AAJ KI 2 KHAS KHABREN
1. GANIT VIGYAN SHIKSHAKON KI 3rd COUNSLLING 19-20 KO.
2ND COUNSLLING MEIN SIRF 1000 POST BHAREE AUR KUL MILAKAR AB TAK 9500 VACANCY BHAR CHUKEE HAIN.
8500+1000
2. TET PARIKSHA KO DENE KE LIYE NIYAM SAKHT HONGE.
AUR AB SIRF PAATR LOG HEE TET PARIKSHA DE SAKENGE.
AUR SIRF UNHE HEE TET CERTIFICATE NIRGAT KIYA JAYEGA
शिक्षक भर्ती
बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव
तीसरी काउंसिलिंग 19, 20 को
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के 29334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की तीसरी काउंसिलिंग 19 व 20 अगस्त को होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव के आधार पर जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है।
गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग सात और आठ जुलाई को हुई थी। पहली काउंसिलिंग में लगभग 8500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 23 व 24 जुलाई को करायी गई थी। दूसरी काउंसिलिंग में लगभग एक हजार सीटें भर पायीं। इस हिसाब से दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद तकरीबन 9500 पदों के लिए ही अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके हैं। लगभग 20000 पदों को अभी भरा जाना बाकी है। इन पदों को भरने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को तीसरी काउंसिलिंग का प्रस्ताव भेजा है।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती कर रहा है
1. GANIT VIGYAN SHIKSHAKON KI 3rd COUNSLLING 19-20 KO.
2ND COUNSLLING MEIN SIRF 1000 POST BHAREE AUR KUL MILAKAR AB TAK 9500 VACANCY BHAR CHUKEE HAIN.
8500+1000
2. TET PARIKSHA KO DENE KE LIYE NIYAM SAKHT HONGE.
AUR AB SIRF PAATR LOG HEE TET PARIKSHA DE SAKENGE.
AUR SIRF UNHE HEE TET CERTIFICATE NIRGAT KIYA JAYEGA
शिक्षक भर्ती
बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव
तीसरी काउंसिलिंग 19, 20 को
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के 29334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की तीसरी काउंसिलिंग 19 व 20 अगस्त को होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव के आधार पर जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है।
गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग सात और आठ जुलाई को हुई थी। पहली काउंसिलिंग में लगभग 8500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 23 व 24 जुलाई को करायी गई थी। दूसरी काउंसिलिंग में लगभग एक हजार सीटें भर पायीं। इस हिसाब से दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद तकरीबन 9500 पदों के लिए ही अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके हैं। लगभग 20000 पदों को अभी भरा जाना बाकी है। इन पदों को भरने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को तीसरी काउंसिलिंग का प्रस्ताव भेजा है।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती कर रहा है
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.