Tuesday, November 25, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP एलटी ग्रेड भर्ती ः जनवरी से पहले नहीं आएगी मेरिट

LT Grade Teacher  Recruitment UP एलटी ग्रेड भर्ती ः जनवरी से पहले नहीं आएगी मेरिट

मेरठ। एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती के लिए जनवरी तक मेरिट आएगी। अभी तक उम्मीद थी कि सरकार के निर्देश पर कुछ विषयों की मेरिट 28 नवंबर को ही जारी की जा सकती है। लेकिन सभी लिफाफे नहीं खुलने के कारण ऐसा नहीं हो सकता है। मेरठ मंडल में करीब एक लाख 70 हजार आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं। जिनको फाड़ने से लेकर उनकी कैटेगरी और सब्जेक्ट के हिसाब से छंटनी करने के काम ही बहुत है जो एक नवंबर से लेकर आज तक जारी है।



LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Our Facebook group member expressed following reasons for this delay

Dheeraj Singh‎ >>
Monday, 24 November 2014
Reason Behind Lt Grade First Cut Off 2014 Delay Uttar Pradesh
Top 10 Reason Behind Lt Grade First Cut Off 2014 Delay Uttar Pradesh
Since the last date to submit Uttar Pradesh Lt grade 2014 form offline is completed for 6645 teacher vacancy in Government Girls inter colleges (GGIC) and Government Inter college (GIC) of Uttar Pradesh, every single B.Ed passed student is waiting eagerly for the first cut off as these vacancy will be filled purely on merit basis from candidate academic history from high school till B.Ed but as we all know that there is a delay in publication of first cut off as excepted on 28 November 2014 and wondering what are the reason behind this delay read this complete article and get the answer to your all queries in 10 points.
( 1 ) These vacancy are on mandal or provision basis so any candidate is allowed to apply in as many number of mandal or provision he or she liked to apply as the result of this mostly all students have applied in 10 to 13 mandal or provision ignoring that he or she is paying separate fee as risk factor is very high since the number of vacancy is very very less, as the result of the in all 18 mandal or provision number of forms delivered goes to lakhs and in whole Uttar Pradesh 27 lakhs .
( 2 ) Since the number of forms delivered in all mandal or provision is in lakhs and government had invited the application on manual basis so it is a huge challenge in sorting out of forms on various basis like subject wise , category wise , merit wise etc.
( 3 ) Shortage of staff in joint director of Education ( JD ) mandal or provision wise and staff feeding the form from manual written in excel sheet is taking time and on an average single person is feeding 250 to 300 forms per day so if a staff of 40 to 60 peoples is provided to a ( JD ) think twice how much time they need to complete this work.
( 4 ) Feeding of data is going in two steps first one is scanning of form along with your photograph in as such condition in which you have posted it as it will act like security gateway in conversing the data from manual to digital form no further changes can be made in this in any stage of vacancy so it is good from genuine candidate point of views and second one is filling of form in excel sheet in various fields like name , gender, category, subject , date of birth , father name , marks etc.
( 5 ) Collection of fee is a major priorities for this government as they have asked the fee in postal order and demand draft format and getting it cleared from bank or post office is a critical issues as these are issued in the name of joint director of Education ( JD ) mandal or provision wise and many candidate the submitted the wrong name postal order or demand draft so first government is cashing these fee of candidate and if it is passed by bank or post office then particular candidate is eligible for data feeding work other wise his form is cancelled from the recruitment.
( 6 ) From 15 December 2014 Uttar Pradesh high school and intermediate practical will start so teacher working on data feeding will have to go in the examination and staff will get reduced so the work will not be finished on time.
( 7 ) If every joint director of Education ( JD ) mandal or provision completed their work on time i mean in coming months finally he or she had to wait for state government order and only God knows that is going in their minds related to this vacancy.
( 8 ) Major draw back in getting delay in this vacancy is that government had invited application on manual basis and if they are feeling the form by hand in digital format also why it can't be done my server by inviting application on online method only don't you think government too want to delay this vacancy. ?
( 9 ) Delay in hiring the outsourcing agency who can complete this work for government with in a week or months but the point is that why they are getting late on hiring agency as teaching staff is not good option for data feeding as they are not good in computer and student teaching is also getting affected and their syllabus will not get finished on time.
( 10 ) Very important point is the how government take this vacancy like in getting attention for vote bank or exaggerating it till 2017 election as Lt grade 2012 male vacancy is not yet finished so only God can tell us how long this vacancy will get full filled by this state government.
So i did my best in giving a brief review on this vacancy if i missed any important point kindly comment on it in and i will add it in the article , this article is written on a telephonic call with my friend Mac from agra i thanks him for his information , so visit this site for updated information on this vacancy , good luck to all of you for this teacher job.

UPTET अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन को शुरू होगी कवायद

UPTET अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन को शुरू होगी कवायद




लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक हुई तीन चरणों की काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षिक अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू करने के निर्देश दे दिये गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को निर्देश दिया है कि वे अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र उन्हें जारी करने वाली संस्थाओं को भेजकर उनका सत्यापन कराएं।

तीन चरणों की काउंसिलिंग के दौरान लगभग 54 हजार अभ्यर्थियों ने डायट पर अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र जमा करा दिये हैं। शिक्षक भर्ती के लिए जारी शासनादेश में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। चूंकि अंकपत्रों के सत्यापन में समय लगता है, लिहाजा डायट प्राचार्यो से कहा गया है कि वे मूल संस्थाओं से संपर्क कर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराएं। हाई कोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग पहले ही पिछले दस वर्षो के दौरान भर्ती किये गए शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करा रहा है। फर्जी अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों के जरिये नौकरी पाने वाले एक हजार से ज्यादा शिक्षकों को जांच के आधार पर बर्खास्त किया जा चुका है

News Sabhar : Jagran


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UP Teacher Promotion, : 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी, मांगी गई आपत्ति

UP Teacher Promotion, : 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी, मांगी गई आपत्ति

गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। जिसमें तीन शिक्षकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने का खुलासा हुआ है, जबकि कई अन्य के खिलाफ जांच प्रचलित होने की रिपोर्ट है। इसके अलावा कई अन्य ऐसे शिक्षक का भी नाम है, जिन्होंने पूर्व में की गई पदोन्नति हीं नहीं ली। इस वरिष्ठता सूची पर विभाग ने 27 नवंबर तक आपत्ति मांगी है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

खंड शिक्षा अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने 865 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को कहा गया है कि वह वरिष्ठता सूची में उन सभी प्रविष्टियों की जांच कर कर लें, जिसके कारण उसकी खामियों को दूर किया जा सके। बीएसए कार्यालय पर चस्पा कराई गई वरिष्ठता सूची में तीन ऐसे शिक्षकों का नाम है, जो लंबे समय से अनुपस्थित है। कई ऐसे हैं, जिन्होंने पूर्व में हुई पदोन्नति हीं नहीं ली। इसके अलावा कई ऐसे शिक्षक है, जिनका या तो वेतन रुका हुआ है या फिर अन्य अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। रविवार को अवकाश के बाद भी वरिष्ठता सूची में अपना नाम व स्थिति जानने के लिए शिक्षकों की भीड़ बीएसए कार्यालय पर लगी रहीं।

पहले एवं दूसरे चरण में आए अभ्यर्थियों के अभिलेख जांचे जाएंगे

UPTET  अभिलेखों के सत्यापन को बन रही सूची

प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग

पहले एवं दूसरे चरण में आए अभ्यर्थियों के अभिलेख जांचे जाएंगे



इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेख जांचने का सिलसिला इसी हफ्ते शुरू होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्य सभी अभ्यर्थियों की सूची बनवा रहे हैं। जल्द ही संबंधित केंद्रों पर यह भिजवा दी जाएगी और फिर रिपोर्ट आने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने का सिलसिला तेज हो जाएगा

प्रदेश सरकार के निर्देश पर 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में अब तक तीन चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी है, तैयारी है कि अंतिम व चौथे चरण की काउंसिलिंग भी अगले महीने करा ली जाए। इसी बीच नियुक्ति पत्र देने की मांग जोर पकड़ रही है। ऐसे में शासन ने अब निर्देश दिया है कि पहले एवं दूसरे चरण में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच करा ली जाए। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने सभी जनपदों के प्राचार्यो को इस संबंध में पत्र जारी किया है। इलाहाबाद डायट के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि निर्देश मिल गया है। अब तेजी से काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की सूची बन रही है। इसी हफ्ते उन्हें जांच के लिए भेज दिया जाएगा।

News Sabhar : Jagran




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के तार भी यूनिवर्सिटी कर्मियों से जुड़े

फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के तार भी यूनिवर्सिटी कर्मियों से जुड़े
इसी की जांच में पड़ा था मनोज तिवारी के घर छापा,
अभ्यर्थियों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट भी बनाई




 •विवि की फर्जी मार्कशीट मिलीं तो जांच इधर भी घूमी
•अब शक की सुई कई अन्य विश्वविद्यालय कर्मियों पर


आगरा। टीईटी के फर्जी प्रमाणपत्र के गोरखधंधे का केंद्र भी डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय था। इसके कई कर्मचारियों ने नंबर बढ़वाने के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा। अब जब इसकी जांच आगे बढ़ रही है तो ये पुलिस के निशाने पर हैं। ये फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट से भी जुड़े हैं। चर्चित मार्कशीट फर्जीवाड़ा मनोज तिवारी के घर पड़े जिस छापे के बाद सामने आया वह टीईटी प्रमाणपत्र मामले में ही पड़ा था।
तीन साल से अटकी 72,825 शिक्षकों की भर्ती करीब दो माह पहले शुरू हुई। पहली काउंसलिंग में ही कुशीनगर में दो टीईटी प्रमाणपत्र जाली मिले। पूछताछ में संबंधित अभ्यर्थियों ने कबूला कि उन्होंने आगरा के मनोज तिवारी (फिलहाल फरार) से ये प्रमाणपत्र लिए थे। उसने टीईटी की वेबसाइट पर उन्हें बढे़ हुए नंबर भी दिखाए। तब शासन के निर्देश पर डीआईजी ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई। पता चला मनोज तिवारी ने अभ्यर्थियों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट बना ली थी। आगरा निवासी मनोज मैनपुरी के एक कालेज का पूर्व प्राचार्य है। टीम ने जब गत 21 अक्तूबर को उसके घर छापा मारा तो विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीटों का जखीरा मिला। तब जांच इस दिशा में मुड़ी।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पड़ताल में विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। ये टीईटी में नंबर बढ़वाने का ठेका भी लेते थे। पुलिस इनमें से एक की मनोज तिवारी के साथ बातचीत भी रिकॉर्ड की है। जल्द ही इस मामले में कई की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस के मुताबिक मुख्य पड़ताल टीईटी रैकेट की ही हो रही है, फर्जी मार्कशीट मामले की जांच साथ-साथ चलेगी। एक निजी कॉलेज का संचालक रैकेट का सरगना है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
क्या था टीईटी घोटाला
टीईटी 2011 में हुई थी। परीक्षा के बाद आगरा के कुछ शिक्षक भारी रकम के साथ इटावा में पकड़े गए। इनके पास टीईटी के रोल नंबर भी थे। इन्होंने कबूला कि यह रकम नंबर बढ़वाने के लिए ली गई है। बवाल मचा तो दोबारा मूल्यांकन कराया गया। कुछ के नंबर बढ़े तो कुछ के घटे भी। इस दौरान ही सक्रिय आगरा रैकेट ने नंबर बढ़वाने के ठेके लिए लिए लेकिन फर्जी साइट और प्रमाणपत्र के नाम पर ठगी ही की।





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


खत्म होगा टीईटी-11 में 82 नंबर का विवाद

खत्म होगा टीईटी-11 में 82 नंबर का विवाद


2011 की टीईटी में 82 नंबर का विवाद खत्म होगा। आए दिन हो रही याचिकाओं को देखते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को इस मसले पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। इसकी सुनवाई मंगलवार हो होगी।

दरअसल सीबीएसई ने दिसंबर 2012 की सीटीईटी से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 82 नंबर पर पास सर्टिफिकेट देना शुरू किया। इसके आधार पर जून 2013 की टीईटी में 82 अंक पर फेल किए गए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दीं।

एनसीटीई से जवाब तलब के बाद कोर्ट ने 82 नंबर पर आरक्षित वर्ग को पास करने का निर्देश दिया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 2014 के टीईटी में 82 अंक पाने वालों को पास का सर्टिफिकेट जारी किया। लेकिन 2013 की टीईटी में 82 नंबर वालों को पास करने से इनकार कर दिया। इस पर फिर मुकदमा हुआ तो कोर्ट के आदेश पर सरकार ने बैकडेट से 2013 की टीईटी में 82 नंबर पाने वाले लगभग छह हजार अभ्यर्थियों को पास कर दिया।

इसको आधार बनाते हुए अरक्षित वर्ग के वे अभ्यर्थी भी पास सर्टिफिकेट मांगने लगे जो 2011 की टीईटी में 82 नंबर पाकर फेल हो गए थे। हाईकोर्ट ने 2011 में आयोजित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 82 नंबर पाने वालों को पास सर्टिफिकेट देने के साथ 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक और 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती में औपबंधिक रूप से शामिल किए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन सरकार ने इस मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया। सैकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य पर दांव लगा होने और याचिकाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को टीईटी-2011 में 82 नंबर पाने वालों के मामले में निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं

News SABHAR : livehindustan.com (इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता First Published:24-11-14 09:24 PMLast Updated:24-11-14 09:24 PM)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Monday, November 24, 2014

शिक्षक भर्ती से मिलता जुलता कार्टून

शिक्षक भर्ती से मिलता जुलता कार्टून

72825  Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
PATA NAHIN BHRTEE KAHAN TAK PAHNUCH GAYEEE



Professional Case 27 Nov ko Allahabad HC mein Listed Huaa

Professional Case 27 Nov ko Allahabad HC mein Listed Huaa


Cause List, Allahabad27/11/2014
AT 10.00 A.M. COURT NO. 9
HON'BLE Ms. JUSTICE BHARATI SAPRU
41. NCL 39466/2014 SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OT SHAILENDRA -HERS VIBHU SINHA Vs. STATE OF U.P. THRU SECY. A C.S.C.-ND 3 OTHERS R.P. SHUKLA ASHOK KUMAR YADAV ABHISHEK SRIVASTAVA D.P.RAJBHAR



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Nursery Teachers Training (NTT) :नर्सरी टीचर बनने को उमड़ी भीड़

Nursery Teachers Training (NTT) :नर्सरी टीचर बनने को उमड़ी भीड़

Nursery Teachers Training (NTT), Nursery Teacher,

इलाहाबाद : नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) में दाखिले के लिए सोमवार को महिलाओं व युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा। पहले दिन 119 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्रों की जांच कराई।
लंबे समय बाद एनटीटी शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है। वर्ष 2013-14 के प्रशिक्षण के लिए बीते 17 नवंबर को कट ऑफ मेरिट जारी हुई थी। उसी के सापेक्ष काउंसिलिंग के लिए सोमवार को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पहले दिन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 119 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। भीड़ के कारण सुबह से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम पांच बजे तक चली। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की रीता सक्सेना, प्रवक्ता राकेश पांडेय, प्रभाकरण शुक्ला, रत्नेश मिश्रा, पंकज सिंह आदि ने पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई।
..................................................

आज भी आएंगे सामान्य अभ्यर्थी

इलाहाबाद : एनटीटी की काउंसिलिंग में मंगलवार को भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने यह जानकारी दी।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 24 Nov 2014 08:50 PM (IST) | Updated Date:Mon, 24 Nov 2014 08:50 PM (IST))

UP TGT PGT : टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा 25 जनवरी से

UP TGT PGT : टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा 25 जनवरी से


इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) व पीजीटी (प्रवक्ता) 2013 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड ने विषयवार पूरे परीक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। परीक्षाएं नए साल में 25 जनवरी से होंगी और 22 फरवरी तक चलेंगी। पहले यह आठ जनवरी से शुरू होनी थी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पाली 2 से 4 बजे तक चलेंगी।
सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि 25 जनवरी 2015 को प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा है। इस तिथि को पहली पाली में हिंदी, उर्दू, सिलाई, शारीरिक शिक्षा एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी, गृह विज्ञान, संगीत गायन व कताई बुनाई का इम्तिहान होगा। एक फरवरी को टीजीटी की ही परीक्षा है इसकी पहली पाली में जीव विज्ञान व गणित एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, आठ फरवरी को इसी वर्ग की परीक्षा है। इसकी पहली पाली में कला, कृषि, संगीत वादन एवं दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य व संस्कृत की परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से प्रवक्ता पद की परीक्षा शुरू होगी। इस दिन पहली पाली में इतिहास, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, सैन्य विज्ञान एवं गृह विज्ञान की व द्वितीय पाली में हिंदी, नागरिक शास्त्र, रसायन, मनोविज्ञान, उर्दू, संगीत वादन एवं कृषि की परीक्षा होगी। इसी वर्ग की 22 फरवरी को परीक्षा होगी। पहली पाली में समाज शास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, संगीत गायन, पाली, द्वितीय पाली में वनस्पति विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र, गणित, भूगोल व कला की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 24 Nov 2014 09:18 PM (IST) | Updated Date:Mon, 24 Nov 2014 09:18 PM (IST))

TET MORCHA NE SUPREME COURT MEIN DATE AAGE BADAANE KA ANURODH KIYAA

TET MORCHA NE SUPREME COURT MEIN DATE AAGE BADAANE KA ANURODH KIYAA





Information Source : Social Media

************************************************
Rakesh Mani Tripathi >>>>>>>>>>>>>>>>>

Tet sathiyo
Namaskar
Tet morcha aur vartman paridrishay...
(1)- 25/11/2014 ko SC me lagi hai date.
(2)-UPTET SANGHARSH MORCHA k lagbhag sabhi advocate panel (Sharada Devi,AOR ;Amit Pawan,AOR , Prashant shukla AOR)ne adjourned application dalane ki di salah (bas samay ko lekar tha matbhed yaani 4 ya 6 weeks ) saath hi UPTET SANGHARSH MORCHA ki legal team ne aisa kiya bhi ,aaj sabhi jagah application ki copy de di gayi.
(3)-Morche dwara purav-anumodit advocate sri Vivek Singh jishe bhayi Anil kundu g jude huye tatha jo bhayi Priyranjan Verma g k Mama,senior advocate sri A.Saran k AOR hai ne alag salah dete huye kaha hai ki detag application diya jay aur bahas se bacha jay kintu ye nirnay humare anay advocates ki ray me atm ghati hai aur sahi nahi hai atah morcha advocate Vivek singh ki ray aur unake pairavikaro ki ran neeti se ittefaq nahi rakhata hai.isake liye morcha unake pairavikaro se xama prarthi hai.
(4)- UPTET SANGHARSH MORCHA ek loktantrik aur pardarsi sangathan hai kisi vyakti vises k aham aur sankirn swarth ka yaha koi asthan nahi hai.
(5)-Morcha ki dusari legal team Allahabad me lagi jo sixa mitro sambandhi writ ki pairavi me lagi hai.
(6)-Kasthurba gandhi k samvida sixako ko sixamitr kote se niyukti dene sambandhi justice B.Sapru k nirnay k viruddh double bench me taiyyari ki ja rahi hai do se teen diwas k andar is pr nirnay le liya jayega.
Vises Note:-
(a)-Facebook pr vidhawa vilap k ustad is post se maryadot duri banaye rakhe.
(b)-Tathakathit Harischand ki jayaj aur najayaj aulade bhi is post ko na hi padhe to achchha hai.
(c)-har taraf beyimani ,gaddari,makkari ki gandh dhoondh nikalanewale tathakathit swanochit,dhongi aur estriyochit prakriti k log bhi is post se door rahe.
(d)-vidhi sastr k tathakathit prakand vidwan bhi apna sachit gayan kripya comments k rup me na udele.
(e)-uprokt k atirikt ses sabhi varg k vyoktiyo k sujhav ,salah,protsahan,sahyog ka UPTET SANGHARSH MORCHA sahars swagat karta hai is hetu aap sabhi ko agrim dhanyvad.
Note:-
parsapar ekata ,ekjutata,samanjasy,visvas banaye rakhe kyonki bina isake hum ye dharmyuddh jeet hi nahi saqte.
Sabhi ko
Jay TET
 **********************************************


For Any Queries / Enquiries, Please infrom through comment.
Also you can email at - muskan24by7@gmail.com



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



72825 प्राइमरी शिक्षक भर्ती और 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती कब होगी , कल सुप्रीम कोर्ट के महासंग्राम में क्या होगा ?

72825 प्राइमरी शिक्षक भर्ती और 29334 जूनियर शिक्षक भर्ती कब होगी ,
कल सुप्रीम कोर्ट के महासंग्राम में क्या होगा ?



  • कल सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षक भर्ती पर सुनवाई है

जैसा की विदित हो चुका है की प्राइमरी शिक्षक भर्ती की छठी काउंसलिंग दिसंबर में होगी ,सामान्यत : काउंसलिंग दस दिन तक चलती है ,
शिक्षा मित्रों , फ्रीडम फाइटर कोटे और अन्य कोटे से बची रिक्त सीटों पर अभी कोई निर्णय सामने नहीं आया है ,
अब लगभग सर्वाधिक सीटें रिजर्व कोटे में ही हैं , और विशेष आरक्षित सीटें खाली ही रहने की सम्भावना है क्यूंकि पर्याप्त संख्या में कैंडिडेट उपलब्ध नहीं हैं

कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है , और जो लोग आशा कर रहे हैं की कल अंतिम सुनवाई होगी वैसा कुछ नहीं होना (पिछले केस के इतिहास को देखते हुए )
कल यह भी सुना जा रहा है की मामला इतना गंभीर नहीं है और यह सुनवाई सामान्यत : आगामी तिथि तक जारी रहेगी
हालाँकि टेट मोर्चा अपनी तरफ से तैयारी करके बैठा है ताकि किसी आकस्मिक परिस्थति से निपटा जा सके ।

दुसरी तरफ लो टेट मेरिट वालों ने धांधली अनियमितता पर रिट डाली हुई है , जिसमे चयनितों की डिटेल्स हाई कोर्ट ने तलब की है ।
इस से भर्ती थोड़ी सी लम्बी खिंचेगी  , लेकिन भर्ती अटकेगी नहीं

एक और समस्या है कि कुछ लोग फोटो कॉपी की सहायता से एक से अधिक जिलों में काउंसलिंग करा बैठे है , और उस पर भी निर्णय लिया जाना है ।

एक बिंदु और जुड़ रहा है की काउंसलिंग होने के दौरान अगर कोई हाई मेरिट वाला बाद में काउंसलिंग कराता है तो वह पहले काउंसलिंग करा चुके लो मेरिट
वालों को रिप्लेस कर सकता है , अगर ऐसा हुआ तो फिर अंतिम काउंसलिंग के पूर्ण रूप से कम्प्लीट हो जाने पर ही नियुक्ति पत्र बटने की सम्भावना रहेगी

कुल मिलाकर उपरोक्त सभी बिन्दुओं को देखा जाये तो दिसंबर में नियुक्ति पत्र मिलने के कोई चांस नहीं है , जैसा की अभी हाल ही न्यूज़ पेपर में था
की इस महीने के अंत तक नियुक्ति पत्र मिल सकते हैं

 




जूनियर भर्ती में नियुक्ति कब तक -

हम लोग जानते हैं की जूनियर भर्ती पर प्रमोशन वालों का स्टे लगा हुआ है , जिसकी सुनवाई दिसम्बर में होनी है ,
वहीं दुसरी तरफ सूचनाएँ मिल रही हैं की दिसंबर में छठी काउंसलिंग होने जा रही है

एक और मामले प्रोफेशनल वर्सस नॉन प्रोफेशनल पर प्रोफेशनल की भर्ती पर भी स्टे लगा हुआ है , लेकिन यह स्टे सिर्फ प्रोफेशनल की नियुक्ति पर है , और
इसका निस्तारण भी पेंडिंग है ।

इन सब घटनाक्रम को देखते हुए , जूनियर भर्ती में भी दिसंबर में नियुक्ति संभावित नहीं हैं ।

जूनियर भर्ती में एक टेट वेटेज मामले पर भी रिट लगी हुई है , लेकिन बी टी सी , के वी इस , डी एस एस बी , एन वी एस आदि में भर्ती को देखते हुए यह मामला इतना गंभीर नहीं लग रहा , अगर कोई अड़चन आती भी है तो राज्य सरकार / कोर्ट इसका हल निकाल सकती हैं , क्यूंकि वेटेज कितना और कैसा देना है , इसको एन सी टी ई ने नियोक्ता पर छोड़ रखा है ।
वेटेज ऐसा भी हो सकता है कि समान अकादमिक अंको पर ज्यादा टेट वेटेज /मार्क्स को ज्यादा सीनियरिटी दी जाये इत्यादि

हालाँकि बहुत से कैंडिडेट एक तर्क संगत सही वेटेज की मांग सोशल मीडिया पर करते आये हैं , और मेरा भी विचार है कुछ टेट वेटेज एन सी टी ई नियमानुसार होनी चाहिए । लेकिन चलती प्रक्रिया में यह संभव प्रतीत नहीं होती

जूनियर भर्ती अगर पहले कम्प्लीट होती है तो यह 72825 शिक्षक भर्ती में बहुतों के लिए लाभदायक है , क्यूंकि बहुत से अभ्यर्थीयों ने दोनों में आवेदन कर रखा है और जूनियर भर्ती पहले होने से यह लोग कम सेलरी की प्राथमिक जॉब में जाना नहीं चाहेंगे ।

बी एड अभ्यर्थी तीन साल से जॉब के इन्तजार में हैं , वहीं बी टी सी अभ्यर्थीयों की एक भर्ती इस बीच निपट गयी और दुसरी भर्ती भी आने जा रही है ।
58 हज़ार शिक्षा मित्रों की भी भर्ती हो चुकी ।

कर रहें हैं इन्तजार तो सिर्फ बी एड धारी 





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI