Wednesday, August 13, 2014

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

हाथरस। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अनुदेशकों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी अनुदेशकों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ज्ञापन में अनुदेशकों ने मांग की है कि 100 बच्चों की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। महिला अनुदेशक को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों की सेवा नियमावली जल्द तैयार हो। अनुदेशकों को प्रशिक्षण देकर नियमित किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में अनुदेशकों की नियुक्ति अपने ब्लॉक या पास वाले ब्लॉक में करने व जिला स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जनपद में रिक्त पड़ी 9 हजार 747 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाए। नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों को विषयनुसार पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। अनुदेशकों को शासनादेशानुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, होमेश्वर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, मुलायम सिंह, नीरज, योगेंद्र, बबली, राकेश, राजेश, ममता शर्मा, सुनील, शीलेंद्र यादव, अशोक, शिवदत्त आदि मौजूद थे।

Tuesday, August 12, 2014

BREAKING NEWS UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT / 29334 JRT TEACHER NEWS

SCERT KE DIRECTOR NE 13TH AUGUST TAK DATA BHEJNE KA DIYA AADESH

29334 junior teacher bhrtee news

AAJ KI 2 KHAS KHABREN

AAJ KI 2 KHAS KHABREN

1. GANIT VIGYAN SHIKSHAKON KI 3rd COUNSLLING 19-20 KO.
2ND COUNSLLING MEIN SIRF 1000 POST BHAREE AUR KUL MILAKAR AB TAK 9500 VACANCY BHAR CHUKEE HAIN.
8500+1000

2. TET PARIKSHA KO DENE KE LIYE NIYAM SAKHT HONGE.
AUR AB SIRF PAATR LOG HEE TET PARIKSHA DE SAKENGE.
AUR SIRF UNHE HEE TET CERTIFICATE NIRGAT KIYA JAYEGA

शिक्षक भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव

तीसरी काउंसिलिंग 19, 20 को

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के 29334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की तीसरी काउंसिलिंग 19 व 20 अगस्त को होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव के आधार पर जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है।

गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग सात और आठ जुलाई को हुई थी। पहली काउंसिलिंग में लगभग 8500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 23 व 24 जुलाई को करायी गई थी। दूसरी काउंसिलिंग में लगभग एक हजार सीटें भर पायीं। इस हिसाब से दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद तकरीबन 9500 पदों के लिए ही अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके हैं। लगभग 20000 पदों को अभी भरा जाना बाकी है। इन पदों को भरने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को तीसरी काउंसिलिंग का प्रस्ताव भेजा है।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती कर रहा है

Sunday, August 10, 2014

UPTET : टीईटी मुक्त समायोजन को एक और झटका

UPTET : टीईटी मुक्त समायोजन को एक और झटका




Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


इलाहाबाद संजोग मिश्र प्रदेशभर के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी पक्की नौकरी की राह आसान नहीं दिख रही है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के हालिया फैसले ने उत्तर प्रदेश में टीईटी मुक्त समायोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तराखंड के शिक्षामित्रों की सेवा शर्तें उत्तर प्रदेश के समान है क्योंकि 1999 में जब इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई, उस वक्त उत्तराखंड बना नहीं था

उत्तराखंड सरकार ने इसी साल चार मार्च को बगैर टीईटी समायोजन का आदेश जारी किया तो यह मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच गया। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गत 15 जुलाई को पारित फैसले में कहा कि टीईटी से छूट केंद्र सरकार ही अधिसूचना के जरिए दे सकती है। शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने के उत्तराखंड सरकार के निर्णय को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि शिक्षामित्रों को शिक्षक नहीं माना जा सकता। उन्हें कभी वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

शिक्षामित्रों को उनकी सेवाओं के लिए जो मिलता रहा, वो मानदेय है। गौरतलब है कि टीईटी से छूट दिए जाने का विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है जबकि 53 हजार से अधिक शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र भी बांटे जा चुके हैं। कैट के फैसले ने बढ़ाई उम्मीदें टीईटी मुक्त समायोजन पर अड़े यूपी के शिक्षामित्रों की उम्मीदों को पिछले दिनों सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल (कैट) के फैसले ने बढ़ा दिया है। गत नौ जुलाई के फैसले में कैट ने संविदा के आधार पर रिसोर्स टीचर्स की नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता में रियायत दी थी।

नजीर नहीं बन सकता यह फैसला उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के टीईटी मुक्त समायोजन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के लिए नजीर नहीं बन सकता, बहस के दौरान संदर्भ बिन्दु हो सकता है। एनसीटीई कर चुका है इनकार शिक्षक भर्ती के मानक तय करने वाली राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) यूपी के शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने से पहले ही इनकार कर चुकी है। आरटीआई के जवाब में एनसीटीई ने ऐसी कोई छूट नहीं दिए जाने की बात कही है

News Sabhaar : Live Hndustan / Hndustan Epaper (9/10.08.14) 09-08-14 11:46 PM

SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter |


UTTRAKHAND HIGH COURT NE KYA DIYA THAA FESLA 
(EK VYAKTI DWARA UPLABDHA KARAI GAYEE JANAKAREE KE ADHAAR PAR,
PRAMANAIK COPY  KE LIYE UTTRAKHAND HC SE SAMPARK KAREN, YA FR UK KI WEBSITE KA AVLOKAN KAREN)

N THE HIGH COURT OF UTTARAKHAND AT NAINITAL Writ Petition (S/S) No. 333 of 2014 Praveen Kumari & others ... Petitioners Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents With Writ Petition (S/S) No. 303 of 2014 Smt. Gita Bhatt & others ... Petitioners Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents With Writ Petition (S/S) No. 509 of 2014 Geeta Pandey ... Petitioner Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents Mr. Sandeep Tiwari and Ms. Prabha Naithani, Advocates, present for the petitioners. Mr. Subhash Upadhyay, Chief Standing Counsel, present for the State of Uttarakhand. Mr. K.P. Upadhyay, Mr. Vinay Kumar and Mr. Piyus Garg, Advocate, present for the interveners/respondents. Hon’ble Sudhanshu Dhulia, J. (Oral)

Saturday, August 9, 2014

SUPREME COURT CASE DETAILS REGARDING 72825 TEACHER RECRUITMENT

SUPREME COURT CASE DETAILS REGARDING 72825 TEACHER RECRUITMENT




Following is order by Supreme Court on 8th August 2014 :-
ITEM NO.8 COURT NO.2 SECTION XI
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
I.A. 79-80/2014 in Civil Appeal No(s).
4376/2014
YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR & ORS
Appellant(s)
VERSUS
STATE OF U.P & ORS Respondent(s)
(For directions and office report)
Date : 08/08/2014 These applications were
called on
for hearing today.
CORAM :
HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU
HON'BLE MR. JUSTICE PINAKI CHANDRA GHOSE
HON'BLE MR. JUSTICE ARUN MISHRA
For Appellant(s) Mr. Rakesh Dwivedi, Sr. Adv.
Ms. Preetika Dwivedi, Adv.
for Mr. Garvesh Kabra,Adv.
For Respondent(s) Mr. Vipul Maheshwari, Adv.
Mr. Rameshwar Prasad Goyal,Adv.
Ms. Meenakshi Arora, Sr. Adv.
Mr. Prashant Shukla, Adv.
Mr. Rohit Singh,Adv.
Mr. Satya Mitra Garg, Adv.
Ms. Manju Aggarwal, Adv.
UPON hearing the counsel the Court made the
following
O R D E R
Learned counsel for the applicants, on instructions, seeks permission of this Court to
withdraw these applications with liberty to the applicants to approach the High Court by filing
appropriate petition for appropriate relief(s).
Permission sought for is granted.
The applications are disposed of as withdrawn with liberty to the applicants to approach the
High court by filing appropriate petition for appropriate
relief(s).
[ Charanjeet Kaur ] [ Vinod Kulvi ]
Court Master Asstt. Registrar

Source : Abhee Facebook ke Havale Se Khabar Milee Hai,
Actual copy Supreme court kee website par 1-2 din mein update ho jayegee.

72 Hazar Shikshak Bhrtee Ki Counslling Isee Mahine Mein

Friday, August 8, 2014

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

सोशल मीडिया आदि पर मिली जानकारी के अनुसार कपिल नाम के याची की सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका  पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया ।
इस याचिका में भर्ती में बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग करने की बात कही गयी थी

एक चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी सभी  लोगो से आपत्ति मांगी गयी थीं  लेकिन अब फिर एक नयी याचिका अब क्यों

इस से पहले भी बी टी सी  शिक्षकों की तमाम भर्तियां हुई , लेकिन अब इतने समय बाद बेड पार्ट / गुड पार्ट की बात फिर क्यों 


बेड पार्ट को गुड पार्ट के हल के लिए कैंडिडेट्स से शपथ पत्र लिया जा सकता है की धांधली की संलिप्तता में पाये
जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये आदि
 

वैसे भी एक शपथ पत्र में यह भी उल्लेख भी होने वाला होगा की -
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत है , और सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में जो भी वो मुझे  मान्य होगा आदि 

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : 10 Guna Bulaye Jayenge, Abhee 15 Hazar Pad Khalee

Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह

 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह


 
 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET,

इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यो टीईटी प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें अर्हता निर्धारित करते हुए प्राथमिक टीईटी के प्रमाण पत्र के लिए दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद से एनटीटी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही अर्ह मानते हुए प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षा मित्रों को टीईटी पास होने प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)

UPTET : 2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता

UPTET : 2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता
इलाहाबाद (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार 2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बिना बीएड परीक्षा पास किए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना फैसला दिया है। आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बीएड सत्र 2011-12 में शामिल वह अभ्यर्थी जो 2011 में टीईटी पास कर लिए थे, वह पूरी तरह से अर्ह हैं।
आरटीई से जानकारी मांगने वाले इन अभ्यर्थियों ने 2011-2012 में बीएड परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर टीईटी के लिए आवेदन कर दिया था। इस दौरान बीएड का परिणाम आने से पहले ही टीईटी पास कर लिया। बीएड परिणाम बाद में आने के कारण टीईटी कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)




शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से होगी तय

शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से होगी तय
एससीईआरटी निदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित


लखनऊ। प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की योग्यता नए सिरे से तय किए जाने पर मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सुझाव पर नियमावली में संशोधन पर विचार होगा। इसके पीछे मुख्य वजह बड़ी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स वालों का बीटीसी करना बताया जाता है
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली वर्ष 1981 में बनाई गई। इसमें समय-समय पर संशोधन किया जाता रहा है। इसमें शिक्षक भर्ती की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। स्नातक में बीए, बीएससी व बीकॉम के बारे में स्थिति स्पष्ट है, लेकिन प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति साफ नहीं है। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी के लिए प्रोफेशनल कोर्स वालों को स्नातक के समकक्ष मानते हुए पात्र मान रखा है। ऐसे में प्रोफेशनल कोर्स के बाद बीटीसी करने वाले भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती में काफी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स वालों के आए आवेदनों पर पिछले दिनों शासन स्तर पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने तर्क दिया कि शिक्षक भर्ती और बीटीसी करने की योग्यता अलग-अलग नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बीटीसी करने वाला शिक्षक भर्ती के लिए पात्र है। इसलिए अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन पर विचार किया जाना चाहिए।

इसके आधार पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुए उसे जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। कमेटी में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह अध्यक्ष तथा बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा सदस्य होंगे। कमेटी बीटीसी प्रशिक्षण की पात्रता, टीईटी की पात्रता और शिक्षक बनने की पात्रता का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में कितना संशोधन जरूरी है

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)

Thursday, August 7, 2014

72825 शिक्षक भर्ती मामले पर विशेष सुनवाई कल

72825 शिक्षक भर्ती मामले पर विशेष सुनवाई कल




According to Sujit Singh (TET Morcha ) On Facebook
TET Morcha Sadasya Sujit Singh Ke Facebook Par Dee Gayee Jankaree Ke Anusaar :-



yadav kapildev lal bahadur dwara dakhil impleadment application par kal 8 aug 2014 ko , hon. Dattu sir ki court me sunwai honi hai ,,

BTC 2011 : बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ

BTC 2011 : बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ
BTC, 15000 BTC PRT Recruitment,

बीटीसी-2011 के छात्रों की भर्ती का रास्ता साफ

 इलाहाबाद : इन दिनों शिक्षा विभाग में नौकरियां बांटने की बहार आई है। जिन बीटीसी छात्रों ने इसी साल प्रशिक्षण पूर्ण किया है वह भी नियुक्ति पाने जा रहे हैं। इस आशय का प्रस्ताव बुधवार को शासन को भेज दिया गया है और माना जा रहा है जल्द ही शासनादेश जारी हो जाएगा।

वर्ष 2011 बैच के बीटीसी छात्रों ने इसी वर्ष प्रशिक्षण पूरा किया है। पूरे प्रदेश में ऐसे छात्रों की संख्या करीब बारह हजार से अधिक है। इनमें से करीब साढ़े आठ हजार बीटीसी छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 2013 एवं 2014 में आयोजित टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह अभ्यर्थी बीटीसी पास होने के बाद से नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी सिलसिले में बुधवार को बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेश पांडेय की अगुवाई में शिक्षा निदेशालय में सचिव के कार्यालय का घेराव किया गया। छात्रों ने भर्ती की मांग उठायी। योगेश की अगुवाई में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से भी मिला।

UPTET टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बंधाया ढांढस

UPTET  टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बंधाया ढांढस




************
ब्लॉग संपादक के विचार :
जिनके बाजुओं में दम है उनके लिए आत्म हत्या एक कायराना कदम है
जिनको अपने ऊपर भरोसा  है उनके लिए आत्म हत्या एक कायराना कदम है
अंतिम सांस तक विजय प्राप्त करने के लिए लड़ना चाहिए ,
लक्ष्य पर निगाहे टिकाये रखो साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं / मार्ग बनाते चलो

खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा तुझसे पूछे की तेरी रजा क्या है

************

शुक्लागंज : बीएड व टीईटी परीक्षा पास होने के बाद नौकरी न लगने से क्षुब्ध युवती के खुद को आग आत्महत्या करने के बाद गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य मृतका के घर उसके परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। सदस्यों ने परिवारीजनों के दुख में खुद को शामिल बता कर युवती द्वारा बिना सोचे समझे जल्दबाजी में गलत फैसला लेने की बात बताई

बुधवार को सहजनी निवासी गंगासागर की पुत्री 24 वर्षीय संध्या ने अपने आप को घर के बरामदे में बंद कर मिट्टी का तेल डाल आग के हवाले कर जान दे दी थी। युवती द्वारा आत्महत्या करने के बाद परिजनों के साथ पूरे मुहल्ले में शोक की लहर फैली हुई है। अखबारों में खबर पढ़ कर टीईटी संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश के नगर निवासी सदस्य राजधानी मार्ग निवासी अंबरीश जायसवाल, आजादनगर निवासी जयप्रकाश नरायण यादव व गांधीनगर निवासी विनोद चौरसिया अपने अन्य साथियों के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों से हर तरह के मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है।

जिले में अब तक तीन गंवा चुके सदमे में जान

संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि सरकारों की दोहरी नीतियों का खामियाजा बीएड व टीईटी परीक्षा पास नौकरी के आवेदकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती का मामला गर्माने के बाद नौकरी न लगने की शंका में पूरे प्रदेश में अब तक 40 आवेदक ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक व आत्महत्या से अपनी जान गवां चुके हैं और जिले में युवती को मिला कर अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दो सरकारों के शासनादेशों के बीच फंसे वर्ष 2010-11 के पहले के बीएड, टीईटी किए आवेदक व 2011-12 सहित उसके बाद के आवेदकों के बीच नौकरी लगने व न लगने को लेकर गंभीर संशय उत्पन्न हो चुका है, जिस कारण कमजोर हृदय व तंगहाली के चलते लोग अपनी जान गवां रहे हैं।

अखबार की कटिंग देख फफक पड़ा पिता

गुरुवार को ढांढस बंधाने पहुंचे लोगों के सामने पिता पुत्री द्वारा अखबार में छपी एक खबर की कटिंग दिखा कर फफक पड़ा। पिता ने बताया कि एक अखबार में 30 जुलाई के अंक में इलाहाबाद से खबर छपी थी, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि वर्ष 2011 में टीईटी व 2012 में बीएड पास करने वाले आवेदकों को अयोग्य बताया गया था। पिता के अनुसार पुत्री ने कुछ दिनों पहले उन्हें पेपर की कटिंग कर दिखाया और दुखी मन से कहा था कि 'पापा अब मेरी नौकरी नहीं लग पाएगी'। पिता के अनुसार उसी दिन से वह उदास रहने लगी थी पर कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Aug 07,2014 07:34:57 PM | Updated Date:Thursday,Aug 07,2014 07:34:12 PM)


Wednesday, August 6, 2014

UP-TET 2011 : टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष

UP-TET 2011 : 72825 teacher vacancy in up latest news join blog टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष




 टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष

बड़ौत : प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी 2011 पर आधारित 72,825 शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब से अभ्यर्थियों में रोष है। मंगलवार को प्रमुख सचिव को संबोधित एक ज्ञापन डायट पर रिसीव कराया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती कराने की मांग की गई।

डायट पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने सात जुलाई के अंतरिम आदेश में 31 अगस्त तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कर नियुक्ति देने को कहा था, लेकिन शासन इस मामले में लगातार लापरवाही बरत रहा है। अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग की समय सारिणी अविलंब घोषित करने की मांग की। इसी क्रम में काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन व केंद्रीयकृत करने, काउंसिलिंग से पूर्व टीईटी के अंकों का सत्यापन करने, प्रत्यावेदन वापस आने वालों की काउंसिलिंग साक्ष्यों के आधार पर करने, डायटों पर अविलंब आवेदकों को डाटा फीड करने, टीईटी 2011 का रिजल्ट ऑनलाइन करने, अंतिम रूप से चयनितों का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन करने आदि की मांग की गई। इस संबंध में प्रमुख सचिव को संबोधित एक ज्ञापन डायट प्रवक्ता जय सिंह यादव को सौंपा गया। इस मौके पर अनिल कुमार, सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र, अमित, राजीव, राममेहर, भूपेंद्र, राहुल, अजय आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 11:15:27 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 11:15:42 PM)


UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन

UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog  :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन




 

सुल्तानपुर। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की गति धीमी होने के विरोध में मंगलवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहर में जुलूस निकाला गया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने डायट का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने प्रभारी डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर 11 अगस्त तक काउंसलिंग नहीं होने पर 12 अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष एसके पाठक एवं जिलाध्यक्ष शक्ति प्रकाश पाठक के नेतृत्व में टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पर्यावरण पार्क से जुलूस निकाला। डायट पहुंचकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसके पाठक ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार भर्ती प्रक्रिया में तत्काल काउंसलिंग की तिथि घोषित की जानी चाहिए। आवेदन पत्रों को निश्चित समय में ही संशोधित कर प्रक्रिया आगे बढ़ानी चाहिए। प्रभारी डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर अभ्यर्थियों ने 11 अगस्त तक काउंसलिंग की मांग की है। तय समय तक काउंसलिंग नहीं होने पर 12 अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके बाद डायट परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति तय की गई। इस मौके पर अजय ठाकुर, सुरेश मिश्र, चित्रसेन, कृष्णा दीक्षित, शैलेष उपाध्याय, मित्रसेन, संदीप शुक्ल, मालती राज मौजूद रहे।

News Sabhaar : Amar Ujala (बुधवार, 6 अगस्त 2014)
******************************************

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Shiksha Mitra : ऊहापोह के बीच शिक्षामित्रों ने कार्यभार संभाला

Shiksha Mitra : ऊहापोह के बीच शिक्षामित्रों ने कार्यभार संभाला



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

 चक्रपानपुर (आजमगढ़) : लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को जब पूर्ण शिक्षक बनने के लिए आदेश मिला तो एक बार उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा परंतु न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण उनमें पूर्ण शिक्षक बनने के लिए अब भी संशय बरकरार है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए विगत 19 जून को शासनादेश जारी किया था। इसके अनुसार प्रथम बैच के 58 हजार शिक्षामित्रों को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देना था। प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में इन्हें शिक्षक के रूप में नियुक्ति का आदेश भी मिल गया तथा वे विभिन्न विद्यालयों में पहुंच शिक्षक के रूप में नियुक्ति भी ले ली। परन्तु उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण उन्हें अभी नौकरी पक्की नहीं लग रही है।

बता दें कि बीटीसी संघर्ष समिति और टीईटी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश ने शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक जनसूचना के जवाब में स्पष्ट किया है कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति में टीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा यूपी सरकार को इसमें कोई राहत नहीं दी गई है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी इस पर मोहर लगाई है। वैसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में 2011 में ही स्पष्ट किया था कि टीईटी सभी के लिए अनिवार्य है। इस प्रकार शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने पर भी शिक्षामित्रों को संशय होना स्वाभाविक है। कुल मिलाकर अब सबकी निगाहें उच्च न्यायालय के आदेश पर टिकी है।

CT Nursery : शिक्षक भर्ती में सीटी नर्सरी वालों को मिलेगा मौका

CT Nursery : शिक्षक भर्ती में सीटी नर्सरी वालों को मिलेगा मौका

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

**************
सीटी नर्सरी सर्टिफिकेट वालों को सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने पर नियमावली में जरूरी संशोधन के बाद इन्हें भी अवसर दिया जाएगा।
संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
 **************

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए टीईटी/सीटीईटी पास सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को भी मौका मिलेगा। परिषद ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है और उम्मीद है कि 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रस्तावित प्रक्रिया में इन्हें भी शामिल किया जाएगा।

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

मृतका ने वर्ष 2010 में बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीईटी परीक्षा पास की और इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। पिता के अनुसार इसी बात को लेकर अक्सर गुमसुम रहती है। बताया पिछले तीन दिनों से वह न तो किसी से ठीक से बात करती थी और न ही ठीक से खाती पीती थी। बुधवार को सुबह करीब दस बजे घर के अन्य सदस्य दूसरे हिस्से में मौजूद थे तभी युवती घर के अलग हिस्से में जाकर मेन गेट अंदर से बंद कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। युवती की चीख पुकार सुन कर परिजन मदद को दौड़े पर गेट बंद होने के कारण बचा नहीं पाए। इस बीच युवती बंद कमरे में आग का गोला बन कर इधर उधर दौड़ती रही
 *************
Good Comment on Blog :
नकारात्मक विचार आना एक सामान्य सी बात है ये मनुष्य के मस्तिष्क मे तब उत्पन्न होती है जब वो असफल होता है
या जब उससे कम योग़्य आगे बढ़ जाते है
मै अपने भाईयो से सिर्फ एक बात कहूँगा
" कोई बात नही
अगर खुदा की खुदाई खत्म हो गयी
तकदीर लिखने वाले भगवान के कलम की स्याही खत्म हो गयी
तो हम अपने खून पसीने से तकदीर अपनी लिख लेँगे
अपने साथ साथ अपने आने वाले नौनिहालो की जिँदगी खुशियो से भर देँगे
भरोसा है मुझे अपने बाजुओ पे
भरोसा है मुझे अपने माँ पिता की परवरिश पे
भरोसा है मुझे अपने गुरु जनो द्वारा दिये ज्ञान पे
कमजोर नही कायर नही ना ही भगोड़ा हूँ मै
कि मुसीबत के डर से राह बदल दूँ
अपनी मँजिल मै छोड़ दूँ
हक अपना हासिल करके रहूँगा "
नोट- नकारात्मक विचार पल भर के लिऐ आते है
उनको नकार के आगे बढ़ना हमारा फर्ज है


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/08/uptet_44.html#ixzz39d6hnBXN
Note : Blog Par Mr TMNTBBN DWARA KI GAYEE  POST , Bahut Hee Achha Likha Hai

Sabhee Comment Daalne Vaale Dhyan Rakhen Ki Kuch Bhee Aisa Na Likhen , Jis Se IT Act ka Ullangan Ho
**********************

नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

BTC, 10000 BTC PRT Recruitment,
बुलंदशहर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर डायट कार्यालय का घेराव किया। हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डायट प्राचार्य काउंसलिंग में विलंब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि काउंसलिंग कराकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दिलाई जाए।

मंगलवार को टीईटीई उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य एमसी वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आनलाइन व केंद्रीयकृत काउंसलिंग का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हमें 31 अगस्त तक ज्वाइनिंग दी जाए। 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए, आन लाइन डाटा एवं प्रत्यावेदन को अतिशीघ्र सही कराया जाए।

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक
निभानी होगी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी







लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है। उन्हें अब पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले पर भी ध्यान देना होगा। नियुक्ति पत्र देने के साथ उन्हें इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश देंगे ताकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश में इस समय प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों से 72,825 व बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी से 10,000 तथा उच्च प्राइमरी में गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वालों के लिए 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में तैनाती देने की व्यवस्था है।
उप्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। इसके अनुसार 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों की संख्या नाम मात्र की होती है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी दी जाए। इसमें शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों का दाखिला बढ़ाना होगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई बच्चा बीच में स्कूल छोड़कर न जाए। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति तो बढ़ेगी ही साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी सार्थक होगा।




News Sabhaar : Amar Ujala (6.8.14)

DIET Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

DIET  Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

इटावा। डायट में चल रहे बीटीसी प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण का बुरा हाल है। दो वर्षों से यहां स्थायी प्राचार्य नहीं हैं। प्रवक्ता के स्वीकृत पदों के सापेक्ष आधे से भी कम हैं और जो हैं, वह पढ़ा नहीं रहे। ऐसे में प्रशिक्षणार्थी समय काटते दिखते हैं।
मार्च 2012 में डायट प्राचार्य सरोज श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुई थीं। उसके बाद से यहां स्थायी प्राचार्य की तैनाती नहीं हुई। कभी किसी प्रवक्ता को प्रभारी बनाकर काम चलाया गया तो इन दिनों डीआईओएस के पास प्रभार है। अब डीआईओएस ओपी सिंह को ही शासन ने डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेज दिया है। यह बात अलग है कि डीआईओएस के पद का चार्ज अभी किसी ने नहीं लिया है। लिहाजा श्री सिंह रिलीव नहीं हुए हैं।
बताने का आशय यह है कि डायट में प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। यहां बीटीसी के दो सत्र वर्ष 2012 व 2013 में चयनित क्रमश: 49 व 50 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कायदे से रोज आठ पीरियड लगने चाहिए, लेकिन एक-दो पीरियड से ज्यादा नहीं लग रहे हैं। कई बार तो क्लास ही नहीं लगती। अब जब सेमेस्टर के हिसाब से पेपर शुरू हो गए हैं तो प्रशिक्षणार्थी परेशान हैं। मंगलवार को महिला प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि यहां पढ़ाई का माहौल नहीं है। प्राचार्य तक नहीं हैं। जिनसे समस्या रखी जा सके।
तैनात प्रवक्ता नियमित रूप से नहीं लेते क्लास,
सेमेस्टर परीक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को छूट रहे पसीने
डायट में बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए नहीं है प्रवक्ता


Tuesday, August 5, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

रायबरेली : प्रदेश सरकार ने जिले में जूनियर स्तर पर गणित विज्ञान के 436 शिक्षक भर्ती करने का लक्ष्य दिया है। पिछले माह दो बार काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त में काउंसिलिंग का अवसर दिया गया। इसके बावजूद केवल 164 आवेदक ही आए।

शासन से जिले में जूनियर हाई स्कूल स्तर के 218 गणित एवं 218 विज्ञान शिक्षक भर्ती करने का कोटा मिला है। इसके लिए जुलाई माह में विज्ञप्ति निकाल कर काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त माह में दो व तीन अगस्त को भी काउंसिलिंग हुई। अब तक विज्ञान के 68 व विज्ञान में 96 आवेदक शामिल हुए है। गणित में 122 व विज्ञान में 150 पद खाली है। बेसिक शिक्षा विभाग अभी एक दो दिन आवेदकों के आने का इंतजार करेगा। इसके बाद सूचना शासन को भेजी जाएगी

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:54 PM | Updated Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:33 PM)

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : दस हज़ार से ज्यादा पद रिक्त हैं जूनियर शिक्षक विज्ञानं गणित के

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : दस हज़ार से ज्यादा पद रिक्त हैं जूनियर शिक्षक विज्ञानं गणित के





News Sabhaar : Hindustan Paper (5.8.14)

  
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

दस हज़ार बीटीसी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे

 दस हज़ार बीटीसी  शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे

10000 BTC PRT Recruitment, BTC,


News Sabhaar : Hndustan Paper (5.8.14)



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE