Wednesday, September 30, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को जारी किया फरमान -

UPTET SARKARI NAUKRI   News -  सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को जारी किया फरमान -

****************
Samasya - Prasikshu Shikshak Abhee Kisee Pad ko Dharan Hee Nahin Kar Rahe, Ve Sirf Trainee Hain to Dharnadhikar Kaise Mile.
2. Prasikshu Shikshak kis Pad se Resign karen, Kayee logo ki Training complete ho gayee hai, exam 
bhee ho gaya, Pass bhee  Lekin ab ve na trainee rahe na pad mila hai.
Dusre Ve Logon Jinki 6 Mahine ki Training Pooree Ho gayee, Lekin Exam hona baki hai.
NCTE ka Aadesh 6 Mahine ki Training Ko Lekar tha, koee exam ka ullekh nahin thaa, Lekin Training Sahee se Huee ki Nhain,

Usko Jaanchne ke Leeye Sarkar ne Pariksha Aayojit Kee.
********** 


प्राथमिक वालों को जूनियर में नहीं दिया जा सकता मौका लिखना गलत है , जिसको जूनियर में नियुक्ति पत्र मिला है वह तो उसको ज्वाइन कर ही सकता है ,
लेकिन क्या वह प्राथमिक में प्रशिक्षु बना रहेगा की नहीं , और दुसरी बात की सामान विभाग में कार्यरत रहते हुए उसे इस्तीफ़ा देना पड़ेगा की नहीं , जबकि 
वह विभाग की सेवाओं में बना हुए है 
और क्या प्राथमिक मैं पद ग्रहण किये वह इस्तीफ़ा दे सकता है ,जूनियर में कंडीशनल नियुक्ति है इसलिए लोग थोड़ा सा परेशान हैँ । 
जूनियर नियुक्ति सिर्फ टेट  वे  के मानकों की  वजह से समस्याएं झेल रही है , जबकि यहाँ भी सही मानकों के अनुसार भर्ती की जा रही है । 
मतलब टेट वेटेज लिया गया है , जिस प्रकार केंद्रीय संस्थानों - के वी एस , एन वी एस व दिल्ली सरकार की डी एस एस एस बी भर्तियों में टेट अंको 
के आधार पर उत्तीर्ण लोगो को चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया , यह टेट अंको की वजह से ही संभव हुआ । 
और इसी तरह का वेटेज राज्य सरकार ने बी टी सी व उर्दू भर्ती में लिया । 
टेट वेटेज तय करना नियोक्ता का विशेष अधिकार है और वह अपने अनुसार इसको तय कर सकता है । 

टेट परीक्षा पुन : देकर अंक बढवाने वाली बात एन सी टी ई निर्देशों में है तो इसका मतलब है की अगर कोई व्यक्ति आरक्षित श्रेणी में टेट (82 से 89 अंक )
उत्तीर्ण करता है , तो वह आगे अपने अंक वृद्दि कर सामान्य श्रेणी की पात्रता भी हासिल कर सके । 

राजस्थान में आरक्षित श्रेणी में टेट (82 से 89 अंक ) पास करने वालों को सिर्फ आरक्षित श्रेणी के पदों के 
अनुकूल माना गया है । 

कई बार ऐसा भी हो सकता है की नियोक्ता टेट मार्क्स का कोई अलग वेटेज दे , जैसे राजस्थान में 20 % टेट 

अंको का चयन में वेटेज लिया 


कई बार ऐसा भी हो सकता है की नियोक्ता टेट मार्क्स का कोई अलग वेटेज दे , जैसे राजस्थान में 20 % टेट 
अंको का चयन में वेटेज लिया 


कहीं कहीं नियोक्ता टेट अंक का अलग वेटेज देता है ओर ये सब नियोक्ता पर निर्भर है की वह कैसा और कितना वेटेज दे 
, पुदुचेरी राज्य का उदाहरण भी आपके सामने है , 
अलग अलग राज्यों के टेट को 
देखते हुए सिर्फ टेट अंको के आधार पर उत्तीर्ण लोगो को चयण मैं भाग देने का मौका देकर वेटेज दिया गया 
क्यों तमिलनाडु टेट , केरल टेट , आंध्र प्रदेश टेट व सी टेट की तुलना संभव नहीं थी 

ऐसे ही यू पी में यू पी टेट 2011 और सी टेट की तुलना संभव नहीं है , और जूनियर में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स ने यू पी टेट 2011  परीक्षा में भाग नहीं लिया ,

ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 के अनुसार टेट उत्तीर्ण अंको के आधार को वेटेज लेते हुए  

, जूनियर चयन प्रक्रिया गलत प्रतीत नहीं होती 

* ************************





सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को जारी किया फरमान

धारणाधिकार प्रकरण

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति में स्पष्ट आदेश न होने से बेसिक शिक्षा अधिकारी उहापोह का शिकार हैं। ‘दैनिक जागरण’ ने 18 जिलों में नियुक्ति पत्र न बंटने की खबर मंगलवार को प्रमुखता से उजागर की तो बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर फिर निर्देश भेजे हैं। इसमें कई बिंदुओं पर क्या करें व क्या न करें पर सीधे-सीधे आदेश देने के बजाए गोलमोल निर्देश दिया गया है। ऐसे में अफसरों के उसके निहितार्थ अपनी तरह से निकालने से इनकार नहीं किया जा सकता। 

इग्नू की योग्यता का प्रकरण

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक या फिर बीएड उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में मान्य है। इसमें शासनादेश के अनुरूप चलें। 

उप्र टीईटी का प्रकरण

कई जनपदों से यह पूछा गया है कि तमाम अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बाद प्रशिक्षण योग्यता (बीएड या बीटीसी) उत्तीर्ण की है। इस संदर्भ में कहा गया कि शासनादेश के प्रावधानों का अनुपालन करें जिसमें स्पष्ट है कि पहले प्रशिक्षण योग्यता और बाद में टीईटी होना चाहिए। 

प्रोफेशनल योग्यता प्रकरण

उच्च न्यायालय की सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य में पारित आदेश के अनुक्रम में जिला चयन समिति कार्यवाही करें। इस याचिका में कहा गया है कि स्नातक में विज्ञान एवं गणित विषय वालों को ही नियुक्ति पत्र दिया जाएं। हालांकि प्रोफेशनल अभ्यर्थियों का दावा है कि हाईपावर कमेटी ने उनके तमाम पाठ्यक्रमों को विज्ञान व गणित शिक्षक बनने के लिए सही पाया है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को जारी किया फरमानबेसिक शिक्षा अधिकारियों ने पूछा है कि प्राथमिक विद्यालयों में काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी क्या उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए भी अर्ह होंगे। दरअसल, सूबे में बड़ी तादाद में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है। इसमें सचिव ने निर्देश दिया है कि प्राथमिक वालों को जूनियर में मौका नहीं दिया जा सकेगा। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार के अधीन कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्धारित धारणाधिकार संबंधी प्राविधान कार्यरत परिषदीय अध्यापकों पर नियमानुसार लागू है। इसके अनुरूप कार्यवाही की जाए। साफ है कि परिषद के स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों को मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि वह अभी परिषद के अधीन नहीं है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.