Latest/updated UP TET (Teacher Eligibility News) - MERIT/Counselling/DIET (District Institute of Education & Training) Addresses, info of uptet2011.com merit/result, Revised Vigyapti/Advertisement info, statistical data, Basic Education Departement Uttar Pradesh updates/information news publishes in epaper of UP
UPTETSARKARI NAUKRI News - Ganesh Dixhit Salary se Lekar Mandey Ki Ladayee Court Mein Hai Jaree -
Ganesh Dixit 28 mins · मेरे प्यारे साथियों शत शत वन्दे ईश नमन साथियों सबसे पहले आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मोर्चे द्वारा नितिन मेहता एंड २ others के माध्यम से जो रिट मानदेय के लिए डाली गयी थी उसको माननीय न्यायाधीश स्थेलकर साहब ने यह कहकर हमारा पक्ष रखा कि “ it is not disputed that the claim of the petitioners is for the period which they were working at apprentice teacher is not paid salary but paid honorarium” साथियों ये पंक्तियाँ स्पष्ट करती हैं कि माननीय न्यायाधीश स्वयं मान रहे हैं कि इन्हें पूरा मानदेय मिलना चाहिए लेकिन आप जानते हैं कि सरकार पिछले ५ साल से हमारा आत्मिक और आर्थिक शोषण करने में कोई कसर नहीं छोडी है | आज भी हम जितनी आशा इनसे करते हैं वह सब व्यर्थ है | साथ ही साथ हमारे जो याची बन्धु हैं जो कि NCTE की समस्त अर्हताओं को पूरा करते हैं उसके पश्चात भी अभी तक इस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण नियुक्ति नहीं प्राप्त कर पाए हैं उनके लिए भी संघर्ष अनवरत जारी रहेगा | हमें आजतक जो भी प्राप्त हुआ है वह माननीय न्यायालय द्वारा ही प्राप्त हुआ है अतः ९० दिन और १२० दिन की प्रतीक्षा की अपेक्षा (क्षमा चाहता हूँ जिनको अभी कानून के बारे में अल्प ज्ञान है ) हमें अनवरत संघर्ष करते रहना पडेगा | हमारे समस्त चयन के करीब साथियों , भले ही शिक्षा मित्र और स्पेशल कटेगरी के पद जोड़ने के आदेश हो गए हों पर आपको संघर्ष जारी रखना होगा | पिछली मुलाक़ात में १५ दिन का समय scert निदेशक ने हमसे माँगा था | अतः १० जून को आप सभी scert अवश्य आयें | ये रही आदेश की प्रति Court No. - 7 Case :- WRIT - A No. - 26309 of 2016 Petitioner :- Nitin Mehta And 2 Others Respondent :- State Of U.P. And 5 Others Counsel for Petitioner :- Shantanu Khare,Ashok Khare Counsel for Respondent :- C.S.C.,Prem Prakash Yadav Hon'ble B. Amit Sthalekar,J. Heard Shri Sunil Kumar Srivastava holding brief of Shri Shantanu Khare for the petitioners, Shri Prem Prakash Yadav, learned counsel appearing for the respondents no. 3 and 4 and Shri Vijay Kumar Singh, learned standing counsel for the respondents no. 1 and2. The petitioners are seeking a direction to the respondents to disburse the arrears of salary as Apprentice Teacher. It is not disputed that the claim of the petitioners is for the period during which they were� working as Apprentice Teacher and Apprentice Teacher is not paid salary but paid honorarium.� The respondents may file counter affidavit within four weeks. List thereafter. Order Date :- 30.5.2016 संघे शक्ति सर्वदा जय टेट जय हिन्द UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
बीएड में कम हो जाएंगी 26 हजार सीटें दो वर्षीय बीएड में नियम सख्त होने से एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में कम हो गईं सीटें अच्छी रैंक पाने वालों को होगा घाटा जागरण संवाददाता, लखनऊ : सूबे में बीएड कोर्स की करीब 26 हजार सीटें इस बार कम हो जाएंगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा दो वर्षीय बीएड में नियम सख्त होने के कारण कॉलेजों में पिछले साल की तुलना में शिक्षकों की संख्या करीब दोगुनी होनी जरूरी है, जो नहीं हो पाई। सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में नए शिक्षकों की भर्ती इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि समय रहते शासन व विश्वविद्यालय से पद सृजित नहीं हो पाए। ऐसे में ज्यादातर एडेड डिग्री कॉलेजों ने अपने यहां सीटें आधी कर दीं, ताकि कोर्स चलाया जा सके। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी सीटें घट गईं। जबकि नए कॉलेजों के बढ़ने के कारण सात हजार नई सीटें जुड़ रही हैं फिर भी इस बार करीब 1.58 लाख सीटें ही बीएड में होंगी जो कि पिछले साल 1.84 लाख थीं। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि एनसीटीई के सख्त नियमों के कारण एडेड कॉलेजों में काफी सीटें कम हो रही हैं और कुछ सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने भी अपनी सीटें घटा दी हैं। दो वर्षीय बीएड में 50 सीटों के एक सेक्शन के लिए छह शिक्षक जरूरी हैं। अगर वह 100 व 80 सीटों का सेक्शन चलाएंगे तो 12 शिक्षक चाहिए होंगे। शिक्षक भर्ती न हो पाने के कारण कॉलेजों ने अपनी सीटें कम कर कोर्स बचाने की कोशिश की है। वहीं अब ज्यादातर विश्वविद्यालयों ने अपना ब्योरा दे दिया है, सिर्फ दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर के करीब 50 कॉलेज और डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, फैजाबाद के 25 कॉलेजों का ब्योरा मिलना बाकी है। अगर इन सभी को जोड़ लिया जाए तो इस बार बीएड में करीब 1.58 लाख सीटें ही होंगी। अभी तक बीएड में करीब 151964 सीटों का ब्योरा मिल चुका है। इसके बाद अभी गोरखपुर व फैजाबाद विवि के बाकी 75 कॉलेजों की सीटों का ब्योरा इसमें जल्द जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद यह आंकड़ा 1.58 लाख हो जाएगा। इस बार बीएड में 2.64 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। ऐसे में अच्छे कॉलेजों की सीटें पाना थोड़ा कठिन हो सकता है। पिछले वर्ष बीएड में 1.84 लाख सीटें थी और 1.62 लाख अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई कर पाए थे। गोरखपुर विवि की शिकायत मुख्य सचिव से की गई : अभी तक दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर ने अपने सभी करीब 50 कॉलेजों का ब्योरा नहीं भेजा है। ऐसे में बीएड काउंसिलिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय को दे दी है। नई सात हजार सीटें जुड़ने के बावजूद 1.58 लाख तक ही पहुंच सकीं सीटें बीएड कोर्स चलाने के लिए एनसीटीई के सख्त नियमों के कारण एडेड कॉलेजों में 100 व 80 सीटों के बजाए सिर्फ 50 सीटों का ही एक सेक्शन चलाने का निर्णय लिया है। एडेड कॉलेजों में बीएड कोर्स की फीस 1400 रुपये से लेकर अधिकतम पांच हजार रुपये है। जबकि सेल्फ फाइनेंस कोर्स में बीएड की फीस पहले साल में करीब 51250 रुपये व दूसरे साल में 30 हजार रुपये है। ऐसे में एडेड कॉलेजों की सीटें कम होने से छात्रों का झटका लगेगा। लखनऊ में ही एडेड कॉलेजों में करीब 90 सीटें कम हो रही हैं UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
चयन बोर्ड में नए पैटर्न पर साक्षात्कार पहले दिन सभी सात बोर्ड में 30-30 अभ्यर्थियों का परखा गया ज्ञान माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 2013 प्रवक्ता पद के इंटरव्यू शुरू चयन : राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : लंबे समय के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में गुरुवार से प्रवक्ता पद के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए हैं। उप्र लोकसेवा आयोग की तर्ज पर चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के नए पैटर्न पर अमल भी किया। जिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लगभग सभी साक्षात्कार में पहुंचे। इसमें सबसे अधिक समय संगीत वादन में लगा, क्योंकि इसमें पहले प्रैक्टिकल हुआ और उसके बाद इंटरव्यू लिए गए। चयन बोर्ड में प्रवक्ता 2013 के तीन विषयों के साक्षात्कार के लिए सात बोर्ड गठित किए गए थे। सभी बोर्ड में 30-30 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने बताया कि साक्षात्कार में कोडिंग सिस्टम का अनुपालन किया गया यानी अभ्यर्थी का नाम एवं उसका अनुक्रमांक सार्वजनिक नहीं हुआ। यही नहीं अभ्यर्थियों को अंक देने में मिनिमम एवं मैक्सिमम का फामरूला अमल में लाया गया। इसके तहत सभी अभ्यर्थियों को कम से कम 40 एवं अधिक से अधिक 90 अंक दिए गए। ऐसे ही बोर्ड के अध्यक्ष एवं दो एक्सपर्ट ने अलग-अलग नंबर दिए हैं और अब उसका एवरेज निकाला जाएगा, वही अंक अभ्यर्थी को साक्षात्कार में मिले माने जाएंगे। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटरव्यू की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई थी, जो शाम छह बजे तक चली है। इसमें प्रवक्ता संगीत वादन के साक्षात्कार में सबसे अधिक समय लगा है, क्योंकि पहले प्रैक्टिकल हुआ और बाद में साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला जारी रहेगा। भौतिक विज्ञान, संगीत वादन व पाली का साक्षात्कार आज प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में पीजीटी 2013 के इंटरव्यू में शुक्रवार को भौतिक, संगीत वादन व पाली विषय के साक्षात्कार होंगे UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
तीन लाख शिक्षकों को अखिलेश सरकार ने दिया तोहफा, आदेश जारी* ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ Updated 03:01 शुक्रवार, 3 जून 2016 राज्य सरकार ने करीब तीन लाख बेसिक शिक्षकों को न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के दायरे में लाने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें शिक्षकों के वेतन से दस फीसदी राशि की कटौती होगी और उतनी ही राशि राज्य सरकार भी देगी। फिलहाल इस स्कीम का ट्रायल बाराबंकी से शुरू करने का फैसला किया गया है। अगले महीने से प्रदेश के सभी जिलों में इसे लागू कर दिया जाएगा। एक अप्रैल 2005 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने का प्रावधान नहीं है। सरकार ने उन्हें एनपीएस की सुविधा देने का फैसला किया। इसमें प्रत्येक शिक्षक और सरकार का अंशदान एकसमान रहेगा। इसके लिए एनआईसी से विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है। इस महीने वेतन में से कटौती के ट्रायल के लिए बाराबंकी के 20 शिक्षकों को चुना गया है। *साफ्टवेयर ट्रॉयल के बाद दी जाएगी ट्रेनिंग* विभाग की योजना है कि इसे पूरे प्रदेश में लागू करने से पहले सॉफ्टवेयर का ठीक से परीक्षण कर लिया जाए। ट्रायल सफल होने पर इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए सभी जिलों में लेखा विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ये सभी काम हर हाल में जून में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अगले महीने से सभी शिक्षकों को इसका लाभ दिया जा सके। इसके अलावा शिक्षकों को परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर (प्रान) दिलवाने की प्रक्रिया भी इसी महीने पूरी करवा लेने को कहा गया है। *बेसिक शिक्षा परिषद ने मांगा 500 करोड़ का बजट* राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षकों को एनपीएस की सुविधा देने का फैसला तो ले लिया है, मगर इसके लिए अभी तक बजट जारी नहीं किया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को पत्र भेजकर इस मद में 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, ताकि सरकार का अंशदान भी समय से जमा कराया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, चूंकि राज्य सरकार से सहमति लेकर ही बाराबंकी में ट्रायल शुरू किया जा रहा है, इसलिए बजट मिलने में कोई अड़चन नहीं आएगी। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
इलाहाबाद-लखनऊ-मेरठ को मिलेंगे सबसे ज्यादा शिक्षक इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता Updated: 02-06-16 04:52 PM एडेड कॉलेजों में 6 जून से शुरू होने जा रही टीजीटी-पीजीटी 2016 की भर्ती में सबसे अधिक शिक्षक इलाहाबाद, लखनऊ और मेरठ मंडल को मिलेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को सभी 18 मंडलों से प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता के रिक्त पदों की जो सूचना अब तक मिली है उसमें सर्वाधिक पद इन तीन मंडलों में खाली हैं। मंडल- प्रशिक्षित- स्नातक के पद प्रवक्ता के पद मेरठ- 982- 185 इलाहाबाद- 924- 123 लखनऊ-742-135 गोरखपुर-787-110 आगरा-426-87 अलीगढ़-531-86 कानपुर-355 झांसी-126-15 मुरादाबाद-205-23 बरेली-139-20 वाराणसी-611-108 फैजाबाद-265-76 आजमगढ़-271-71 सहारनपुर-419-77 बस्ती-767-88 देवीपाटन-162-46 मिर्जापुर-111-29 चित्रकूट-111-19 UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
छात्र करेंगे शिक्षकों का मूल्यांकन, बढ़ी नाराजगी Good News : Student give their feedback for promotion of their teachers, ************************* It is a very good news that students give their feedback for their teachers for promotion etc. Customer Service Provider Relationship should be maintained. It is in foreign countries already and a good practice. ********************************* इलाहाबाद Updated 01:15 गुरूवार, 2 जून 2016 विश्वविद्यालयों और कालेजों में शिक्षकों की भर्ती तथा प्रमोशन की नियमावली में नए संशोधन को लेकर अध्यापकों में जबरदस्त नाराजगी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (ऑटा) और संघटक कालेज शिक्षक संघ (ऑक्टा) की बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में इस परिवर्तन को अध्यापकों के प्रमोशन को बाधित कराने वाला बताया गया। अध्यापकों का यह भी कहना था कि यह विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता का हनन है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। अध्यापकों का कहना था कि एकेडमिक परफार्मेंस इंडेक्स (एपीआई) के प्रारूप का लगातार विरोध किया जा रहा था। अध्यापकों की मांग पर यूजीसी ने उसमें बदलाव किया, लेकिन उसे और जटिल बना दिया गया है। इससे प्रकाशकों का आधिपत्य बढ़ेगा। नई नियमावली के अंतर्गत शिक्षकों का मूल्यांकन विद्यार्थी करेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों से फार्म भरवाए जाएंगे। इस पर शिक्षकों को अंक मिलेंगे, जिसका प्रमोशन में महत्व होगा। शिक्षकों ने इसका विरोध किया। ऑटा के अध्यक्ष प्रोफेसर रामसेवक दुबे का कहना था कि केंद्रीय शिक्षक संगठन भी इस प्रावधान के विरोध में है। बैठक में ऑटा के महामंत्री प्रोफेसर शिवमोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ.लालसा यादव, ऑक्टा के अध्यक्ष डॉ.सुनील कांत मिश्रा, महामंत्री उमेश प्रताप सिंह, डॉ.आरके आनंद, डॉ.अवध बिहारी यादव, डॉ.जयशंकर सिंह आदि मौजूद रहे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
बीएड, एमएड, बीपीएड कालेजों का एनसीटीई करेगा सत्यापन आदेश जारी कर 13 जून तक मांगे कई दस्तावेज जागरण संवाददाता, गोरखपुर : शिक्षक प्रशिक्षण कालेजों में धांधली की शिकायतों के मद्देनजर एनसीटीई अब सभी कालेजों का सत्यापन करेगी। बीएड, एमएड और बीपीएड कालेजों के लिए जारी नये निर्देशों के मुताबिक सत्यापन न कराने वाले कालेजों अथवा जिन कालेजों में अनियमितता पाई गई, वहां की सत्र 2016-17 की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) जयपुर क्षेत्रीय केंद्र द्वारा गुरुवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इसके मुताबिक 13 जून तक सभी मान्यता प्राप्त बीएड, एमएड तथा बीपीएड कालेजों से एनसीटीई रेग्यूलेशन : 2014 की अर्हता साबित करने वाले कई दस्तावेज मांगे गए हैं। 13 जून तक दस्तावेज मंगाने के बाद एनसीटीई इनका परीक्षण करेगी, जिसके बाद उन कालेजों की सत्र 2016-17 की मान्यता पर निर्णय लिया जाएगा। सत्यापन की इस प्रक्रिया में सभी संबंधित संस्थानों की भागीदारी अनिवार्य है। एनसीटीई जयपुर का यह निर्देश उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कालेजों के लिए लागू होगा। बीएड काउंसिलिंग पर पड़ सकता असर : एनसीटीई ने कालेजों के सत्यापन के लिए 13 जून तक दस्तावेज मांगे हैं, इस तारीख के बाद सत्र 2016-17 की मान्यता पर निर्णय होगा। वहीं छह जून से लखनऊ विश्वविद्यालय की मेजबानी में बीएड काउंसिलिंग शुरू हो रही है। ऐसे में सत्यापन की इस प्रक्रिया का असर काउंसिलिंग के बाद प्रवेश ले चुके छात्रों पर भी पड़ सकता है। 13 जून तक उपलब्ध कराएं ये दस्तावेज * संस्थान में सेवारत शिक्षकों की सूची (विश्वविद्यालय से सत्यापित)। * शासन से सत्यापित कालेज भवन से जुड़ी सभी जानकारी। मसलन, प्रयोगशाला, प्लाट नंबर, खसरा नंबर, क्षेत्रफल, बहुउद्देश्यीय हाल का क्षेत्रफल, कक्षाओं की स्थिति आदि। * संस्थान भवन निर्माण के बारे में शासन से सत्यापित प्रमाण पत्र की प्रति * संस्थान का वित्तीय लेखा-जोखा, जिसमें एंडोवमेंट फंड, रिजर्व फंड आदि के बारे में उल्लेख हो। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
दसवीं तक हो गया है अघोषित प्रमोशन अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद Updated 01:15 गुरूवार, 2 जून 2016 सीबीएसई स्कूलों में सीसीई लागू होने के बाद छठीं कक्षा से लेकर दसवीं तक छात्र-छात्राओं का अघोषित प्रमोशन कर दिया जाता है। सीसीई के तहत छात्र-छात्राएं समेटिव एवं फारमेटिव असेसमेंट के दौरान इतने अंक पा जाते हैं कि वह फेल नहीं हो सकते। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में जो विद्यार्थी फेल होते हैं, वह कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो जाते हैं। फेल होने वाले एकदम नहीं होते हैं। यह परीक्षा पैटर्न छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा तक हर हाल में पहुंचा देता है। सीबीएसई स्कूलों में आरटीई के तहत आठवीं कक्षा तक के बच्चों को फेल करने पर रोक है। नौवीं-दसवीं में सीसीई पैटर्न के तहत छात्रों को मनमाने तरीके से अंक बांटे जाने के कारण कोई विद्यार्थी फेल नहीं होता। सीसीई पैटर्न में छात्रों को 100 नंबर साल भर में होने वाले चार फारमेटिव असेसमेंट और दो समेटिव में बंट जाते हैं। बोर्ड का निर्देश है कि फारमेटिव असेसमेंट में बच्चे को उस एक्टिविटीज का अंक जोड़ा जाए, जिसमें नंबर अधिक मिले हों। बच्चों को इतना नंबर मिल जाता है कि वह बिना समेटिव असेसमेंट दिए बच्चे पास हो जाते हैं। बिना मेहनत के पास होने वाले बच्चों पर ग्यारहवीं कक्षा में जैसे ही पढ़ाई का बोझ बढ़ता है, वह दबाव में आ जाते हैं। अच्छे विद्यार्थी तो पास हो जाते हैं परंतु औसत विद्यार्थियों का नंबर कम हो जाने से उनकी मेरिट बिगड़ जाती है। इससे नीचे वाले बच्चे फेल होकर ग्यारहवीं में ही दबाव में आ जाते हैं। विशेषज्ञ डॉ. जीके द्विवेदी का कहना है कि यदि नौवीं कक्षा में सीसीई पैटर्न हटा दिया जाए तो जो बच्चे नौवीं-दसवीं पार करके ग्यारहवीं में फेल होते हैं, वह नौवीं से अपनी पढ़ाई में सुधार का प्रयास करेंगे। डॉ. द्विवेदी कहना है कि बोर्ड को चाहिए कि वह नौवीं-दसवीं को सेमेस्टर में बांटकर एक सेमेस्टर को सीसीई पैटर्न रखें, शेष दूसरे सेमेस्टर में छात्रों ग्यारहवीं के पैटर्नपर परीक्षा करवाएं, इससे बच्चों पर दबाव कम होगा। उनमें कोर्स पढ़ने की आदत का विकास होगा। बोर्ड को बैलेंस बनाना होगा, ताकि बच्चे की ओवरआल ग्रोथ हो पाए। इसके लिए उन्होंने दसवीं में स्कूल बेस्ड परीक्षा खत्म करके पूरी तरह से बोर्ड परीक्षा कराने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से सीसीई में बदलाव के संकेत देने के बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं की गई है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
सत्यापन में ढिलाई बरत रहे बीएसए प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन पूर्ण कराने के कड़े निर्देश विज्ञान-गणित शिक्षकों का मामला राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद शिक्षकों की नियुक्ति के लंबे अंतराल के बाद भी उनके शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन में ढिलाई बरती जा रही है। शासन एवं बेसिक शिक्षा परिषद सत्यापन कराने की कई बार समय सीमा भी तय कर चुका है, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ है। ऐसे में परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कड़ा निर्देश जारी किया है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य पूरा कराने एवं फर्जी अभिलेख मिलने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश नए सिरे से जारी किए गए हैं। परिषद का अब तक जोर समायोजित हुए शिक्षामित्रों के शैक्षिक अभिलेख जांचे जाने पर रहा है। शिक्षामित्रों के अभिलेखों का सत्यापन लगभग पूरा हो रहा है। पूर्व उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षकों एवं प्रशिक्षु चयन उत्तीर्ण अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। इनके मूल शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया था, किंतु वह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। परिषद सचिव ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि सत्यापन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। यह भी कहा गया है कि इसमें लापरवाही पर बीएसए पर कार्रवाई होगी। ऐसे में संस्थावार शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए कार्यवाही शुरू की जाए। यही नहीं अभ्यर्थी चयन के लिए प्रस्तुत अभिलेख यदि फर्जी एवं कूटरचित मिलते हैं तो उस पर आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जाए UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,