Thursday, September 11, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : टीईटी: 22 से होगी दूसरी काउंसलिंग

72,825 शिक्षकों की भर्ती72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : टीईटी: 22 से होगी दूसरी काउंसलिंग

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 22 से 26 सितंबर तक चलेगी। पहले चरण की काउंसलिंग मात्र तीन दिन 29, 30 व 31 अगस्त को कराई गई। इसमें केवल सात फीसदी अभ्यर्थी ही पहुंचे। इसलिए दूसरे चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय किया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग पांच दिनों तक लगातार चलेगी


**

प्रशिक्षु  शिक्षक भर्ती ः दूसरे चरण की काउंसलिंग 22 से
इस बार 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 22 से 26 सितंबर तक चलेगी। इस बार काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक को निर्देश दिया गया है कि वे एनआईसी के अधिकारियों को शनिवार तक पूरा विवरण उपलब्ध करा दें।
प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर हो रही है। टीईटी मेरिट पर होने वाली इस भर्ती के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। पहले चरण की काउंसलिंग मात्र तीन दिन 29, 30 व 31 अगस्त को कराई गई। इसमें केवल सात फीसदी अभ्यर्थी ही पहुंचे। इसलिए दूसरे चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय किया गया है।

सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग पांच दिनों तक लगातार चलेगी। इसके लिए एससीईआरटी एनआईसी को 12 सितंबर तक जिलेवार ब्यौरा उपलब्ध करा देगा। इसके बाद एनआईसी 16 सितंबर तक इसकी गल्तियां ठीक करेगा। पहले चरण में गल्तियां अधिक होने से तमाम अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया गया। एनआईसी गल्तियां ठीक करने के बाद 17 या 18 सितंबर को जिलेवार मेरिट तय कर अभ्यर्थियों का ब्यौरा डायटों को उपलब्ध करा देगा। जिलों को मेरिट मिलते ही इसे ऑनलाइन करने के साथ काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
45% वालों पर निर्णय को समिति
स्नातक में 45 फीसदी अंक पाने वालों को काउंसलिंग के लिए पात्र मानने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की अध्यक्षता में समिति बना दी गई है। समिति प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए सितंबर 2011 में जारी शासनादेश का परीक्षण करेगी। शासनादेश में यदि 45 फीसदी अंक वालों को शामिल करने का प्रावधान किया गया है तो उन्हें काउंसलिंग में शामिल होने का मौका देने पर विचार हो सकता है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही इस पर निर्णय करते हुए इसकी जानकारी शासन को देंगे।
डायटों पर बनेंगे सहायता केंद्र
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र बनाया जाएगा। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आने वालों को यदि किसी तरह की कोई परेशानी होती है या फिर उन्हें कुछ पूछना-समझना है तो वे सहायता केंद्र पर बैठे अधिकारियों की मदद ले सकेंगे। अधिकारी अभ्यर्थियों की समस्या दूर करने के साथ ही यह बताएंगे कि उनकी काउंसलिंग कैसे होगी।



गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती  चौथी काउंसलिंग 18 और 19 को
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त 10 हजार से अधिक पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। काउंसलिंग में इस बार 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद ने पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के खाली 58,668 पदों में आधे पदों 29,334 पदों पर सीधी भर्ती का निर्णय करते हुए आवेदन मांगे थे। इसके आधार पर अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग कराने के बाद भी सभी पद नहीं भर सके हैं। पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को कराई गई जिसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को हुई जिसमें 9500 काउंसलिंग कराने पहुंचे। तीसरे चरण की काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाते हुए 21 व 22 अगस्त को कराई गई। अब चौथे चरण की काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा
***************
मूल दस्तावेजों की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे अभ्यर्थी
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की दो भर्तियों में शामिल होने के लिए मूल दस्तावेजों की मांग को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। इनके मूल दस्तावेज उच्च प्राथमिक विद्यालय की 29 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग में जमा करा लिए गए हैं। अब 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने के लिए भी मूल शैक्षिक दस्तावेज चाहिए। मयंक यादव सहित सात अभ्यर्थियों ने जब विभाग से मूल दस्तावेज मांगे तो कहा गया कि यदि वह दस्तावेज वापस लेते हैं तो उनकी नियुक्ति फं स जाएंगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार यादव के अनुसार अदालत ने इस मामले में प्रदेश सरकार के अधिवक्ता से जानकारी तलब की है तथा अन्य संबंधित विभागों को भी नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा है। याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल सुनवाई कर रहे हैं।


News Sabhaar : Amar Ujala (11.09.2014)


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Wednesday, September 10, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग 18-19 को

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग 18-19 को


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 इलाहाबाद : जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग का एलान हो गया है। यह काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित विषय के 29334 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद तीन चरणों में काउंसिलिंग करा चुका है, फिर भी प्रदेश में 14849 पद रिक्त हैं। करीब आधे पद खाली होने से बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग कराने का अनुरोध शासन से किया था और संभावित तिथियां भी भेजी थीं। शासन केचिव एचएल गुप्ता ने परिषद के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है। अब प्रदेश में आगामी 18 एवं 19 सितंबर को चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग होगी। माना जा रहा है कि 15 व 16 सितंबर को चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिट जारी की जाएगी


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 10 Sep 2014 07:28 PM (IST) | Updated Date:Wed, 10 Sep 2014 07:28 PM (IST))

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : इंटर से तय होगा प्रोफेशनल कोर्स का वर्ग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : इंटर से तय होगा प्रोफेशनल कोर्स का वर्ग



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE
 इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में बीए में 45 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी अर्ह होंगे। ऐसे ही 29 हजार विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स वर्ग का निर्धारण इंटरमीडिएट के वर्ग से तय होगा। ऐसी कई सिफारिशें राज्य स्तरीय कठिनाई निवारण समिति ने बुधवार को की है, ताकि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से बढ़ाई जा सकें।
करीब पौने तीन साल बाद प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई है। पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, दूसरे चरण की तिथि घोषित हो गई हैं। ऐसे ही विज्ञान-गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती में तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है और चौथे चरण की तिथियों का एलान हुआ है। इस बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के दौरान परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है। गाइड लाइन स्पष्ट नहीं होने से यह नौबत आई और कई अभ्यर्थी तो इन मामलों को कोर्ट में चुनौती भी दे रहे हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के आधार पर भर्तियां चल रही हैं और कई मामलों में राय बटी है। ऐसे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्रदेश भर से आई हुई शिकायतों को संकलित करके टीईटी की राज्य स्तरीय कठिनाई निवारण समिति को भेजा और समाधान खोजने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की अध्यक्षता में समिति ने सभी मुद्दों पर मंथन किया। ज्यादातर पर चार अक्टूबर 2011 के शासनादेश के आधार पर निर्णय हुए। एससीईआरटी को सिफारिशें भेजी जा रही हैं। जरूरत पर शासन की राय ली जा सकती है।
---------
यह सिफारिशें हुई
-बीए में 45 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाए।
-राजर्षि टंडन मुविवि का प्रमाणपत्र भी पात्रता का आधार है।
-टीईटी के अंक पत्र में नाम, पिता का नाम, पता आदि यदि गलत दर्ज है तो भी अभ्यर्थी को खारिज न करें।
-विलंब से प्राप्त आवेदन की डाक की रसीद को आधार नहीं माना जाए, वही मान्य हो जिसकी डाटा इंट्री हो।
-बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि प्रोफेशनल कोर्स का निर्धारण इंटर में लिए गए वर्ग के आधार पर हो।


News Sabhaar : Jagran (10.09.2014) Wed, 10 Sep 2014 07:29 PM (IST)


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



72825 Teacher Recruitment

72825 Teacher Recruitment


Aaj Prapt jankareeyon Ke Anusaaar :-



यह सिफारिशें हुई

-बीए में 45 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाए।

-राजर्षि टंडन मुविवि का प्रमाणपत्र भी पात्रता का आधार है।

-टीईटी के अंक पत्र में नाम, पिता का नाम, पता आदि यदि गलत दर्ज है तो भी अभ्यर्थी को खारिज न करें।

-विलंब से प्राप्त आवेदन की डाक की रसीद को आधार नहीं माना जाए, वही मान्य हो जिसकी डाटा इंट्री हो।

-बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि प्रोफेशनल कोर्स का निर्धारण इंटर में लिए गए वर्ग के आधार पर हो।

***************************************
Logo Dwara Social Media Par De Gayeee Jankaree :-







72825 Shikshkon Kee Bhrtee Nahin Rukegee

Good News : 29334 Jnr Science Math Mein काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को राहत, 72825 Bhrtee Mein Bhee Kara Sakeneg Counseling

Good News : 29334 Jnr Science Math Mein काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को राहत, 72825 Bhrtee Mein Bhee Kara Sakeneg Counseling



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


जासं, इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 29 हजार गणित-विज्ञान सहायक अध्यापक पद की रिक्तियों के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक पद की भर्ती में शामिल हो सकते हैं। 1 इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है। याची एमए जमा का कहना है कि गणित-विज्ञान शिक्षकों का काउंसिलिंग में मूल प्रमाण पत्र जमा कर लिया गया है। परंतु नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिला है। इसके चलते टीईटी में अच्छा अंक मिलने के बावजूद भी उन्हें 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ऐसे अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।



सचिव से मिला आश्वासन : विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने जल्द काउंसिलिंग कराने का आश्वासन दिया है। अभ्यर्थी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सचिव ने नियुक्ति को लेकर जल्द उचित कदम उठाने का वादा किया है, अगर उसके अनुरूप काम न हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में संजीव, नितेंद्र सोनकर, साहब लाल, नन्हें, अरविंद, अनिल, मनोज, उमेश आदि रहे।

News Sabhaar : Jagran paper (10.09.2014)
*********************************************************








Tuesday, September 9, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET, : गणित-विज्ञान शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग इसी माह

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET, : गणित-विज्ञान शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग इसी माह

इस बार काउंसलिंग में 15 गुना बुलाने की तैयारी

4th Counseling Junior Science Math Teacher, 

लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए चौथी काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। शासन से अनुमति मिलते ही काउंसलिंग शुरू करा दी जाएगी। इस बार काउंसलिंग में 15 गुना बुलाने की तैयारी है, तकि सभी पदों को भरा जा सके

News Sabhaar : Amar Ujala (8.9.14)



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

72825 Teacher Recruitment Ke Baare Mein :-
 **********************************************

TET Morcha Adhyaksha Ganesh Dixhit Ji Ke Anusaar -
Ganesh dixchit.
Saathyion,
Aaj ke newspaper me di news se aap logon ka paresan ho jana ek sahaj baat he....is news ko itna bada chada ke chapa gaya he ki panic create ho aur chande ki dukan chal pade jo ki tet morcha ne band katwa di he .... jaisa ki maine lagataar aur kal ki post me bhi aapko vishesh satark aur sajag rahne ko kaha tha .......bharti ko hota dekh virodhi baukhla gaye hien.........wo tarah tarah ki writ daalker court ko bharmit karna cahte hien.....per dattu sir sab samjhte hien.... 

sadhna mishra wali writ me bhi sc ne writ wapas lene ko kaha nahi to dissmiss ker di jayegi , proper channel se aane ko kaha ....means hc ke decision ke baad.... 
aur hc me koi bhi writ daali to in virodhion per bada fine lagwaiyenge agar writ me koi tark hota to sc inki baat na sunti kya? Ab ye us order ko galat explain ker aapko darane ka kaam ker rahe hien usme inka saath kuch patrkar paid news chaap ker rahe hien.........per aap log nischint rahiye....tet morcha he na...........aap kewal satark aur sajag rahien.....kisi bhi nai news per pusthi karke hi bharosa karien phir wo chahe newspaper ki ho ya fcbk ki...........jo bhi authentic hoga wo mai aapko post se batata rahunga .......visesh baat ko aap ph. Se bhi conform karien.......per bina jaane samjhe na to afwah failaien aur wahin afwah failaine walon ko pehchaan munhtod jawab turant dien phir fcbk ho ya sakshat ho..........aap shant aur inactive na ho ......warna virodhi haavi hoker adchan daalta rahega..........vishesh ki aap nakaratmak post ya vichaar se dur rahien aur turant kada jawab dien.........aise bharti virodhion ko pehchaan unki marammat acche se karien............sanghe sakti sarvda.
 **************

Polytechnic College Teacher Clerk Recruitment UP : पॉलीटेक्निक में शिक्षकों बाबुओं की भर्ती होगी

Polytechnic College Teacher Clerk Recruitment UP : पॉलीटेक्निक में शिक्षकों बाबुओं की भर्ती होगी


बाबुओं व अनुचर की संविदा भर्ती की तैयारी
1567 पदों पर जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया 


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद पॉलीटेक्निक में शिक्षकों और बाबुओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी है। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लोकसेवा आयोग से अनुरोध कराकर जल्द ही पूरी कराई जाएगी तथा बाबुओं व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर संविदा के आधार पर भर्तियां की जाएंगी। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन से अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि पॉलीटेक्निक में कुल रिक्त 1567 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इसमें से शिक्षकों के पदों पर लोकसेवा आयोग से भर्ती का अनुरोध किया जा चुका है। बाबू और अनुचर के 626 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की अनुमति शासन से मांगी गई है। संविदा कर्मियों को रिजवी कमेटी की संस्तुति के आधार पर न्यूनतम मानदेय देने का प्रस्ताव है।
प्रदेश में मौजूदा समय 99 राजकीय, 19 अनुदानित व 307 निजी पॉलीटेक्निक में 1,24,735 सीटें हैं। वर्ष 2014-15 में 73 निजी और 55 नए राजकीय पॉलीटेक्निक खुलेंगे। इसमें 15 नए पॉलीटेक्निकों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई और विभागीय कामकाज के लिए शिक्षक, सहयोगी स्टाफ, बाबू व अनुचर की जरूरत होगी। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय चाहता है बेहतर पढ़ाई के लिए रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षक के 733 और 211 शिक्षक सहयोगी स्टाफ की भर्तियां पूरी करने के लिए लोकसेवा आयोग से अनुरोध किया गया है। बाबुओं और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की भर्ती पर रोक है। इसलिए बाबू के करीब 168 व चतुर्थ श्रेणी के 458 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की अनुमति मांगी गई है। संविदा पर भर्तियां प्राविधिक शिक्षा निदेशक या संयुक्त प्राविधिक शिक्षा निदेशक स्तर से की जाएंगी। इसके लिए जिलेवार विज्ञान निकाल कर आवेदन मांगे जाएंगे।

News Sabhaar : Amar Ujala Paper (9.9.14)