UP News : सुधर जाओ अखिलेश, आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलतेः मुलायम
नई दिल्ली। यूपी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। मुलायम सिंह ने कहा कि उनके पास रिपोर्ट है कि राज्य के मंत्री जनता की सेवा की बजाय अपनी ही सेवा में लगे हैं। मुलायम सिंह ने कहा कि मंत्री अपने निजी फायदे के लिए काम कर रहे हैं।
मुलायम ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि आडवाणी जी ने उन्हें निजी तौर पर बताया है कि यूपी में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. आडवाणी जी कभी झूठ नहीं बोलते और वो उनकी बात पर भरोसा करते हैं. मुलायम ने अपने भाषण में न सिर्फ आडवाणी बल्कि भाजपा की भी तारीफ की और अपने पुत्र अखिलेश को नसीहत दी कि अपनी छवि खराब न होने दें. मुलायम का गुस्सा और आडवाणी की उनके मुंह से तारीफ सबको हैरान कर रही थी.
पांच माह में सुधरो
पांच माह में सुधरो
मुलायम ने कहा-
‘मंत्री क्या कर रहे हैं मुझे सब पता है। मैं सबको मौका दे रहा हूं। मैं ऊब गया हूं कुछ मंत्रियों के व्यवहार से। वो सोच लें। पूरी रिपोर्ट है। सब निजी काम में लगे हुए हैं। जनता के काम में नहीं।
क्या इसीलिए संघर्ष किया था नौजवानों ने।
ऐसे मंत्री बने हैं जिन्होंने कोई काम नहीं किया...सीनियरटी नहीं चलेगी। अब काम चलेगा इसलिए सुधार करना पड़ेगा। ये देखते नहीं रहेंगे हम बहुत दिन। चार-पांच महीने और दे रहा हूं। जरूरत पड़ी तो हमें कुछ करना पड़ेगा। लेकिन आज हम अपने को पहले सुधारेंगे। तब समाज में निकलेंगे सुधार के साथ। हम क्यों सभा करने नहीं जा रहे हैं? मैं क्या बोलूं सभा में जाकर? क्या हो रहा है अधिकारियों द्वारा'?
'मुझे एक बड़े नेता ने कहा है कि भ्रष्टाचार आपके यहां बहुत ज्यादा है। सबसे बड़े नेता ने कहा है मुझसे, आडवाणी साहब ने कि बहुत बुरा हाल है यूपी का। भ्रष्टाचार बढ़ गया है। अधिकारी नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि सुधारो इसको। मैं चाहता हूं कि यूपी सुधरे। बना रहे आपके कब्जे में हमें कोई आपत्ति नहीं है। अब हमको समीक्षा करनी पड़ेगी कि जब आडवाणी जी जैसा नेता हमसे कहे। आडवाणी जी कभी झूठ नहीं बोलते हैं। हमेशा सच बोलते हैं। मैंने कई बार कहा है'।
More Details About News : http://www.prabhatkhabar.com/node/277522 , http://khabar.ibnlive.in.com/news/94959/12/4