Monday, August 4, 2014

Shiksha Mitra :शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता

Shiksha Mitra :शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता

 मैनपुरी : शिक्षा मित्रों को प्रदेश सरकार ने शिक्षक बनाकर तोहफा तो दे दिया, लेकिन वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। बिना टीईटी किए शिक्षक बनने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। नए शिक्षकों को जो नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसमें भी कोर्ट के निर्णय की बात लिखी गई है। दो दिन बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है। कोर्ट का फैसला अगर उनके विपरीत आया तो वह फिर से शिक्षा मित्र हो जाएंगे। नियुक्त पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अंतिम निर्णय हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 31 जुलाई को शिक्षामित्रों को प्राइमरी स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति पत्र दिए थे। जनपद में 730 को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें मनचाहे विद्यालयों में एक सप्ताह के अंदर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सभी की नियुक्ति वेतनमान ग्रेड-3, वेतन बैंड-2, 9300-34800 ग्रेड पे 4200 में एक साल का परिवीक्षाकाल, अस्थाई तौर पर दी जाती है। नियुक्ति आदेश में शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) तथा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) तैनाती नियमावली 2008 में संशोधन का हवाला दिया गया है।

बगैर टीईटी (टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट) परीक्षा पास किए किसी को भी प्राइमरी स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। नवंबर 2010 की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र सरकार ने टीईटी की अनिवार्यता में कोई छूट न देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार या एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों को बगैर टीईटी समायोजन की छूट नहीं दी है

शिक्षामित्र नियुक्ति मामले के विरोध में दो शिक्षक संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। जिसमें हवाला दिया है कि बिना टीई्रटी परीक्षा पास शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में तैनाती दे दी गई है। इस मामले में सात अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। नियुक्ति पत्र में भी विभाग ने इस बात का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि अंतिम निर्णय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही मान्य होगा।

'पूरे प्रदेश में शिक्षा मित्रों को इसी तरह का नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार वर्मा, बीएसए

News Sabhaar : Jagran (04.08.2014)


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter

Aided School Teacher Recruitment UPTET : खुशखबरी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

Aided School Teacher Recruitment UPTET : खुशखबरी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

 Aided School Teacher Recruitment


 लखनऊ : जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अब सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां होने वाली है। सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लगभग 2700 पदों पर भर्तियां होंगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश में तकरीबन 3100 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सरकार वेतन देती है। लंबे समय से इन स्कूलों में भर्तियां नहीं हुई हैं जबकि शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारी रिटायर होते रहे। इन स्कूलों के प्रबंधतंत्र द्वारा लगातार शासन से नई नियुक्तियां करने की अनुमति दिये जाने की मांग की जा रही थी। शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशालय से इन स्कूलों में शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों का ब्योरा तलब किया था। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है जिसमें स्कूलवार रिक्त पदों का ब्योरा दिया गया है। प्रस्ताव में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के लगभग 750, शिक्षकों के 1500 और लिपिकों के 500 रिक्त पदों पर भर्ती की सिफारिश की गई है। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की नियमावली में पांच दिसंबर 2012 को संशोधन किया जा चुका है।

News Sabhaar : Jagran (4.8.14)


DIET Lecturers Recruitment UPTET सवा लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर संकट

सवा लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर संकट
डायटों में प्रवक्ता नहीं, कैसे मिलेगा प्रशिक्षण
DIET  Lecturers Recruitment,

बेसिक शिक्षा विभाग इन प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद ही पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देगा। इसलिए इन्हें छह माह के प्रशिक्षण के लिए डायटों में भेजा जाएगा, जहां तीन माह का क्रियात्मक और तीन माह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण होगा

डायटों में रिक्त पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग को ब्यौरा भेजा जा चुका है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाने की उम्मीद है। रही बात नवनियुक्त होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की, तो उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न आए।
-सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी


लखनऊ। राज्य सरकार भले ही टीईटी पास बीएड वालों को प्रशिक्षु सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हो, लेकिन इनके प्रशिक्षण पर ही संकट की नौबत आ गई है। स्थिति यह है कि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) में प्राचार्य से लेकर प्रवक्ता तक की भारी कमी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को खाली पदों का ब्यौरा देने के बाद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में डायटों में प्रवक्ताओं की कमी भर्ती होने वाले नए सवा लाख सहायक अध्यापकों के प्रशिक्षण में संकट का कारण बन सकती है।

Sunday, August 3, 2014

UPTET 31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

UPTET 31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

  •  अभी तक नहीं खुले हैं डायट पहुंचे आपत्तियों वाले बंडल, 1.32 लाख आपत्तियों का होना है निस्तारण

  • हर जिले में कॅटऑफ भले ही अलग-अलग जारी किया जाए. लेकिन, होगा आलमोस्ट सेम. ऐसा ही सीनियर बेसिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए चल रही काउंसिलिंग में हो रहा है. दो राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है और लगभग हर जिले में एक चौथाई भी काउंसिलिंग कराने नहीं पहुंचे हैं




 See News: -
31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

SHIKSHA MITRON KO HIGH SALARY KI MLTEE NOKREE DEKH , AB HGH QUALFIED LOG JNR HIGH SCHOOL TEACHER KI NOKRI CHOD SHIKSHA MITRA KI NOKRI KI TARAF BHAGNE LAGE HAIN 
 
ANUDESHAK / CONTRACT TEACHER EMPLOYEE BHEE SHKSHA MITRON KO DEKHTE HUE SAMAYOJAN KI TALASH MEIN HAIN

 see news -
शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक : -

नया साफ्टवेयर सुधारेगा आवेदन की खामियां

UPTET नया साफ्टवेयर सुधारेगा आवेदन की खामियां






 एटा : शासन के निर्देश पर 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को फिर से कवायद तेज होगी। पिछले महीने अभ्यर्थियों से आवेदन की गलतियों में सुधार के लिए मांगे गए प्रत्यावेदन के आधार पर संशोधन की कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। खास बात यह है कि संशोधन में किसी भी प्रकार की त्रुटियां न हों इसके लिए नेशनल इंफारमेशन सेंटर (एनआईसी) से साफ्टवेयर तैयार कराकर सभी शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराया गया है।
पिछले काफी समय से न्यायालय व अन्य मामलों में उलझी रही नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आगे बढ़ाया जा रहा है हालांकि प्रक्रिया के तहत आवेदन पिछले वर्षो ही हो गए थे लेकिन फिर भी नए सिरे से शुरू की गई प्रक्रिया में आवेदक अभ्यर्थियों को उनके आवेदन पत्रों में किसी भी तरह की त्रुटि को सुधारने का मौका दिया गया। जिसके तहत 21 जुलाई तक हर जिले में प्रत्यावेदन प्राप्त किए गए। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन में संशोधन के लिए हाल ही में राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र द्वारा बैठक में सभी डॉयट के प्राचार्यो को निर्देश जारी किए हैं। ऐसी स्थिति में लटकी पड़ी यह नियुक्तियां जल्द ही पूरी होने की उम्मीदें की जा रहीं हैं।
शासन ने ही सभी डायट को ऐसा साफ्टवेयर उपलब्ध कराया है कि जिससे स्थानीय संशोधन शासन तक अपडेट हो सके। इस कार्य को 12 अगस्त तक निपटाने के लिए सभी प्राचार्यो को निर्देशित कर दिया गया है। प्राचार्य द्वारा आवेदन पत्र संशोधन होने की सूचना एससीइआरटी को निर्धारित तिथि से पूर्व ही देनी होगी। डॉयट प्राचार्य राजीव दिवाकर के अनुसार निर्देशों के अनुरूप आवेदन पत्रों में गलतियों के सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। समय से कार्य निपटा लिया जाएगा
news sabhaar : jagran (3.8.14)
************************************


सॉफ्टवेर पर लोड हो रहे रोल नंबर
72 हजार 825 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
डाक से आए प्रत्यावेदनों को 12 दिन बाद खोला जा रहा

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली , लगभग 17000 पद भर चुके हैं

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली , लगभग 17000 पद भर चुके हैं

Is Hisaab Se 29334 mein se Lagbhag Vacancies Bhar Chukee Hain  : 29334 - 12000 = 17334

Pehlee Counslling mein 8500, Dusree Counslling mein bhee Lagbhag 8500 Pad Bhar Chuke Hain,
Aur ab approx 12000 Padon ke Liye 3sree Counslling Hogee




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 
***********

जूनियर गणित - विज्ञानं की अच्छी सेलरी ( 4600 ग्रेड पे में सीधी भर्ती और आकर्षक वेतन मान 17140 सभी कैंडिडेट्स को लुभा रहा है )
और अगर 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 7 फीसदी और बढ़ता है जूनियर शिक्षकों की सैलरी 36000 - 38000 प्रति माह (एच आर ए  आदि समेत ) तक हो जाएगी ।
मात्र 21 की ट्रेनिंग के बाद पूरी सैलरी मिलने के लालच आदि ने प्राइमरी शिक्षकों / प्राइमरी शिक्षक भर्ती के प्रति इच्छुक शिक्षको को इस भर्ती के प्रति
आकर्षित कर लिया है , और कोई भी व्यक्ति मौका नहीं छोड़ रहा है ।

पहले से काम कर रहे प्राइमरी बी टी सी / विशिष्ट बी टी सी शिक्षक सभी भर्ती की रेस में है और जिन लोगो ने 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक के लिए आवेदन किया था , उसमे से तमाम अभ्यर्थी इस भर्ती की दौड़ में है

कारण 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी भी फंसी हुई है , उसके बाद 6 महीने की ट्रेनिंग ( कुछ लोगों के अनुसार यह 6 महीने
की ट्रेनिंग भी 6 महीने में न होकर अतिरिक्त समय लेगी , जैसा की बी टी सी का दो वर्षीय कोर्स भी अतिरिक्त समय लेता है तो ऐसे में 72825 शिक्षकों
की तादाद को देखते सभी काम समय से पूर्ण हो जाएँ , इस पर थोड़ा संदेह है )

बहुत से अभ्यर्थी लगभग 17000 पदों की बात सुनकर भौचक्के हैं , क्यूंकि अभी हाल फ़िलहाल की ख़बरों में कुछ कम पदों के भरे जाने की सूचना थी ।


मेरे ख्याल से -
रिशफलिंग सभी सामान्य वर्ग में आने वालों को मौका देकर के ही की जानी चाहिए , और जो जनरल कट ऑफ़ में आये उसके बाद कट ऑफ गिरती है
तो फिर सभी सामान्य वर्ग के लोगो को मौका देकर ही जनरल के पद भरे जाने चाहये और उसके बाद रिशफलिंग की जानी चाहये ।
और आशा है ऐसा ही हो रहा होगा 


************


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है

 See News :-
गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली 

लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 12 हजार से अधिक पद दूसरी काउंसलिंग के बाद भी खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है। गणित-विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मिलने के बाद शासनादेश जारी किया जाएगा। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगते हुए मेरिट सूची जारी की गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था। इसके बाद 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग रखी गई। इसमें भी सभी पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आए।

News Sabhaar : Amar Ujala (3.8.14)



Shiksha Mitra Latest News : सहारनपुर समेत बचे हुए जिलों में छह तक बंटेंगे नियुक्ति पत्र

Shiksha Mitra Latest News : सहारनपुर समेत बचे हुए जिलों में छह तक बंटेंगे नियुक्ति पत्र
46 हजार शिक्षा मित्र बने सहायक अध्यापक



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में लगे शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। अब तक 46000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। दंगाग्रस्त सहारनपुर में छह अगस्त तक नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी है। इसके अलावा जिन जिलों में अभी शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं, वहां जल्द से जल्द ये बांट दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

UPTET मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार

UPTET मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार





मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही सरकार

आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति में आ रही परेशानियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए टीएल राजभर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण 2011 अभ्यर्थियों के साथ सरकार एकदम सौतेला व्यवहार करती आ रही है। परिणाम स्वरुप 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कभी टीईटी का डाटा गायब होने की खबर, कभी धांधली का मामला, कभी आफलाइन से ऑनलाइन फार्म का फीडिंग तो कभी फार्म फीडिंग के संशोधन का मामला आदि को लेकर भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक समय खींचे जाने के कारण बेरोजगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ शिक्षा स्तर को सुधारने की बात कहती है तो दूसरी तरफ उसी शिक्षा व्यवस्था के स्तर को इतनी गहरी खाई में गिराना चाहती है कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा स्तर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाए। रामकेवल राम ने कहा कि यह सरकार टीईटी संघर्ष मोर्चा के धैर्य की परीक्षा लेते हुए अपने भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण लोकसभा चुनाव में मिला और विधानसभा चुनाव 2017 में दूसरा बड़ा प्रमाण मिलेगा। पारसनाथ मौर्य ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में निश्चित सुधार होगा। इससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के मस्तिष्क में विकास होगा। राकेश राय ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत बनाए रखेंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर आगे आ रहे व्यवधानों को एकजुट होकर समाधान के हल निकालेंगे। बैठक में पंकज गौतम, सुरेश सरोज, आजाद यादव, रामजन यादव, हरेंद्र प्रसाद, पीयूष राय, अरविंद वर्मा आदि थे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:36 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:49:57 PM)

शिक्षामित्रों के रिकार्ड का सुराग नहीं

शिक्षामित्रों के रिकार्ड का सुराग नहीं



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI




सिर्फ छह शिक्षामित्रों के रिकार्ड गायब हैं। 17 शिक्षामित्र पहले फर्जी मिल चुके हैं। करीब 12 शिक्षामित्र काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे। इस प्रकार 35 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का मामला रोक दिया गया है।
-चंद्रकेश सिंह यादव, बीएसए


बरेली: नियुक्ति के समय कई शिक्षामित्रों की ओर से जमा फर्जी दस्तावेजों के साजिशन गायब कर दिए जाने के मामले में कार्रवाई के बजाए विभाग पर्दा डालने में ही जुटा है। संबंधित पटल के बाबू से विभाग ने अभी तक सवाल-जवाब करने की जरूरत नहीं समझी है। शिक्षामित्र संगठन 80 शिक्षामित्रों का रिकार्ड गायब होने की बात कह रहा है, जबकि बीएसए का कहना है कि सिर्फ छह शिक्षामित्रों को लेकर दिक्कत है। अब ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर से संबंधित शिक्षामित्रों के नियुक्ति प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं।

शिक्षामित्रों ने बीएसए व कर्मचारियों को किया कैद

शिक्षामित्रों ने बीएसए व कर्मचारियों को किया कैद



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl


फतेहपुर। सहायक अध्यापक पद का नियुक्तिपत्र जारी होने में विलंब से नाराज शिक्षामित्रों ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का दफ्तर घेर लिया। देर शाम तक बीएसए समेत सभी कर्मचारी कमरों में कैद रहे। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी रात दस बज शिक्षामित्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने रविवार को सुबह दस बजे ब्लाक संसाधन केंद्रों में नियुक्ति पत्र वितरित करने का आश्वासन दिया। बीएसए के आश्वासन पर शिक्षामित्र दो गुटों में बट गए। आधे शिक्षामित्र तो बीएसए के आश्वासन सुनकर चले गए लेकिन आधे शिक्षामित्र खबर लिखे जाने तक बैठे रहे। पुलिस ने किसी तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय सें सुरक्षित निकाल लिया।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग को पहले चरण में 31 जुलाई तक 1013 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी जानी थी। निर्धारित तिथि को शिक्षामित्र बीएसए के यहां नियुक्तिपत्र लेने पहुंचे थे। कार्यवाहक बीएसए डा. प्रभाकर द्विवेदी ने शनिवार को नियुक्तिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था। शनिवार को सुबह से नियुक्तिपत्र लेने के लिए बीएसए दफ्तर में शिक्षामित्रों का जमवाड़ा लगा रहा। इस दौरान कार्यवाहक बीएसए और संबंधित पटल प्रभारी गायब रहे। शाम को बीएसएके दफ्तर आने पर शिक्षामित्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और बीएसए दफ्तर का दरवाजा बंद करके धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ते देखकर नए बीएसए ओपी त्रिपाठी ने फोन पर प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर तहसीलदार सदर रामशिरोमणि भारी पुलिस बल के साथ बीएसए दफ्तर पहुंचे और शिक्षामित्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। देर रात अाश्वासन पर शांत हुए।

नियुक्तिपत्र जारी न होने से शिक्षामित्रों में आक्रोश
पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
बीआरसी में बटेंगे नियुक्तिपत्र

Saturday, August 2, 2014

CTET September 2014 Examination http://ctet.nic.in Apply Onlne Last Date: 4 August 2014 for Submission of Online Application

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

CTET September 2014 Examination http://ctet.nic.in Apply Onlne Last Date: 4 August 2014 for Submission of Online Application

CTET, CTET ONLINE APPLY,
CTET 2014 : सीटीईटी का ऑनलाइन आवेदन शुरू

Central Teacher Eligibility Test Online Applicaton http://ctet.nic.in 

CTET, CTET 2014, CTET Study Material,
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/CTET



CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION, DELHI
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST
Date for Submission of On-Line Application: 15.07.2014 to 04.08.2014
Last date for submission of On-line Application: 04.08.2014
Last date for submission /update of fees: 06.08.2014

Date of Examination: 21.09.2014 (Sunday)

महंगा हुआ सीटीईटी के लिए आवेदन करना
नई दिल्ली । सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इस बार सामान्य व ओबीसी के लिए 100 से 200 रुपये और एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए आवेदन करना 50 से 100 रुपये तक महंगा हो गया है। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। । आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी
How To Apply : -

Dearness Allowance / DA 107% केंद्रीय कर्मियों को 107% डीए मिलेगा

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

DA 107% केंद्रीय कर्मियों को 107% डीए मिलेगा
Dearness Allowance
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की वृद्धि तय हो गयी है. सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को जुलाई-2014 से कुल 107 फीसदी डीए मिलने लगेगा.

 इससे केंद्र के तकरीबन 80 लाख कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे. साथ ही केंद्रीय कर्मियों का वेतन बढ़ ने की घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और पेंशनरों को भी इसका लाभ  मिल जायेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जायेगा.

जुलाई में डीए बढ़ोतरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होती है। मई का सूचकांक 244 था।

जून के सूचकांक में अगर दो अंक की गिरावट आती तो बढ़ोतरी छह फीसदी तक सीमित रह जाती और सूचकांक 13 अंक बढ़ता तो डीए में आठ फीसदी की बढ़ोतरी होती।

 मई के मुकाबले में जून का सूचकांक दो अंक बढ़कर 246 पर पहुंच गया और डीए में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गई। कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में 100 फीसदी डीए मिल रहा है लेकिन जुलाई से यह बढ़कर 107 फीसदी हो गया है।
 ************

Kuch Samay Baad State Govt. kee Salary Bhee Bad Jayengee


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UPTET 72825 Shikshakon Ki Online Counslling

UPTET 72825 Shikshakon Ki Online Counslling


Candidate apna pradeshvaar data dekh sakenge, aur jitne jilon mein apply kiya hai ve saare uskon online dikhenge.

Ek TET roll number ka saaraa data show hone lagegaa.

नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) से तैयार किए गए साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि एक जिले में गल्तियां सही होने के साथ ही सभी स्थानों पर हो जाए





News Sabhaar : Hndustan Paper (2.8.14)
*****************************
72,825 शिक्षक भर्ती: अगस्त के अंत तक होगी काउंसलिंग

72825 teachers recruitment by august end
सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग इस महीने के अंत तक होगी। इसके लिए मेरिट लिस्ट 15 अगस्त के बाद जारी की जाएगी।

इस मसले पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने एनआईसी के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की।

प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जब डाटा कंपाइल कराया तो इसमें कई गड़बड़ियां निकल आईं। इस पर आवेदकों से आपत्तियां मांगी गई थीं।

मेरिट पर अधिकारियों ने की चर्चा

सचिव ने शुक्रवार को बैठक में एनआईसी के अधिकारियों से कहा कि जितने भी प्रत्यावेदन आए हैं, उनका निस्तारण कर शीघ्र मेरिट तैयार की जाए।

जिलावार मेरिट 15 अगस्त के बाद जारी कर दी जाएगी। बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों को भी बुलाया गया था

इसमें यह भी चर्चा हुई कि सहायक अध्यापकों की मेरिट किस प्रकार बनाई जाए ताकि इसमें कोई गड़बड़ी न रह पाए


गल्तियां सुधारने की तारीख तय

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार आए प्रत्यावेदनों के आधार पर 12 अगस्त तक गल्तियां सुधारी जाएंगी


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को निर्देश दे दिया है।

उनसे कहा गया है कि गल्तियां ठीक करने के लिए नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) से तैयार किए गए साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि एक जिले में गल्तियां सही होने के साथ ही सभी स्थानों पर हो जाए


दो बार मांगे गए थे प्रत्यावेदन

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट के आधार पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलेवार आए आवेदनों में गलती सुधारने के लिए अभ्यर्थियों से दो चरणों में पहले 7 जुलाई फिर 21 जुलाई तक प्रत्यावेदन मांगे थे।

विभागीय जानकारों की मानें तो 70 लाख से भी अधिक प्रत्यावेदन जिलों को प्राप्त हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में आए प्रत्यावेदनों के आधार पर डायट प्राचार्यों को मूल प्रत्यावेदन ठीक करने हैं।


 News Source Sabhaar : अमर उजाला, लखनऊ (2.8.14)
 *********************




  

योग्य शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करूंगा : परशुराम

योग्य शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करूंगा : परशुराम


Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
 UPMSSCB, UPSESSB, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade,
लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल स्कूलों में योग्य शिक्षकों की भर्ती पर विशेष जोर देंगे। इसके लिए भर्ती पैनल में ऐसे एक्सपर्ट रखे जाएंगे, जो योग्य शिक्षकों का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को अधिक से अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी जानकारी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि वह सिर्फ ऐसी चीज जिन्हें गोपनीय रखा जाना जरूरी है, उनके अलावा सभी सूचनाएं ऑनलाइन करेंगे। छात्रों की हर शंकाओं का वह समाधान करेंगे। इसके लिए वह नियमित रूप से छात्रों से मिलेंगे। डॉ. पाल मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य भी हैं। डॉ. पाल कहते हैं कि जिस तरह उच्च शिक्षा सेवा आयोग में सदस्य रहते हुए उन्होंने पारदर्शिता को बढ़ाने का काम किया, ठीक उसी तरह की व्यवस्था यहां भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में काम करने वाले सभी सदस्य, अधिकारी व कर्मचारियों को टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शुचितापूर्ण व्यवस्था बनाई जा सके

News Sabhaar: Amar Ujala (02.08.2014)

UPTET जू. हाईस्कूल के गणित-विज्ञान शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग शीघ्र

UPTET जू. हाईस्कूल के गणित-विज्ञान शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग शीघ्र


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI 

इलाहाबाद । जूनियर हाईस्कूल के गणित और विज्ञान शिक्षकों के करीब 17 हजार रिक्त पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग दस अगस्त तक होने की संभावना है। अभी जिलों से दूसरी काउंसलिंग का विवरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में आ रहा है। शुक्रवार की शाम तक 33 जिलों में हुई दूसरी कांउसलिंग में 2517 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि सभी जिलों से दूसरी काउंसलिंग की पूरी जानकारी मिलने के बाद देखा जाएगा कि किस जिले में कितने पद रिक्त बचे हैं। उसके तुरन्त बाद शीघ्र तीसरी काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पूरी कोशिश है कि अगस्त माह के अन्तिम हफ्ते तक प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल को गणित व विज्ञान के 29334 शिक्षकिशक्षिकाएं मिल जाएं। इससे विद्यालयों के शिक्षण के स्तर में सुधार होगा



UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती

UPTET / BTC : 15 हजार बीटीसी शिक्षक होंगे भर्ती


BTC, 15000 BTC PRT Recruitment
आवेदन अगले हफ्ते से वर्ष-2011 व अन्य बैच के बचे अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन ऑनलाइन करना होगा आवेदन, सितम्बर में होगी नियुक्ति बीटीसी करने वाले जिले में नियुक्ति को प्राथमिकता : सचिव

 इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को अगले माह 15 हजार और शिक्षकिशक्षिकाएं मिलने जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से लिये जाने की संभावना है। इसमें बीटीसी-2011 व अन्य बैच के बचे हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र 15 दिनों तक ऑनलाइन लिये जाएंगे, उसके बाद उनकी जांच होगी। सितम्बर के पहले हफ्ते में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी और उसके बाद संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी उनको नियुक्ति पत्र देंगे। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अभ्यर्थी ने जिस जिले से बीटीसी किया होगा। अगर वह उस जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन करता है तो उसे प्राथमिकता मिलेगी जबकि सीट रिक्त रहने पर ही दूसरे जिलों में नियुक्ति मिल सकेगी।

News Sabhaar : Rashtriye Sahara



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

Friday, August 1, 2014

UPTET / 72825 TEACHER RECRUTMENT NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उलझी

UPTET / 72825 TEACHER RECRUTMENT NEWS: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उलझी





 
  • 14 अगस्त तक जारी होने थे नियुक्ति पत्र, लेकिन प्रत्यावेदनों का काम भी नहीं हो सकेगा पूरा 
  • 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए लाखों आवेदन डायट मुख्यालयों पर बोरों में भरे हीलाहवाली

लखनऊ : सूबे के परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती अब प्रत्यावेदनों में उलझ गयी है। चार जुलाई को जिले स्तर पर जारी की गयी आवेदकों की वरीयता सूची में खामियों की भरमार ने प्रत्यावेदनों का अम्बार लगा दिया है। विभागीय अफसरों को इन प्रत्यावेदनों को दुरुस्त करने में अभी से पसीना आने लगा है और बोरों में भरे प्रत्यावेदनों का डाटा 12 अगस्त तक जिलों में डायट पर तैयार हो सकेगा, इसको लेकर अभी से असमंजस की नौबत बन गयी है। प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को दी गयी है। इसके तहत सभी कुछ काम जिलों में डायट मुख्यालयों पर किया गया। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए 2011 में 68 लाख आवेदन पत्र आये थे। इनमें एक-एक अर्भी के 50 से ज्यादा फार्म शामिल हैं। इन फार्म की डाटा फीडिंग डायट पर बीटीसी का प्रशिक्षण करने वाले विद्यार्थियों की मदद से कराया गया। विद्यार्थी प्रोफेशनल नहीं थे, लिहाजा आवेदन पत्रों के आधार पर तैयार की गयी वरीयता में खामियों का बोलबाला था।

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए

SHIKSHA MITRA NEWS : अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


इलाहाबाद : किसी की आंखें आंसू से डबडबा गई, कोई हाथ में आए कागज को माथे से लगाकर खुशी से उछल पड़ा। सभी ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाई दी, फिर मंदिर में मत्था टेकने पहुंच गए। यह नजारा था सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का, जहां शुक्रवार को प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने लोगों की खुशी देखते ही बन रही था। कुछ को तो नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद अपने अध्यापक बनने का एहसास नहीं हो रहा था। वहीं कई शिक्षामित्रों ने अपने घर व रिश्तेदारों को फोन पर खुशखबरी दी। फूलपुर के विजय ने अपनी मां को मोबाइल से फोन करके बताया 'अम्मा हम मास्टर साहेब बन गए, आशीर्वाद देय'

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की रिपोर्ट सचिव ने तलब की

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की रिपोर्ट सचिव ने तलब की


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

फतेहपुर : गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती के रिक्त बचे पदों में एक बार फिर अवसर मिल सकता है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने डायट प्राचार्यो से जारी की गई कट ऑफ मेरिट की काउंसिलिंग के बाद रिक्त सीटों की सूची तलब की है। विभाग भी सूची बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

शासन ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गणित और विज्ञान में महारथ हासिल करने के लिए विशेष भर्ती के तहत शिक्षकों की नियुक्ति कर रहा है। जिले में रिक्त पदों के लिए दो बार जारी की गई कट ऑफ मेरिट की सूची के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। गणित और विज्ञान के रिक्त पदों के लिए शासन के निर्देश पर 23 और 24 जुलाई को काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसमें रिक्त पदों की सूची सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने तलब की है। बतातें चलें कि जिले में गणित और विज्ञान के 258-258 पद भरे जाने हैं। अब तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में गणित में 62 पद भरे जाने हैं। इसी तरह विज्ञान के 34 पद शेष बचे हैं। शासन द्वारा मांगी गई रिक्त पदों की सूची से अभ्यर्थियों में इस बात की आशा बढ़ी है कि रिक्त पदों के चलते तीसरी बार काउंसिलिंग का मौका मिल सकता है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहाकि शासन से आए दिशा निर्देश का पालन हो रहा है। रिक्त पदों की सूची नियत समय पर पहुंचा दी जाएगी। नए आदेश के मुताबिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी

News Sabhaar : जागरण (Publish Date:Thursday,Jul 31,2014 07:39:01 PM | Updated Date:Thursday,Jul 31,2014 07:39:22 PM)



UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |
 


Thursday, July 31, 2014

शिक्षामित्रों की काउन्‍सलिंग में उमड़ी भीड़ - महिला /विकलॉग शिक्षामित्रों ने भरे विद्यालयों विकल्‍प पत्र-

शिक्षामित्रों की काउन्‍सलिंग में उमड़ी भीड़ - महिला /विकलॉग शिक्षामित्रों ने भरे विद्यालयों विकल्‍प पत्र- 






SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRAnews | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI