टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 को निकालेंगे कैण्डल मार्च
(UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates )
(UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates )
फर्रुखाबादः टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी के नेतृत्व में उत्सव भवन में हुई बैठक में सरकार द्वारा शीघ्र अपना मत स्पष्ट न करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार जो लापरवाहीपूर्ण व्यवहार हम लोगों के साथ कर रही है जिससे लाखों छात्रों का भविश्य दाव पर लगे होने की पीड़ा स्पष्ट दिखायी दे रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न करना सरकार की साजिश है। जिस कारण हजारों छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न करना सरकार की साजिश है। जिस कारण हजारों छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकार अपना निर्णय बताये नहीं तो पीड़ित छात्र आंदोलन पर मजबूर होंगे। ऐसे में शासन, प्रशासन को भी छात्रों की मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
बैठक में 29 फरवरी को मोर्चा द्वारा कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आशीष पाल, कैलाशचन्द्र, राजेश कुमार, अरुण शाक्य, कंचन कटियार, अनुज कटियार, संदीप आर्य, प्रदीप कुमार, बृजेश गुप्ता, संजय दुबे, अतुल द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मनोज कुमार, मीतेन्द्र गुप्ता, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।