Friday, July 4, 2014

जूनियर और प्राथमिक शिक्षक टी ई टी अभ्यर्थीयों के लिए खुशी का दिन

UPTET : जूनियर और प्राथमिक शिक्षक टीईटी अभ्यर्थीयों के लिए खुशी का दिन



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
Upper Primary Teacher Recruitment UP Cut Off Merit List Released


 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
Cut Off Merit List Relesad



72825 kee Cut-off Merit Dekhne Ke Liye Server per load jyada hai, Internet hgh speed connection se jaldee open hogee, jaise railway ticket counter booking agent ke pass rehtaa hai.

Raat 10 Baje Se Slow Internet Speed  Connection Vaalon ko Bhee Moka Milnaa Chaalu Ho Jayegaa,
Tab Website par logo kee sankya kam hone se aapko chance milne lageaa.

Raat 12 baje chance mil hee jayegaaa.

Ye 2 Links 72825 counssling ke liye khul/band rahe hain, 
 http://upbasiceduboard.gov.in/search.aspx
http://upbasiceduboard.gov.in/main1.aspx






वेब साइट धड़ल्ले से खुलने लगी है , अगर आपने बड़े हुए नंबर के साथ दोबारा डाइट को सूचित / आवेदन भेजा था ,
तो एक ही डाइट में 2 रैंक (पुराने नंबर और नए बढ़े नंबर के साथ दिखाई दे रही हैं )

डेटा / सूचना सही प्रदर्शित हो रही है , हो सकता है कुछेक लोगो के साथ प्रॉब्लम आ रही हो

 Ye Page Entry Par Dikha De Raha Hai



Uske Baad Entry Par Ye Jaankaree Likhee Huee Aa Raheee Hai :-
- राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
• अपना जनपद चयन करें।
• अपना नाम अंकित करें। बाक्स में प्रदर्शित ‘‘कोड‘‘ फीड करें, Submit बटन दबायें।
• प्रदर्शित सूची में अपना नाम देखें । अपने नाम पर ‘‘क्लिक‘‘ करें तथा प्रदर्शित विवरण को देखें।
यदि प्रदर्शित विवरण आवेदन पत्र से भिन्न प्रतीत होता है तो प्रिन्ट आप्शन पर जाकर क्लिक करें, तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
• प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट मेंदिनांक 08.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा।
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें
|

Details mein Yeh Dikhai De Raha hai :-


Control No.
Name
DOB
Father Name
Category
Spl. Category
TET 2011 Marks
Rank in District (Provisonal)
Rank in Reserved Category in District (Provisonal)
 


Dhyan Rahe Merit Giregee, Aur Kaee Rounds Mein Chalegee,
Kyunki Ek Ek Candidates ne 15-20 Jaghe Apply Kya Hai
Flhaal 3 Guna Logo ko Gen Mein Bulaya Jayegaa (jaisa jaankaree news se milee hai)


आज जूनियर टी ई टी शिक्षक भर्ती के लिए सीतापुर और फर्रुखाबाद ने अपनी कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी कर दी ,
देखिए - http://farrukhabad.nic.in/sbtc04072014.htm

http://farrukhabad.nic.in/SBTC04072014/FIRSTCOUNSLLINGCUTOFF.pdf

See Farrukhabad Junior High School Science / Math Teacher Cut-off Merit List


परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञानं विषय के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में मदर सूची, जनपद : फर्रुखाबाद





जनपदवार संशोधित रिक्तियों का विवरण



Stapur Jnr Hgh School Cut Off Merit List : http://sitapur.nic.in/junior_teacher_2900/SITAPUR%20MATHS%20SCIENCE.pdf

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए वेबसाइट कभी खुल रही है , कभी नहीं खुल रही है , ऐसा वेब सर्वर पर लोड ज्यादा होने से हो रहा है ,
रात 9 -10  बजे सर्वर पर लोड कम होने के बाद आप आसानी से अपनी मेरिट रेंक  देख सकेंगे ,
साथ ही और अपडेटेड जानकारी के लिए ब्लॉग पर बने रहिये

*****************


सात को विज्ञान और आठ को गणित की काउंसलिंग
Publish Date:Friday,Jul 04,2014 07:22:30 PM | Updated Date:Friday,Jul 04,2014 07:22:16 PM
कानपुर, जागरण संवाददाता: जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलावार कटआफ लिस्ट जारी कर दी गई है। विज्ञान के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए सात जुलाई और गणित के अभ्यर्थियों को आठ जुलाई को बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतिया लेकर बीएसए आफिस पहुंचना है।
नगर में विज्ञान विषय के लिए जारी की गई कटऑफ में सामान्य के लिए 72.37, एससी 68.82, एसटी 62.25, ओबीसी 72.49, दृष्टिबंधित 66.70, श्रवणहृास 66.77, हैंडीकैप्ड 70.30, एक्स सर्विसमैन 64.69, भूपू. सैनिक के लिए 63.04 प्रतिशत रखी गई है। इसकी काउंसलिंग 7 जुलाई को होगी।
वहीं गणित में सामान्य के लिए 70.96, एससी 66.45, एसटी 57.74, ओबीसी 70.82, दृष्टिबंधित 73.82, श्रवण 65.70, हैंडीकैप्ड 69.59, एक्ससर्विस मैन 59.69, भूपू. सैनिक के लिए 53.04 प्रतिशत रखी गई है। इसकी काउंसलिंग आठ जुलाई को होगी।
काउंसलिंग में यह लेकर जाएं

सभी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की मूल कापी। सभी प्रमाणपत्रों की फोटो कापी के तीन सेट, जाति और निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति। तीन रंगीन फोटो व दस रुपये के स्टैंप पेपर पर शपथ पत्र देना है

News Source Sabhaar : Jagran (04.07.2014)


प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए वरीयता सूची जारी


 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए वरीयता सूची जारी
लखनऊ। प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों की श्रेणी वार वरीयता सूची आज जारी कर दी।
अभ्यर्थी अपनी वरीयता वेबसाइट पर देख सकते हैं। सूची पर आपत्तियां आठ जुलाई तक दर्ज कराई जा सकेंगी। इन आपत्तियों का सत्यापन कर संशोधित सूची 12 जुलाई तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को भेजेंगे। 18 जुलाई तक एनआइसी जिलावार संशोधित अनंतिम श्रेष्ठता सूची जारी कर देगी।
19 जुलाई तक जिलावार अंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। 20 से 23 जुलाई तक काउंसिलिंग होगी। इसमें सभी अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे।
पांच अगस्त तक काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवं शिक्षक पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन होगा। आठ अगस्त तक जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद चयन संबंधी अंतिम सूचना प्रकाशित होगी। 10 अगस्त तक चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में तैनाती का प्रस्ताव तैयार होगा। 14 अगस्त तक सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण


News Sabhaar : Jagran (4.7.14)
******************************


 UPTET : 72 हजार टीईटी शिक्षक भर्तियों की मेरिट जारी


लखनऊ :
प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी गई। बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जिलेवार मेरिट उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपना नाम और जिले का नाम डालकर ऑनलाइन अपनी मेरिट देख सकते हैं। साथ ही सरकार ने अभ्यर्थियों को संशोधन का भी मौका दिया है। अंकों में या किसी अन्य ब्योरे में कोई खामी हो तो अभ्यर्थी 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

टीईटी 2011 में हुई थी। उस समय इसे भर्ती परीक्षा घोषित कर आवेदन मांगे गए थे। बाद में भर्ती परीक्षा और अर्हकारी परीक्षा के फेर में 72825 शिक्षकों की ये भर्तियां अटकी रही थीं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही इसे भर्ती परीक्षा मानते हुए सरकार ने शुक्रवार को मेरिट जारी कर दी है। टीईटी का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका था। उसमें अभ्यर्थियों के अंक जारी किए गए थे। अब भर्ती के लिए जिलेवार मेरिट जारी कर दी गई है। जिले और अभ्यर्थी का नाम डालते ही जिले में रैंक पता चल जाएगी।

ऐसे देखें अपनी रैंक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर मिलेगी रैंक की जानकारी वेबसाइट खुलने पर यूपीटीईटी मेरिट के ऑप्शन में जाएं संबंधित ऑप्शन में अपना और जिले का नाम डालें आपका नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, कैटिगरी, टीईटी के अंक और जिलेवार रैंक आ जाएगी। यदि इस ब्योरे में कोई भी खामी हो तो इसका प्रिंट आउट निकालें। ब्योरे में जो गड़बड़ है उसे टिक करें। इस ब्योरे के साथ सभी संबंधित साक्ष्यों, आईडी प्रूफ के साथ स्व हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन 8 जुलाई तक संबंधित डायट(जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान) में जमा करें। यदि अभ्यर्थी की जिला रैंक न प्रदर्शित हो रही हो तो भी डायट में अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं

News Sabhaar : Navbharart Times (04.07.2014) नवभारत टाइम्स | Jul 4, 2014, 09.40PM IST



 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,

72825 Teacher Cut-off Merit List





72825 Cut-offf Merit List Today : सहायक शिक्षकों की मेरिट लिस्ट आज 72, 825 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

72825 Cut-offf Merit List Today : सहायक शिक्षकों की मेरिट लिस्ट आज
72, 825 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UPTET, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment, 


 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,

72825 Teacher Cut-off Merit List





लखनऊ प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए अनंतिम मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी। टीईटी मेरिट के आधार पर पहले चरण में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसे बेसिक शिक्षा की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर शाम 5 बजे के बाद देखा जा सकेगा। आवेदक भरे गए फाॅर्म से इसका मिलान कर सकेंगे और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर वे 8 जुलाई तक अपनी आपत्ति दे सकेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है।




•10,000 बीटीसी शिक्षकों की मेरिट8 जुलाई को काउंसलिंग10 व 11 जुलाई
किसकी मेरिट कब


72,825 की वरीयता सूची - 4 जुलाई
आपत्तियां ली जाएंगी - 8 जुलाई तक
मेरिट का प्रकाशन -18 जुलाई तक
काउंसलिंग - 20 से 23 जुलाई तक
ऐसे देख सकेंगे अपना नाम
एससीईआरटी के निदेशक ने बताया कि वरीयता सूची जारी होने के बाद वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। वेबसाइट पर पहले अपने जिले का चयन करना होगा। इसके बाद आवेदक को अपना नाम लिखना होगा। बाॅक्स में प्रदर्शित कोड फीड करने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा। नाम पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित विवरण देखें। इसमें यदि आवेदन पत्र से कुछ अलग है, तो प्रिंट आउट निकाल ले। आवेदन पत्र से अलग विवरण होने पर इसी प्रारूप पर संशोधन को भरने के बाद स्वप्रमाणित करते हुए आईडी प्रूफ लगाने के साथ संबंधित डायट पर 8 जुलाई शाम 5 बजे तक प्रत्यावेदन जमा कर दे।



29,334 गणित-विज्ञान शिक्षकों की मेरिट - 5 जुलाई
काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई
शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग-  7 जुलाई


News Sabhaar : Amar Ujala (4.7.14)


From Facebook info :


 UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Merit Cut-of List

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Merit Cut-of List



 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,
72825 Teacher Cut-off Merit List



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36SRAE16I


 72,825 शिक्षकों की भर्ती की सूची आज होगी जारी
लखनऊ (डीएनएन)। सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विालयों में 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक वरीयता सूची गुरुवार को जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी इसका विवरण वेबसाइट ह्वश्चड्ढड्डह्यद्बष्द्गdह्वड्ढoड्डrd.द्दo1.द्बठ्ठ पर दोपहर बाद देख सकेंगे। वेबसाइट पर अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में किया गया पूरा ब्योरा उपलब्ध होगा। इस संबंध में एससीईआरटी निदेशक ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

अभ्यर्थी को अपना विवरण देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना जनपद चयन करना होगा। उसके बाद अपना नाम अंकित कर बॉक्स में प्रदर्शित कोड फीड करें और सब्मिट का बटन दबाना होगा। यदि प्रदर्शित विवरण आवेदन पत्र से भिन्न होता है तो आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रिंट ऑप्शन में जाकर क्लिक करना होगा। उसके बाद इस पेज का प्रिंट आउट लें। इसमें अभ्यर्थी का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। आवेदन पत्र से भिन्न विवरण होने पर अभ्यर्थियों को इसी प्रारूप में अपना विवरण (जो संशोधन किया जाना हो) को अंकित करना होगा। उसके बाद संबंधित अभिलेखों अथवा साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आईडी प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट में देना होगा। प्रत्यावेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई को शाम पांच बजे तक निर्धारित है।वेबसाइट पर जनपदवार देख सकेंगे अभ्यर्थी अपना विवरण



News Sabhaar : Daily News Activist Epaper (04.07.2014)

Thursday, July 3, 2014

Najar Na Lage

Najar Na Lage

5 को काट -ऑफ़ मेरिट आ रही है ,
बुरी नजर से बचाये और किसी की नजर न लगे

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

Kuch Apushta Khabron ke Anusaar 72825 Teacher Counslling kee Merit 5th July ko Jaaree Hogee ( Kuch Takneeki Kaaran se 4 Ko Jaaree nahin ho paayegee) , News kee confirmation / Pushti ke liye, Kal News paper kee khabar kaa wait karen


Sashnadesh Ke Anusaar Kal 4 July ko Merit Jaaree Ho Jayegee ( Aur Abhee Tak Saaree Khabaren Yahee Keh Rahee Hain, Date Badalne Ke Chances Kam Hain )


 5 ko hee 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Kee bhee Cutoff aa rahee hai


5 July ko Aane Vaalee Khusheeyon kee Kisee Ko Najar Na Lage,
Isleeye : -

Najar Ka Teeka Laga Kar Ghar se Niklaa Karen !!!!


Thodaa Andh Vsvaash Jaroor Hai, Lekin ALL IS WELL jaisaa Aapko Achhaa Lage, Help To Karta Hee Hai,
Bas ALL IS WELL concept / tareeke se Aap Kisee Ka Nuksaan Na Karen


29334 junior teacher vacancy in up latest news : 29334 शिक्षक भर्ती में ये भी जान लीजिए

29334 junior teacher vacancy in up latest news  : 29334 शिक्षक भर्ती में ये भी जान लीजिए




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

अभ्यर्थी को चुनना होगा एक विषय

उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित व विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग के दौरान मेरिट में आने वालों से विकल्प लिया जाएगा।

इसमें अंतिम रूप से दोनों विषयों के सहायक अध्यापक पद पर चयन की स्थिति में वे विज्ञान व गणित में से किसी एक विषय में सहायक अध्यापक का पद अभ्यर्थी को स्वीकार करना होगा।

इसके साथ ही जिलों की चयन समिति काउंसलिंग के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को लगाएगी।

इस आधार पर फाइनल होगी कैटेगरी

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने जिलों को भेजे निर्देश में यह भी कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों ने यह भी बताया है कि प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों के बीएड परीक्षा में कृपांक के आधार पर श्रेणी का निर्धारण किया जाता है।

जबकि, आवेदन के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में प्राप्तांकों के भरने की व्यवस्था थी जिससे ऑनलाइन आवेदन के दौरान विश्वविद्यालय की भिन्न श्रेणी होने के कारण गुणांक में त्रुटि हुई है।

ऐसे स्थिति में ऐसे अभ्यर्थियों के अंक पत्रों के परीक्षण के दौरान उनके गुणांक में संशोधन करने के बाद चयन सूची जारी की जाए

जिलेवार जारी होगी मेरिट लिस्ट

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार मेरिट 5 जुलाई को जारी की जाएगी।

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के तीन गुना और नि:शक्त वर्ग के पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। मेरिट जारी करने के लिए दो अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगे। गणित व विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की जाएगी तथा भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।


आवेदन वापस लेने वालों को 10 तक मौका

परिषदीय स्कूलों में होने वाली 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती में आवेदन वापस लेने वाले अब 10 जुलाई तक संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर फिर आवेदन कर सकते हैं।

अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 तथा अन्य को 500 रुपये का ड्राफ्ट डायट प्राचार्य के नाम से बनवाकर आवेदन करना होगा। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

एक अनुमान के मुताबिक करीब 72,133 आवेदन वापस लिए गए थे

News Sabhaar : Amar Ujala (3.7.14)

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36QEOpm14



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Fees Vapas Lene Vaalon Ke Liye, Dobara Fees Jama Karne Kee Vgyapti

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Fees Vapas Lene Vaalon Ke Liye,  Dobara Fees Jama Karne Kee Vgyapti

72825 teacher vacancy in up latest news join blog : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/  for 

Teacher Eligibility Test (TET) , UPTET Latest News


 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET),



Source : http://dietlucknow.org/uploads/Press-Notice-TET2011.pdf


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : काउंसलिंग में छूटे गए लोगों को अतिरिक्त मौका

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : काउंसलिंग में छूटे गए लोगों को अतिरिक्त मौका

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UPTET, UP-TET 2011,
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36Q5HnkOp


News Sabhaar : Hindustan Paper (3.7.2014)
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



72825 teacher vacancy in up latest news join blog : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/  for 

Teacher Eligibility Test (TET) , UPTET Latest News

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : डी डी वापसी

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : डी डी वापसी 


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72825 teacher vacancy in up latest news join blog : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/  for 

Teacher Eligibility Test (TET) , UPTET Latest News

डी डी वापसी के सम्बन्ध में सोशल मीडिया फेसबुक Logon Dwara पर यह जानकारी शेयर की जा रही है

नोट - प्रामाणिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग / कार्यालय से ही संपर्क करें






UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


BTC 2013 Counsling

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order / UPTET : उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order / UPTET : उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़


668 लाख अभ्यर्थियों में से केवल 72133 का शुल्क वापस 16 आवेदन पर विचार के लिए 10 जुलाई तक मांगा जा रहा ड्राफ्ट

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, B Ed, UPTET,  BTC , B Ed 2012 in 72825 Teacher Counslling

 2012 के विज्ञापन पर भर्ती की मांग, प्रदेशव्यापी आंदोलन का एलान

सचिव बेसिक शिक्षा और डायट प्राचार्य के कार्यालय में लगा तांता
शुल्क वापसी मामला
क्या है मुद्दा
एकेडमिक मेरिट समर्थकों ने कसी कमर
बीटीसी 2013 की दूसरी सूची जारी

वहीं डायट इलाहाबाद के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने अभ्यर्थियों को बताया कि 2011 में पांच जिलों में ड्राफ्ट भेजा गया था। यदि किसी को दो-तीन या फिर चार जिलों के ड्राफ्ट वापस मिल गये हैं तो परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक ड्राफ्ट तो उनका जमा ही है। बशर्ते मूल जिले का ड्राफ्ट वापस न आया हो


प्रदेश में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में यह निर्देश हुआ था कि अभ्यर्थी पांच जिलों में 500-500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट भेजे। बाद में कहा गया कि इन्हीं ड्राफ्ट की फोटो कापी अन्य जिलों में भी भेजकर आवेदन कर सकते हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सरिता शुक्ला ने इस संबंध में वाद दायर किया। न्यायाधीश अरुण टंडन ने तीस नवंबर 2011 की विज्ञप्ति को निरस्त करने का आदेश दिया। 31 अगस्त 2012 को आदेश हुआ कि पांच जनपदों में भेजे गए शुल्क में से किसी एक जनपद को मूल मानकर बाकी के जिलों में आवेदन करना है तथा चार अन्य जिलों में जमा किये गये शुल्क को वापस किया जाए। इस संबंध में एनसीईआरटी के आदेश पर अभ्यर्थियों को धन वापस कराया गया। 1



आवेदन नहीं कर सकते अभ्यर्थी : निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने डायट से शुल्क वापस लिया है वे यदि अपने आवेदन पत्र पर विचार कराना चाहते हैं तो उन्हें उसी डायट में फिर नया बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। अभ्यर्थी अब नया आवेदन नहीं कर सकते। तीन साल पहले हुए आवेदन ही मान्य हैं। शुल्क को डाक या फिर हाथों-हाथ दोनों तरह भेज सकते हैं, बशर्ते 10 जुलाई तक जमा हो जाएं। इसमें अभ्यर्थी का नाम पता आदि होना चाहिए। जिनका शुल्क वापस नहीं हुआ है तो अभ्यर्थी को कुछ करने की जरूरत नहीं है उनका धन व आवेदन सुरक्षित है। जिन्होंने पैसा वापस लिया है वे फिर शुल्क जमा करें। उन्होंने नियमों में अस्पष्टता के संबंध में अभ्यर्थियों से लिखित सवाल पूछने का अनुरोध किया है।

इलाहाबाद : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का प्रकरण अब शुल्क जमा-निकासी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। डायट से धन वापस लेने वाले या फिर धन वापसी के लिए आवेदन करने वालों को यह सूझ नहीं रहा है कि वह अब क्या करें। ऐसे सैकड़ों अभ्यर्थियों का मेला बुधवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं डायट प्राचार्य के कार्यालयों में लगा रहा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि उन्हें डायट में लौटाया गया शुल्क जमा करना होगा।


प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में आवेदन शुल्क वापस लेने वाले अभ्यर्थियों को दस जुलाई तक का समय दिया गया है। इस आदेश पर अफरातफरी का माहौल रहा। दरअसल अभ्यर्थियों के मन में शुल्क दोबारा जमा करने को लेकर तरह-तरह के सवाल कौंध रहे हैं। मसलन, पांच जिलों में से किसी एक जिले का शुल्क वापस हो गया है तो क्या चार अन्य आवेदन खत्म हो गए हैं। किसी ने पांचों जिलों में शुल्क वापसी के लिए आवेदन किया था, लेकिन शुल्क वापस नहीं मिला है ऐसे में अब क्या करना चाहिए। क्या एक ही ड्राफ्ट प्रदेश के सभी जनपदों के लिए मान्य होगा। ड्राफ्ट वापस मिला, लेकिन उसे कैश नहीं कराया है तो अब क्या करें। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने तो अभ्यर्थियों को इन सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। वह बोले इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं डायट इलाहाबाद के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने अभ्यर्थियों को बताया कि 2011 में पांच जिलों में ड्राफ्ट भेजा गया था। यदि किसी को दो-तीन या फिर चार जिलों के ड्राफ्ट वापस मिल गये हैं तो परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक ड्राफ्ट तो उनका जमा ही है। बशर्ते मूल जिले का ड्राफ्ट वापस न आया हो। फिर भी यदि अभ्यर्थी चाहें तो वह संबंधित जिले में नया ड्राफ्ट बनाकर आवेदन कर सकते हैं। इलाहाबाद में शुल्क जमा करने के लिए पटल खोल दिया गया है। यहां पर हाथों-हाथ और डाक दोनों तरीके से शुल्क स्वीकार होगा।

अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें
टीईटी अभ्यर्थी विश्वेश्वर सिंह, सतीश कुमार शुक्ल, बृजेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर मौर्य, नवनीत कुमार चौरसिया, अखिलेश कुमार यादव, संजय यादव, आलोक कुमार आदि ने मांग की है कि जिन अभ्यर्थियों का शुल्क वापस हुआ है उनकी सूची जिलेवार जारी की जाए। जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क वापसी के लिए आवेदन किया है और शुल्क वापस नहीं हुआ है उनकी स्थिति स्पष्ट हो और शुल्क जमा करने की समय सीमा बढ़ाई जाए या फिर काउंसिलिंग के समय ही शुल्क जमा कराने की व्यवस्था की जाए।

इलाहाबाद जिले की स्थिति1प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती शुरू होते ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद में मात्र 1500 सीटों के सापेक्ष 151065 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इन सभी आवेदकों की डाटा फीडिंग पूरी हो चुकी है। इनमें से 800 अभ्यर्थियों को शुल्क वापस भेजा गया है, जबकि 19 हजार अभ्यर्थियों का बैंक ड्राफ्ट आया था।



इलाहाबाद : प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में उल्टी गंगा बह रही है। हाईकोर्ट के आदेश के दो साल बाद भी सरकार सभी अभ्यर्थियों को शुल्क लौटा नहीं पाई है। प्रदेश में प्राप्त कुल 68 लाख आवेदन पत्रों में से मात्र 72133 के ही ड्राफ्ट वापस हो सके हैं। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही एक जगह जमा शुल्क की छायाप्रति लगाकर अन्य जगह आवेदन करने की छूट दी थी। विभाग ने अब आदेश दिया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना धन वापस ले लिया था वे फिर शुल्क जमा करें तभी उनके आवेदन पत्र पर विचार होगा। अभ्यर्थियों को यह नहीं समझ आ रहा कि वे करें तो क्या करें। हालात यह हैं कि एससीईआरटी यह भी नहीं बता पा रहा कि आखिर उसने किनके पैसे वापस किए हैं। इस हालात में हर आवेदनकर्ता परेशान है।1मायावती सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 व अन्य को 500 रुपये का राष्ट्रीयकृत बैंक से रेखांकित बैंक ड्राफ्ट आवेदन करने वाले पांच जनपदों के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पदनाम से बनवाकर भेजने का निर्देश था। कोर्ट के हस्तक्षेप पर मायावती सरकार ने ही एक ड्राफ्ट को ही पूरे प्रदेश में मान्य कर दिया था। प्रदेश में सरकार बदलते ही सपा सरकार ने कपिलदेव की रिट पर दिसंबर 2012 में दोबारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से विज्ञापन जारी कराया और मनचाहे जिले में फार्म भरने की छूट दे दी। इसमें बहुतेरे आवेदकों ने तो प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन कर दिया था। इसी दौरान हाईकोर्ट के निर्देश पर सपा सरकार ने पूर्व में जमा शुल्क वापस करने की शुरुआत की थी। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए थे। इसमें पांच जिलों में से किसी को दो और किसी को तीन जनपद का शुल्क वापस किया गया। 1हाल ही में सूबे में तीन साल से अटकी 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही फिर नियमों पर सवाल उठ रहे हैं। इस मर्तबा प्रशिक्षुओं को लौटाए गए शुल्क का प्रकरण तूल पकड़ गया है। ‘जितने मुंह उतनी बातें’ की तर्ज पर प्रशिक्षु शिक्षक आला अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं। अफसर इन सवालों पर बगले झांकने को मजबूर हैं। दरअसल किन प्रशिक्षुओं को डायट से शुल्क लौटाया जा चुका है इसकी सूची अब तक जारी नहीं हुई है। न ही इस शुल्क को वापस जमा करने के तौर-तरीके की ही जानकारी दी गई है। सिर्फ यह कहा गया है कि दस जुलाई तक शुल्क जमा कर दें, तभी आवेदन पर विचार होगा

इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में फिर एकेडमिक मेरिट की तान छिड़ गई है। युवाओं ने 2012 के विज्ञापन के आधार पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती कराने की मांग की है, अन्यथा प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने का एलान किया है। युवाओं ने अल्टीमेटम दिया है कि दस जुलाई को विधानसभा का घेराव होगा और आवेदक लखनऊ में आमरण अनशन करेंगे।

यूपी में 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह भर्ती टीईटी की मेरिट पर होनी है। सपा सरकार ने वर्ष 2012 में नया विज्ञापन निकाला था और भर्ती एकेडमिक मेरिट पर कराने को कहा था। वही बात अब युवा दोहरा रहे हैं। वह लोग दो साल से भर्ती शुरू होने की उम्मीद लगाए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। युवा नेता अरविंद यादव, राजेश सिंह गुड्डू, अशोक द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसी ही मांग उठ रही है। ऐसे में इस मांग को आंदोलन का रूप दिया जाएगा। युवक दस जुलाई को लखनऊ में जुटेंगे और दोपहर में विधानसभा को घेरेंगे, उसी दिन लक्ष्मण मेला मैदान में आमरण अनशन पर बैठेंगे। बैठक में मनोज यादव, अंशुल मिश्र, हरिओम गुप्ता, कुंवर शरद, नीरज राय, विनीत सिंह, नारद यादव, राज गुप्ता, अभिषेक, संतोष आदि शामिल थे।इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हो गयी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय ने बुधवार को सूची जारी की है। इसमें प्रदेश भर के करीब दस हजार सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं। शासन ने इस संबंध में कटआफ मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।

News Sabhaar : Jagran (3.7.14)

UPTET / Shiksha Mitra News : परिषदीय विद्यालयों को अगस्त में मिलेंगे 3743 शिक्षक

UPTET / Shiksha Mitra News : परिषदीय विद्यालयों को अगस्त में मिलेंगे 3743 शिक्षक

टीईटी पास, विज्ञान-गणित, शिक्षामित्रों एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं को मिलेगी नौकरी 
 Breaking News

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 10000 BTC PRT Recruitment, Shiksha Mitra News Samayojan

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त माह तक 3743 शिक्षक मिल जाएंगे। परिषद की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिषद की ओर से 2011 में घोषित 72825 शिक्षकों की भर्ती के साथ ही शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक, विज्ञान गणित के 29 हजार से अधिक शिक्षक के साथ बीटीसी ट्रेनिंग पूरी कर चुके प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया जुलाई एवं अगस्त माह में पूरी की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिले में टीईटी परीक्षा पास लगभग 1500 शिक्षकाें की भर्ती होगी। इन पदों की घोषणा 2011 में की गई थी। इसके अतिरिक्त 1467 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती किया जाएगा। 676 अभ्यर्थियों को विज्ञान एवं गणित शिक्षक के रूप में भर्ती की जाएगी। बीएसए ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 100 अभ्यर्थियों को भी नौकरी मिलेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में टीईटी पास अभ्यर्थियों की श्रेणीवार अंतिम सूची वेबसाइट पर चार जुलाई को जारी होगी, इसके लिए आपत्ति आठ जुलाई तक ली जाएगी। 19 जुलाई को काउंसलिंग के लिए मेरिट का प्रकाशन होगा। 20 से 23 जुलाई के बीच काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। पांच अगस्त को प्रमाण पत्रों का सत्यापन, आठ अगस्त को जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद सूची का प्रकाशन, 10 अगस्त को सूची को चयन समिति का अनुमोदन और 14 अगस्त को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति आदेश जारी होगा

News Sabhaar : Amar Ujala (3.7.14)

Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News : शिक्षामित्रों की काउंसलिंग

Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News : शिक्षामित्रों की काउंसलिंग

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News

शिक्षामित्रों की काउंसलिंग
इलाहाबाद (ब्यूरो)। दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती करने के लिए शुरू हो रही काउंसलिंग में संस्थागत बीटीसी करने वाले शिक्षामित्रों को भी शामिल किया जाएगा। प्रमुख सचिव एचएल गुप्ता की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
News Sabhaar : Amar Ujala (3.7.14)

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती मनचाहे जिले में भी काउंसलिंग का मौका

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती
मनचाहे जिले में भी काउंसलिंग का मौका







Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36MQJ1uzl



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, UPTET, 

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती में मेरिट में आने वालों को मुख्य काउंसलिंग में शामिल होने के बाद उसे उसकी मनपसंद के एक जिले में काउंसलिंग कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य को आवेदन देना होगा। इसके बाद भी यदि कोई अभ्यर्थी चूक जाता है, तो उसे काउंसलिंग में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 4 जुलाई को वेबसाइट पर श्रेणीवार अनंतिम सूची प्रदर्शित कर दी जाएगी। मेरिट 19 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद 20 से 23 जुलाई तक लगातार चार दिनों तक काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग में शामिल होने के बाद यदि किसी आवेदक को लगता है कि उसका किसी अन्य जिले की मेरिट में नंबर आ सकता है, तो ऐसे आवेदकों के लिए 24 जुलाई को विशेष काउंसलिंग की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि इसके लिए आवेदक को संबंधित जिले के डायट प्राचार्य को आवेदन करना होगा। इसके बाद भी यदि मेरिट में आने वाला काउंसलिंग नहीं करा पाता है, तो ऐसे लोगों के लिए 25 जुलाई को अंतिम काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद एक दिन रिक्त बचने वाले पदों के लिए काउसंलिंग की जाएगी


News Sabhaar : Amar Ujala (03.7.14)

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36MRTh99O


Wednesday, July 2, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 20 अगस्त तक टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 20 अगस्त तक टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
अच्छे दिनों की आहट



See Jagran News :-

 लखनऊ : प्रशिक्षु शिक्षकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। 20 अगस्त तक 72,825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विधानसभा में मंगलवार को सरकार ने यह आश्वासन दिया है। विधानसभा के प्रश्नकाल में बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर, भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेयी और बसपा के धर्मपाल सिंह के सवाल के जवाब में बताया कि प्राइमरी पाठशालाओं में अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विभिन्न चरणों में 9770, 10800, 10000, 4282 व 72825 सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 29334 पदों के विज्ञापन प्रकाशित किए गए। 9770, 4282 व 10800 पदों के सापेक्ष नियुक्तियों की कार्यवाही हो चुकी है। नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हो रही है। 15-20 अगस्त तक नियुक्तियां होने की उम्मीद है। प्रक्रिया में दो माह की देरी चुनाव के कारण हुई।1आवेदन से दो अरब 90 लाख रुपये की प्राप्ति : भाजपा के श्यामदेव राय चौधरी और सतीश महाना के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बताया कि गत दिसंबर 2012 को जारी प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन से 2,89,98,54,400 रुपये की प्राप्ति हुई, जबकि 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन के सापेक्ष 54,85,13,500 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। 


भर्ती वर्ष 2011 के आवेदन पर होगी जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। 1दोषी अधिकारी दंडित होंगे : बेसिक शिक्षा के लापरवाह अधिकारियों को दंडित किए जाने की चेतावनी देते हुए मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधायकों की अनसुनी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बसपा के नीरज मौर्य के सवाल पर उन्होंने विधायकों से प्राथमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने की बात कही। 1उन्होंने शाहजहांपुर के बेसिक स्कूलों की जांच कराकर मानक पूरे कराने का आश्वासन भाजपा के सुरेश खन्ना को दिया।जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। 1दोषी अधिकारी दंडित होंगे : बेसिक शिक्षा के लापरवाह अधिकारियों को दंडित किए जाने की चेतावनी देते हुए मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधायकों की अनसुनी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बसपा के नीरज मौर्य के सवाल पर उन्होंने विधायकों से प्राथमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने की बात कही।


News Sabhaar : Jagran (2.7.14)

PTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


UP Teacher Recruitment : अनुदेशकों पर लगी रोक हटी

UP Teacher Recruitment : अनुदेशकों पर लगी रोक हटी

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, UP Teacher Recruitment,

अनुदेशकों पर लगी रोक हटी
कानपुर। शिक्षक पार्क में अनुदेशकों के प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को बेसिक प्राइमरी स्कूलों में भर्ती अनुदेशकों के नवीनीकरण पर लगी रोक हटादी। डीएम के मुताबिक कि बुधवार को अनुदेशकों की सूचना जारी हो जाएगी और बीएसए ऑफिस से लेटर लिया जा सकता है। बीएसए ने अनुदेशकों के जाने पर अभी तक रोक लगा रखी थी


********

चूके अभ्यर्थी 4 तक करें आवेदन
बांदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक/शिक्षिका भर्ती के लिए 28 जून को हुई लिखित परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को स्कूल प्रबंधन ने एक मौका और दिया है। प्रबंधक संत कुमार गुप्त ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो कक्षा दो से हाईस्कूल तक इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दे सकें, वह 4 जुलाई तक निर्धारित फार्म में आवेदन कर सकते हैं। उनकी 5 जुलाई को सुबह 10 बजे लिखित परीक्षा होगी। इंदिरा नगर स्थित स्कूल कार्यालय में अपने शैक्षिक व अनुभव संबंधी अभिलेखाें के साथ उपस्थित हों। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का उसी दिन दोपहर एक बजे साक्षात्कार लिया जाएगा

News Sabhaar : Amar Ujala (2.7.14)

UP Teacher Recruitment : अनुदेशकों पर लगी रोक हटी

UP Teacher Recruitment : अनुदेशकों पर लगी रोक हटी

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, UP Teacher Recruitment,

अनुदेशकों पर लगी रोक हटी
कानपुर। शिक्षक पार्क में अनुदेशकों के प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को बेसिक प्राइमरी स्कूलों में भर्ती अनुदेशकों के नवीनीकरण पर लगी रोक हटादी। डीएम के मुताबिक कि बुधवार को अनुदेशकों की सूचना जारी हो जाएगी और बीएसए ऑफिस से लेटर लिया जा सकता है। बीएसए ने अनुदेशकों के जाने पर अभी तक रोक लगा रखी थी

********

चूके अभ्यर्थी 4 तक करें आवेदन
बांदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक/शिक्षिका भर्ती के लिए 28 जून को हुई लिखित परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को स्कूल प्रबंधन ने एक मौका और दिया है। प्रबंधक संत कुमार गुप्त ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो कक्षा दो से हाईस्कूल तक इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दे सकें, वह 4 जुलाई तक निर्धारित फार्म में आवेदन कर सकते हैं। उनकी 5 जुलाई को सुबह 10 बजे लिखित परीक्षा होगी। इंदिरा नगर स्थित स्कूल कार्यालय में अपने शैक्षिक व अनुभव संबंधी अभिलेखाें के साथ उपस्थित हों। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का उसी दिन दोपहर एक बजे साक्षात्कार लिया जाएगा