Thursday, September 4, 2014

72,825 शिक्षकों को मिलेगा छह माह का प्रशिक्षण

72,825 शिक्षकों को मिलेगा छह माह का प्रशिक्षण
************************************




 

six months training for 72,825 teachers.
प्रशिक्षण केंद्रों को दी जाएगी धनराशि
*************************
प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होने वाले 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें तीन माह का सैद्धांतिक और तीन माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण होगा।

सैद्धांतिक प्रशिक्षण डायट, सीटीई तथा आईएएसआई में तथा क्रियात्मक प्रशिक्षण स्कूलों में दिया जाएगा।

सैद्धांतिक प्रशिक्षण पर आने वाले खर्च का आकलन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व बेसिक शिक्षा के निदेशक करेंगे। इसके आधार पर प्रशिक्षण केंद्रों को धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
हो रही दूसरी काउंसलिंग की तैयारी
*************************
वहीं, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

इसके लिए डायटों से पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल होने वालों और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। उधर, स्नातक में 45 फीसदी अंक वालों और दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को शामिल करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है

इस संबंध में सोमवार को काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया।
रविवार को हुई थी पहले चरण की काउंसलिंग
********************************
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो चुकी है। पहले चरण की काउंसलिंग में डायट प्राचार्यों की मनमानी से अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

काउंसलिंग में विभाग की लापरवाही का भी खुलासा हुआ। तमाम जिलों में कम लोग पहुंचे, तो कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग गया।

सोमवार को एससीईआरटी के खुलते ही वहां अभ्यर्थियों का जमावड़ा होने लगा। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में अभ्यर्थी जुट गए। अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी के निदेशक से मिलकर पहले चरण की काउंसलिंग में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
मेरिट को लेकर थीं शिकायतें
********************
अधिकतर अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि शासनादेश में स्पष्ट निर्देश के बाद भी स्नातक से 45 फीसदी अंक पाने वालों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया गया

इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को भी इसी तरह बाहर कर दिया गया। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग में इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

एससीईआरटी के निदेशक ने कहा है कि अभ्यर्थियों की शिकायतें सुनी गई हैं और सचिव बेसिक शिक्षा को इसकी जानकारी दी जाएगी।


News Sabhaar : Amar Ujala ( गुरुवार, 4 सितंबर 2014
अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 1:45 AM IST)  / Taken from Social Media

कोर्ट की शरण में जाएंगे 10 हजार खफा अभ्यर्थी

कोर्ट की शरण में जाएंगे 10 हजार खफा अभ्यर्थी
**********************************




 

 इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में टीईटी के अंकपत्र न होने से काउंसिलिंग प्रक्रिया से बाहर होने वाले 10 हजार अभ्यर्थी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। काउंसिलिंग शुरू होने के बाद से ही ये अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें अंकपत्र हासिल नहीं हो पाया है। टीईटी 2011 कराने वाले यूपी बोर्ड के पास कोई रिकॉर्ड न होने से यह स्थिति बनी है
प्रदेश में पहली बार 2011 में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) हुई थी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कराई थी। उसमें धांधली का मामला प्रकाश में आने पर तत्कालीन सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को जेल तक जाना पड़ा था। उसके बाद ही कानपुर देहात (अकबरपुर) पुलिस ने टीईटी की सीडी आदि जब्त कर ली थी। तमाम अभ्यर्थी अंकपत्र नहीं ले पाए तो कई के अंक पत्र में नाम, पिता का नाम, जाति आदि दर्ज होने में गड़बड़ी थी। साथ ही परिषद ने टीईटी के संशोधित अंक जारी किये थे इसमें कई अभ्यर्थियों के अंक बढ़ गए थे। ऐसे में उन्हें नया अंक पत्र चाहिए था।
इन्हीं प्रकरणों को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद में करीब दस हजार से अधिक आवेदन पत्र जमा है। लंबे अर्से से अभ्यर्थी अंक पत्र पाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। सैकड़ों अभ्यर्थी अंक पत्र न मिलने पर हाईकोर्ट भी गए और कोर्ट ने तो एक मामले में सचिव व अकबरपुर पुलिस को तलब भी किया, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका। ताज्जुब यह है कि करीब तीन सौ याचिकाओं में परिषद ने लिखकर दिया है कि उनके पास कोई रिकार्ड नहीं है, फिर भी कोर्ट ने अंकपत्र जारी करने का समयबद्ध आदेश दिया है। साथ ही शासन में आला अफसर मंथन भी कर चुके हैं
दरअसल, बिना टीईटी अंकपत्र काउंसिलिंग में अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों के पास कोर्ट का आदेश है उन्हें सशर्त काउंसिलिंग में शामिल किया गया है, लेकिन मियाद पूरी होने पर फिर वह बाहर हो जाएंगे। ऐसे में टीईटी अच्छे नंबरों से पास अभ्यर्थी मौका आने पर नौकरी से चूकना तय हैं। यह अभ्यर्थी हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है।
................
'जिन अभ्यर्थियों के पास टीईटी का अंक पत्र नहीं है उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती, अभ्यर्थी परीक्षा कराने वाली संस्था से अंक पत्र मांगे'
सर्वेद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी लखनऊ

'हम बता चुके हैं कि हमारे पास कोई रिकार्ड नहीं है, यदि हमे रिकार्ड हमें मुहैया करा दिया जाए तो उसे जल्द बंटवा दिया जाएगा'
शकुंतला देवी यादव, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश

'काउंसिलिंग में एक छात्र हाईकोर्ट का आदेश लेकर आया था उसमें लिखा था कि माध्यमिक शिक्षा परिषद दो महीने में अंक पत्र दे। इस पर उसे सशर्त काउंसिलिंग में शामिल किया है'
विनोद कृष्ण, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद



News Sabhaar : Jagran (Thu, 04 Sep 2014 01:00 AM (IST))

Wednesday, September 3, 2014

72825 Shikshak Bhrtee Ki Counseling Se Sambandhit Important Disha Nirdesh

72825 Shikshak Bhrtee Ki Counseling Se Sambandhit Important Disha Nirdesh


Click on following Link :-
http://dietlucknow.org/uploads/TET-2011/Nirdesh-for-Councelling.pdf

 Lucnow Counseling Details : - dietlucknow.org/files/download/4ce34e31dd36f10
प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011: Counseling status 01-09-2014
DISTRICT NAME CONTROL NO NAME FATHER NAME DateOfBirth SUBJECT 4
GENDER SPECIAL RESERVATION SHIKSHA MITRA TET MARKS Remarks
LUCKNOW 2900197 PRACHI TIWARI HARI RAM TIWARI 1982-12-16
11 1 F 0 0 140 Thru merit List LUCKNOW 2902315
DILEEP KUMAR VISHWAKARMA RAJARAM VISHWAKARMA 1978-12-10 10
4 M 0 12 132
Thru representation as per direction given in the clause no. 12 in order dated 27 August, 2014 from SCERT DISTRICT NAME CONTROL NO NAME FATHER NAME DateOfBirth SUBJECT
4 GENDER SPECIAL RESERVATION SHIKSHA MITRA TET MARKS Remarks LUCKNOW
2900390 PADMAJA SRIVASTAVA SHITLA SHARAN SRIVASTAVA 1973-01-23 10
1 F 0 0 137 Thru merit List  LUCKNOW 2900190  RAJ KARAN SINGH SHRIPAL SINGH
1978-11-19 10 4 M 0 0 139 Thru merit List DISTRICT NAME CONTROL NO NAME
FATHER NAME DateOfBirth SUBJECT 4 GENDER SPECIAL RESERVATION SHIKSHA MITRA TET MARKS Remarks LUCKNOW 2900552 ASHOK KUMAR BHURE LAL
1985-10-16 10 2 M 0 0 131 Thru merit List List of Candidates who participated in Counselling on 29 August, 2014 District Institute of Education and Training, LUcknow List of Candidates who  participated in Counselling on 30 August, 2014 List of Candidates who participated in Counselling on 31 August, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : Professional Course Holder B Tech BCA B Pharma are IN OR OUT will be Decided on 3rd September in an Important Meeting of Govt.

 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : Professional Course Holder B Tech BCA B Pharma are IN OR OUT will be Decided on 3rd September in an Important Meeting of Govt.


29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स धारी ( बी टेक , बी सी ए , बी फार्मा , बी एस सी होम साइंस , बी एस सी एग्रीकल्चर ) पर कल बड़ा फैसला



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 


Jnr update

Professional matter case order
******************************
-प्रोफेश्नल मैटर पर गठित हाई लेवल कमेटी 3 सितम्बर को बैठक करने वाली है।
-इस मैटर पर अगली सुनवाई 8 September 2014 को होगी।
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
Learned Counsel for the respondents has produced the instructions dated 01 September 2014 wherein it is mentioned that an important meeting is scheduled to be held on 03 September 2014 by the State Council of Educational Research and Training (SCERT). Accordingly, a prayer has been made to adjourn the matter for the day to apprise the Court about the decision taken in the meeting.
Prayer for adjournment is allowed.
Put up this case on 08 September 2014.
Order Date :- 1.9.2014

http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3554427
************************
 HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
The learned counsel for U.P. Basic Education Parishad has received the instructions in the matter, which he has produced in communication dated 08.08.2014. The Secretary U.P. Basic Education Parishad has brought to the notice of the Court that a high level committee has been constituted in respect of the appointment of the assistant teacher in the Senior Basic Education Institution considering the professional courses as one of the essential qualification.
As prayed by Sri Singh, put up this case on 1st September, 2014 in the additional cause list to inform the Court about the recommendation/decision in pursuance of the said high level committee.
Counciling shall be subject to the final decision of the writ petition.

Order Date :- 11.8.2014
SR
 http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3502295

72825 Teacher Training Government Order (G.O) Released , 6 Month Training शासनादेश जारी

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के छ-माह विशेष प्रशिक्षण के सुचारू रूप से सम्‍पादन कराने के सम्‍बन्‍ध में शासनादेश जारी -
72825 Teacher Training Government Order (G.O) Released








72825 Teacher Recruitment / UPTET : 72,825 की भर्ती में संवर्ग बदला, बढ़ेगा विवाद

72825 Teacher Recruitment / UPTET : 72,825 की भर्ती में संवर्ग बदला, बढ़ेगा विवाद


 



सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछले महीने 27 अगस्त को जारी शासनादेश ने एक और विवाद की जमीन तैयार कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ढाई साल बाद हो रही भर्ती में आवेदकों का संवर्ग ही बदल दिया गया।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की ओर से जारी आदेश में बीएससी, बीएससी कृषि या बीएससी गृह विज्ञान के साथ बीएड करने वालों को विज्ञान वर्ग में रखने की बात कही गई है। अन्य प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमएस, बीसीए आदि को कला वर्ग में रखा गया है। जबकि इन प्रोफेशनल डिग्री धारकों ने विज्ञान वर्ग में प्रशिक्षण लिया है। बीटीसी या बीएड प्रशिक्षित बीटेक, बीफार्मा आदि कोर्स वालों ने विज्ञान वर्ग में ही टीईटी पास किया है।

ऐसे में इनका संवर्ग बदले जाने से कानूनी अड़चन आ सकती है क्योंकि नवंबर 2011 में जारी शासनादेश में कला और विज्ञान वर्ग को अलग किए जाने संबंधी ऐसा कोई जिक्र नहीं था। उसमें सिर्फ स्नातक के साथ बीएड और टीईटी अर्हता थी। अब ढाई साल बाद अर्हता बदले जाने से हजारों आवेदक परेशान हैं। क्योंकि प्रोफेशनल कोर्स वालों ने फार्म विज्ञान वर्ग में भरा है और काउंसिलिंग कला वर्ग में कराई जा रही है।

कला वर्ग की मेरिट अधिक हो गई
बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को कला वर्ग में शामिल करने से शिक्षक भर्ती की मेरिट हाई हो गई है। क्योंकि टीईटी में बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमएस आदि अभ्यर्थियों के अधिक अंक थे। इससे कला वर्ग में कंपटीशन बढ़ गया जिसके चलते अधिकतर सीटों पर बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि आवेदकों को नौकरी मिल जाएगी। भविष्य में प्रोफेशनल कोर्स वालों का प्रमोशन कला वर्ग में होगा।

पहले की अर्हता को आधार बनाने से हुई गड़बड़ी
इलाहाबाद। विशिष्ट बीटीसी 2007 में शैक्षिक अर्हता के कॉलम में बीएससी, बीएससी कृषि और बीएससी गृह विज्ञान को विज्ञान वर्ग में रखा गया था। लेकिन बीटीसी 2010 के शासनादेश में शैक्षिक अर्हता में संशोधन कर दिया गया। 16 जुलाई 2010 के आदेश में बीएससी, बीएससी कृषि, बीएससी गृह विज्ञान के साथ-साथ बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि को विज्ञान वर्ग में शामिल कर लिया गया। माना जा रहा है कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए एससीईआरटी ने बीटीसी 2007 की शैक्षिक अर्हता को आधार बना दिया जिसके कारण गड़बड़ी हुई है।



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News 

News Sabhaar : livehindustan.com ( 02-09-14 09:58 PM)



72825 Teacher Counseling Update from Social Media

72825 Teacher Counseling Update from Social Media


Neelesh bhai
ganesh dixit ji se baat hui hai
total 50 dist me 3050 seats bhari
gai hai
news paper ki news purntaya
galat hai
jai hind jai tet



सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकार से वेतन पाने का हक

सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को सरकार से वेतन पाने का हक

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की उप्र सरकार की याचिका

 News, Aided School Teacher Recruitment,

 नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को भी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की भांति प्रदेश सरकार से उसके वेतनमान के मुताबिक वेतन पाने का हक है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की याचिकाएं खारिज करते हुए अपने फैसले में यह बात कही है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने विनोद शर्मा के मामले में सुनाए गए तीन न्यायाधीशों की पीठ के फैसले से सहमति जताते हुए राज्य सरकार की याचिकाएं खारिज कर दीं। उत्तर प्रदेश सरकार पवन कुमार द्विवेदी व अन्य के मामलों में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। हाई कोर्ट पहले ही प्रदेश सरकार को सहायता प्राप्त निजी जूनियर स्कूल में कक्षा छह वह सात को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी प्राथमिक शिक्षकों के समान वेतन देने का आदेश दे चुका था। प्रदेश सरकार ने यह कहते हुए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी कि प्राथमिक स्कूल और जूनियर स्कूल अलग अलग होते हैें इसलिए प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का वेतनमान जूनियर स्कूलों के शिक्षकों पर लागू नहीं होता। जबकि शिक्षकों की ओर से दलील दी गई थी कि वे भी प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाते हैं तो फिर उनके साथ वेतन में भेदभाव कैसे किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सिविल अपील संख्या 3989 वर्ष 2006 के मामले व ऐसा ही मुद्दा उठाने वाली अन्य याचिकाओं का निपटारा करते हुए सुनाया है


Aided School Teacher Recruitment :एडेड जूनियर हाईस्कूलों में जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां

Aided School Teacher Recruitment :एडेड जूनियर हाईस्कूलों में जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां


लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में जल्द नियुक्तियां शुरू होने वाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है, अब कार्मिक विभाग से मंजूरी का इंतजार है। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के करीब 2700 पद रिक्त हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद 10 वर्षों तक अच्छी शिक्षा देने वाले निजी स्कूलों को अनुदान सूची में शामिल करता है। प्रदेश में मौजूदा समय 3200 जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों में पिछले दो वर्षों से भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गत दिनों इन स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके आधार पर वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई थी, जहां से इसे मंजूरी मिल गई है। वित्त विभाग ने कहा है कि कार्मिक विभाग से अनुमति लेने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। वहां से अनुमति मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग इन स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का शासनादेश जारी करेगा।

News Sabhaar : Amar Ujala (3.9.14)

Tuesday, September 2, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग
 
जिले में थे गणित-विज्ञान के कुल 490 पद
तीन काउंसिलिंग में भरे गए हैं सिर्फ 386 पद
अलीगढ़ (ब्यूरो)। गणित-विज्ञान शिक्षक पद को चौथी काउंसिलिंग की कवायद शुरू हो गई है। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 490 पद नहीं भर पाए थे, जबकि तीसरी काउंसिलिंग में 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
प्रदेशभर के जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान के शिक्षक पद पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए 7 जुलाई से अब तक तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है। अलीगढ़ में गणित-विज्ञान के 245-245 पद हैं। सूत्रों की मानें तो तीन बार की काउंसिलिंग में अभी तक सिर्फ 386 ही पद भरे गए हैं। 104 पद अभी भी खाली रह गए हैं। गणित के 39 और विज्ञान के 65 पद खाली हैं। संभावना जताई जा रही है कि चौथी काउंसिलिंग में सभी वर्ग की मेरिट में गिरावट आ सकती है।

News Sabhaar : Amar Ujala (2.9.14)

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,


 महराजगंज : टीईटी उत्तीर्ण बी.टी.सी.2011 बैच के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति न होने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के हवाले से समय-समय पर जन संचार के विभिन्न माध्यमों से हम लोगों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होने की सूचना ही मिलती रही है। अपनी नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने कई बार शासन-प्रशासन के आला अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा पर हमारी नियुक्ति के अद्यतन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि बी.टी.सी. 2011 के तहत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या करीब 15000 है। जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की सभी अहर्ताएं रखते हैं। फिर भी शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर उहापोह है।

टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री को पाती भेज नियुक्ति का विज्ञापन यथा शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। इस अवसर पर विजय कुमार त्रिपाठी, राम सुमेर यादव, नीरज शर्मा, विनोद, चंद्रशेखर पटेल, मनोज कुमार, अरविंद यादव, जय बहादुर त्रिपाठी, भाष्कर त्रिपाठी, बी.प्रसाद, किरन गौतम, संगीता, कविता गुप्ता, सविता, मीनू उपाध्याय, अनिता पटेल, निर्मला भारती, निर्मला गौतम, दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST))

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा


 पडरौना, कुशीनगर

कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया



माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया थाजांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।

तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया

पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट

यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते वषरे में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं



News taken from Social Media