72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा
सोशल मीडिया आदि पर मिली जानकारी के अनुसार कपिल नाम के याची की सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया ।
इस याचिका में भर्ती में बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग करने की बात कही गयी थी
एक चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी सभी लोगो से आपत्ति मांगी गयी थीं लेकिन अब फिर एक नयी याचिका अब क्यों
इस से पहले भी बी टी सी शिक्षकों की तमाम भर्तियां हुई , लेकिन अब इतने समय बाद बेड पार्ट / गुड पार्ट की बात फिर क्यों
बेड पार्ट को गुड पार्ट के हल के लिए कैंडिडेट्स से शपथ पत्र लिया जा सकता है की धांधली की संलिप्तता में पाये
जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये आदि
वैसे भी एक शपथ पत्र में यह भी उल्लेख भी होने वाला होगा की -
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत है , और सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में जो भी वो मुझे मान्य होगा आदि
सोशल मीडिया आदि पर मिली जानकारी के अनुसार कपिल नाम के याची की सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया ।
इस याचिका में भर्ती में बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग करने की बात कही गयी थी
एक चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी सभी लोगो से आपत्ति मांगी गयी थीं लेकिन अब फिर एक नयी याचिका अब क्यों
इस से पहले भी बी टी सी शिक्षकों की तमाम भर्तियां हुई , लेकिन अब इतने समय बाद बेड पार्ट / गुड पार्ट की बात फिर क्यों
बेड पार्ट को गुड पार्ट के हल के लिए कैंडिडेट्स से शपथ पत्र लिया जा सकता है की धांधली की संलिप्तता में पाये
जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये आदि
वैसे भी एक शपथ पत्र में यह भी उल्लेख भी होने वाला होगा की -
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत है , और सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में जो भी वो मुझे मान्य होगा आदि
Kuchh nahi kapil khud hi sabit ker rahe hain ki acd kabil hi nahi hai in vacancies ke
ReplyDelete