Showing posts with label 29334 junior teacher vacancy in up latest news. Show all posts
Showing posts with label 29334 junior teacher vacancy in up latest news. Show all posts

Sunday, September 7, 2014

JRT aur PRT dono me dawedari aur counselig k liye Writ file Hearing 8 ko

JRT aur PRT dono me dawedari aur counselig k liye Writ file Hearing 8 ko

29334 junior teacher vacancy in up latest news, 72825 Teacher Recruitment,
आख़िरकार जूनियर शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट / मार्कशीट जमा कराने वालों ने
प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में प्रतिभाग हेतु हाईकोर्ट में दस्तक दे ही दी ।





Case Status - Allahabad

Pending
Writ - A / 48111 / 2014 [Azamgarh]
Petitioner:MAYANK YADAV AND 6 ORS
Respondent:STATE OF U.P. AND 7 ORS
Counsel (Pet.):D.K. SINGH
Counsel (Res.):C.S.C.
Category:Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing:05/09/2014
To Be Listed on:08/09/2014 in Court No. 1



जूनियर में नियुक्ति पर स्टे होने के कारण काउंसलिंग करवा चुके लोगो को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रहा , और अगर वे प्राथमिक शिक्षक की भर्ती
से भी चूक गए तो उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है ।

मेरे ख्याल से प्राकृतिक न्याय के सिद्दांत को मानते हुए ,  जूनियर शिक्षक भर्ती का हल निकाला जाना चाहिए कि जब तक जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी नहीं होते तब तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में प्रतिभाग करने का अवसर मिले और ऐसे में जूनियर शिक्षक भर्ती से अभ्यर्थन निरस्त नहीं हो ।
जब जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी होने लगेंगे तब पुन ओरिजिनल दस्तावेज जमा कराने का मौका मिले

**************
जब व्यक्ति 2 अलग अलग भर्तियों में परीक्षा दे सकता है तो 2 अलग अलग काउंसलिंग में क्यों नहीं भाग ले सकता ।
माना की दो सरकारी नौकरी एक साथ नहीं कर सकते , लेकिन जिसमें पहले नियुक्ति मिले उसको ज्वाइन कर बाद में दुसरी नियुक्ति मिलने पर उसे छोड़ सकते हैं ।

मुझे लगता है संवेधानिक रूप से कोर्ट दोनों - जे आर टी व पी आर टी में काउंसलिंग के लिए अनुमति देगी

जे आर टी में स्टे पर आवेदक का कोई दोष नहीं और पता नहीं जे आर टी नियुक्ति पर कब तक स्टे बना रहेगा , तब तक जीवको पार्जन के लिए
उसे पी आर टी की काउंसलिंग व् नियुक्ति में प्रतिभाग करने से रोकना गलत लगता है

*************


Saturday, September 6, 2014

29334 junior चौथी काउंसिलिंग 18 व 19 को कराने का प्रस्ताव, 72825 ke Liye दूसरी काउंसिलिंग कराने पर बैठक 10 को

  29334 junior teacher UPTET  चौथी काउंसिलिंग 18 व 19 को कराने का प्रस्ताव , 72825 Shikshkon Kee दूसरी काउंसिलिंग कराने पर बैठक 10 को

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में 29334 शिक्षकों की भर्ती का मामला : चौथी काउंसिलिंग 18 व 19 को कराने का प्रस्ताव
72825 शिक्षकों की नियुक्ति को दूसरी काउंसिलिंग कराने पर बैठक 10 को


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में 29334 शिक्षकों की भर्ती का मामला
72825 शिक्षकों की नियुक्ति को दूसरी काउंसिलिंग कराने पर बैठक 10 को

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 18 व 19 सितंबर को चौथी काउंसिलिंग कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। चौथी काउंसिलिंग में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की मंशा जतायी गई है। प्रस्ताव में बताया गया है कि अब तक हुई तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद 53 जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 14849 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने मूल अभिलेख जमा कराये हैं। इससे साफ है कि तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। खाली पदों को भरने के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को आयोजित करने की अनुमति मांगी गई है। उधर परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग की तारीख तय करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एचएल गुप्ता ने 10 सितंबर को विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में पहली काउंसिलिंग के दौरान सामने आईं अभ्यर्थियों की समस्याओं के निराकरण पर भी विचार किया जाएगा।






News Sabhar : Jagran Paper (6.9.14)


29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : 18 व 19 सितंबर को चौथी काउंसिलिंग

 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : 18 व 19 सितंबर को चौथी काउंसिलिंग

Junior ki 4th counseling 18-19 sep ko sambhav ......

53 distt se total 14849 seats filled


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

चौथी काउंसिलिंग 18 व 19 को कराने का प्रस्ताव
 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 18 व 19 सितंबर को चौथी काउंसिलिंग कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। चौथी काउंसिलिंग में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की मंशा जतायी गई है। प्रस्ताव में बताया गया है कि अब तक हुई तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद 53 जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 14849 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने मूल अभिलेख जमा कराये हैं। इससे साफ है कि तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को आयोजित करने की अनुमति मांगी गई है



Wednesday, September 3, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : Professional Course Holder B Tech BCA B Pharma are IN OR OUT will be Decided on 3rd September in an Important Meeting of Govt.

 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : Professional Course Holder B Tech BCA B Pharma are IN OR OUT will be Decided on 3rd September in an Important Meeting of Govt.


29334 जूनियर गणित विज्ञानं शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स धारी ( बी टेक , बी सी ए , बी फार्मा , बी एस सी होम साइंस , बी एस सी एग्रीकल्चर ) पर कल बड़ा फैसला



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 


Jnr update

Professional matter case order
******************************
-प्रोफेश्नल मैटर पर गठित हाई लेवल कमेटी 3 सितम्बर को बैठक करने वाली है।
-इस मैटर पर अगली सुनवाई 8 September 2014 को होगी।
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
Learned Counsel for the respondents has produced the instructions dated 01 September 2014 wherein it is mentioned that an important meeting is scheduled to be held on 03 September 2014 by the State Council of Educational Research and Training (SCERT). Accordingly, a prayer has been made to adjourn the matter for the day to apprise the Court about the decision taken in the meeting.
Prayer for adjournment is allowed.
Put up this case on 08 September 2014.
Order Date :- 1.9.2014

http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3554427
************************
 HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014

Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
The learned counsel for U.P. Basic Education Parishad has received the instructions in the matter, which he has produced in communication dated 08.08.2014. The Secretary U.P. Basic Education Parishad has brought to the notice of the Court that a high level committee has been constituted in respect of the appointment of the assistant teacher in the Senior Basic Education Institution considering the professional courses as one of the essential qualification.
As prayed by Sri Singh, put up this case on 1st September, 2014 in the additional cause list to inform the Court about the recommendation/decision in pursuance of the said high level committee.
Counciling shall be subject to the final decision of the writ petition.

Order Date :- 11.8.2014
SR
 http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3502295

Tuesday, September 2, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान के 104 पदों को होगी चौथी काउंसिलिंग
 
जिले में थे गणित-विज्ञान के कुल 490 पद
तीन काउंसिलिंग में भरे गए हैं सिर्फ 386 पद
अलीगढ़ (ब्यूरो)। गणित-विज्ञान शिक्षक पद को चौथी काउंसिलिंग की कवायद शुरू हो गई है। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 490 पद नहीं भर पाए थे, जबकि तीसरी काउंसिलिंग में 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
प्रदेशभर के जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान के शिक्षक पद पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए 7 जुलाई से अब तक तीन बार काउंसिलिंग हो चुकी है। अलीगढ़ में गणित-विज्ञान के 245-245 पद हैं। सूत्रों की मानें तो तीन बार की काउंसिलिंग में अभी तक सिर्फ 386 ही पद भरे गए हैं। 104 पद अभी भी खाली रह गए हैं। गणित के 39 और विज्ञान के 65 पद खाली हैं। संभावना जताई जा रही है कि चौथी काउंसिलिंग में सभी वर्ग की मेरिट में गिरावट आ सकती है।

News Sabhaar : Amar Ujala (2.9.14)

Thursday, August 28, 2014

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

दो-दो भर्तियों के बीच फंसे हजारों बेरोजगार

*******************************

इलाहाबाद :
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने के बाद से हजारों बेरोजगार पशोपेश में है।

उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तमाम आवेदक तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे 29 हजार में बने रहें या 72,825 के लिए काउंसिलिंग कराएं।यहां तक की विज्ञान और गणित विषय के 29,334 अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग में हिस्सा ले चुके कई आवेदक अपने मूल प्रमाणपत्र वापस लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं

ताकि वे 29 अगस्त से शुरू हो रही 72,825 की काउंसिलिंग में शामिल हो सकें।दरअसल 29,334 अध्यापकों की भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को बाहर करने का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा प्रमोशन की मांग कर रहे शिक्षकों ने भी इसके खिलाफ याचिका दायर कर रखी है। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया तो नहीं लेकिन नियुक्तिपत्र जारी करने पर रोक लगा रखी है

इससे हजारों अभ्यर्थी इस बात को लेकर आशंकित हैं कि 29,334 की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी या नहीं। इसकी चयन सूची जारी नहीं होने से भी अभ्यर्थियों की आशंका बढ़ी है।नैनी के प्रभात साहूू, बघाड़ा के सुभाष पटेल, नीतू सिंह और कानपुर के श्रवण कुमार जैसे तमाम अभ्यर्थी हैं जो अपने सर्टिफिकेट 29 हजार की भर्ती के लिए जमा कर चुके हैं

और अब 72,825 की काउंसिलिंग में हिस्सा लेना चाहतेहै। लेकिन इसी के साथ 29 हजार से अपना अभ्यर्थन वापस भी नहीं लेना चाहते। जबकि बेसिक शिक्ष परिषद ने साफ कर दिया है कि एक अभ्यर्थी को एकसाथ दो-दो भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
-29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग कराककर सर्टिफिकेट जमा करने वाले जो अभ्यर्थी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए अपने दस्तावेज वापस चाहते हैं उन्हें इसके लिए शपथपत्र देना होगा। दस्तावेज वापसहोने के बाद 29,334 की भर्ती में उनके नाम पर विचार नहीं होगा।

Wednesday, August 27, 2014

72825 Cut off Counseling Schedule Latest News

72825 Cut off Counseling Schedule Latest News

72825 UPTET NEWS COUNSELING RANK CUT OFF MERIT LIST 2014

************************
Official Website www.basiceduboard.gov.in par aaj  rank , counselling schedule jaaree ho sakta hai

********************

Ascharya Aur Uljhan Mein Fanse 29334 Junior Shikshak Bhrtee Ke Abhyarthee,
 Ek Taraf Junior Bhrtee Mein Niyukti Par Stay Chal Raha Hai Aur Tamaam Cases Chal Rahe Hain

Aur Agar Niyukti Nahin Miltee Hai to Aur 72825 Ki Primary Shikshkon Ki Counselling Mein Bhee Moka Nahin Miltaa Hai To Bure Fansenge.

Dono Bhrteeyan Bilkul Alag Hain, 
29334 Mein Original Documents Jama Karaane Ka Aaashya Is Baat Se Thaa Ki Ek Hee Abhyartee Alag Alag District mein Jaa Kar Counselling Na Karaaye.

Lekin 72825 Ki Bhrtee Kaa Maamla Bilkul Alag Hai. Prsashan Ko Abhyartheeyon Ke Bhavisya Ke Madde Najar Uchit Feslaaa Lenaa Chahiye.

 Kuch Logo Mein Ghabhrata Is Baat Ko Lekar Bhee Hai Kee- Kahin Jnr Bhrtee Maamla Court Mein Lamba Na Khinche
 ************************



news sabhaar : Hindusta Paper (27.08.14)


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 72825 Primary Teachers District Wise Merit list 2014

 

 Latest Update for UPTET 72825 Teachers Merit list 2014 District Wise,UP Cut-off Marks 72825 Teacher 1st/2nd Merit List,UPTET Merit List 2014 District Wise UPTET. Uttar Pradesh Technical Assistant Teachers Board has issue the notification for Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) for 72825 job recruitment notifications and for the UPTET large number of eligible candidates applies for the Exam. After the end and successfully conduct of Exam UPTET 2014 all the candidates who appears for UPTET 72825 Exam waited for Results and Results of Uttar Pradesh TET 2014 72825 Job Post declared on 5th July 2014 from official website and now all the candidates who are waiting for UPTET 2014 72825 Post Merit List District Wise are available from the official website and now all the candidates who checking the UPTET 72825 Teacher Post Merit List 2014 stay connected to the official website.

List for various district of UP State for which UP TET Merits List 2014 is going too declared by the District Wise.

Sonbhadra, Allahabad, Aligarh, Ambedkarnagar, Baghpat, Behraich, Auraya, Ballia, Barabanki, Balrampur, Gorakhpur, J P Nagar, Jaunpur, Jhansi, Kannauj, Kanpur, Kushinagar, Keri, Kaushambi, Lucknow, Merrut, Maharajganj, Mahoba, Mau, Mathura, Unnao, SK Nagar, Rampur, Shahjahanpur, Shravasti, Sitanagar, Sidhdharthnagar,  Gautam Buddha Nagar (Shamli), Ghaziabad, Bareilly, Varansi, Muzzaffarnagar, Badaou, Basti, Bijnor, Hamirpur, Hardoi, Hathras, Jalaun, Agra, Manipuri, Sultanpur, Ghazipur, Fatehpur, Garrukhabad, Etawah, Chandauli, Chitrakoot, Etah, Deoria, Mirzapur, Lalitpur, Moradabad, Pratapgarh, Raebareli, Pilibhit, Saharanpur, etc.

 UPTET 72825 Primary Teachers District Wise Merit list 2014

Today 72825 Teacher Rank may come on Official Website - www.upbasieduboard.gov.in

 Post District Wise Merit List 2014 stay connected to the official website for more updates about the Results. Every year large number of candidates who seeking for UP TET Exam and appears for Exam 2014 UPTET they check their Results from official website. The year Uttar Pradesh Technical Assistant Teachers Board has announced the 72825 vacancies for teacher post and now all candidates want to check their Results from official website.



Saturday, August 23, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

3rd Counseling Junior Science Math Teacher,

प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें काफी कम लोग पहुंचे। कुल 35 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। चार स्थानों पर काउंसिलिंग कराने की व्यवस्था की गई थी। बीएसए चेंबर, बीएसए सभागार एवं राजा दिनेश सिंह सभागार में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।

विज्ञान शिक्षक के लिए प्रतापगढ़ में सामान्य के 49 पदों के सापेक्ष 490, ओबीसी के 21 पदों के लिए 210 तथा एससी के 34 पदों के लिए 340 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें से मात्र 35 अभ्यर्थी पहुंचे। सामान्य के 13 ओबीसी के छह, एससी के 14 तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। यह कार्य डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना, बीएसए एसटी हुसैन की देखरेख में हुआ। इसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सबीहा अब्बास नकवी, खड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, रमाकांत मौर्य, सुशील सिंह, राम किशुन कश्यप, सुरेश राम कुशवाहा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, शशि मिश्रा, रोहिणी त्रिपाठी, नंदन वर्मा, अमरदीप सिंह, सुरेश बहादुर, रामकुमार सिंह आदि लगे रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST))


UPTET : 29,334 शिक्षक भर्ती सुल्तानपुर: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली

UPTET : 29,334 शिक्षक भर्ती सुल्तानपुर: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली



 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

सुल्तानपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

जिले को आवंटित गणित-विज्ञान टीचर के 400 पद के सापेक्ष तीन काउंसलिंग में महज 131 अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं। आवंटित पद के सापेक्ष गणित के 129 और विज्ञान के सर्वाधिक 140 पद खाली हैं।

शासन स्तर पर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिले को गणित और विज्ञान के 200-200 पद आवंटित किए गए हैं।

आवंटित पद के सापेक्ष जिले में तीन बार काउंसलिंग कराई गई। बेसिक शिक्षा महकमे की ओर से जारी की गई तीसरी मेरिट लिस्ट में मेरिट काफी नीचे भी रही।

बावजूद इसके अभी तक मात्र 131 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित के 71 और विज्ञान के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पहली काउंसलिंग में गणित के 35 और विज्ञान के 24, दूसरी में गणित के 19 और विज्ञान के 15 और तीसरी काउंसलिंग में गणित के 17 और विज्ञान के 21 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है।

इस हिसाब से तीन काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

चौथी काउंसलिंग के आसार
तीन काउंसलिंग के बाद भी आधे पद न भरने से गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं।

विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले को आवंटित सीट के सापेक्ष काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम होने से अभी दो काउंसलिंग और कराई जा सकती है।

हालांकि अभी चौथी काउंसलिंग के लिए कोई आदेश नहीं आया है|

News Sabhaar : Amar Ujala (23.08.14)


29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित विषय को भी नहीं मिले अभ्यर्थी

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित विषय को भी नहीं मिले अभ्यर्थी


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



अलीगढ़। गणित-विज्ञान के शिक्षक पद भरने को तीसरी काउंसलिंग की कवायद भी बेनतीजा होती दिख रही है। विज्ञान की तरह गणित विषय को भी अभ्यर्थी नहीं मिले। दस गुना तो छोड़िए काउंसलिंग के लिए दस प्रतिशत भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे





एलमपुर बीएसए ऑफिस पर गणित काउंसलिंग के लिए लगी भीड़

बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग चल रही है। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान-गणित शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग चल रही है। शुक्रवार को काउंसलिंग का दूसरा दिन था। पहले दिन विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग हुई थी। जहां सिर्फ 5.5 प्रतिशत ही अभ्यर्थी पहुंचे थे। कुछ ऐसा ही हाल गणित की काउंसलिंग में भी रहा। बीएसए एसपी यादव की मानें तो गणित के लिए 1200 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। यहां खाली पदों की संख्या के दस गुना अभ्यर्थी थे। लेकिन 1200 अभ्यर्थियों के बुलावे पर पहुंचे सिर्फ 101 अभ्यर्थी। सामान्य के 390 में से 60, ओबीसी के 400 में से 23, एससी के 350 में से 18 और विशेष आरक्षण के 60 अभ्यर्थियों के बुलावे पर एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग को  नहीं पहुंचा

News Sabhaar : अमर उजाला (23.8.14)


UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

29334 Counseling Science Math Teacher News : नहीं मिल रहे गणित विज्ञान के शिक्षक

 29334 Counseling Science Math Teacher News : नहीं मिल रहे गणित विज्ञान के शिक्षक

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

फीरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग को गणित एवं विज्ञान विषयों के शिक्षक ढूंढने के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं। तीसरी काउंसलिंग के बाद भी सीटे खाली पड़ी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं। जनपद में कुल 400 पदों पर भर्ती होनी है। पहले दिन विज्ञान में 64 लोग आए तो दूसरे दिन महज 7 अभ्यर्थी ही पहुंचे। वहीं, गणित में पहले दिन 26 तो दूसरे दिन 18 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। अब तक विज्ञान में 200 पदों के सापेक्ष लगभग 133 एवं गणित में 156 पद भरे जा चुके हैं।





29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद
 
 
 
इलाहाबाद :  बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के रिक्त पदों को भरने के लिए हुई तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 435 पद शाली रह गए। यह हाल तब है जबकि इस बार दो तीन नहीं बल्कि दस गुना आवेदकों को बुलाया गया था। इसके बाद भी रिक्त पदों के सापेक्ष आधी सीट भी नहीं भर सकी। सर्व शिक्षा अभियान में दूसरे दिन हुई कांउसलिंग में गणित में 19 और विज्ञान विषय के लिए 21 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
गणित के 266 और विज्ञान के 237 पदों को भरने के लिए पांच हजार आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें से दो दिनों को मिलाकर 68 आवेदक ही पहुंचे। ऐसे में गणित के 231 और विज्ञान विषय के 204 पद खाली रह गए हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (23.8.14)

*************

Ek Dusree News  Ke Anusaar : -

मिले एक तिहाई भावी शिक्षक

विज्ञान-गणित काउंसिलिंग

दो दिन में महज 68 प्रशिक्षुओं ने जमा किए आवेदन 14
इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अभी तक एक तिहाई शिक्षक ही मिल पाए हैं अब भी दो तिहाई सीटें खाली हैं। यह हाल तब है जब काउंसिलिंग के ऐन मौके पर मेरिट को संशोधित करते हुए घटाया गया था। प्रदेश सरकार के फरमान पर 29 हजार विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 676 शिक्षक भर्ती होने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के तीसरे चरण के पहले दिन विज्ञान के 12 एवं गणित के 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान के 21 एवं गणित के 19 अभ्यर्थी फव्वारा चौराहा स्थित मम्फोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे। तीनों चरणों में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह महज 240 पहुंचती है। ऐसे में अभी करीब चार सौ अधिक भावी शिक्षकों की दरकार होगी। अब चौथे चरण की काउंसिलिंग का इंतजार है
 

Friday, August 22, 2014

UPTET शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त

UPTET शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसिलिंग के बाद भी नौ सीटें रिक्त




 
-जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती

-रिक्त 32 सीटों के सापेक्ष 23 अभ्यर्थियों ने ही कराई काउंसिलिंग

 बड़ौत : चौधरी चरण सिंह जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही दो दिवसीय काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। तीसरी कट ऑफ के आधार पर दस गुना अभ्यर्थी बुलाने के बावजूद जिले की 170 सीटों में से नौ सीटें रिक्त रह गईं।

डायट पर शुक्रवार को दूसरे दिन गणित विषय के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। बागपत में रिक्त एससी और विकलांग श्रेणी की सीटों पर ही काउंसिलिंग की गई। एससी वर्ग में गणित की कटऑफ 63.19 रखी गई और रिक्त छह सीटों के दस गुना (60) अभ्यर्थियों की जांच सूची जारी की गई। लेकिन डायट पर सिर्फ तीन अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इसके अलावा विज्ञान वर्ग के दो अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग की गई। इससे पूर्व गुरुवार को विज्ञान विषय की रिक्त 26 सीटों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई। दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद विज्ञान और गणित की क्रमश: छह व तीन सीटें खाली रह गई। चयन समिति के सदस्य सचिव बीएसए एमपी सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद चयन सूची तैयार की जा रही है। इसका प्रकाशन आगामी शासनादेशों के बाद किया जाएगा। वहीं रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए अगले आदेश का इंतजार किया जाएगा। काउंसिलिंग में चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी, जय सिंह यादव, गीता शर्मा आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST) | Updated Date:Fri, 22 Aug 2014 07:21 PM (IST))

*********************
विज्ञान शिक्षक बनने कम आए अभ्यर्थी


रायबरेली : जूनियर स्तर पर हो रही शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग में भी आवश्यक अभ्यर्थी नहीं आए। शुक्रवार को गणित अध्यापकों के लिए काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम आमद देखकर लगता है कि अभी कई बार काउंसिलिंग करानी होगी।

गुरुवार को स्काउट भवन परिसर में विज्ञान शिक्षक बनने के लिए 1600 को बुलाया गया था। लेकिन शाम तक मात्र 33 लोग ही आए। जिले में अभी विज्ञान शिक्षक के 150 पद रिक्त है। तीसरी काउसिंल के बाद भी 117 पद खाली रह गए हैं। शुक्रवार को जूनियर गणित शिक्षक के 120 रिक्त पदों के सापेक्ष 1200 लोगों को बुलाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने काउंसिलिंग के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम लगाई थी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों का इंतजार किया गया। लेकिन आवश्यक संख्या के बराबर लोग नहीं पहुंचे।

इस मौके पर बीईओ अजय सिंह, वीरेंद्र कनौजिया, एसके श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST))

************************


सहायक अध्यापकों को आवेदकों में उत्साह ठंडा

मैनपुरी (भोगांव): परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आवेदकों की बेरुखी से झटका लग रहा है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भी आवेदकों में जोश नहीं दिखाई दे रहा है। खाली पड़े पदों के सापेक्ष कम संख्या में आवेदकों के द्वारा काउंसिलिंग में भाग लेने से पहले दो दौर की काउंसिलिंग जैसी तस्वीर सामने आ रही है। तीसरे दौर की काउंसिलिंग के पहले दिन 18 आवेदकों ने विज्ञान वर्ग के लिए प्रक्रिया में भाग लिया।

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के सहायक शिक्षकों के लिए जनपद में 340 पदों पर नियुक्तिया होनी हैं। इस प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट का स्थगनादेश है। लेकिन अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए शासन के फरमान के बाद दो दौर की काउंसिलिंग में अब तक केवल 235 आवेदकों ने ही प्रतिभाग किया है। खाली पड़े 105 पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, गुरुवार को विज्ञान की खाली 54 सीटों के लिए इस वर्ग के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया था। पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदक बुलाए जाने के बावजूद डायट पर काउंसिलिंग कराने वालों का टोटा रहा। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा व प्रवक्ता जीजीआइसी कमल बाबू, प्रधानाचार्य जीजीआइसी सुमन यादव, उप प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत की टीम के समक्ष महिला और पुरुष के कुल 18 आवेदकों ने ही अपने मूल अभिलेखों की जांच पड़ताल कराई। कम संख्या में आवेदकों के आने से एक बार फिर इस प्रक्रिया की सीटें फुल होने पर प्रश्न चिन्ह सा लग रहा है। डायट प्राचार्य के मुताबिक, शुक्रवार को गणित के 51 पदों के लिए कट ऑफ मेरिट में आने वाले आवेदकों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन गैर हाजिर रहे विज्ञान वर्ग के आवेदक भी शुक्रवार को इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

हाईकोर्ट और आचार संहिता की दोहरी बाधा

जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक के साथ-साथ आवेदकों के सामने उपचुनाव की आचार संहिता भी बाधा बन गई है। यदि आचार संहिता की अवधि के दौरान हाईकोर्ट की रोक हट भी जाती है, तब आचार संहिता के चलते जनपद में नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।



News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST))

Social Media se Mlee Jankaree ke Anusaar ( Abhee Allahabad HC ki Website par check nahin kiya hai) :-
प्रमोशन केस की डेट आगे बढ़ी
Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-AgainstFinal Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 04/07/2014
Last Listed on: 07/08/2014 in Court No. 36
Next Listing Date (Likely): 04/09/2014





UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |