Friday, December 5, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News आज बहुत दुःख हुआ डेट पर डेट



UPTET SARKARI NAUKRI News
आज बहुत दुःख हुआ डेट पर डेट

जूनियर शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल विवाद पर कोर्ट में फिर एक डेट लग गयी और इस बार सीधा एक महीना बाद की डेट लगी है

कोर्ट और सरकार के बीच फंसे हुए अभ्यर्थी क्या करें
उन्होंने कौन सा गुनाह किया है

मीडिया को भी अभ्यर्थीयों की पीड़ा दिखाई नहीं देती और सब अपने में मस्त हैं
देश का प्राइम टाइम मीडिया तो वैसे ही बिका हुआ लगता है और हर चैनल कुछ खास ख़बरें ही दिखता है , वरना वो उन बातों को दिखाता है जो टी आर पी बढ़ाने के काम आएं

बेरोजगारों को सही समय पर न्याय व् रोजगार न मिला तो यह समाज और इन बेरोजगारों को नकारात्मकता की और धकेल सकता है


आवश्यकता है की  समय रहते बेरोजगारों की समस्या का निराकरण हो सके




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Thursday, December 4, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News लंबा हो रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का इंतजार



UPTET SARKARI NAUKRI News
लंबा हो रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का इंतजार

Google +



 मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गुरुजन बनने की चाहत रखने वाले आवेदकों का इंतजार और लंबा होता जा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में शासन द्वारा कोई तेजी न दिखाए जाने से एक बार फिर आवेदकों में निराशा व्याप्त होती जा रही है। तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद खाली पड़े पदों को भरने के लिए अग्रिम चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय करने में शासन ने अब तक कोई पहल नहीं कर पाई है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तीन वर्ष पहले तत्कालीन बसपा सरकार ने प्रदेश व्यापी रिक्तियां निकाली थीं। इस प्रक्रिया में पूरे प्रदेश में 72825 पदों का सृजन किया गया था। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत जनपद में 100 पद पर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया में तीन वर्ष के इंतजार के बाद शासन ने अगस्त में तेजी दिखाते हुए पहली काउंसिलिंग कराई थी। खाली पड़े पदों के सापेक्ष कम संख्या में आवेदकों के पहुंचने से दो और दौर की काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर बुलाया गया था। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद बावजूद भी जनपद में अब तक 9 पद खाली पड़े हैं। 5 नवंबर से 13 नवंबर तक चली तीसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद शासन ने एक और काउंसिलिंग कराने का मन बनाया है। लेकिन 21 दिनों बाद भी शासन अगले चरण की काउंसिलिंग के कार्यक्रम को तय नहीं कर पाया है। शुरुआती तीन चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके आवेदकों को अब नियुक्ति पत्र मिलने का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन शासन द्वारा अगले चरण की काउंसिलिंग के बाद ही नियुक्ति पत्र देने संबंधी प्रावधान के चलते आवेदकों में निराशा का आलम है। हालांकि अब कयास लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के अंदर ही बेसिक शिक्षा विभाग इस चयन प्रक्रिया में चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर सकता है। पद भरने के बाद जल्द ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 04 Dec 2014 06:18 PM (IST) | Updated Date:Thu, 04 Dec 2014 06:18 PM (IST))




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News JRT BHRTEE - PROFESSIONAL VS NONPROFESSIONAL CASE LISTED ON 5TH DECEMBER 2014 AT SL NO 25TH

UPTET SARKARI NAUKRI News
JRT BHRTEE - PROFESSIONAL VS NONPROFESSIONAL CASE LISTED ON 5TH DECEMBER 2014 AT SL NO 25TH
KAL PATA CHALEGAA KEE PROFESSIONAL KEE BHRTEE PAR STAY JAREE RAHEGAA KEE NAHIN

SARKAREE VAKEEL AGAR KAL MOJOOD REHTE HAIN KI NAHIN, YE BHEE LOGO KE BEECH MUDDA ANA HUA HAI

CHANCES EK AUR NEXT DATE KE DIKH RAHE HAIN,
PROMOTION VAALE MATTER PAR PEHLE HEE DATE AAGE (22 DECEMBER TAK) BAD CHUKEE HAI.


25. NCL   39466/2014 SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OT  SHAILENDRA               
                       -HERS                           VIBHU SINHA
                       Vs. STATE OF U.P. THRU SECY. A  C.S.C.                   
                       -ND 3 OTHERS                    R.P. SHUKLA
                                                       ASHOK KUMAR YADAV
                                                       ABHISHEK SRIVASTAVA
                                                       D.P.RAJBHAR
                                                       RASHMI TRIPATHI
                                                       S K MISHRA

http://allahabadhighcourt.in/causelist/judgeA.jsp?FJ=BHARATI+SAPRU&FN=%2Fdata%2Fald%2Fof05122014


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

UPTET 2015 SARKARI NAUKRI News : TET परीक्षा जनवरी में, जानिए और क्या है खास

UPTET SARKARI NAUKRI News : TET परीक्षा जनवरी में, जानिए और क्या है खास
************************************


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनवरी 2015 में कराई जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारियों पर आने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा है।

वहीं बीएड 2014-15 की खाली 58 हजार से ज्यादा सीटें सीधे भरे जाने की मांग शासन ने खारिज कर दी है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी ने कहा है कि सीटें भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

दूसरे चरण की काउंसलिंग हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी लेकिन खाली सीटों को भरे जाने से संबंधित कोई और आदेश नहीं पारित किया गया था।

बीएड की खाली सीटें भरने जाने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्व वित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी और राजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से लखनऊ में मुलाकात की।

मांग खारिज करते हुए प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2015-16 की एडमिशन प्रक्रिया सही ढंग से पूरी कराई जाएगी।

इस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीएड, एमएड आदि में सिंगल एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाना चाहिए, ताकि शैक्षिक सत्र को नियमित किया जा सके।


News Sabhaar : अमर उजाला (4.12.14)

UPTET  Breaking News Appointment | Join UPTET Uptet | Uptet news
 

72825 Teacher Recruitment,

72825  Teacher Recruitment, 





Wednesday, December 3, 2014

RAJASTHAN KE EK HIGH COURT NIRNAY MEIN B ED DHAREEYON KO 1 JAN 2012 KE BAAD BHEE PRIMARY SHIKSHAK BANNE KEE PERMISSION MILEE THEE

RAJASTHAN KE EK HIGH COURT NIRNAY MEIN B ED DHAREEYON KO 1 JAN 2012 KE BAAD BHEE PRIMARY SHIKSHAK BANNE KEE PERMISSION MILEE THEE

ADVT PRIMARY TEACHER KE LIYE 1 JAN 2012 KE BAAD NIKLA THAA, AUR KUCH LOG COURT GAYE,
HIGH COURT NE 1 JAN 2012 KE BAAD KE ADVT KO GALAT NAHIN MANA AUR PERMISSION GRANT KEE THEE 


KYA HAI NIRNAY :

High Court Rajasthan also passed order to give chance to B.Ed Candidates with TET 1 to apply for Primary teachers post which were in pursuance of advertisements issued by the Zila Parishads of all the districts on 24.02.2012 for appointment on the post of Teacher Grade III Level - I.

Court Comments :-

It emerges from the facts that the expert body which the NCTE expressly inserted para 3 in the notification dated 23.08.2010 and held that graduate with B.Ed. and TET can be treated equivalent and one-time opportunity should be given to them to participate in the selection process for appointment as Teacher Grade-III Level - I to teach students of classes I to V. Therefore, from any angle, it cannot be said that the petitioners were not treated eligible by the NCTE for appointment against the vacancies of Level - I. More so, the NCTE after due deliberation incorporated para 3 in the notification dated 23.08.2010 that those candidates possessing qualification of graduation with B.Ed. will be eligible for appointment on the post of Teacher Grade-III Level - I and, at the time of issuance of notification dated 23.08.2010, it was felt necessary to provide one opportunity to those candidates. Therefore, obviously with a view to granting opportunity the date 01.01.2012 was inserted and it was expected from the State Government to make recruitment while providing opportunity to them; but, it was not provided by the State of Rajasthan even though with open eyes the NCTE held the above qualification holders eligible for appointment. It is also worthwhile to observe that no restriction was imposed by the NCTE, therefore, obviously the power left with the State Government under Rule 296 of the Rules of 1996 to relax any of the provisions of the rules was to be exercised; but, it was not exercised though the same power was exercised in relation to relaxation in upper age-limit. Therefore, the action of the State Government in refusing all those candidates possessing graduation with B.Ed. to compete for appointment on the post of Teacher Grade-III Level - I to teach students of classes I to V is totally unfounded and contrary to the principle of legitimate expectation. The duty of the welfare State is not to curtail the envisaged opportunity for the candidates but to enlarge the scope and opportunity in view of Articles 14, 16 and 21 of the Constitution of India.
I have examined para 3 of the notification dated 23.08.2010 from all angles. It emerges from the language used by the NCTE that the date of 01.01.2012 is inserted to grant one opportunity to the candidates who are pursuing B.Ed. and not to put restriction upon the State Government because the NCTE is having jurisdiction to lay down the qualification under the Act of 2009 but cannot put restriction upon the State Government to declare any candidate ineligible for appointment. In these circumstances, the denial of opportunity to the petitioners holding the qualification of graduation with B.Ed. and who acquired TET qualification after issuance of notification dated 23.08.2010 and prior to 01.01.2012 is against the constitutional rights guaranteed to the petitioners under Articles 14, 16 and 21 of the Constitution of India. Therefore, the above writ petitions as well as writ petitions enumerated in the Schedule appended to this judgment are hereby allowed. Respondent State is directed to grant one opportunity to all those candidates who acquired qualification of graduation with B.Ed. and TET qualification before 01.01.2012 in the selection process commenced in pursuance of advertisements issued by the Zila Parishads of all the districts on 24.02.2012 for appointment on the post of Teacher Grade III Level - I. There shall however be no order as to costs.

(Gopal Krishan Vyas)
J.Ojha,




SEE COURT ORDER ON OFFICIAL WEBSITE : http://courtnic.nic.in/jodh/judfile.asp?ID=CW&nID=3188&yID=2012&doj=5%2F19%2F2012

UPTET SARKARI NAUKRI : दस को टीईटी की फाइनल सुनवाई

UPTET SARKARI NAUKRI : दस को टीईटी की फाइनल सुनवाई
************************

************************
Blog Vichaar : Yakeen Hai ki 10 December ko Supreme Court Mein Nyay Aur Satya Kee Vijay Hogee, Aur Logon Ka Bharosaa Nyay Vyavasthaa Par Aur Kayam Hogaa
 ***********************


 इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट में टीईटी को लेकर तीन साल से चल रहा विवाद किनारा लगने वाला है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति का दावा है कि आगामी दस दिसंबर को प्रकरण की फाइनल सुनवाई की तारीख तय हो गई है। शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति की ओर से दायर याचिका में शैक्षिक आधार पर भर्ती की मांग की गई है और प्रदेश सरकार भी इसी पक्ष में हैं। दूसरी ओर टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार बनाया जा रहा है। बीते 26 नवंबर को हुई सुनवाई में समिति के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि टीईटी परीक्षा एनसीटीई के अनुसार केवल पात्रता परीक्षा है। इसका उल्लंघन एनसीटीई के नियमों के विपरीत है। राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि चयन प्रक्रिया में कोई कमी है तो उसमें परिवर्तन करना राज्य सरकार का विशेषाधिकार है। इस मामले की फाइनल सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। जिसमें एनसीटीई के वकील एवं सॉलिसिटर जनरल को जवाब दाखिल करने के लिए बुलाया गया है
समिति की बुधवार को हुई बैठक में इस प्रकरण पर चर्चा हुई और अगली बैठक सात दिसंबर को 11 बजे से चंद्रशेखर आजाद में पार्क में करने पर सहमति बनी। बैठक में अशोक द्विवेदी, मनोज यादव, मुन्नालाल, हरिओम गुप्ता, सतीश, नीरज राय, संदीप पांडेय, प्रभात मिश्रा, सुशील यादव, विनीत सिंह, अंशुल मिश्रा आदि मौजूद थे।

News Sabhaar : Jagran ( 3.12.14)

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI सुप्रीम कोर्ट की देहलीज पर शिक्षक भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI सुप्रीम कोर्ट की देहलीज पर शिक्षक भर्ती




आजकल अकादमिक और टेट मेरिट समर्थकों में भर्ती को लेकर चंदा वगैराह की ख़बरें सोशल मीडिया पर पटी हुई हैं ,मुझे लगता है की वकीलों की फौज के जगह कोई भी सामान्य वकील तथ्यों को ठीक से रखेगा तो भी निर्णय वही आएगा , क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट के
जज खुद में विशेषज्ञ होते हैं , बशर्ते  उनके सामने सभी जरूरी तथ्य हों

कुछ लोगों का कहना है की कुछ टेट नेताओं को चयन में कुछ मुश्किल आने लगी है तो वह शुद्ध टेट मेरिट की बजाय टेट वेटेज पर पाला बदल सकते हैं

लेकिन तथ्य क्या कहते हैं , हमें यह समझना चाहिए -

टेट मेरिट से भर्ती पुराने विज्ञापन के अनुसार शुरू हुई थी , जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में ज्यों का त्यों पुराने विज्ञापन से भर्ती का आदेश दिया है ।

यु पी टेट 2011 में जो लोग धांधली की बात कह कर इसको अकादमिक या फिर टेट वेटेज से कह रहे हैं वो यह बताएं की अगर यू  पी टेट में धांधली हुई तो
फिर तो भर्ती परीक्षा रद्द होने का कारण बनती और फिर इस यू पी टेट 2011 उत्तीर्ण करने वालों से  कोई और भर्ती मसलन बी टी सी आदि हुई होती तो फिर वो भी रद्द होने की सम्भावना बनती ।

कोई व्यक्ति धांधली से पात्रता की योग्यता तो हासिल कर ले मगर उसके अंको से चयन नहीं हो सके , ये तो विरोधाभासी बात है ।
और यही बात अकादमिक व टेट वेटज चाहने वालों को कमजोर करती है , दो ही बात है - १ या तो परीक्षा सही है २ या फिर गलत

दुसरी बात जब अकादमिक से भर्ती नहीं हो पा रही तो फिर टेट वेटेज से कैसे होगी ।
जब खेल के नियम बीच में नहीं बदले जा सकते तो फिर टेट वेटेज के लिए क्यों बदलेगा

अब आतें हैं सबसे महत्वपूर्ण पक्ष पर -

तथ्यों से यह बात हम सभी को पता है की धांधली का तो पता नहीं लेकिन इस यू  पी टेट परीक्षा में अनियमितता जरूर हुई थी ,मतलब
परीक्षा  सवाल गलत पूछे गए थे और इस आधार पर मामला हाई कोर्ट में जाने पर सभी को इन प्रश्नो पर बोनस मार्क्स मिले थे ।
और इस तरह से कुछ अभ्यर्थी अपात्र होते हुए भी बोनस (गलत प्रश्नो पर मार्क्स ) मार्क्स पा कर पात्र हो गए थे ।

और अगर इस अनियमितता को दूर करना है तो टेट मेरिट ही सबसे बेहतर विकल्प है, क्यूंकि सभी को बोनस मार्क्स देने के बाद भी रेंक पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा ।

अब आते हैं एन सी टी ई और नियम कानून पर -

एन सी टी ई ने स्पष्ट रूप से उल्लेख कर रखा है की टेट मार्क्स का चयन में उपयोग किया जाये , और यह सीमा अगर 100 फीसदी होती है तो इसमें गलत क्या है (जबकि सबका मूल्यांकन भी सामान रूप से हुआ है ).
और इलाहाबाद हाई कोर्ट भी अपने एक निर्णय में कह चुकी है की नियोक्ता /चयन करने वाली संस्था अगर किसी पात्रता परीक्षा को चयनकारी अर्हता परीक्षा
बनती है तो इसमें गलत नहीं है बस यह आरबिटरेरी न हो खेल के नियम बीच में न बदलें  हों इत्यादि (आप हमारे ब्लॉग पर यह निर्णय देख सकते हैं )

मुझे लगता है की सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश तो एक वरदान स्वरुप है , अगर अंतिम निर्णय आ जाता और फिर उस पर कोई रिविेउ पेटिशन / पुनर्विचार याचिका दायर करता तो फिर न जाने उसके निर्णय के आने तक भर्ती के योग्य अभ्यर्थीयों को और कितना इन्तजार करना पड़ता ।



अब आप लोग तार्किक रूप से उचित शब्दों में अपनी बात कमेंट के माध्यम से बताएं , जिस से समझा जा सके की क्या सही है और क्या गलत





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

SHIKSHA MITRA BHRTEE : SHADEE KE MANDAP SE DULHAN SEEDHE PARIKSHA DENE PAHUNCHEE

SHIKSHA MITRA BHRTEE : SHADEE KE MANDAP SE DULHAN SEEDHE PARIKSHA DENE PAHUNCHEE








UP Recruitment News ऑनलाइन होंगे नौकरियों के रिक्त पद

ऑनलाइन होंगे नौकरियों के रिक्त पद

सीएम ने सेवायोजन विभाग को सौंपी जिम्मेदारी

विभागों, निगमों और उपक्रमों से मांगा गया ब्यौरा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ

बेरोजगारों को अब चार लाख विभिन्न पदों पर मनचाही नौकरियों में आवेदन करने की जानकारी घर बैठे मिलेगी। सरकार सभी पदों की रिक्तियां ऑनलाइन करने जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी जिम्मेदारी सेवायोजन विभाग को सौंपी है। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.org पर सभी विभागों, निगमों और उपक्रमों को रिक्त पद उपलब्ध कराने होंगे। मुख्य सचिव आलोक रंजन तीन दिसंबर को सभी विभागों के प्रमुखों के साथ इसका खाका खीचेंगे।

करीब एक लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि अन्य सरकारी विभागों में विभिन्न श्रेणियों के तीन लाख से अधिक पद खाली हैं। कई विभागों में तो सिर्फ 30 से 40 फीसद कर्मियों के भरोसे काम हो रहा है।

सचिवालय से लेकर विभागीय मुख्यालय, निदेशालय, मंडल, जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर तक के कार्यालयों में कर्मचारियों की रिक्तियों की वजह से महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव शैलेष कृष्ण ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों और सचिवों को पत्र लिखकर पदवार रिक्तियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Tuesday, December 2, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक 13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से



UPTET SARKARI NAUKRI News
प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 15 हजार सहायक शिक्षक
13 दिसंबर को जारी होंगे जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन 16 से



15000 BTC PRT Recruitment, BTC, 

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित कराएंगे। भर्ती के लिए 10 जनवरी 2015 तक आवेदन लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलों को निर्देश भेज दिया है।



प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी करने के बाद टीईटी पास होना अनिवार्य है। प्रदेश में टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने परिषद को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी डेस्को सर्वर उपलब्ध कराएगा, जिसकी अलग से वेबसाइट होगी। भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इसी वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ई-चालान प्राप्त करना होगा। ई-चालान के आधार पर बैंकों में पैसा जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (2.12.14)


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter


UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 TEACHER RECRUITMENT - 4TH COUNSELING ISEE MAHINE

UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 TEACHER RECRUITMENT - 4TH COUNSELING ISEE MAHINE



News Sabhar : Hindustan Paper (2.12.14)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List