Saturday, August 23, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : फिर खाली रह गए 435 शिक्षकों के पद
 
 
 
इलाहाबाद :  बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के रिक्त पदों को भरने के लिए हुई तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 435 पद शाली रह गए। यह हाल तब है जबकि इस बार दो तीन नहीं बल्कि दस गुना आवेदकों को बुलाया गया था। इसके बाद भी रिक्त पदों के सापेक्ष आधी सीट भी नहीं भर सकी। सर्व शिक्षा अभियान में दूसरे दिन हुई कांउसलिंग में गणित में 19 और विज्ञान विषय के लिए 21 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
गणित के 266 और विज्ञान के 237 पदों को भरने के लिए पांच हजार आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें से दो दिनों को मिलाकर 68 आवेदक ही पहुंचे। ऐसे में गणित के 231 और विज्ञान विषय के 204 पद खाली रह गए हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (23.8.14)

*************

Ek Dusree News  Ke Anusaar : -

मिले एक तिहाई भावी शिक्षक

विज्ञान-गणित काउंसिलिंग

दो दिन में महज 68 प्रशिक्षुओं ने जमा किए आवेदन 14
इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अभी तक एक तिहाई शिक्षक ही मिल पाए हैं अब भी दो तिहाई सीटें खाली हैं। यह हाल तब है जब काउंसिलिंग के ऐन मौके पर मेरिट को संशोधित करते हुए घटाया गया था। प्रदेश सरकार के फरमान पर 29 हजार विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 676 शिक्षक भर्ती होने हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के तीसरे चरण के पहले दिन विज्ञान के 12 एवं गणित के 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान के 21 एवं गणित के 19 अभ्यर्थी फव्वारा चौराहा स्थित मम्फोर्डगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे। तीनों चरणों में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जोड़ दी जाए तो यह महज 240 पहुंचती है। ऐसे में अभी करीब चार सौ अधिक भावी शिक्षकों की दरकार होगी। अब चौथे चरण की काउंसिलिंग का इंतजार है
 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.