UP Teacher Promotion / SARKARI NAUKRI
News : पदोन्नति नहीं हुई, नया साल नहीं मनाएंगे
प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, बड़े संघर्ष की भी दी चेतावनी
बांदा।
परिषदीय विद्यालयों में कई वर्षों से पदोन्नतियां न किए जाने समेत कई अन्य
मुद्दों पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला यूनिट ने प्रदर्शन
किया। बाद में डीएम को ज्ञापन देकर मांगे पूरी करने न होने की दशा में नया
वर्ष न मनाने की घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
को जिम्मेदारी बताया है।
बुधवार को प्राथमिक
शिक्षकों का हुजूम नारे लगाता हुआ कलेक्ट्रेट आया। डीएम को संबोधित पांच
सूत्रीय मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट कृपाशंकर पांडेय को सौंपा। टीचरों ने कहा
कि प्रत्येक वर्ष पदोन्नति करने के शासन से दिशा-निर्देश हैं, लेकिन यहां
अध्यावधि तक बीएसए ने पदोन्नति कार्रवाई नहीं की। शिक्षा व्यवस्था में
प्रभाव पड़ने के साथ टीचर्स का आर्थिक नुकसान हो रहा है। सैकड़ों विद्यालय
एकल या बंद होने की स्थिति में हैं। मांग की कि पदोन्नति कार्रवाई शीघ्र की
जाए। गैर जनपदों से तबादले पर आए टीचर्स को उनकी मूल नियुक्ति के आधार पर
पदोन्नति में शामिल किया जाए। बीएसए कार्यालय मेें छह-छह माह से लंबित पड़े
टीचरों की पत्रावलियां शीघ्र निपटारे की मांग की। पहली जनवरी 1993 से 11
अगस्त 1997 के बीच नियुक्त सीपीएड प्रशिक्षण प्राप्त टीचरों को सीटी के
समकक्ष सभी लाभ दिए जाएं। शिक्षा निदेशक इसके लिए जून 2011 में निर्देश
जारी कर चुके हैं। संघ अध्यक्ष शिवरतन सिंह चौहान और मंत्री मइयादीन यादव
के हस्ताक्षरों से दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि उपरोक्त मांगे
पूरी न होने पर आक्रोशित टीचर नया वर्ष नहीं मनाएंगे। साथ ही बड़े संघर्ष
के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन और ज्ञापन में कामता प्रसाद मिश्र, आशुतोष
त्रिपाठी, प्रजीत सिंह, श्यामनारायण शुक्ला (बड़ोखर), भुवनेंद्र यादव, केपी
सिंह (महुआ), अशोक अग्निहोत्री, विनय प्रताप सिंह, रामकेश (नरैनी),
श्यामबाबू अवस्थी, संतोष सविता (बिसंडा), श्यामलाल, राजाराम चक्रवर्ती
(कमासिन), जोगेंदर सिंह चौहान, हरी कश्यप (बबेरू), अवधेश तिवारी,राजेंद्र
श्रीवास्तव (तिंदवारी),राकेश सिंह, रामसुफल (जसपुरा) समेत एक सैकड़ा से
ज्यादा टीचर्स शामिल रहे।
News sabhaar : अमर उजाला1.1.15
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.