Sunday, October 12, 2014

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित

 News from Social Media :-
Mayank Tiwari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित।
-मयंक तिवारी,एटा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग,
सैकड़ों फाइल जलकर खाक
लखनऊ. निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के कैंप कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल के गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सैकड़ों फाइलें जल कर खाक हो गई। इंस्पेक्टर महानगर राजेंद्र चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों की का अब तक पता नहीं चल पाया है। रविवार सुबह आस-पास के लोगों ने निशातगंज के बेसिक शिक्षा निदेशालय के दूसरे तल से धुआं उठता देखा। तत्काल इस घटना की उन्होंने 100 नंबर और 101 पर सूचना दी। इस मामले
की जानकारी होते ही हरकत में आई पुलिस और
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक नुकसान की पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। कई अधिकारी आग से हुए नुकसान की जानकारी जुटाने में जुटे हैं। वहीं निदेशालय के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस के जिस सेक्शन में आग लगी है, वहां पर कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे। जबकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच
रहे हैं। शॉट सर्किट की आशंका पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संभावना है की आग शॉट सर्किट से लगी होगी। क्योंकि रविवार का दिन होने कारण ऑफिस बंद था।
इसलिए कोई भी कर्मचारी वहां नहीं था।
लिहाजा मानवीय चूक से आग लगने की कोई
संभावना नहीं लग रही है।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.