Sunday, September 21, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET दूसरी काउंसिलिंग में फर्जीवाड़ा रोकने को तैयारी

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  दूसरी काउंसिलिंग में फर्जीवाड़ा रोकने को तैयारी



जौनपुर : टीइटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर हुई। इस दौरान शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसिलिंग में फर्जीवाड़ा रोकने की तैयारी की गई।

ओमप्रकाश यादव ने कहा कि टीइटी रिजल्ट की मूल प्रतिलिपि मोर्चे को उपलब्ध हो चुकी है। इससे डायट पर काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों में फर्जीवाड़ा पकड़ना आसान हो जाएगा। मोर्चा अलग-अलग गुटों में बंटकर काउंसिलिंग टेबल पर पैनी निगाह रखेगा। अभ्यर्थी पर संदेह पक्का हो गया तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह, अवनीश मौर्य, नागेंद्र मौर्य, महेंद्र यादव, हृदय नारायण, सत्यकाम त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, सुनील मौर्या आदि मौजूद थे

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Sun, 21 Sep 2014 07:46 PM (IST) | Updated Date:Sun, 21 Sep 2014 07:46 PM (IST))



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET,काउंसिलिंग के लिए नहीं आए अभ्यर्थी

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET,काउंसिलिंग के लिए नहीं आए अभ्यर्थी

संत कबीर नगर : जूनियर विद्यालय में गणित व विज्ञान के अध्यापक के लिए शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर चतुर्थ चरण के दूसरे दिन काउंसलिंग हुई। गणित व विज्ञान के 252 पद के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से एक भी अभ्यर्थी उपस्थित नही हुए।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष जूनियर विद्यालय में गणित के लिए 126 व विज्ञान के लिए 126 पद अध्यापक के लिए रिक्त पड़े हुए थे। इसके चयन के लिए शुक्रवार को चतुर्थ चरण के दूसरे दिन सुबह से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु की गई। देर शाम तक काउंसलिंग प्रक्रिया में एक भी अभ्यर्थी शामिल नही हुए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आरडी प्रसाद, श्याम सुंदर पटेल, श्रीप्रकाश मिश्रा, नरेंद्र सिंह, रजनीश बैद्यनाथ मौजूद रहे।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Sat, 20 Sep 2014 11:02 PM (IST) | Updated Date:Sat, 20 Sep 2014 11:02 PM (IST))



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : इंतजार खत्म, आज से डायट पर दूसरी काउंसिलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : इंतजार खत्म, आज से डायट पर दूसरी काउंसिलिंग



मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में दूसरी काउंसिलिंग से पहले कट ऑफ मेरिट जारी किये जाने के बाद इसके दीदार के लिए आवेदकों में होड़ लगी रही। दूसरी काउंसिलिंग के इंतजार में बैठे कम मेरिट वाले आवेदकों को सोमवार से डायट पर आना होगा। काउंसिलिंग के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 9 दिनों तक चलने वाली दूसरी काउंिसलिंग प्रक्रिया का आवेदकों को बेसब्री से इंतजार था।

गौरतलब है कि प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के 72825 पदों पर वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार द्वारा आवेदन मांगे गये थे। जनपद मैनपुरी में इस प्रक्रिया के तहत 100 पदों का सृजन किया गया था और इन 100 पदों के सापेक्ष 25286 आवेदन आये थे। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 3 साल तक तमाम झंझटों से गुजरने के उपरांत इस प्रक्रिया में जून-जुलाई में कुछ कामकाज शुरू हुआ। प्रदेश सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक पहली काउंसिलिंग कराई थी और इस काउंसिलिंग में हाईमेरिट के चलते केवल 7 आवेदक ही भाग लेने पहुंचे थे। पहली काउंसिलिंग में कम आवेदकों के आने से दूसरी काउंसिलिंग का रास्ता खुल गया था। शनिवार की देर शाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने दूसरी काउंसिलिंग से पहले कट ऑफ मेरिट जारी कर दी। दूसरी काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाने का प्रस्ताव है। कट ऑफ मेरिट सूची को विभाग की वेबसाइट पर देखने के लिए आवेदकों में होड़ लगी रही। दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होते ही इसकी तैयारियां डायट पर पूर्ण कर ली गई हैं। प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक शासन के आदेश पर सोमवार से दूसरी काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन सभी वर्गो की शिक्षा मित्र, विशेष आरक्षण श्रेणी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित व भूतपूर्व सैनिक काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।

इस प्रकार रहेगी काउंसिलिंग

एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग के दूसरे दिन 23 सितंबर को महिला कला सामान्य वर्ग, 24 सितंबर को महिला कला एससी, एसटी, ओबीसी काउंसिलिंग होगी। 25 सितंबर को महिला विज्ञान सामान्य, 26 सितंबर को महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी, 27 सितंबर को पुरुष कला सामान्य, 28 सितंबर को पुरुष कला, एससी, एसटी, ओबीसी, 29 सितंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग तथा 30 सितंबर को पुरुष विज्ञान, एससी, एसटी व ओबीसी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंिसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है।



News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 21 Sep 2014 05:35 PM (IST) | Updated Date:Sun, 21 Sep 2014 05:35 PM (IST))



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET चौथी काउंसिलिंग पूरी, विज्ञान में 9, गणित में 3 पद खाली

29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET चौथी काउंसिलिंग पूरी, विज्ञान में 9, गणित में 3 पद खाली





 


मुजफ्फरनगर : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के करीब 29 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अभी चालू है। गुरुवार व शुक्रवार को चौथे दौर की काउंसिलिंग पूरी हुई। इसके बाद भी विज्ञान के नौ व गणित विषय सहायक शिक्षकों के तीन पद खाली ही रहे।

उप्र. बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद में विज्ञान एवं गणित विषय के 138-138 सहायक अध्यापकों के पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसिलिंग के लिए विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के रिक्त 16 एवं गणित विषय के रिक्त 11 पदों के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

बीएसए कौस्तुभ कुमार ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान विषय की नौ व गणित विषय की तीन सीट खाली रह गई।

एक नजर में जारी कट आफ

वर्ग विज्ञान गणित

दृष्टि विक. 59.33 56.64

श्रवण विक. 61.10 60.69

चलन विक. 66.47

एससी 63.56 61.78 ओबीसी 67.67 66.46

News Sabhar : Jagran Publish Date:Fri, 19 Sep 2014 08:24 PM (IST) | Updated Date:Fri, 19 Sep 2014 08:24 PM (IST)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET 107 अंक तक आई सामान्य की मेरिट

 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  107 अंक तक आई सामान्य की मेरिट
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की दूसरी मेरिट जारी

AARAKSIT VARG KEE CUT-OFF MERIT 83 TAK PAHUNCHEE

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शनिवार को दूसरी मेरिट जारी कर दी गई। इसे ऑनलाइन http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा। दूसरी मेरिट पहले की अपेक्षा कम है। महिला सामान्य कला वर्ग में मेरिट जहां 11 अंक तक गिरी है, वहीं पुरुष सामान्य कला वर्ग में 10 अंक गिरी है। महिला सामान्य कला वर्ग की सबसे कम मेरिट कुशीनगर में 107 अंक गई है। इसी वर्ग की पहली मेरिट 119 अंक थी। पुरुष सामान्य कला वर्ग की सबसे कम मेरिट 117 सीतापुर व लखीमपुर गई है। इसी वर्ग की पहली मेरिट 127 थी। मेरिट जारी होने के बाद अब नौ दिनों तक काउसंलिंग होगी।
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली मेरिट 27 अगस्त को जारी करते हुए 29, 30 व 31 अगस्त को काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र सात फीसदी अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। इसलिए एससीईआरटी ने दूसरी काउंसलिंग के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय किया। पहली काउंसलिंग के बाद जिलेवार आए आवेदनों का सत्यापन कराया गया, जिसमें कुछ ऐसे भी आवेदक मिले जिन्होंने एक ही जिले में दो या तीन आवेदन भेज रखे थे। जांच के दौरान ऐसे आवेदक का केवल एक ही आवेदन रखा गया। इसके चलते पहली मेरिट की अपेक्षा दूसरी मेरिट कम गई है।
22 से 30 तक होगी काउंसलिंग
दूसरे चरण की काउंसलिंग में पहले दिन 22 सितंबर को सभी वर्ग के शिक्षा मित्र, विशेष आरक्षित श्रेणी निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक,
 23 सितंबर को महिला कला सामान्य वर्ग, 
24 सितंबर को महिला कला एससी, एसटी, ओबीसी काउंसलिंग होगी। 
इसी तरह 25 सितंबर को महिला विज्ञान सामान्य, 
26 सितंबर को महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी, 
27 सितंबर को पुरुष कला सामान्य, 
28 सितंबर को पुरुष कला एससी, एसटी, ओबीसी, 
29 सितंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग तथा 30 सितंबर को पुरुष विज्ञान एससी, एसटी व ओबीसी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी


News Sabhaar : Amar Ujala (21.09.14)



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

प्रोफेशनल कोर्स वालों के लिए होगा प्रावधान

बदलेगी शिक्षक भर्ती नियमावली
प्रोफेशनल कोर्स वालों के लिए होगा प्रावधान


लखनऊ। हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करने जा रहा है। उन्हें स्नातक के समकक्ष मानते हुए शिक्षक भर्ती के लिए पात्र मानने की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन पर मंथन चल रहा है। शासन के निर्देश पर गठित कमेटी इस संबंध में शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति साफ की जाएगी।
उप्र बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में स्नातक, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी के साथ टीईटी पास वाले शिक्षक बनने के पात्र माने गए हैं। शिक्षक भर्ती नियमावली में प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन बीटीसी, बीएड व टीईटी में प्रोफेशनल कोर्स वालों को शामिल होने का मौका मिलता रहा है। इसी आधार पर प्रोफेशनल कोर्स के बाद बीएड या बीटीसी करके टीईटी पास करने वालों ने भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर रखा है। प्रदेश में प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद बीटीसी या फिर टीईटी करने वालों की संख्या अच्छी खासी है। इसलिए शिक्षा विभाग इनकी अनदेखी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है

 News Sabhar : Amar Ujala (21.09.14)