Sunday, September 14, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment




Kal Jnr kee Sabhee Districts kee Cut Off Aa Jayegee.
3rd Counseling kara chuke sabhee logo ko clear ho jayegaa ki unkee seat pakki ho gayee kee Nahin,
Jyadatar sabhee 3rd Counseling Karane Valon Kee Seat pakki Hee hai, Kuchek Apvaad ko Chodkar

 

29334 junior teacher vacancy in up latest news : 4th Counseling Cut-off Gorakhpur, ShahajanPur

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड में सर्वाधिक भर्तियां गणित-विज्ञान शिक्षकों की

LT Grade Teacher Recruitment UP : एलटी ग्रेड में सर्वाधिक भर्तियां गणित-विज्ञान शिक्षकों की 
महिलाओं को सामान्य विषय में सबसे ज्यादा मौके 
संगीत विषय के ज्यादातर पद महिला शाखा के
कृषि विषय के शिक्षकों के सभी पद पुरुषों के लिए

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,






 लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सबसे ज्यादा नियुक्तियां गणित औरविज्ञान विषय के अध्यापकों की होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों का जो ब्योरा तैयार किया है, उनमें सर्वाधिक 1069 पद गणित और विज्ञान विषय के हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अवसर सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान में है जिसमें शिक्षकों के 1066 पद खाली हैं। नौकरी की संभावना के लिहाज से तीसरा स्थान हिंदी का है जिसे पढ़ाने वालों के 942 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जो शासनादेश जारी किया है, उसके साथ मंडलवार रिक्तियों का ब्योरा भी संलग्न है। इस विवरण के मुताबिक चौथे पायदान पर अंग्रेजी विषय है जिसके शिक्षकों के 916 पद खाली हैं जबकि पांचवें स्थान पर जीव विज्ञान है जिसे पढ़ाने वालों के 605 पद खाली हैं। पदों की संख्या के लिहाज से संस्कृत छठवें नंबर पर है जिसके 601 शिक्षकों की भर्ती होनी है। कला विषय के शिक्षकों के 490 पदों और गृह विज्ञान के 404 पदों पर भर्ती होगी। शारीरिक शिक्षा के 215 और उर्दू के 166 शिक्षक नियुक्त किये जाएंगे। 1वाणिज्य विषय के 70 जबकि संगीत के 39 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह बात और है कि संगीत शिक्षकों के 37 पद महिला शाखा के हैं जबकि वाणिज्य विषय के अध्यापकों के 54 पद पुरुष शाखा के हैं। कृषि शिक्षकों के 24 पदों पर भर्तियां होनी है और यह सभी पुरुष शाखा के पद हैं।
हालांकि महिला अभ्यर्थियों के लिए सबसे ज्यादा मौके सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान विषय में हैं। महिला शाखा में सामान्य विषय और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के 644 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सर्वाधिक अवसर गणित और विज्ञान विषय सुलभ कराएगा। पुरुष शाखा में गणित और विज्ञान विषय के 459 पदों पर भर्तियां होंगी

News Sabhaar : Jagran (14.09.2014)

Saturday, September 13, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET गणित व विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग 18 से

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET गणित व विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग 18 से
पहले हो चुकी हैं तीर बार काउंसलिंग
  • कइयों ने वापस लिए अपने प्रमाण पत्र
  • काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थी बीएसए आफिस से अपने प्रमाण पत्र वापस ले जा चुके हैं। जिससे उनकी काउंसलिंग रद्द मानी गई है
  • 18 सितंबर को होने वाली काउंसलिंग में चौथी काउंसलिंग में पंद्रह गुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा

 बदायूं : शासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापकों के खाली पड़े 498 पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरु करने का आदेश दिया है।1गणित व विज्ञान के रिक्त पड़े 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी। जिसके अन्तर्गत जिले में कुल 498 पद खाली थे, इन खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए तीन काउंसलिंग कराई जा चुकी हैं। तीन काउंसलिंग होने पर भी ये खाली पद नहीं भरे जा सके थे तो शासन ने चौथी काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। जो 18 से 19 सितंबर तक होगी। जिले में विज्ञान के 249 पदों के लिए 257 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं और बचे हुए गणित के 249 पदों के लिए 169 अभ्यर्थी ने तीनों काउंसलिंग में अपनी काउंसलिंग कराई है। विज्ञान विषय के लिए पहली, दूसरी व तीसरी काउंसलिंग में क्रमश: 58, 65 व 134 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया था। वहीं गणित विषय के लिए पहली काउंसलिंग में 36, दूसरी में 26 व तीसरी काउंसलिंग में 107 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। एसटी वर्ग के खाली पड़े 10 पदों के लिए तीन काउंसलिंग होने के बाद भी किसी ने भी काउंसलिंग नहीं कराई है। तीन काउंसलिंग के बाद शेष रिक्त पड़े पदों के लिए 18 सितंबर को होने वाली काउंसलिंग में चौथी काउंसलिंग में पंद्रह गुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। हालांकि काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थी बीएसए आफिस से अपने प्रमाण पत्र वापस ले जा चुके हैं। जिससे उनकी काउंसलिंग रद्द मानी गई है।


News Sabhaar : Jagran (13.09.14)



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

72825 Teacher Recruitment : DIET Mein FarjeeWada , Abhyartheeyon mein Ubaal

72825 Teacher Recruitment : DIET Mein FarjeeWada , Abhyartheeyon mein Ubaal


News Information Source : Social Media

LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh


Abhee Yeh Clear nahin Hai Kee UP Mein LT Grade Teacher Kee Niukti Ke Liye TET Exam Pass Hona Jaruree Hai Kee Nahin.

Halanki KVS, NVS, DSSSB, Uttrakhand Govt LT Grade Teacher Mein TET Level 2 Pass Hona Jaruree Hai
LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,







News Sabhaar : Hindustan Paper (12.9.14)

72825 Teacher Recruitment Breaking News : Patrachar Se B Ed Karne Vaale Ban Sakenge Shikshak, PG Marks Ke Aadhaar Par B Ed Karne Vaale Bhrtee Se Bahar

72825 Teacher Recruitment Breaking News : Patrachar Se B Ed Karne Vaale Ban Sakenge Shikshak, PG Marks Ke Aadhaar Par B Ed Karne Vaale Bhrtee Se Bahar

LT GRADE CT GRADE PASS 72825 TEACHER BHRTEE MEIN SHAMIL NAHIN



UPTET 72825 Latest News In Hindi

News Sabhar : Hindustan paper( 12.9.14)







LT Grade Teacher Uttar Pradesh : जीआईसी में भर्ती होंगे 6675 सहायक अध्यापक

 LT Grade Teacher Uttar Pradesh : जीआईसी में भर्ती होंगे 6675 सहायक अध्यापक
29 सितंबर को मंडलवार जारी होगा विज्ञापन

21 से लेकर 40 वर्ष तक वाले कर सकेंगे आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर रखी गई
15 दिसंबर से शुरू की जाएगी काउंसलिंग
18 मंडलों में होनी हैं नियुक्तियां 

 LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade,


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली चल रहे 6675 सहायक अध्यापकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। इनमें महिलाओं के 2681 व पुरुष शिक्षकों के 3994 पद हैं। ये नियुक्तियां मंडलवार की जाएंगी। 29 सितंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। वेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर रखी गई है। 15 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। 23 दिसंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दे दी जाएंगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने सहायक अध्यापकों की भर्ती की समय सारणी शुक्रवार को जारी कर दी है।



जीआईसी में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक व बीएड है। इसमें 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 18 मंडलों में भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इनकी भर्तियां संयुक्त निदेशक माध्यमिक करेंगे। 21 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सभी संयुक्त निदेशकों को भर्ती संबंधी दिशा-निर्देश देंगे।

News Sabhaar : अमर उजाला(13.09.2014)






Friday, September 12, 2014

72825 Teacher Recruitment : Information  on Social Media


 Deepak Kamoj >>
>72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के संबंध मे नयी सूचना...
>गणेश दीक्षित जी के अनुसार आज टेट संघर्ष मोर्चा की टीम सचिव से मिली...
>जिसमे निम्न बाते क्लियर हुई जो की कल न्यूज़ पेपर मे आ सकती हैं ...

1. दूसरी काउन्सलिन्ग के संबंध मे सभी डाइट को दिशा निर्देश भेज दिया गए हैं ।

2. 2010 तक बी.एड के सामान्य अभ्यर्थी के स्नातक मे न्यूनतम 45% वाले अभ्यर्थी भर्ती मे सम्मलित हो सकते हैं ।

3. पहले काउन्सलिन्ग मे केवल 5800 अभ्यर्थी शामिल होने की बात सामने आई थी लेकिन अब केवल 4505 अभ्यर्थी ही काउन्सलिन्ग मे चयनित हुये ।

4. प्रोफेशनल वालों का वर्ग बी.एड के ट्रेनिंग सबजेक्ट के आधार पर तय होगा अगर फिर भी समस्या आई तो उनके इंटर के विषय के आधार पर विज्ञान वर्ग या कला वर्ग तय होगा ।

5. 10 गुना अभ्यर्थी ही काउन्सलिन्ग मे बुयालाए जाएंगे ।

6. सभी डाइट को सख्त निर्देश कि कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए वरना प्रभारी ही जिम्मेदार होंगे ।

Kal News Paper Mein Khabar Kee Pushti Hone Kaa Intjaar Karen

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, : सात हजार शिक्षकों का चयन मेरिट से

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, : सात हजार शिक्षकों का चयन मेरिट से

 LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh,

माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा है कि राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही मेरिट के आधार पर 7000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनेगा और यहां आने वाली शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण किया जाएगा। स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुस्तकालयों में शीघ्र ही पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी तथा शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए सप्ताह में तीन दिन अधिकारी मंडल या जिला स्तर पर भ्रमण कर स्कूलों का दौरा करेंगे। इनकी निरीक्षण टिप्पणी स्कूलों में दर्ज की जाएगी

News Sabhar: Amar Ujala (12.9.14)