LT Grade Teacher Uttar Pradesh : सात हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द
माध्यमिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन लेगा आवेदन
माध्यमिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन लेगा आवेदन
LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade,
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुले स्कूलों में 7000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। बेसिक शिक्षा की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा विभाग भी शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा। इससे संबंधित सॉफ्टवेयर तैयार कराने के लिए समिति बना दी गई है।
प्रदेश में समय-समय पर माध्यमिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जाते रहे हैं। प्रदेश में मौजूदा समय खुले ऐसे स्कूलों की संख्या 1021 है। इन स्कूलों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के पद काफी समय से खाली हैं। शिक्षा विभाग ने 7000 एलटी ग्रेड पुरुष और एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापकों की भर्ती का प्रस्ताव पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक से पास कराया था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
माध्यमिक शिक्षा विभाग चाहता है कि अब शिक्षक के इन 7000 पदों पर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि नए सत्र में जुलाई से स्कूलों में शिक्षक पहुंच सकें। भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के चंद दिनों बाद ही इसकी मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग पूरी करा ली जाएगी।
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (25.05.2014)
*******************************************
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup