Monday, March 26, 2012

UPTET Sitapur : If Recruitments Not Starts sooner then Hunger Strike, Warning in TET Sangarsh Morcha Meeting

जल्द नियुक्तियां न हुईं तो भूख हड़ताल - टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में दी गई चेतावनी 
(UPTET Sitapur : If Recruitments Not Starts sooner then Hunger Strike, Warning in TET Sangarsh Morcha Meeting )


सीतापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नेहरू पार्क लोहार बाग में हुई। इसमें देवेंद्र सिंह ने कहा, बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे है और इसके बदले उन्हें पुलिस की लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने शासन से मांग की कि जल्द प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हो नहीं तो प्रदेश के सभी टीईटी पास अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठेंगे।

सुनील तिवारी ने आह्वान किया कि सभी अभ्यर्थी ज्यादा संख्या में बैठक में मौजूद रहें। रमेश चंद्र यादव ने कहा, प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन के आधार पर ही होगी अन्यथा सभी टीईटी पास अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हाेंगे। जिलाध्यक्ष सर्वेश जोशी ने कहा, हमारा प्रतिनिधि मंडल 26 मार्च को मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा तथा जल्द विज्ञापन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग रखी जाएगी। यदि इसमें टीईटी का राजनीतिकरण हुआ या कोई हेर फेर किया गया तो अभ्यर्थी उग्र आंदोलन एवं आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान कार्तिकेय तिवारी, विनीत, शमीम, रेखा सिंह, राशी सिंह, निशा सिंह, लखन सिंह आदि मौजूद थे।
लोहारबाग पार्क में धरने पर बैठे टीईटी शिक्षक।

News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.