Tuesday, October 14, 2014

Anudeshak recruitment in UP कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा

Anudeshak recruitment in UP कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा

लखनऊ। पक्‍की नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर से आए कंप्यूटर अनुदेशकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरर्साइं। हजरतगंज से लेकर चारबाग तक एक घंटे तक रह-रहकर पिटाई का यह सिलसिला चलता रहा। पुलिस ने महिला अनुदेशकों को भी नहीं बख्शा। कई महिला अनुदेशक बेहोश हो गईं। कई राहगीर भी पुलिस के डंडे का शिकार बने। लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से ज्यादा अनुदेशकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।


लगाया आरोप पुलिस ने अध्यक्ष का रिक्शा पलटा कहे अपशब्द
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुनैद खान का कहना है कि अध्यक्ष साजदा को पुलिस ने अपशब्द कहे और उनका रिक्शा पलट दिया। बेहोशी की हालत में भी पुलिस ने उनपर लाठी बरसाई। वहीं साजदा पवार का कहना है कि विधानभवन पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान मेरी तबीयत बिगड़ गई जिससे अनुदेशक मुझे रिक्शे से सिविल अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। उन्होंने हजरतगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि अगर समायोजन की मांग 48 घंटों में पूरी नहीं हुई तो अनुदेशक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
धरना-प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर अनुदेशक जब प्रशासन की रोक के बावजूद मुख्यमंत्री आवास की तरफ धरना-प्रदर्शन करने जाने लगे तो प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें रोका। इस दौरान मची धक्का-मुक्की की चपेट में आकर कुछ प्रदर्शनकारी अनुदेशक चोटिल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन को यह सख्ती धरना प्रदर्शन के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए करनी पड़ी।

माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन यूपी के तत्वावधान में सोमवार दोपहर 12 बजे चारबाग से कंप्यूटर अनुदेशकों का रेला विधान भवन का घेराव करने पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक ओसीआर बिल्डिंग से लेकर विधान भवन तक जमा हो गए। इसी बीच अनुदेशकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग जाम कर विधानभवन के घेराव की कोशिश की। प्रशासन व पुलिस ने कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी साजदा पवार से वार्ता कर प्रदर्शन रोकने व शासन स्तर से वार्ता कराने का आश्वासन दिया लेकिन वे नारेबाजी करते रहे। इसी बीच साजदा बेहोश हो गईं तो उन्हें रिक्शे पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले जाने को लेकर उनके पीछे अनुदेशक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के सामने दौड़ा-दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। प्रदर्शनकारी वहां से चारबाग की तरफ भागे। ओसीआर बिल्डिंग के पास जाकर वे फिर जमा हो गए। यहां भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं और उन्हें खदेड़ा।
राहगीर भी आए चपेट में ः
कंप्यूटर अनुदेशकों के बवाल में हजरतगंज व विधान भवन के सामने कुछ राहगीर भी पुलिस की लाठीचार्ज की चपेट में आ गए। हुसैनगंज जा रहे आदिल ने बताया कि पुलिस की एक लाठी उन्हें भी पड़ी लेकिन जब उन्होंने बताया कि लविवि के छात्र हैं तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। वहीं सिविल अस्पताल के पास रिक्शे से जा रही एक बूढ़ी महिला लाठी चार्ज से डरकर चलते रिक्शे से कूद पड़ी। रिक्शा चालक भी रिक्शा छोड़कर भाग निकला।
विधानभवन पर धरना देकर पक्की नौकरी की मांग कर रहे थे
पूछा-क्या आप कंप्यूटर अनुदेशक हैं हां कहते ही ताबड़तोड़ लाठियां
ओसीआर बिल्डिंग के पास से भागे कंप्यूटर अनुदेशक चारबाग स्टेशन पहुंच गए। यहां भी पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। चारबाग स्टेशन व आसपास पुलिस लोगों से पूछती रही कि क्या वे कंप्यूटर अनुदेशक हैं। जिन्होंने हां कहा, उनपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दीं।
ट्रैफिक घंटे भर रहा प्रभावित
प्रदर्शन और लाठीचार्ज से करीब एक घंटे तक हजरतगंज व हुसैनगंज तक यातायात भी बाधित हुआ। हालांकि यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और यातायात को बहाल कराया।
सिविल अस्पताल में पटरी से उतरी व्यवस्था
लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से ज्यादा अनुदेशकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल साथियों को लेकर अनुदेशकों की भीड़ पहुंचने से अस्पताल की व्यवस्था पटरी से उतर गई। घायलों को भर्ती करने के लिए कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। भीड़ के चतले इमरजेंसी वार्ड से लेकर ट्रीटमेंट रूम तक अफरातफरी रही। इलाज के लिए आने वाले गंभीर रोगियों को भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे का कहना है कि घायलों की भीड़ के बाद मरीजों को शिफ्ट किया गया। इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज दिया गया लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते थोड़ी दिक्कत हुई थी।
समायोजन की मांग कर रहे कंप्यूटर अनुदेशकों ने सोमवार को विधान भवन के सामने धरना दिया। जब वे सीएम आवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने रोका और न मानने पर लाठियां बरसाईं। इस दौरान पिटाई से कई महिलाएं बेहोश हो गईं। एंबुलेंस की व्यवस्‍था न होने के कारण उन्हें ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया।
हजरतगंज से चारबाग तक कंप्यूटर अनुदेशकों को घेर कर बरसाईं लाठियां, दर्जन भर से ज्यादा गंभीर रूप से घायल सिविल अस्पताल में भर्ती
यह है मांग ः
माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशकों की तैनाती की जाती है। पांच बरसों से सूबे में 4000 अनुदेशक कार्यरत थे। एसोसिएशन का कहना है कि समायोजन की मांग उठने पर 1400 अनुदेशकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है। एसोसिएशन की मांग है कि इनकी बहाली के साथ ही सभी को व्यावसायिक शिक्षकों की तर्ज पर समायोजन किया जाए।

News Sabhaar : अमर उजाला (14.10.14)

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे
एससीईआरटी को मिला अधिकतर जिलों का ब्यौरा

अधिक पद वाले जिलों में भी अभी खाली हैं पद

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण की काउंसलिंग में 59 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। सर्वाधिक पद वाले सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में अभी सभी पद नहीं भरे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को अब तक 67 जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके बाद 57 जिलों में भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।



प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग 22 से 30 सितंबर तक चली थी, जिसमें 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। एससीईआरटी की 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की रणनीति काम कर गई और अब तक मिली सूचना के आधार पर 59 फीसदी पद भर गए हैं। अब 41 प्रतिशत पद खाली हैं। एससीईआरटी को मिली सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग के सर्वाधिक और आरक्षित वर्ग के कम अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इसलिए 3 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे चरण की काउंसलिंग में विशेष आरक्षित वर्ग के 20 गुना तथा अन्य में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एससीईआरटी का मानना है कि तीसरे चरण में ही अधिकतर पद भर जाएंगे। बहुत जरूरी होने पर ही एक और काउंसलिंग कराने की जरूरत पड़ेगी।
नहीं गिरेगी ज्यादा मेरिट
एससीईआरटी को दूसरे चरण की काउंसलिंग की मिली रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि तीसरे चरण के लिए अधिक मेरिट गिरने की संभावना बहुत कम है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में महिला कला वर्ग की पहली मेरिट 119 और दूसरी 107 तथा पुरुष कला वर्ग में पहली मेरिट 127 व दूसरी मेरिट 117 अंक गई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जब मेरिट जारी की गई थी, उस समय मात्र सात फीसदी पद भरे थे। तीसरे चरण की मेरिट 59 फीसदी पदों को घटाकर जारी की जाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों की मानें तो इस बार ज्यादा मेरिट गिरने की संभावना नहीं है।

News Sabhar : अमर उजाला(14.10.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Monday, October 13, 2014

UP: अनुदेशकों पर टूटा पुलिस का कहर, कई घायल

UP: अनुदेशकों पर टूटा पुलिस का कहर, कई घायल
************************************

जान तक गवाने को तैयार
*****************
समायोजन की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए माध्यमिक विद्यालयों में तैनात व निकाले गए कंप्यूटर अनुदेशकों पर सोमवार को पुलिस ने खूब लाठी चलाई। हजरतगंज से चारबाग तक कंप्यूटर अनुदेशकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

कंप्यूटर अनुदेशकों का आरोप है कि प्रशासन व पुलिस ने पूर्ण रणनीति के तहत उन पर लाठी चार्ज कर जानबूझ कर पिटाई की।

कंप्यूटर अनुदेशकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश सरकार ने दोषियों को सजा व उनकी मांगों को 48 घंटे के अंदर पूरा नहीं किया तो कंप्यूटर अनुदेशक जान तक गवाने को तैयार हैं।
विधानभवन के सामने किया प्रदर्शन
*************************
माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन उप्र. के तत्वावधान में सोमवार को दोपहर 12 बजे चारबाग से कंप्यूटर अनुदेशकों का रैला विधान भवन का घेराव करने पहुंच गया।






सैकड़ों कंप्यूटर अनुदेशकों का यह रैला ओसीआर बिल्डिंग से लेकर विधान भवन तक जमा रहा। इस दौरान उग्र हुए कंप्यूटर अनुदेशकों ने माध्यमिक विद्यालयों में समायोजन की मांग करते हुए प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे और विधान भवन का घेराव कर सड़क को जाम किया।

इस दौरान प्रशासन व पुलिस ने कंप्यूटर अनुदेशक� एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी साजदा पवार से वार्ता कर प्रदर्शन रोकने व शासन स्तर से वार्ता कराने का आश्वासन किया लेकिन प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे।
पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन
*****************
अध्यक्ष साजदा पवार बेहोश हो गई और उन्हें रिक्शे पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले जाने को लेकर उनके पीछे सैकड़ों कंप्यूटर अनुदेशक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे।

पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कंप्यूटर अनुदेशक नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए दौड़ा दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों को पीटा।

कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने लगाए आरोप
एसोसिएशन की अध्यक्ष साजदा पवार का कहना था कि वे व कंप्यूटर अनुदेशक साथी शांति पूर्वक विधान भवन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे मार्ग चल रहा था इस दौरान मेरी तबियत खराब हो गई जिससे कुछ अनुदेशक साथ हो गए।

इस पर पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के पास उन पर लाठी चार्ज करते हुए अश्लील व अपशब्दों का प्रयोग कर भेड़ बकरी की तरह खदेड़ा। उन्होंने एसओ अशोक कुमार को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि अगर 48 घंटे में मांग पूरी नहीं हुई तो अनुदेशक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
दर्जन भर अनुदेशक घायल
******************
कंप्यूटर अनुदेशकों पर हुई लाठीचार्ज में दर्जन भर अनुदेशक घायल हो गए जिन्हें सिविल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।




एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुनैद खान ने बताया कि अध्यक्ष साजिदा का पुलिस ने रिक्शा पलट दिया और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठियां चलाई

News Sabhaar : Amar Ujala (13.10.2014)


वेतन की मांग पर अनुदेशकों ने दिया धरना Anudeshak recruitment in UP

वेतन की मांग पर अनुदेशकों ने दिया धरना
 Anudeshak recruitment in UP,



मानदेय 28000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गई

लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने तय वेतनमान देने की मांग के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया। मानदेय 28000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सोमवार को वार्ता सुनिश्चित नहीं हुई तो विधान भवन का घेराव करेंगे। रविवार को आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले लक्ष्मण मेल मैदान पर धरने पर डटे अनुदेशकों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को लेकर वार्ता नहीं करेगी वे प्रदर्शन व आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा, अनुदेशकों का नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जा रहा है। इसलिए सरकार स्वत: नवीनीकरण व्यवस्था लागू करे और महिला अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश दिया जाए।

News Sabhaar :
Amar Ujala



72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment






Information Shared By TET Member Morcha  : -
यह पोस्ट c/p है
अपने विवेक का प्रयोग करे।
आज सचिव संजय सिन्हा के जी के साथ-साथ माध्यमिक शिंक्षा चयन बोर्ड को भी ज्ञापन दिया गया |माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड:उन्हें भर्ती में हो रहे फर्जीवाड़े से अवगत कराया और सी.डी. को ऑनलाइन करने के साथ-साथ भर्ती में पारदर्शिता बरतने हेतु चयनितों की सूची जारी करने को भी कहा गया |
संजय सिन्हा के यहाँ भी जो बिंदु हिंदुस्तान पेपर में छपे थे उनके सुबूत जुटाकर उन्हें ज्ञापन दिया गया |इस मौके पर संजीव मिश्रा , एस.के पाठक , अखिलेश त्रिपाठी , नवीन श्रीवास्तव, सच्चिदानंद चतुर्वेदी, अवनीश यादव, शशांक सोलंकी आदि साथियों के साथ मौजूद रहे |
बताये गए मुद्दो का विश्लेषण इस प्रकार है :
१) राजकीय रचनात्मक प्रशिक्षण महाविद्यालय (लखनऊ) से उत्तीर्ण एल.टी. तथा टीईटी पास अभ्यर्थी चयन के लिए अर्ह है या नहीं ?ये भर्ती केवल बी.एड अभ्यर्थियों के लिए है तो एल.टी. ग्रेड या अन्य कोई भी डिग्री धारक बी.एड से अलग इसके लिए पात्र नहीं है क्यूंकि शिक्षा के अधिनियम २००९ जो की १ अप्रैल २००९ को लागू हुआ था | उसके अनुसार सहायक अध्यापक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित की गयी हैं |भारत के राजपत्र में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा दी गयी अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० के अनुसार जिसमे समय-समय के संशोधन दिनांक २९ जुलाई २०११ के अनुसार कहीं भी एल.टी.ग्रेड डिग्री धारकों को या बी.एड से अलग कोई भी डिग्री धारकों को , ७२८२५ प्राइमरी शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापकों के पदों के लिए जगह नहीं दी गयी है |
२) एमपी भोज मुक्त विवि के दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा को अर्ह माना जाये या नहीं ?राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ में दो वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है |ऐसी स्थिति में ये ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों के पदों के लिए पात्र नहीं है |
३) उस्मानिया विवि हैदराबाद से १९९५ के बाद वन सिटिंग स्नातक डिग्री वालों को अर्ह माना जाये या नहीं ?ऐसे अभ्यर्थी जो की १९९५-९६ के बाद के वन सिटिंग स्नातक हैं वे अर्ह नहीं हैं |इस पर इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय के आर्डर भी हैं जिसमे ऐसे अभ्यर्थियों को जो की १९९५-९६ के पहले ओस्मानिया विवि से बी.टी.सी किये भी हैं २०११ में पर इसके बाद के वन सिटिंग स्नातक अर्ह नहीं हैं |यू.जी.सी ने भी ऐसे अभ्यर्थियों को १९९५-९६ तक ही वैध माना है |
४) कश्मीर विवि श्रीनगर से दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा बीएड अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में कहीं भी दूरस्थ शिक्षा बीएड (ओपन यूनिवर्सिटी बीएड बाय डिस्टेंस लर्निंग मोड) का उल्लेख नहीं है |राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली (इग्नू) ही मात्र ऐसी दो विश्वविद्यालयों जिन्हे उच्च न्यायालय ने अर्ह माना था और साथ के साथ ने भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद इन दोनों विश्वविद्यालयों को प्रदेश में चल रही ७२८२५ शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह माना है |उपरोक्त दोनों विश्वविद्यालयों के सन्दर्भ में दिनांक १२ सितम्बर २०१४ को पत्रांक राशै/प्र.शि.२०११/१५७७८-९२१ २०१४-१५ में राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति भी अपना दृष्टिकोण पृष्ठ संख्या १ के क्रमांक ३ पर दे चुकी है |ऐसी स्थिति में, ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों के पदों के लिए कश्मीर विवि श्रीनगर से दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा बीएड अभ्यर्थी पात्र नहीं है |
५) जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?जामिया मिलिया इस्लामिया विवि दिल्ली से दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में किसी भी प्रकार का उल्लेख नहीं है |ऐसी स्थिति में, ७२८२५ शिक्षक भर्ती के सहायक अध्यापकों के पदों के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से दो वर्षीय दूरस्थ शिक्षा बीएड अभ्यर्थी पात्र नहीं है |
६) एनसीटीई अधिनियम १९९५ से पूर्व एवं १९९८ के पूर्व ४०/४५ प्रतिशत से कम अंकों से स्नातक यवम बीएड अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में स्नातक के लिए ४५% अनारक्षित वर्ग एवं ४०% आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित है तो ऐसे अभ्यर्थी जो की इस निर्धारित स्नातक की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं ऐसे अभ्यर्थी अपात्र हैं | इसमें समय समय के अनुसार किये गए स्नातक या बीएड का भी कोई प्रभाव नहीं है |
७) स्नातक में सामान्य जाती के ४५% से ऊपर तथा २०१० में बीएड में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों जिनके बीएड अंकपत्र में २०११ अंकित है को अर्ह माना जाये या नहीं ?ऐसे अभ्यर्थी जो की अपना बीएड २०१०-११ में किये थे और उन्होंने प्रवेश २०१० में लिया था के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में ५०% (सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए मात्र स्नातक या स्नातकोत्तर की अर्हता थी |राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिसूचना दिनांक २३ अगस्त २०१० अथवा उसमे संशोधन के पश्चात जारी की गयी अधिसूचना दिनांक २९ जुलाई २०११ और ७२८२५ सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन दिनांक ३०/११/२०११ में स्नातक के लिए वर्ष २०१०-११ में ५०% अनारक्षित वर्ग एवं ४५% आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित है तो ऐसे अभ्यर्थी जो की इस निर्धारित स्नातक की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं ऐसे अभ्यर्थी अपात्र हैं |
८) स्नातक में ४५% से कम अंक के बावजूद एनसीटीई अधिनियम के अनुसार परास्नातक के आधार पर बीएड किये हुए अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाये या नहीं ?और१०) स्नातक में ४५% से कम ओर ४०% से अधिक अंकों के साथ स्नातक पास ओर २०११ में बीएड करने वाले एससी वर्ग को अर्ह माना जाये या नहीं ?उपरोक्त आश्य के सन्दर्भ में दिनांक १२ सितम्बर २०१४ को पत्रांक राशै/प्र.शि.२०११/१५७७८-९२१ २०१४-१५ में राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति भी अपना दृष्टिकोण पृष्ठ संख्या १ के क्रमांक १(ख) पर दे चुकी है |परन्तु इस आश्य में एक विसंगति है की अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी परास्नातक के आधार पर किये हुए बीएड बाहर हैं और वहीँ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी जो की ५% छूट का लाभ ले रहे हैं जबकि बीएड करने में उन्हें कभी भी छूट नहीं मिली है और वे परास्नातक के आधार पर बीएड किये हुए हैं, वे काउंसलिंग में सम्मिलित हो रहे हैं और वहीँ दूसरी ओर जहाँ अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति को मात्र स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की वरीयता पर बीएड कराया जाता है बिना किसी निर्धारित प्रतिशत के वे भी कुछ तो ५% का लाभ ले रहे हैं परन्तु सभी के लिए नहीं है |अगर परास्नातक का उल्लेख ही नहीं है विज्ञापन में तो इस विसंगति का ध्यान रखा जाये ओर जो भी परास्नातक के आधार पर हैं किसी भी जाती का हो सभी को बाहर रखा जाये |
९) विनायक मिशन यूनिवर्सिटी सेलम तमिलनाडु से दूरस्थ विधि से बीएससी/बायो टेक्नोलॉजी स्नातक डिग्री धारक को अर्ह माना जाये या नहीं ?


News Sabhaar: Social Media

UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET : संघर्ष के लिए तैयार रहें टीइटी अभ्यर्थी

UPTET : संघर्ष के लिए तैयार रहें टीइटी अभ्यर्थी



महराजगंज: टीइटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट कालेज के सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिनकी काउंसिलिंग हो चुकी है, और जिनकी काउंसिलिंग होनी बाकी है। दोनों एकजुट होकर 72825 पदों की अंतिम काउंसिलिंग तक संघर्ष करने को तैयार रहें।

बैठक को जिला सचिव हरि प्रकाश गुप्ता, मदन यादव, विजय बहादुर, सुनील वर्मा, जयंत्री प्रसाद, अमित श्रीवास्तव, राज किशोर वर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष कुमार विश्वकर्मा, रंगीलाल प्रजापति, अश्रि्वनी द्विवेदी, ध्रुव प्रसाद गुप्त, टाइगर ,योगेंद्र, कमलेश कुमार, उमेश मिश्र, अजय विश्वकर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, अनिल पांडेय, अवधेश जायसवाल, महेंद्र यादव, अमित उपाध्याय, अम्बरीश पटेल, विश्वानंद पटेल आदि उपस्थित रहे

News source : Social Media
*********
टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में जिला महामंत्री गौरीशंकर पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक के उपरांत एससीइआरटी में रविवार को लगी आग को लेकर टीईटी मोर्चा द्वारा सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अमितेश बरनवाल ने कहा कि एससीइआरटी में लगी आग राज्य सरकार की रणनीतिक राजनीतिक संकीर्णता को दर्शाता है। दो वर्ष से टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को चरणबद्ध दुर्भावना पूर्ण रवैए से सरकार द्वारा बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला संरक्षक राजित दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार की घृणित कार्रवाई का अभ्यर्थियों द्वारा कठोर जवाब दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने के लिए साजिश के तहत एससीइआरटी दफ्तर में आग लगाई गई। जिला मीडिया प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में है। संचालन दिलीप गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर संदीप पटवा, अमित उपाध्याय, सच्चिदानंद मिश्र, हरेंद्र पुरी, अनिल शर्मा, देवव्रत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।



News source : Social Media / Jagran
********
शिक्षक भर्ती :

बढ़ती जा रहीं दुश्वारियां

मामले जो अभी अनुत्तरित हैं


इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का दो चरण पूरा हो चुका है और तीसरे चरण की काउंसिलिंग का एलान भी हो चुका है। इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया में आ रही ‘कठिनाइयां’ कम नहीं हो रही हैं, बल्कि निरंतर बढ़ती जा रही हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में ऐसी शिकायतों की संख्या बढ़ रही है। यह हाल तब है जब कठिनाई निवारण की राज्य स्तरीय समिति पहले चरण की शिकायतों का निपटारा कर चुकी है और दूसरे चरण पर मंथन चल रहा है।

लगभग तीन साल के अंतराल के बाद प्रदेश सरकार प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती करा रही है। लंबी जद्दोजहद के बाद किसी तरह काउंसिलिंग की प्रक्रिया तो शुरू हो गई, लेकिन शिक्षा विभाग की परेशानियां कम नहीं हुई। इसकी वजह यह है कि काउंसिलिंग कराने वाले युवाओं के पास अभिलेख अलग-अलग प्रकार के हैं। उन्हें मंजूरी दी जाए या नहीं इस पर स्पष्ट दिशा निर्देश न होने से युवाओं को लौटाया भी गया है। यही नहीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ ने पहले चरण के मामलों की सूची बनाकर उन्हें राज्य स्तरीय कठिनाई निवारण समिति के पास भेजा। समिति के अध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने उसका निराकरण किया जिसे एससीईआरटी ने सभी डायटों को भेज दिया। ऐसे ही दूसरे चरण के बारह मामलों को एससीईआरटी ने राज्य स्तरीय समिति के पास भेजा है, उन पर अभी विचार होना है। इसी बीच तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराने का आदेश हुआ है। इसके पहले ही टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने तमाम नए मामले उठा दिए हैं। अभी इनका जवाब आना शेष है। तय है कि काउंसिलिंग के दौरान ये मुद्दे परेशान करेंगे।




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

सर्वशिक्षा अभियान की अहम फाइलें राख

सर्वशिक्षा अभियान की अहम फाइलें राख

परियोजना निदेशालय के लेखा-ऑडिट विभाग में लगी आग, बुझाने में लगे तीन घंटे




लखनऊ। सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में रविवार की सुबह आग लग गई। इससे लेखा व ऑडिट विभाग की फाइलें समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद विभागीय लोगों ने इसमें किसी साजिश होने की आशंका जताई है। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया।

सर्वशिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय निशातगंज में है। गार्ड एमएम खान को सुबह 8 बजे निदेशालय के दूसरी मंजिल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना फायर स्टेशन व पुलिस को देने के साथ अधिकारियों को दी। जब तक दमकल पहुंचे, तब तक दूसरी मंजिल का एक हिस्सा धू-धू करके जलने लगा। फायर ब्रिगेड की कुल छह गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विभागीय जानकारों की मानें तो लेखा और ऑडिट विभाग के कमरों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से काफी संख्या में फाइलें और फर्नीचर के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए।

जांच कमेटी बनाई गई

साजिश की आशंका

मशक्कत आग बुझाने की

संभाला मोर्चा

चारों ओर धुआं ही धुआं

प्रभावित हो सकती हैं योजनाएं

लेखा और ऑडिट विभाग में आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन तो अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलने की आशंका है। विभागीय अधिकारी सिर्फ इतना कह रहे हैं कि सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यदि प्रस्तावों से जुड़ी फाइलें जली होंगी तो योजनाएं जरूर प्रभावित हो सकती हैं। सर्वशिक्षा अभियान से संविदा के आधार पर शिक्षा मित्र, निशक्त बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार भी रखे गए हैं। इनसे जुड़ी फाइलें जली होंगी तो इनको मानदेय मिलने में भी देरी हो सकती है

जान जोखिम में

बजे सुबह दूसरी मंजिल से धुआं उठते देखा गार्ड ने

दमकल लगे आग बुझाने में

दिन में रिपोर्ट देगी जांच के लिए गठित कमेटी



राज्य परियोजना निदेशालय के दूसरी मंजिल पर लेखा और ऑडिट विभाग के दस्तावेजों में जिस तरह आग लगी है, उससे साजिश की बू आ रही है। परियोजना निदेशालय में तो इसकी चर्चा भी खूब हुई। कुछ कर्मचारी तो यह भी चर्चा कर रहे थे कि अवकाश के दिन बिजली पर अधिक लोड नहीं था, ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर सवाल उठना लाजिमी है। इसके अलावा आग जहां लगी है वह लेखा और ऑडिट के कागजात रखे जाते हैं। आग से दस्तावेज जल गए हैं। लेखा और ऑडिट विभाग के कमरा अपने-आप में काफी महत्वपूर्ण होता है।

परियोजना निदेशालय में आग लगने की सूचना मिलते ही सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता व सर्वशिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच के लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी।

News : अमर उजाला ब्यूरो / Social Media


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |



Sunday, October 12, 2014

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित

 News from Social Media :-
Mayank Tiwari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित।
-मयंक तिवारी,एटा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग,
सैकड़ों फाइल जलकर खाक
लखनऊ. निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के कैंप कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल के गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सैकड़ों फाइलें जल कर खाक हो गई। इंस्पेक्टर महानगर राजेंद्र चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों की का अब तक पता नहीं चल पाया है। रविवार सुबह आस-पास के लोगों ने निशातगंज के बेसिक शिक्षा निदेशालय के दूसरे तल से धुआं उठता देखा। तत्काल इस घटना की उन्होंने 100 नंबर और 101 पर सूचना दी। इस मामले
की जानकारी होते ही हरकत में आई पुलिस और
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक नुकसान की पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। कई अधिकारी आग से हुए नुकसान की जानकारी जुटाने में जुटे हैं। वहीं निदेशालय के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस के जिस सेक्शन में आग लगी है, वहां पर कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे। जबकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच
रहे हैं। शॉट सर्किट की आशंका पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संभावना है की आग शॉट सर्किट से लगी होगी। क्योंकि रविवार का दिन होने कारण ऑफिस बंद था।
इसलिए कोई भी कर्मचारी वहां नहीं था।
लिहाजा मानवीय चूक से आग लगने की कोई
संभावना नहीं लग रही है।

Abhishek Singh Husband of Durga Shakti Nagpal Suspended for Illtreatment of Teacher

शिक्षक को उठक-बैठक करवाने वाला आईएएस अफसर सस्पेंड
चर्चित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति के पति अभिषेक सिंह के अमर्यादित आचरण पर कार्रवाई


बुजुर्ग शिक्ष्‍ाक फौरन को बेटे के सामने ही पकड़वाया कान


**********
Chief minister Akhilesh Yadav has suspended Singh with immediate effect
.



IAS officer Abhishek Singh, husband of Durga Shakti Nagpal whose suspension as SDM had triggered a controversy, was on Saturday suspended by the UP chief minister for allegedly treating a dalit teacher in an "inhuman" manner in Mathura district.

Singh, who was posted as the sub-divisional magistrate (SDM) in Mahawan area of Mathura, treated a 55-year-old dalit teacher in an alleged inhuman manner, an official spokesperson said in Lucknow.


The spokesman said taking a serious note of the matter, chief minister Akhilesh Yadav has suspended Singh with immediate effect.

However, Singh has denied the charges. "The allegations levelled against me are baseless," he said in Mathura.   News Source : Times Of India
 



**********


Below News  Published in Amar Ujala :-

लखनऊ। मथुरा के एक शिक्षक को कान पकड़कर उठक-बैठक कराने वाले आईएएस अफसर अभिषेक सिंह को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अभिषेक के अमर्यादित आचरण पर सख्त रवैया अपनाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है। अभिषेक चर्चित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल के पति हैं।
मामला मथुरा जिले के बलदेव विकास खंड के अंतर्गत पूर्व माध्यमित विद्यालय जुगसना का है। यह स्कूल महावन तहसील में आता है। महावन के एसडीएम अभिषेक ने यहां तैनात सहायक अध्यापक 55 वर्षीय फौरन सिंह से शुक्रवार रात मतदाता पुनरीक्षण कार्य में देरी को लेकर बदसुलूकी की थी। फौरन सिंह इस समय बतौर बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे हैं।

बुजुर्ग शिक्ष्‍ाक फौरन को बेटे के सामने ही पकड़वाया कान
आरोप है कि महावन के एसडीएम अभिषेक ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस भेजकर शिक्षक फौरन सिंह को अपने कैंप कार्यालय बुलवाया। फौरन सिंह अपने बेटे के साथ पहुंचे तो अभिषेक ने काम में देरी पर उन्हें जमकर फटकारा। फिर कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा। ऐसा न करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। तब फौरन सिंह ने अपने बेटे के सामने ही रोते-रोते उठक-बैठक लगाई


News Sabhaar : अमर उजाला


Saturday, October 11, 2014

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा
**************************
लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भले ही नए साल में होनी हो, लेकिन महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की परीक्षा इसी साल कराने की उच्चतर शिक्षा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही यह भी प्रयास है कि सभी विषयों की परीक्षा इलाहाबाद में ही आयोजित की जाए। इसके लिए अलग से चार्ट तैयार किया जा रहा है।
उच्चतर शिक्षा आयोग महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की भर्ती कराता है। पहले मेरिट के आधार पर यहां भर्तियां होती रही हैं। इस बार उच्चतर शिक्षा आयोग ने 1652 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और पहली बार लिखित परीक्षा कराकर चयन होना है। इसके लिए करीब 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई महीने के मंथन के बाद आयोग ने सितंबर में परीक्षा की तारीख घोषित की थी, लेकिन ऐन मौके पर उसे स्थगित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि परीक्षा टालने का कारण प्रश्नपत्र तैयार न होना और प्रश्नपत्रों के हिसाब से स्थान का भी चयन नहीं हो पा रहा था।
सूत्रों की मानें तो तैयारी यह है कि भले ही कुछ विषयों की परीक्षा नवंबर में हो बाकी की परीक्षा दिसंबर माह में पूरी कर ली जाएगी। दरअसल कुल 46 विषयों में परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा कई चरणों में इसलिए कराई जाने की तैयारी है। अगले हफ्ते यानी दीपावली के करीब ही परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है।
उच्चतर शिक्षा आयोग के सचिव संजय सिंह ने बताया कि नवंबर में प्रवक्ता पद की परीक्षा हर हाल में शुरू हो जाएगी और दिसंबर में इसे पूरा करा लिया जाएगा। इस संबंध में तेजी से कार्रवाई चल रही है। जल्द ही प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा की तारीखें बता दी जाएंगी


जूनियर शिक्षक भर्ती के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी मौका

जूनियर शिक्षक भर्ती के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी मौका

नेहा सिंह की याचिका के बाद अभ्यर्थीयों को जूनियर शिक्षक भर्ती में ओरिजिनल दस्तावेज जमा कराने के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग (अटेस्टेड डाक्यूमेंट्स की सहायता से  )में भी अवसर मिल गया है ,

कोर्ट के आदेश में अगली किसी तिथि का जिक्र नहीं है न ही इसे मयंक यादव की याचिका से कनेक्ट किया गया है ,

मुझे लगता है की अभ्यर्थीयों को जूनियर में भी अभ्यर्थन बना रहेगा और प्राथमिक में भी ,
और प्राथमिक में नियुक्ति के बाद अगर  अभ्यर्थी को जूनियर में नियुक्ति का अवसर मिलेगा तो वह प्राथमिक में इस्तीफ़ा दे कर जा सकते हैं

काश अगर जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति बी टी सी धारियों की तर्ज पर पहले ही हो जाती तो हमारे कई टेट साथियों को और फायदा होता

कानूनी नियम सिर्फ यह कहते हैं कि आप दो सरकारी नौकरी एक साथ नहीं कर सकते , लेकिन दो या कई नौकरियों में हिस्सा ले सकते हो ।
योग्य व्यक्ति के अवसर की कानून खुद रक्षा करता है ।

अगर टेट अभ्यर्थीयों का एक अच्छा संघठन शिक्षा मित्रों की तरह होता , जो अधिक से अधिक टेट अभ्यर्थीयों की नौकरी के लिए प्रयास करता तो अलग परिस्थिति हो सकती थी ।


एक हल यह हो सकता है कि जूनियर शिक्षक भर्ती धारियों की नियुक्ति पहले हो जाये , और कोई कोर्ट से इस तरह का आर्डर ले ले की जो सीटें
(अगर कोई सीट जूनियर अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी है तो )  जूनियर अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी है तो उसके स्थान पर रिक्त होने वाली सीट
में वोटिंग / पुन काउंसलिंग का प्रावधान हो तो उसमें लो टेट मेरिट वालों को फायदा हो सकता हो  


Both JRT + PRT Counseling Order


अब दोनों  JRT+PRT में काउंसलिंग कराने के लिए अपनी व्यक्तिगत रिट डालने की जरुरत नहीं है सभी लोग काउंसलिंग करा सकते हैं


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- MISC. SINGLE No. - 6390 of 2014

Petitioner :- Neha Singh
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education & 5 Others
Counsel for Petitioner :- Vinod Kumar Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Jyoti Sikka

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Heard learned counsel for petitioner and Sri A.P.Shukla, learned Standing Counsel.
A large number of writ petitions are being filed by the candidates aspiring for the post of trainee teachers. These petitioners have appeared in counselling for appointment as Assistant Teacher wherein their testimonials were deposited in different districts. In such matters, interim orders have been passed to the effect that candidates should be allowed to participate in counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials and final decision of their appointments shall be made after verification from originals.
Since petitioners are clogging the Court for this issue, in order to avoid multiplicity of cases and in order to check rising number of cases which are already burdening the Court, I direct Principal Secretary (Basic Education), to issue necessary directions to Principals, DIET and District Basic Education Officers of the State to permit such candidates to participate in the counselling for Trainee teachers who have already participated in the counselling for appointment of Assistant Teachers, on the basis of attested copy of testimonials. Selection would be made subject to verification from original certificates.
Principal Secretary (Basic Education), U.P. is directed to issue this instruction without any delay. This instruction would obviate the need of candidates to come to High Court unnecessarily.
So far as petitioner's case is concerned, Principal, DIET, Unnao is directed to permit the petitioner to participate in its counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials. Final selection of petitioner would be made subject to verification from original testimonials.

Writ petition is disposed of accordingly.
Order Date :- 26.9.2014/VB/-

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3639554