युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण को उम्मीद
चित्रकूट। टीईटी उत्तीर्ण एकता मंच ने रविवार को कचहरी परिसर में बैठक कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई। इनको उम्मीद है कि युवा नेतृत्व वाली यह सरकार उनको वाजिब हक दिलाकर न्याय करने में सक्षम होगी। साथ ही आशा जताई कि परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जिलाध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि टीईटी की मेरिट नीति में कोई कमी नहीं है लेकिन उसको लागू करने वालों की नीयत में ही खोट था। इसी वजह से यह परीक्षा दागदार हो गई, जिसका खामियाजा बसपा सरकार को भुगतना पड़ा। उपाध्यक्ष चंद्रभूषण ने टीईटी की मेरिट के बजाय शिक्षकों की नियुक्ति गुणांक प्रतिशत के आधार पर करने की मांग की। सदस्यों ने टीईटी परीक्षा की सार्थकता को सही ठहराते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच हाईस्कूल, इंटर और स्नातक स्तर पर नंबर बढ़वाने की कवायद पर रोक लगती। इस परीक्षा में शुरू से ही भ्रष्टाचार के छींटे पड़ने लगे, जिससे इस परीक्षा पर ही सवालिया निशान लग गए। बैठक में संगठन सचिव प्रदीप तिवारी, आलोक पांडे, शिव प्रताप, मदनमोहन, प्रभुदयाल, नरेंद्र पांडे, चंद्रभूषण सिंह भी मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (12.3.12)
जिलाध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि टीईटी की मेरिट नीति में कोई कमी नहीं है लेकिन उसको लागू करने वालों की नीयत में ही खोट था। इसी वजह से यह परीक्षा दागदार हो गई, जिसका खामियाजा बसपा सरकार को भुगतना पड़ा। उपाध्यक्ष चंद्रभूषण ने टीईटी की मेरिट के बजाय शिक्षकों की नियुक्ति गुणांक प्रतिशत के आधार पर करने की मांग की। सदस्यों ने टीईटी परीक्षा की सार्थकता को सही ठहराते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच हाईस्कूल, इंटर और स्नातक स्तर पर नंबर बढ़वाने की कवायद पर रोक लगती। इस परीक्षा में शुरू से ही भ्रष्टाचार के छींटे पड़ने लगे, जिससे इस परीक्षा पर ही सवालिया निशान लग गए। बैठक में संगठन सचिव प्रदीप तिवारी, आलोक पांडे, शिव प्रताप, मदनमोहन, प्रभुदयाल, नरेंद्र पांडे, चंद्रभूषण सिंह भी मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (12.3.12)