Monday, October 13, 2014

सर्वशिक्षा अभियान की अहम फाइलें राख

सर्वशिक्षा अभियान की अहम फाइलें राख

परियोजना निदेशालय के लेखा-ऑडिट विभाग में लगी आग, बुझाने में लगे तीन घंटे




लखनऊ। सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में रविवार की सुबह आग लग गई। इससे लेखा व ऑडिट विभाग की फाइलें समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद विभागीय लोगों ने इसमें किसी साजिश होने की आशंका जताई है। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया।

सर्वशिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय निशातगंज में है। गार्ड एमएम खान को सुबह 8 बजे निदेशालय के दूसरी मंजिल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना फायर स्टेशन व पुलिस को देने के साथ अधिकारियों को दी। जब तक दमकल पहुंचे, तब तक दूसरी मंजिल का एक हिस्सा धू-धू करके जलने लगा। फायर ब्रिगेड की कुल छह गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विभागीय जानकारों की मानें तो लेखा और ऑडिट विभाग के कमरों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से काफी संख्या में फाइलें और फर्नीचर के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए।

जांच कमेटी बनाई गई

साजिश की आशंका

मशक्कत आग बुझाने की

संभाला मोर्चा

चारों ओर धुआं ही धुआं

प्रभावित हो सकती हैं योजनाएं

लेखा और ऑडिट विभाग में आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन तो अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलने की आशंका है। विभागीय अधिकारी सिर्फ इतना कह रहे हैं कि सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यदि प्रस्तावों से जुड़ी फाइलें जली होंगी तो योजनाएं जरूर प्रभावित हो सकती हैं। सर्वशिक्षा अभियान से संविदा के आधार पर शिक्षा मित्र, निशक्त बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार भी रखे गए हैं। इनसे जुड़ी फाइलें जली होंगी तो इनको मानदेय मिलने में भी देरी हो सकती है

जान जोखिम में

बजे सुबह दूसरी मंजिल से धुआं उठते देखा गार्ड ने

दमकल लगे आग बुझाने में

दिन में रिपोर्ट देगी जांच के लिए गठित कमेटी



राज्य परियोजना निदेशालय के दूसरी मंजिल पर लेखा और ऑडिट विभाग के दस्तावेजों में जिस तरह आग लगी है, उससे साजिश की बू आ रही है। परियोजना निदेशालय में तो इसकी चर्चा भी खूब हुई। कुछ कर्मचारी तो यह भी चर्चा कर रहे थे कि अवकाश के दिन बिजली पर अधिक लोड नहीं था, ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर सवाल उठना लाजिमी है। इसके अलावा आग जहां लगी है वह लेखा और ऑडिट के कागजात रखे जाते हैं। आग से दस्तावेज जल गए हैं। लेखा और ऑडिट विभाग के कमरा अपने-आप में काफी महत्वपूर्ण होता है।

परियोजना निदेशालय में आग लगने की सूचना मिलते ही सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता व सर्वशिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच के लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी।

News : अमर उजाला ब्यूरो / Social Media


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |



No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.