्माण में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है|
इन सबमें सबसे ज्यादा लूट सरकारी स्कूलों के निर्माणकार्यों में हुई है| शिक्षा मंत्री से करीबी के बदौलत आर्किटेक्ट मृदुल ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर मनमाने तरीके से शिक्षा विभाग के ठेके 10 से 12 प्रतिशत कमीशन पर अपने लोगो को दिलवाए | कल तक निर्माण कंपनियों में नौकरी के लिए चक्कर काटने वाला आर्किटेक्ट मृदुल आज लखनऊ के गोमती नगर इलाके में करोडो की लागत से बने बंगले में रह रहा है|
यदि मृदुल को गिरफ्त में लिया जाये तो शिक्षा विभाग में हुए कई करोड़ के राजस्व का घोटाला सामने आएंगा| यही नहीं इन ठेकों में मृदुल के साथ शामिल सीएंडएस के कई इंजीनियरों के चहरे भी सामने आएंगे जिन्होंने शिक्षा विभाग के घोटालों में भूमिका निभाई है|
News : Pardafash
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.