Monday, March 26, 2012

UPTET : Agitation /Anshan against Lathicharge, TET Candidates Demanded early recruitment


लाठीचार्ज के विरोध में अनशन - टीईटी अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति की मांग की 
(UPTET : Agitation /Anshan against Lathicharge, TET Candidates Demanded early recruitment )

अहरौला। लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के बैनर तले अभ्यर्थियाें ने बीआरसी कार्यालय अहरौला में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। इस दौरान टीईटी संघर्ष मोर्चा इकाई अहरौला के पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ।
संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा के राजनीतिकरण तथा शिक्षा के गिरते स्तर पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पहले राजनीति और दोषों से परे गुरुकुल की शिक्षा होती थी। लेकिन आज शिक्षा का राजनीतिकरण हो गया है। संस्कार और नैतिकता से शिक्षा की दूरी बढ़ने लगी है। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवंबर 2011 में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा कराई गई। इस क्रम में 72000 शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभिन्न कारणों का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने की मांग की साथ ही लखनऊ में शिक्षकों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की। इस अवसर पर संरक्षक रामसागर यादव, उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, लालजीत चौहान, केशमान प्रजापति, महासचिव पंकज यादव, रसल रघुवंशी, प्रवक्ता जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष दीपक गिरी, मीडिया प्रभारी बालचंद्र प्रजापति, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुनीता मौर्य, मुख्य सचेतक सर्वेश यादव, समन्वयक अमरेज कुमार और विनोद निषाद उपस्थित थे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Palhana : Candidates Demanded TET Cancellation


मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग 
(UPTET Palhana  : Candidates Demanded TET Cancellation )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :



पल्हना। बीएड बेरोजगारों ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में प्रदर्शन किया। इसमें बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से टीईटी परीक्षा रद कर मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। बीएड बेरोजगार राजदेव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में चपरासी से लेकर निदेशक तक भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। कहा कि जब बीएड प्रवेश परीक्षा हम पास कर सकते हैं तो बीएड बेरोजगारों को टीईटी परीक्षा लाकर क्यों भ्रमित किया जा रहा है। जल्द से जल्द बीएड बेरोजगारों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं होती है तो हम बीएड बेरोजगार सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए तैयार हैं। इस मौके प्रमोद सरोज, अरून सिंह, अजय, बबलू राम, अशोक मौर्य, राजकुमार यादव, सुनील राम, मीनू सिंह, नरेंद्र मौर्य, संजीत सरोज आदि उपस्थित थे।


भर्ती प्रक्रिया को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कराने की मांग की है। इन्होंने बीएड डिग्री धारकों की प्राइमरी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कराने का मुद्दा भी उठाया है।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : TET Candidates Meet with State Minister


राज्‍यमंत्री से मिले टीईटी छात्र
(UPTET : TET Candidates Meet with State Minister )


•मेरिट के आधार पर नियुक्ति का अनुरोध
•टीईटी परीक्षा निरस्त नहीं करने की मांग


संभल। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री को सौंपकर अपनी मांगे पूरी किए जाने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के टीईटी उत्तीर्ण छात्र रविवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री इकबाल महमूद के आवास पर पहुंचे। यहां उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें टीईटी मेरिट को आधार मानकर नियुक्तियां देने, टीईटी परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान लागू करने, परीक्षा की तैयारी के लिए सभी को एक समान अवसर देने, उत्तर पुुस्तिकाओं का एक समान और एक जगह मूल्यांकन कराने, एनआईटीई द्वारा सुयोग्य शिक्षक नियुक्ति के लिए टसीटीईटी, टीईटी जैसे कदम की महत्ता को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की गई। इसके साथ ही टीईटी परीक्षा को निरस्त नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राज्यमंत्री से कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें हैं। नौजवानों की बेहतरी के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अनेकों घोषणाएं की है। जिन पर अमल के लिए नए सीएम ने कैबिनेट की बैठक में कई घोषणाएं की है। आने वाले समय में जिनेक पूरा होने की आस है। ज्ञापन सौंपने वालों में जावेद अख्तर, अफजल हुसैन, फहीम बाबू, अभिषेक गुप्ता, रिजवान आलम, दानिश अली, महफूज हुसैन, हिलाल, आलम, तालिब, गुलाम साबिर, अनेकपाल, मीरा कुमारी, जियाउद्दीन, गुफरान असद आदि शामिल थे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Saharanpur : NOT Cancel TET Otherwise Strong Sangarsh, Heavy Demonstration of TET Candidates


निरस्त न करना, संघर्ष होगा वरना - टीईटी पास करने वालों का जोरदार प्रदर्शन
(UPTET Saharanpur : NOT Cancel TET Otherwise Strong Sangarsh, Heavy Demonstration of TET Candidates )

प्रदर्शन ः संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करते टीईटी पास अभ्यर्थी

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। उन्होंने मांग उठाई कि टीईटी 2011 की प्रक्रिया को किसी भी सूरत में निरस्त न किया जाए।
कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार का पक्ष न्यायालय में अधिक तार्किक ढंग से रखने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली को यह अनुरोध पत्र भी भेजे कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त करते समय 31 दिसंबर 2011 की सीमा से मुक्त रखा जाए क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया इस समय सीमा से काफी पहले से चल रही है।
उन्होंने मांग उठाई कि चयन का आधार यूपी टीईटी 2011 की मेरिट को ही रखा जाए और इसे निरस्त न होने दिया जाए। टीईटी के परिणामों में हुई खामियों की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे महीनों से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता। इस दौरान टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव, विनय शर्मा, प्रदीप पोडवाल, प्रदीप धीमान, शराफत अली और संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Mujaffarnagar : TET Passed Submitted Memorandum to Minister


टीईटी उत्तीर्णों का मंत्री को ज्ञापन 
(UPTET Mujaffarnagar : TET Passed Submitted Memorandum to Minister )

टीईटी के अभ्यर्थी मंत्री चितरंजन स्वरूप को ज्ञापन देते हुए

मुजफ्फरनगर। 
यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
वर्ष 2011यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की मांग है कि उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटवाने के लिए राज्य सरकार का पक्ष न्यायालय में तार्किक ढ़ग से रखने के लिए निर्देशित किया जाए। वरिष्ठ अध्यक्ष बलकेश चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि एनसीटीई नई दिल्ली से मांग की है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के लिए समय-सीमा बाध्यता समाप्त की जाए। उत्तीर्ण छात्रों का चयन जल्द से जल्द हो। टीईटी में धांधली के दोषियों को दण्डित किया जाए। उपाध्यक्ष अमित बालियान ने बताया कि 28 मार्च को तहसील पर बैठक होगी जिसमें टीईटी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। ज्ञापन देने में हरेंद्र मलिक, देवदंत शर्मा, नवनीत, साकिद अली, प्रवेंद्र मलिक, प्रवेंद्र और प्रवीण आदि थे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : On 28th March - Parade


28 मार्च को निकालेंगे जुलूस 
(UPTET : On 28th March - Parade )

बड़ौत। दिगंबर जैन कालेज के छात्रावास में रविवार को संपन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर रोष व्यक्त किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए टीईटी पास अनिल कुमार ने कहा कि 20 मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होना बेहद शर्मनाक था, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, अमित दीक्षित, कपिल कुमार, उत्तम कुमार, कर्मवीर सिंह, प्रवीण, अमित, विनीता और सुमन आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : Statewise Agitation on 28th, Decided in TET Sangarsh Morcha Meeting


प्रदेशव्‍यापी धरना 28 को - टीईटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा की बैठक 
(UPTET : Statewise Agitation on 28th, Decided in TET Sangarsh Morcha Meeting )

सुल्तानपुर। टीईटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को सीताकुंड स्थित पर्यावरण पार्क में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 मार्च को पूरे प्रदेश के साथ जिले में सांकेतिक अनशन किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश स्तर पर आंदोलन का संचालन करने वाले शिवकुमार पाठक एवं नितिन मेहता ने अध्यक्षता की। नितिन मेहता ने कहा कि 27 मार्च को मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए मिला समय बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया है। इसके विरोध में सुल्तानपुर सहित पूरे प्रदेश में 28 मार्च को एक दिन का सांकेतिक अनशन किया जाएगा। इस मौके पर अखिलेश पाठक, भीम, कृष्णा दीक्षित, शैलेंद्र त्रिपाठी, अजय ठाकुर, राजीव भट्ट, अखिलेश त्रिपाठी, प्रिया सिंह, संगीता वर्मा आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : If Recruitment NOT Starts then Agitation / Andolan


‘भर्ती जल्द शुरू न हुई तो आंदोलन’
(UPTET : If Recruitment NOT Starts then Agitation / Andolan )

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को दी चेतावनी
लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की 
रविवार को गुलाबबाड़ी परिसर में बैठक करते टीईटी अभ्यर्थी। 

फैजाबाद। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई। इस दौरान बीती 20 मार्च को लखनऊ में मौन प्रदर्शन कर रहे टीईटी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने की भर्त्सना की गई और दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग हुई। इसके साथ ही टीईटी भर्ती प्रक्रिया फिर से प्रारंभ करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अनिल मौर्या ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी अपनी परेशानी से सरकार को अवगत कराने जा रहे थे, किंतु उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन पर लाठी बरसाई गई। यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली रही। महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने इस प्रकरण में स्वत: संज्ञान नहीं लिया और भर्ती शुरू नहीं कराई, तो फिर प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। बैठक को कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, अनिल कुमार तिवारी, सूर्यभान पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, विनय दुबे, शिव कुमार यादव, राम कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। इस बैठक में राकेश पंाडेय, आदिवंश, इरफान, उमाशंकर, रेनू निषाद, पूजा सिंह, सरोज, करूणा, विजय शंकर, पंकज आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : TET Candidates Performed Candle Marched


टीईटी अभ्यर्थियाें ने निकाला कैंडल मार्च
(UPTET : TET Candidates Performed Candle Marched )


बाराबंकी। टीईटी अभ्यर्थियाें द्वारा सरकार के रूख के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। लखपेड़ाबाग से निकले कैंडल मार्च से पूर्व हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार वर्मा ने कहा कि मेरिट के आधार पर नियुक्ति तय नहीं की गईं तो युवा राजधानी की ओर रुख करेगा। बैठक में संदीप वर्मा, राजेश नारायण, नरेंद्र कुमार, विशाल गुप्त, दीपक गुप्त, अनिल कुमार, पवन, आशुतोष, विनोद, नीरज आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Sitapur : If Recruitments Not Starts sooner then Hunger Strike, Warning in TET Sangarsh Morcha Meeting

जल्द नियुक्तियां न हुईं तो भूख हड़ताल - टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में दी गई चेतावनी 
(UPTET Sitapur : If Recruitments Not Starts sooner then Hunger Strike, Warning in TET Sangarsh Morcha Meeting )


सीतापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नेहरू पार्क लोहार बाग में हुई। इसमें देवेंद्र सिंह ने कहा, बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे है और इसके बदले उन्हें पुलिस की लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने शासन से मांग की कि जल्द प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हो नहीं तो प्रदेश के सभी टीईटी पास अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठेंगे।

सुनील तिवारी ने आह्वान किया कि सभी अभ्यर्थी ज्यादा संख्या में बैठक में मौजूद रहें। रमेश चंद्र यादव ने कहा, प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन के आधार पर ही होगी अन्यथा सभी टीईटी पास अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हाेंगे। जिलाध्यक्ष सर्वेश जोशी ने कहा, हमारा प्रतिनिधि मंडल 26 मार्च को मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा तथा जल्द विज्ञापन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग रखी जाएगी। यदि इसमें टीईटी का राजनीतिकरण हुआ या कोई हेर फेर किया गया तो अभ्यर्थी उग्र आंदोलन एवं आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान कार्तिकेय तिवारी, विनीत, शमीम, रेखा सिंह, राशी सिंह, निशा सिंह, लखन सिंह आदि मौजूद थे।
लोहारबाग पार्क में धरने पर बैठे टीईटी शिक्षक।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Mahoba : Condemned Lathicharge in Meeting


बैठक में लाठीचार्ज की निंदा 
(UPTET Mahoba : Condemned Lathicharge in Meeting )

महोबा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें की आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई बैठक में लखनऊ में मौन जुलूस दौरान हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि 26 मार्च को टीईटी भर्ती प्रक्रिया बहाल न हुई तो 30 मार्च को विधानसभा के सामने आमरण अनशन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए रमाशंकर अनुरागी ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई बदलाव किया गया तो सभी सफल टीईटी अभ्यर्थी कचहरी की शरण लेने को मजबूर हो जाएंगे। सरकार को इसका खामियाजा वर्ष 2014 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बैठक में दीपक कौशल, राजकुमार, रामकिशोर कुशवाहा, धीरेंद्र तिवारी, आशाराम, देवसिंह राजपूत, शिवलाल राम बिहारी, देवेंद्र सोनी, अजीत, चंद्रशेखर मौजूद रहे। (ब्यूरो)


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : Sangarsh if Recruitment Not Starts for TET Passed Candidates


टीईटी उत्तीर्ण छात्रों की नियुक्ति न होने पर संघर्ष 
(UPTET : Sangarsh  if Recruitment Not Starts for TET Passed Candidates )

•बैठक कर बनाई संघर्ष समिति 
कोंच (जालौन)। टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने रविवार को एक बैठक करके नियुक्ति प्रक्रिया के खटाई में पड़ने को लेकर तीखा आक्र ोश व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के आश्वासन को देखने के बाद ही संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। रविवार को सरोजिनी नायडू पार्क में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिये उन्होंने 27 मार्च को फिर से एक बैठक सरोजिनी नायडू पार्क में बुलाई जाएगी। रविवार को एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता, आशुतोष दुबे, महामंत्री योगेश कुमार, संगठन मंत्री नेहा गुप्ता व जुबैद, प्रवक्ता त्रिभुवन पटेल व जीशान, कोषाध्यक्ष सुशांत नायक, विधिक सलाहकार रुचिर नायक को बनाया है।
इस दौरान कमलेश कुशवाहा, सौरभ गुप्ता, विवेक नायक, नरेंद्र पुरोहित, दीपा गुप्ता, मीनू राठौर, प्रियंका वर्मा, ओमजी गुप्ता, जीतू यादव, सुमित रिछारिया, संजय निरंजन, मनीष नगरिया, नितिन पहारिया, अनुराग गुप्ता, प्रदीप सविता, गौरव बाजपेयी, जीशान अख्तर, जितेंद्र राठौर उपस्थित रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Orai : TET Candidates angry over stay/suspended on Recruitment Process, Demanded to start as soon as possible


शिक्षकों की भर्ती पर रोक से रोष 
(UPTET Orai : TET Candidates angry over stay/suspended on Recruitment Process, Demanded to start as soon as possible )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :


उरई (जालौन)। टीईटी अभ्यर्थियों में रुकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर रोष है। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक कर चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू किए जाने की मांग की।
मीडिया प्रभारी रामजी सोनी ने प्रदेश सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी हो जाएगी, लेकिन सरकार निष्क्रिय है। कोषाध्यक्ष आविद अंसारी ने बताया कि संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये आपसी सहयोग की जरूरत है। उपाध्यक्ष सोनम गुप्ता ने समस्त महिला टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को एकजुट होने का आग्रह किया। सचिव मनोज कौशल ने कहा कि यदि टीईटी रद्द हुई तो गरीब छात्रों का ज्यादा नुकसान होगा। सहमंत्री सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह निष्क्रिय है। ज्ञान सिंह ने कहा कि सरकार चयन प्रक्रिया के लिये स्वतंत्र है। महामंत्री शशिकांत पाल ने कहा कि सरकार सरकार मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दे जिससे सभी का भविष्य उज्जवल हो सके। बैठक में आकांक्षा, ज्योति दुबे, सुमन पाल, अशोक श्रीवास्तव, सुमित, मंगल, विनोद साहू, सत्यप्रकाश, अश्वनी अवस्थी, अनुराग, गजेंद्र पाल सिंह, प्रेमचंद्र चौधरी, भूपेंद्र सक्सेना जयदीप अवस्थी आदि उपस्थित थे। उधर, जालौन में हुई बैठक में अभ्यर्थियों पर हुये लाठीचार्ज पर रोष जताया गया। बैठक में धीरज साहू , विध्यपाल विपिन पाल ,मंगल सिंह चौहान, अध्यक्ष मनोज कुमार बाथम, खुशबू पाटकार, शिल्पी गुप्ता, आरती यादव, आशीष श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, अनिल मिश्र, आशीष प्रजापति, मनोज सोनी, शैलेंद्र सेंगर, नागेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Kannoj : B. Ed Unemployed Angry over Delay in Recruitment Process of TET Candidates


टीईटी प्रक्रिया में देरी से बीएड बेरोजगारों में रोष
(UPTET Kannoj : B. Ed Unemployed Angry over Delay in Recruitment Process of TET Candidates )

सौरिख (कन्नौज)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर रोष जताया गया।
बैठक के दौरान टीईटी परीक्षा में हुई धांधली पर बसपा सरकार को जमकर कोसा गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उम्मीद जताई गई कि वह अत्महत्या की कगार पर खड़े बीएड बेरोजगारों की सुध लेंगे। बैठक में तय किया गया कि 31 मार्च को इस बारे में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा और प्रदेश स्तर तक आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक समाप्त होने के बाद सभी युवा बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर कस्बा में शांति मार्च निकाला।
रूबैद आलम की अध्यक्षता में नरेंद्र सिंह यादव के आवास पर हुई बैठक में योगेंद्र यादव, सुनील अग्निहोत्री, नीरज यादव, अमित कोयला, आशीष पाल, मोहसिन खां, पूजा यादव, ममता पाल, शिवकांत यादव, सुमित गोयल व मयंक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Hardoi : TET Candidate's Meeting in Saheed Udyan, Teacher is NOT Employment But a Subject of Respect


शहीद उद्यान में बैठक करते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी। 
(UPTET Hardoi : TET Candidate's Meeting in Saheed Udyan, Teacher is NOT Employment But a Subject of Respect )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :



टीईटी अभ्यर्थी आज करेंगे भूख्‍ा हड़ताल 
•शिक्षक बनना रोजगार नहीं सम्मान का विषय  

हरदोई। शिक्षक बनने को लेकर सड़कों पर उतरे टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा आंदोलन पर उतर आया है। रविवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई और कहा कि शिक्षक बनना रोजगार ही नहीं, बल्कि सम्मान का विषय है और सोमवार को मोर्चा के पदाधिकारी भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताएंगे।
शहीद उद्यान में हुई बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि टीईटी उत्तीर्णों के लिए शिक्षक बनना केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि उनके सम्मान का बिंदु है और हम अपने सम्मान को कभी बिकने नहीं देंगे। चूंकि परीक्षा को रद करने या इसे पात्रता बनाना उनके साथ व नियमावली का मजाक व संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आंदोलन तो किया ही जाएगा, न्यायालय में भी गुहार लगाई जाएगी।
मोर्चे के संरक्षक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि मांगों को लेकर जिले के सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार सोमवार को कलक्ट्रेट में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ कर विरोध जताएंगे और उसके बाद मांगों का सीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देंगे। बैठक में मोर्चा अध्यक्ष अवनीश यादव ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक को हिमांशु मिश्र, राजीव पांडेय, अपूर्व श्रीवास्तव, आशीष सिंह, ज्योति गुप्ता, बीना सोनी, खुशबू श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Hameerpur : TET Candidates Made Demonstration, Made Jam on Sumerpur-Pailanee Way



सुमेरपुर में टीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन करते - सुमेरपुर-पैलानी मार्ग पर जाम लगाया
(UPTET Hameerpur : TET Candidates Made Demonstration, Made Jam on Sumerpur-Pailanee Way)

As a responsible blogger, I felt -
TET Candidate's should abide laws and perform peaceful demonstration.

Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News : 

सुमेरपुर-पैलानी मार्ग पर जाम लगाया

भरूआसुमेरपुर (हमीरपुर)। लखनऊ में टीईटी पास बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को सुमेरपुर-पैलानी मार्ग सांकेतिक जाम लगा बेरोजगारों ने आक्रोश जताया। इस दौरान पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
कसबे के ठडे़श्वरी आश्रम में टीईटी पास बेरोजगारों ने बैठक कर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की। कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी जायज मांगों के लिए बात कहने का अधिकारी है। उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं बल्कि नौकरी चाहिए। कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के तीन लाख अभ्यर्थी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक के बाद मौजूद अभ्यर्थियों ने सुमेरपुर पैलानी मार्ग पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर रामबाबू चक्रवर्तीराममोहन शुक्लाबालकृष्ण गुप्ताआश्विनी कुमारमोहन शिवहरेप्रवीण गुप्तासिद्दीक अहमदसंदीप दत्तचंद्रकांत शुक्लारामविलास चक्रवर्तीमनीष त्रिवेदीदेवेंद्र वर्मासत्यप्रकाश वर्मारूपराम सोनकर सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Mahoba : Condemned Lathicharge in Meeting


बैठक में लाठीचार्ज की निंदा 
(UPTET Mahoba : Condemned Lathicharge in Meeting )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :


महोबा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें की आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई बैठक में लखनऊ में मौन जुलूस दौरान हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि 26 मार्च को टीईटी भर्ती प्रक्रिया बहाल न हुई तो 30 मार्च को विधानसभा के सामने आमरण अनशन किया जाएगा
बैठक को संबोधित करते हुए रमाशंकर अनुरागी ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई बदलाव किया गया तो सभी सफल टीईटी अभ्यर्थी कचहरी की शरण लेने को मजबूर हो जाएंगे। सरकार को इसका खामियाजा वर्ष 2014 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बैठक में दीपक कौशल, राजकुमार, रामकिशोर कुशवाहा, धीरेंद्र तिवारी, आशाराम, देवसिंह राजपूत, शिवलाल राम बिहारी, देवेंद्र सोनी, अजीत, चंद्रशेखर मौजूद रहे। (ब्यूरो)

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : Government Make us Teacher Not Kranikari / Revolutionary



सरकार हमें क्रांतिकारी न बनाए 
(UPTET : Government Make us Teacher Not Kranikari / Revolutionary )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :

शमसाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कहा कि सरकार हमें शिक्षक बनाने की पहल करे न कि क्रांतिकारी बनाने की। इस दौरान उन्होंने मांगें लिखी पट्टिकाएं दिखाकर रोष प्रकट किया। 
रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में मोर्चा की बैठक में अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती पर लगी रोक हटाकर टीईटी पास लोगों को शिक्षक बनाने की पहल करे। बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार मेरिट के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने आवाहन किया कि प्रदेश के सभी टीईटी पास लोग संगठित हों और जब तक मांगे पूरी न हो तब तक संघर्ष जारी रखे। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हे क्रांतिकारी न बनाए। इस दौरान उपाध्यक्ष संजय गिरि, कोषाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, राजीव कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, तैयव अहमद, शकील अहमद, ईश्वर दयाल, दृश्यपाल, धीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अफरोज खां आदि लोग मौजूद रहे।
पट्टिकाए दिखाकर रोष प्रकट करते टीईटी उत्तीर्ण।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET : 4000 Draft are still lying in DIET


चार हजार ड्राफ्ट अभी भी डायट में पड़े 
(UPTET : 4000 Draft are still lying in DIET )

इटावा। नौकरी के संकट से जूझ रहे टीईटी आवेदकों के ड्राफ्ट भी समस्या बने हुए हैं। करीब साढ़े छह हजार आवेदकों के यह ड्राफ्ट डायट और बैंक की आपसी समस्या से डायट में ही रखे हैं। तीन माह बाद अब तक सिर्फ ढाई हजार ड्राफ्ट ही जमा हुए हैं। ऐसे में चार हजार ड्राफ्ट अभी भी बैंक मेें जमा नहीं हुए हैं। ड्राफ्ट की अवधि महज छह माह है, इसमें तीन माह गुजर चुके हैं
टीईटी आवेदकों ने नौकरी के लिए प्रदेश भर की डायट पर आवेदन किए हैं। जिले की डायट पर ही करीब 77 हजार आवेदन आए हैं। इनमें करीब 6500 आवेदन पत्रों के साथ ड्राफ्ट भी लगे हैं। इनका मूल्य करीब 20 लाख रुपए है। इन ड्राफ्ट्स की अवधि छह माह निर्धारित है। इस अवधि में ही इन ड्राफ्ट को बैंक में जमा होना चाहिए। ड्राफ्टों को आए हुए करीब तीन माह गुजरने को हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ ढाई हजार ड्राफ्ट ही बैंक में जमा हो पाए हैं। शेष ड्राफ्ट डायट में ही रखे हैं। इस संबंध में डायट में कार्यरत पटल सहायक का कहना हैं कि बैंक ने एक साथ सभी ड्राफ्ट लेने से इंकार कर दिया जिससे समस्या है
बैंक को लिखा है पत्र
डायट प्राचार्या सरोज श्रीवास्तव का कहना रहा कि सेंट्रल बैंक में विभाग का खाता है। उसी में टीईटी आवेदकों के ड्राफ्ट जमा किए जा रहे हैं। बैंक ने यह कहते हुए परेशानी जताई कि एक साथ काफी संख्या में ड्राफ्ट जमा करने पर क्लीयरिंग में दिक्कत आती है। इसलिए एक दिन में सिर्फ 50 ड्राफ्ट स्वीकार किए जा सकते हैं। इस पर बैंक का पत्र भेजा गया है

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Lalitpur : TET Candidates Bring their Points to Respected Peoples sitting in Government




टीईटी अभ्यर्थी माननीयों तक पहुंचाएंगे अपनी बात

(UPTET Lalitpur : TET Candidates Bring their Points to Respected Peoples sitting in Government)


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :


पोस्टकार्ड अभियान की हुई शुरूआत, 
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन 


ललितपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने माननीयों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कंपनी बाग में बैठक कर करीब सात सौ पोस्टकार्ड लिखे। इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कंपनी बाग में हुई बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक टीईटी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक पोस्टकार्ड अभियान चलेगा। पोस्टकार्ड लिखने का मकसद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक, प्रमुख सचिव, मानव संसाधन मंत्रालय एवं न्यायाधीश को सच्चाई से अवगत कराना है।
छात्रों ने दिन - रात एक कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहता कि परीक्षा रद हो। यदि प्रदेश सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती में सहयोग नहीं किया तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। राजेंद्र राठौर ने कहा कि कुछ लोगों ने चयन प्रक्रिया को उलझाने के लिए न्यायालय में वाद दायर कर दिया है, पर हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय का निर्णय छात्रों के हित में ही आएगा।
इस मौके पर रवींद्र साहू, अंतिम कुमार जैन, नीलम मिश्रा, प्रियंका वर्मा, रिचा जैन, सुमनेश जैन, प्रभा, रश्मि, संध्या, वर्षा बबेले, सोनाली, आलोक श्रीवास्तव, जितेंद्र, अनुराग शर्मा, मनोज दुबे, धर्मेंद्र, संचित कटारे, राजेंद्र राठौर, राजेंद्र रजक, विजय, ब्रषभान, दीपक, नीलेश पुरोहित, मनोहर, राहुल तिवारी, आलोक, अभिषेक शर्मा, लखन, अतिक खान, देवेंद्र, मुकेश, राहुल, राहुल नायक, अमित जैन, आशीष यादव, कुंजबिहारी, दिलीप सैन, दीपक गुप्ता, आलोक व्यास, भारत भूषण, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया, इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती करने की मांग की गई।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Janshi : TET Candidates sent Postcards to CM Demanding Job


टीईटी छात्रों ने सीएम को पोस्टकार्ड भेजकर मांगी नौकरी
(UPTET Janshi : TET Candidates sent Postcards to CM Demanding Job )



Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :


झांसी। बुंदेलखंड टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर उत्तीर्ण छात्रों को मेरिट के आधार पर नौकरी देने की मांग की गई।
छात्रों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी है, जिसे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से दूर किया जा सकता है। बैठक के बाद गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव से भेंट कर समस्या समाधान की मांग की गई। विधायक ने उनकी समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर निदान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंकज जैन, सौरभ शर्मा, अनिल कुमार वर्मा, बृजलाल वर्मा, आनंद तिवारी, शैलेंद्र रावत, हर्षमाला, तृप्ति, मीना, रजनी, प्रियंका गुप्ता, बंटी वर्मा, रोहित साहू, अश्विनी कुशवाहा, शैलेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Mahrajganj : TET Utteern Ekta Sangarsh Tied Black Belt to Oppose Lathicharge


काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
(UPTET Mahrajganj : TET Utteern Ekta Sangarsh Tied Black Belt to Oppose Lathicharge )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.


महराजगंज। टीईटी उत्‍तीर्ण संघर्ष एकता मोर्चा की बैठक रविवार को हुई। इसमें टीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
इसमें रामकुमार पटेल और महेन्द्र वर्मा ने कहा कि टीईटी पास अभ्यर्थियों पर सरकार ने बेवजह लाठी चार्ज कराया। अपने हक की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर ऐसा करना जुल्म है। जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। जिला मंत्री मदन यादव ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर से कहा कि चाहे जितनी लड़ाई लड़नी होगी, वे लड़ेंगे।
मगर हार नहीं मानेंगे। इस दौरान मुकेश दुबे, रामकुमार, महेन्द्र चौहान, मंशा मद्धेशिया, राजेश कुमार, मदन यादव, सिकन्दर, यशपाल चौधरी, राजकुमार विश्वकर्मा, निर्मल प्रसाद पासवान, बृजनन्दन मौर्य, बालगोविन्द, सिकन्दर, विजय लक्ष्मी, कैलाश, व्यासमुनि, मनोज कुमार, मोहम्मद अकरम, विनय शंकर और पवन आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Devaria : Gorakhnath - Sangarsh will NOT go in waste


व्यर्थ नहीं जाएगा संघर्ष: गोरखनाथ
(UPTET Devaria : Gorakhnath - Sangarsh will NOT go in waste )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.


•टाउनहाल परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक
•टीईटी मोर्चा के सदस्यों पर लाठी चार्ज की निंदा 

देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक टाउनहाल परिसर में हुई। जिसमें लखनऊ में मोर्चा के सदस्यों पर की गई लाठीचार्ज की निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता गोरखनाथ सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में शांति मार्च कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज अलोकतांत्रिक था। इसके बाद भी अगर नियुक्ति नहीं हुई तो टीईटी अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में शांति मार्च निकालेंगे। यह लड़ाई व्यर्थ नहीं जाने पाएगी।
अनुराग मल्ल ने कहा कि कोई भी आंदोलन संगठन की बदौलत किया जा सकता है। उन्होंने सभी से एकजुट होने की बात कही। मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि टीईटी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर वार्ता करेगा। बात नहीं बनी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। रघुवंश शुक्ल ने कहा कि त्याग और बलिदान के आधार पर समाज को सही दिशा निर्देश दिया जा सकता है। बैठक में मुख्य रुप से संजय यादव, लवकुश, विजय सिंह, मानीचंद्र, सरस्वती राम त्रिपाठी, हरेन्द्र पुरी, विकास पांडेय, वेदप्रकाश सिंह, बृजेश कुमार दूबे, श्रीप्रकाश तिवारी, हेमंत कुमार प्रजापति, अमरदेव सिंह, जीतेन्द्र दीक्षित, राजेश त्रिपाठी, मुन्ना कुमार आदि टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Basti : TET Candidates Condemned Lathicharge on Womens


महिलाओं पर लाठी चार्ज की निंदा - कटेश्वर पार्क में बैठक कर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
(UPTET Basti : TET Candidates Condemned Lathicharge on Womens )


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.


बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने पिछले दिनों लखनऊ में टीईटी उत्तीर्ण महिला बेरोजगारों पर लाठी चार्ज की निंदा की है। कहा है कि अपनी जायज मांगों को पूरा कराने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन का का उद्देश्य चुनाव से पहले सपा नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वादों को याद दिलाना था। बावजूद इसके पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठियां चटकाईं।

टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने ने रविवार को कटेश्वर पार्क में संघर्ष मोर्चा की बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार से बेरोजगार और नौजवानों को काफी उम्मीदें हैं, पर सरकार के इशारे पर हुए लाठीचार्ज ने उनकी उम्मीदोें पर पानी फेर दिया है। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी कि यदि टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को शिक्षक बनाए जाने की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई तो सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य बृजभूषण तिवारी और राज्यमंत्री रामकरन आर्य को टीईटी बेरोजगारों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए दोनों नेताओं ने सपा मुखिया से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। बैठक में संतोष यादव, रत्नेश मिश्रा, विजय पांडेय, स्वामी नाथ, महावीर प्रसाद, नित्यानंद पांडेय, शेषमणि, नितिन शुक्ला, अवनीश त्रिपाठी, मुकुल, शिवेश चंद्र प्रजापति, अवधेश कुमार, कपिलदेव मौर्य, चौधरी रामकरन सिंह, दिनेश कुमार यादव, अखिलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, विजय कुमार भारती, नीरज कुमार पाठक, राजेश कुमार मौर्य, शिव नरायन सिंह, अजीत कुमार पाल, हरीराम, इंद्रबहादुर, उमेश चंद्र, पतिराम वर्मा, आनंद कुमार, उदय शंकर, बृजेंद्र मिश्र, पुष्पेंद्र पाठक, चंद्रमौली मिश्र, बजरंग प्रसाद, राकेश कुमार, कौशलानंद, विजय प्रताप, आशुतोष कुमार, महेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)

UPTET Lakhimpurkheeri : Condemned Police Lathicharge in Lucknow


लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा
(UPTET Lakhimpurkheeri : Condemned Police Lathicharge in Lucknow )

मोहम्मदी। कस्बे में यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों ने बैठक कर लखनऊ में हुई लाठीचार्ज की निंदा की तथा प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने की मांग की।
इस मौके पर सुजीत भारद्वाज, अनवार अहमद, दीपक गुप्ता, मोहम्मद सादिक, अजहर हुसैन, विजय मिश्रा, मनोज शुक्ला, शिखा रस्तोगी, सच्चिदा श्रीवास्तव, प्रीती गुप्ता, कृष्णा, देवेश वर्मा, अहिबरन लाल, संतोष कश्यप, विजय शर्मा, अजेश शुक्ला, प्रदीप सिंह, मुकेश राठौर, ज्ञानेंद्र शुक्ला, विपिन गुप्ता, उमा गुप्ता, नमिता सिंह, रवि भारद्वाज, मुकेश वर्मा, सूर्य प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (26.3.12)