Wednesday, August 6, 2014

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

मृतका ने वर्ष 2010 में बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीईटी परीक्षा पास की और इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। पिता के अनुसार इसी बात को लेकर अक्सर गुमसुम रहती है। बताया पिछले तीन दिनों से वह न तो किसी से ठीक से बात करती थी और न ही ठीक से खाती पीती थी। बुधवार को सुबह करीब दस बजे घर के अन्य सदस्य दूसरे हिस्से में मौजूद थे तभी युवती घर के अलग हिस्से में जाकर मेन गेट अंदर से बंद कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। युवती की चीख पुकार सुन कर परिजन मदद को दौड़े पर गेट बंद होने के कारण बचा नहीं पाए। इस बीच युवती बंद कमरे में आग का गोला बन कर इधर उधर दौड़ती रही
 *************
Good Comment on Blog :
नकारात्मक विचार आना एक सामान्य सी बात है ये मनुष्य के मस्तिष्क मे तब उत्पन्न होती है जब वो असफल होता है
या जब उससे कम योग़्य आगे बढ़ जाते है
मै अपने भाईयो से सिर्फ एक बात कहूँगा
" कोई बात नही
अगर खुदा की खुदाई खत्म हो गयी
तकदीर लिखने वाले भगवान के कलम की स्याही खत्म हो गयी
तो हम अपने खून पसीने से तकदीर अपनी लिख लेँगे
अपने साथ साथ अपने आने वाले नौनिहालो की जिँदगी खुशियो से भर देँगे
भरोसा है मुझे अपने बाजुओ पे
भरोसा है मुझे अपने माँ पिता की परवरिश पे
भरोसा है मुझे अपने गुरु जनो द्वारा दिये ज्ञान पे
कमजोर नही कायर नही ना ही भगोड़ा हूँ मै
कि मुसीबत के डर से राह बदल दूँ
अपनी मँजिल मै छोड़ दूँ
हक अपना हासिल करके रहूँगा "
नोट- नकारात्मक विचार पल भर के लिऐ आते है
उनको नकार के आगे बढ़ना हमारा फर्ज है


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/08/uptet_44.html#ixzz39d6hnBXN
Note : Blog Par Mr TMNTBBN DWARA KI GAYEE  POST , Bahut Hee Achha Likha Hai

Sabhee Comment Daalne Vaale Dhyan Rakhen Ki Kuch Bhee Aisa Na Likhen , Jis Se IT Act ka Ullangan Ho
**********************

नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।




जानकारी के अनुसार सहजनी निवासी गंगासागर की पुत्री 24 वर्षीय संध्या दो पुत्रों प्रभात व आकाश के बाद की थी। पिता के अनुसार उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उन्होंने पुत्री को कर्जा लेकर पढ़ाया लिखाया था। मृतका ने वर्ष 2010 में बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीईटी परीक्षा पास की और इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। पिता के अनुसार इसी बात को लेकर अक्सर गुमसुम रहती है। बताया पिछले तीन दिनों से वह न तो किसी से ठीक से बात करती थी और न ही ठीक से खाती पीती थी। बुधवार को सुबह करीब दस बजे घर के अन्य सदस्य दूसरे हिस्से में मौजूद थे तभी युवती घर के अलग हिस्से में जाकर मेन गेट अंदर से बंद कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। युवती की चीख पुकार सुन कर परिजन मदद को दौड़े पर गेट बंद होने के कारण बचा नहीं पाए। इस बीच युवती बंद कमरे में आग का गोला बन कर इधर उधर दौड़ती रही। आनन-फानन में परिजन छत पर पहुंचे और बरामदे पर लगे जाल को तोड़ कर रस्सी के माध्यम से नीचे उतरे और दरवाजा खोला। हालांकि, तबतक युवती पूरी तरह से जल चुकी थी और मौके पर ही दम तोड़ चुकी थी। पुत्री के शव को देख मां कुसमा देवी व छोटी बहन सुनैना फफक पड़ीं। सूचना पर पहुंची गंगाघाट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Aug 06,2014 07:21:27 PM | Updated Date:Wednesday,Aug 06,2014 07:21:06 PM)



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.