Showing posts with label Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP. Show all posts
Showing posts with label Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP. Show all posts

Tuesday, July 2, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर

मंगलवार को एनआईसी की वेबसाइट से करें लोड
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 


Download Anudeshak / Contract Teacher Joining Letter from Today

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित अनुदेशकों को ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ज्वाइनिंग लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है।
बता दें कि जिले में 825 अनुदेशकों की तीन चरणों में हुई काउंसलिंग में 731 अनुदेशकों का चयन हुआ। इन सभी अनुदेशकों को महकमे को नवीन सत्र में ज्वाइन कराना था। इसी क्रम में सोमवार को दिन भर महकमे में अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर तैयार किए जाते रहे। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराया जा रहा है। चयनित अनुदेशक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपने ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदेशक डाउनलोड ज्वाइनिंग लेटर की प्रति और अपना आईडी प्रूफ की प्रति लेकर संबंधित विद्यालय में योगदान करें।




Sabhaar : अमर उजाला (2.7.13)

Saturday, June 29, 2013

UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी


UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी



Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP

लखनऊ  सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जूनियर स्कूल) में पहली जुलाई से 41307 संविदा अनुदेशकों की तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर बीएसए कार्यालयों से अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और उन्हें शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन अपने विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति होने के बाद कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा की पढ़ाई को मजबूती मिलेगी। जूनियर स्कूलों में इन संविदा अनुदेशकों को 11 महीने के लिए नियुक्त किया गया है और हर महीने 7000 हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिये जाएंगे। अनुदेशक शिक्षकों की तैनाती शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सप्लीमेंट्री प्लान के तहत की जा रही है। इन पदों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष ही स्वीकृत किया था। प्रदेश में 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 13769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में इनकी तैनाती की गयी है। अंशकालिक अनुदेशकों को कक्षा छह से आठ तक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्धारित पाठयक्रम व तय पाठयपुस्तकों से पढ़ाई करानी होगी। जिला स्तर पर चयन होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और अनुदेशकों को प्रधानाध्यापक या फिर प्रभारी अध्यापक के नियंतण्रमें रखा जाएगा। हर वर्ष जिलाधिकारी के अनुमोदन से चयनित संविदा अनुदेशको का रिनिवल होगा। उन्हें वर्ष में दस दिनों तक आकस्मिक अवकाश मिलेगा। प्रदेश में सर्वाधिक 1695 अनुदेशकों का चयन सीतापुर में किया गया है, इसके बाद हरदोई में 1380, लखीमपुर-खीरी में 1269, आजमगढ़ में 1122, इलाहाबाद में 1059, सुलतानपुर में 1020, जौननपुर में 1014, शाहजहांपुर में 939, रायबरेली में 828 अनुदेशक चयनित किये गये हैं, इसके साथ कुछ जिलों में अभी निर्धारित संख्या में अनुदेशकों का चयन तो हो चुका है, लेकिन उनके संविदा पर रखे जाने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। इसके चलते नियुक्तिपत्र जारी होने में दिक्कतें आ रही हैं। शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के साथ ही निदेशक बेसिक शिक्षा व अनुदेशकों की तैनाती के मामले देख रही अतिरिक्त निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग तेज कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 41307 संविदा अनुदेशकों के पद 71 जिलों के हिसाब से किये गये थे, लेकिन अब जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है, ऐसे में बढ़े जिलों में अनुदेशकों को मूल जिले से चयनित विद्यालयों को भी भेजा जाएगा। मालूम हो कि जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक ही प्रोन्नति पाकर जूनियर स्कूलों में जाते हैं, लेकिन प्रदेश में दो वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है, इसके साथ ही प्रोन्नतियों में भी दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन अनुदेशकों की सीधी भर्ती संविदा के तहत कर दी गयी है।

41 हजार संविदा अनुदेशक पहली से होंगे तैनात बीएसए स्तर से जारी होने लगे नियुक्ति पत्र 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर 11 महीने करेंगे अध्यापन उच्च प्राथमिक विद्यालय


Sabhaar: एसएनबी

Sunday, June 23, 2013

Anudeshak recruitment in UP : सीएमजे के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर


Anudeshak recruitment in UP : सीएमजे के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर

•मेघालय गई समिति ने बीएसए को सौंपी रिपोर्ट
•यूनीवर्सिटी में लगे मिले ताले, सीबीआई कर रही जांच


ललितपुर। सीएमजे विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की मान्यता की सत्यता जानने को मेघालय राज्य भेजी गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। इसमें चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आए हैं। सीएमजे विश्वविद्यालय को बीएड एवं बीपीएड पाठ्यक्रम कराने की मान्यता नहीं है। वहीं, विश्वविद्यालय को अन्य प्रदेशों में स्टडी सेंटर चलाने की भी अनुमति नहीं है। इस रिपोर्ट के आने के बाद सीएमजे संस्था के अभ्यर्थियाें का भविष्य अधर में लटक गया है।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से जिले में 750 अनुदेशकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है, इसमें सीएमजे विश्वविद्यालय से बीएड व बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी जताई।
बीते दिनों इस संस्था के प्रमाण पत्रों की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठने लगे थे, इस पर बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने एबीआरसी हेमंत तिवारी को मेघालय भेजकर इस संस्था के पाठ्यक्रमों की मान्यता की वास्तविकता पता करने के निर्देश दिए। शनिवार को उन्होंने जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्वविद्यालय में ताले लगे हुए हैं। यहां के कुलपति की सीबीआई तलाश कर रही है। स्थानीय समाचार पत्रों में इस बात का प्रकाशन भी हो चुका है। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत एक व्यक्ति ने पाठ्यक्रमों की मान्यता संबंधी जानकारी मांगी थी, इसके जवाब में बताया गया कि इस विश्वविद्यालय को कैंपस में ही मान्यता दी गई है, अन्य कहीं भी इसके स्टडी सेंटर संचालित नहीं किए जा सकते हैं। इसके अलावा बीएड एवं बीपीएड के पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं है। इधर, बीएसए का कहना है कि इस संस्था के तैंतीस अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से ही बाहर रखा जाएगा। शेष 556 चयनित अभ्यर्थियों की सूची एक जुलाई के पहले जारी कर दी जाएगी।






News Source / Sabhaar : अमर उजाला (23.6.13)

Saturday, June 22, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment : काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment  काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




•कहा, विद्यालय चयन को लेकर हो रही सेटिंग-गेटिंग
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक



रायबरेली। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों के विद्यालय चयन प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू कराई गई है। इससे चयनित अनुदेशकों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को अनुदेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की मांग की है।
प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कार्य शिक्षा में महिला, निशक्तों व पुरुषों की नियुक्ति के लिए चयन किया गया। चयन प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई है। वहीं अब अभ्यर्थियों को विद्यालय में नियुक्ति के लिए जोर-आजमाइश करनी पड़ रही है। बीएसए की ओर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित न करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ईश्वर चंद, रमन कुमार, प्रीती का कहना हे कि प्रदेश के अमेठी, सीतापुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर आदि जनपदों में विद्यालय चयन के लिए काउंसलिंग करा दी गई है अथवा विकल्प लिए गए हैं। यहां पर अभी ऐसा कुछ नहीं है। गुड़िया, दलपति, सुजीत ने कहा कि कई जिलों में विद्यालय चयन के पहले फाइनल सूची निकाली गई और प्रत्यावेदन का समय दिया गया है। बीएसए अभी तक विद्यालय चयन की काउंसलिंग और विकल्प न देकर दलालों के माध्यम से मनमाने तरीके से विद्यालय चयन की सूची बनवा रहे हैं। राधे, गायत्री, राकेश अग्निहोत्री आदि ने डीएम से हस्तक्षेप कर नियमानुसार विद्यालय में नियुक्ति की सूची तैयार कराने की गुहार लगाई है।


News Sabhaar : अमर उजाला (22.6.13)

Tuesday, June 11, 2013

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते


Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते



प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सोमवार से अनुदेशकों की वेबसाइट खुलते ही बीएसए ने तैनाती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले के 186 स्कूलों में 558 पदों को सृजित किया गया था। काउंसलिंग में अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी निकलने के कारण लगभग 65 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किसका आवेदन निरस्त किया गया है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी होने पर निरस्त होने वाले आवेदनों की जानकारी हो पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि 502 अनुदेशकों के कागजात दुरुस्त होने पर उनकी तैनाती स्कूलों में की जा रही है। दो-तीन दिन के अंदर शासन से अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त 56 सीटों के लिए बाद में मेरिट डाउन कर काउंसलिंग कराई जाएगी। इस काउंसलिंग में छूटे हुए लोगों को भी मौका दिया जाएगा



News Source / Sabhar :  अमर उजाला ( 11.6.13)
***************************
By July 2013, Anudeshak will start job in schools of UP. UP is facing huge shortage of basic school teachers and Anudeshak will try to fill this gap to maintain teacher student ratio.

Saturday, May 25, 2013

Anudeshak recruitment in UP 3rd Counselling on 31st May 2013


Anudeshak recruitment in UP 3rd Counselling on 31st May 2013 : 31 को तीसरी काउंसिलिंग,
119 स्कूलों में होनी है 357अनुदेशकों की भर्ती|
बाहरी राज्यों प्रमाण पत्रों का सत्यापन


पहली और दूसरी काउंसिलिंगमें कुछ आवेदक बाहरी राज्यों के प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे हैं, उनका सत्यापन कराना विभाग के लिए परेशानी का सबब बना है। विभाग ऐसे प्रमाण पत्रों के सत्यापन की तैयारी कर रहा है।


सहारनपुर। अनुदेशकों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में तीसरी काउंसिलिंग 31 मई को हो सकती है। जिससे शासन द्वारा निर्धारित परिषद के 119 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 357 अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना है।
प्रदेश सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जिले में 357 अनुदेशकों की भर्ती के आदेश दिए थे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर शिक्षा विभाग आवेदकों की दो बार काउंसिलिंग करा चुका है। लेकिन इसके बाद भी परिषद द्वारा निर्धारतसंख्या के अनुसार चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। विभाग अब इन अनुदेशकों की संख्या को आवश्यकता अनुसार पूरा करने के लिए तीसरी काउंसिलिंग कराने जा रहा है।

शासन से निर्धारित 357 अनुदेशकों की संख्या पहलीऔर दूसरी काउंसिलिंग में भी पूरी नहीं हो सकी। इसी वजह से शासन से तीसरी काउंसिलिंग कराने के आदेशप्राप्त हुए हैं।
मंजू सिंह, डायट प्राचार्य, पटनी


Monday, May 20, 2013

UPTET / Teacher Recruitment / Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP: अंशकालिक संविदा शिक्षकों की तैनाती जुलाई में

UPTET / Teacher Recruitment / Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP:

अंशकालिक संविदा शिक्षकों की तैनाती जुलाई में
उच्च प्राथमिक स्कूलों में रखे जाने हैं 41 हजार संविदा शिक्षक

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41 हजार अंशकालिक संविदा शिक्षकों की तैनाती 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय इस संबंध में सोमवार से जिलों को दिशा-निर्देश भेजेगा। इसमें संविदा की शर्तों का प्रारूप भी शामिल होगा। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से चयनितों का सत्यापन करा लें, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य की गई है। इस अधिनियम के तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इसमें कला, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य और कार्य अनुभव की शिक्षा देना अनिवार्य किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले साल ही इसके लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती की जानी थी, लेकिन नहीं की गई। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इस साल इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।
इसमें कला, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य अनुभव की शिक्षा के लिए 41307 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसके लिए करीब पांच लाख आवेदन आए। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब चयनितों को तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू की जानी है





News Source / Sabhaar : Amar Ujala (20.5.13)

Saturday, May 18, 2013

Basic Education UP / UPTET /Anudeshak : बेसिक शिक्षा में बाजारवाद बर्दाश्त नहीं


Basic Education UP / UPTET /Anudeshak : बेसिक शिक्षा में बाजारवाद बर्दाश्त नहीं

   
पीलीभीत : प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि सपा सरकार बेसिक शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। बेसिक शिक्षा में बाजारवाद हावी नहीं होने दिया जाएगा।

श्री सिंह शुक्रवार को शहर के शिवाजी शिक्षा निकेतन विद्यालय में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित मंडलीय सम्मेलन में बोल रहे थे। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार सत्तारूढ़ होने के बाद से बेसिक शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने का निरन्तर प्रयास कर रही है। सुधार लाने के लिए सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का कार्य पूर्ण कर लिया था किंतु न्यायालय ने उस पर रोक लगा दी। 

प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में 41 हजार अनुदेशकों की शीघ्र ही नियुक्ति कर दी जाएगी।
 उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज व अच्छे व्यक्ति का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती है। शिक्षा में तेजी से हो रहे व्यवसायीकरण को रोकने की भी बात कही। शिक्षा को मात्र रोजगार का माध्यम न बनाते हुए उसके माध्यम से समाज व राष्ट्र का निर्माण करने का संदेश दिया। कुछ लोग सरकारी शिक्षा को आज पीछे करने पर काम कर रहे। उनके मनसूबों को किसी भी हालत में सफल नही होने दिया जाएगा। 
उन्होंने शिक्षकों की पदोन्नति के बारे में कहा कि प्रदेश के जिन शिक्षकों की पदोन्नति लंबित है उन सभी की 20 मई तक पदोन्नति कर दी जाएगी। 
बीएसपी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके समय में विद्यालयों की मान्यताएं बिकती थी किंतु सपा की सरकार में ऐसा कदापि नहीं है। बल्कि मान्यताओं का सरलीकरण कर दिया गया है, जिससे बेसिक शिक्षा का स्तर उठाया जा सके। सम्मेलन की अध्यक्षता अरविंद जायसवाल ने की। संचालन सत्यप्रकाश उर्फ बिट्टू ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील सिन्हा, सपा नेता रत्नेश गंगवार, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भद्रपाल गंगवार, जिला पंचायत सदस्य गायत्री गंगवार, रामप्रताप गंगवार, बीडी प्रजापति ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर शाहूजी महाराज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक मुरारीलाल गंगवार ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुवंर सुदीप सिंह, चंद्रपाल मौर्य, बरेली के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, बदायूं के बीएल गुप्ता, प्रेमसागर, खरगसेन गंगवार, विद्या सागर शुक्ला, तेज प्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 17 May 2013 10:17 PM (IST))

Thursday, May 16, 2013

Anudeshak recruitment in UP : बीएसए कार्यालय में सूची चस्पा


Anudeshak recruitment in UP : बीएसए कार्यालय में सूची चस्पा


शाहजहांपुर : अनुदेशक पदों के लिए 939 अनंतिम जांच सूची की जांच के लिए प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग डायट ददरौल में हुई थी। जिलाधिकारी राजमणि यादव के मुताबिक अर्ह, अनर्ह एवं विचाराधीन अभ्यर्थियों की प्रस्तावित अनंतिम चयन सूची डायट व बीएसए कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। वेबसाइट शाहजहांपुर डाट एनआइसी डाट इन पर भी उपलब्ध है। किसी अभ्यर्थी को प्रत्यावेदन देना है तो वह 19 मई को सायं 5 बजे तक बीएसए कार्यालय में दे सकता है

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 16 May 2013 07:46 PM (IST))

Anudeshak recruitment in UP : बीएसए कार्यालय में सूची चस्पा


Anudeshak recruitment in UP : बीएसए कार्यालय में सूची चस्पा


शाहजहांपुर : अनुदेशक पदों के लिए 939 अनंतिम जांच सूची की जांच के लिए प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग डायट ददरौल में हुई थी। जिलाधिकारी राजमणि यादव के मुताबिक अर्ह, अनर्ह एवं विचाराधीन अभ्यर्थियों की प्रस्तावित अनंतिम चयन सूची डायट व बीएसए कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। वेबसाइट शाहजहांपुर डाट एनआइसी डाट इन पर भी उपलब्ध है। किसी अभ्यर्थी को प्रत्यावेदन देना है तो वह 19 मई को सायं 5 बजे तक बीएसए कार्यालय में दे सकता है

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 16 May 2013 07:46 PM (IST))

Tuesday, May 7, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP :  अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा

कला शिक्षण के बाद स्वास्थ्य शिक्षा व कार्यानुभव शिक्षा में भी मिले संदिग्ध प्रमाण पत्र

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालेयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए संविदा अनुदेशकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। कला शिक्षण में फर्जी डिग्री हासिल करके आवेदन करने वालों का मामला सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा में अनुदेशकों की भर्ती में भी फर्जी बीपीएड/डीपीएड के साथ आईटीआई एवं होम साइंस में फर्जी डिग्री लगा अभ्यर्थियों ने मेरिट में जगह पा ली है। संविदा अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति के लिए फरवरी-मार्च में आवेदन मांगा गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मेरिट जारी होने और पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बड़ी संख्या में सिक्किम व मेघालय के विवि से जारी डिग्री मिली। इलाहाबाद में इतने बड़े पैमाने पर एक ही विवि की डिग्री मिलने का मामला सामने आने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी एलर्ट जारी किया है। आरंभिक जांच में कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी में इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भी बीएसए को फर्जी डिग्री लगाने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही गई है। इलाहाबाद में कला शिक्षण से जुड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच में भी फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। इसमें बड़ी संख्या बीपीएड, डीपीएड एवं आईटीआई के प्रमाण पत्र ऐसे संस्थान से जारी हो गए हैं जो पहली ही नजर से देखने में फर्जी लगते हैं। इन प्रमाण पत्रों को हासिल कर मेरिट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को संदिग्ध मानने वाले अधिकारी भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बीएसए इलाहाबाद पीके शर्मा का कहना है कि काउंसिलिंग के बाद सभी प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित संस्थानों से कराई जाएगी। इसके बाद ही कोई कार्रवाई संभव होगी।


News Sabhaar : Amar Ujala



Monday, May 6, 2013

UP 2nd / Second Cut-off Merit List Announced / Counseling in 2nd Week of May 2013


UP 2nd / Second Cut-off Merit List Announced / Counseling in 2nd Week of May 2013

UP Anudeshak Cutoff list Merit List Instructor District wise Vacancy 2013 

Total 41037 posts of instructor, And many of them unfilled.

2nd list for up Anudeshak counselling round cutoff

 1st round counselling of Anudeshak already conducted



See Second Cutoff Merit List for Counselling -

Anudeshak Cutoff Merit List Balia - 

Anudeshak Cutoff Merit List Farrukhabad -


Anudeshak Cutoff Merit List Koshambi -

Anudeshak Cutoff Merit List Merrut - 





Sunday, May 5, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची

Anudeshak 2nd Merit Cut-off List for Counslling 

 लखनऊ : राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों के रिक्त पद भरे जाने के लिए दूसरी सूची सात मई को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आठ मई को है। राजधानी में अनुदेशकों के 540 पद थे। बीती 30 अप्रैल को इन 540 पदों पर काउंसिलिंग के लिए इतने ही आवेदकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनमें से केवल 413 पद ही भरे जा सके थे। शेष 127 पदों पर आठ मई को काउंसिलिंग होनी है, जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान पहली काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसमें दस फीसद अभ्यर्थियों की छंटनी हो रही है क्योंकि उनके अभिलेख पद के अनुरूप नहीं हैं। मसलन, कला अनुदेशक के पद पर कई अभ्यर्थियों ने कला विषय की जगह मानविकी विषय की योग्यताओं को दिखाते हुए आवेदन किए हैं। दूसरी सूची में कुल रिक्त पदों के लिए आवेदकों और इसके साथ ही प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के नाम भी होंगे




Sunday, April 28, 2013

UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013


UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013

Ambedkar Nagar Cut-Off List -

अंबेडकरनगर।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर भर्ती को लेकर शुक्रवार को कट ऑफ लिस्ट जारी की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दलसिंगार यादव ने बताया कि अनुदेशकों के कुल 429 पदों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की गई। इसमें कला शिक्षा सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट सर्वाधिक 65.81 प्रतिशत रही। अन्य पिछड़ा वर्ग की 63.85, अनुसूचित वर्ग की 61.28, निशक्त एचआई की 63.53, निशक्त वीआई की 63.51, निशक्त आर्थो की 63.40, भूतपूर्व सैनिक की 52.45 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की कट ऑफ 58.35 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए सामान्य वर्ग की 66.44, अन्य पिछड़ा वर्ग की 64.12, अनुसूचित वर्ग की 60.24, निशक्त एचआई की 59.53, निशक्त वीआई की 62.87, निशक्त आर्थो की 61.56, भूतपूर्व सैनिक की 55.88 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 58.97 प्रतिशत रही। कार्य शिक्षा गृहशिल्प के सामान्य वर्ग में 70.75, अन्य पिछड़ा वर्ग मेेें 69.68, अनुसूचित जाति में 65.94, अनुसूचित जनजाति में 60.32, निशक्त वीआई में 66.54, भूतपूर्व सैनिक में 59.78 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में 70.50 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। उद्यान एवं फल संस्करण के सामान्य वर्ग में 61.40, अन्य पिछड़ा वर्ग में 55.96, अनुसूचित वर्ग में 58.80 व निशक्त एचआई वर्ग में 50.05 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। कम्प्यूटर के सामान्य वर्ग में 67.65, अन्य पिछड़ा वर्ग में 65.07, अनुसूचित वर्ग में 61.58, निशक्त ओएच वर्ग में 65.24, व भूतपूर्व सैनिक वर्ग में 60.18 कट ऑफ लिस्ट रही। कृषि के सामान्य वर्ग में 67.14, अन्य पिछड़ावर्ग में 64.79, अनुसूचित वर्ग में 65.55, निशक्त ओएच वर्ग में 62.73 व भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग में 48.14 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30अप्रैल व एक मई को अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगी



Saturday, April 27, 2013

Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in


Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in

Anudeshak Bhrtee Recruitment Cut-Off -

I had taken below details from some sources, Kindly verify details from local News Papers ,District NIC Websites -

Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Aligarh -


Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Balia -

Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in GautamBuddh Nagar -


Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Mirjapur -

Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Gajipur -





Friday, April 19, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : अनुदेशक चयन को हरी झंडी, 30 से होगी काउंसलिंग


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : अनुदेशक चयन को हरी झंडी, 30 से होगी काउंसलिंग


 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों के चयन को हरी झंडी दी गई है। 30 अप्रैल से काउंसिलिंग कराई जाएगी। जिसके लिए मेरिट सूची का कट-आफ जारी किया जाएगा।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य शिक्षा (कंप्यूटर शिक्षा, गृह विज्ञान, संबंधित कला, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं फल संरक्षण) के अंशकालिक अनुदेशकों का चयन किया जाना है। जिसमें तीनों के 480-480 कुल जिले में 1440 अनुदेशक रखे जाएंगे। चयन के लिए आन लाइन आवेदन जमा कराए गए थे। काफी दिनों से चयन प्रक्रिया लंबित चली आ रही थी। 17 अप्रैल को राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने बीएसए को जारी आदेश में 30 को काउंसिलिंग कराने का आदेश दिया है। काउंसिलिंग के बारे में बताया गया कि इसके लिए आवेदकों की कट आफ मैरिट सूची जारी की जाएगी। सीटों के सापेक्ष सामान्य तथा आरक्षणवार अलग अलग अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित होगी और मेरिट में चयनित अभ्यार्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। बुलाए गए अभ्यार्थियों में रिक्तियों से कम आवेदकों के आने पर आठ मई को दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि आदेशों का पालन कराया जाएगा और मेरिट जारी होते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

डायट में बनेगा प्रकोष्ठ

काउंसलिंग को पारदर्शी बनाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में असुविधा निस्तारण प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। किसी शिकायत पर प्रत्यावेदन लेकर उसकी जांच होगी और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम की देखरेख में होगी तैनाती

चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती में भी गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। निदेशक ने चयन सूची बनाकर जिलाधिकारी की देखरेख में तैनाती की बात कही है। साथ ही बीएसए को किसी भी गड़बड़ी पर कार्रवाई की चेतावनी दी है

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 18 Apr 2013 10:30 PM (IST))
*******************************************
This Anudeshak Recruitment is for ART/Other Category Candidates,

And now it is also expected that Science Stream Upper Primary Teacher Vacancies will also arrive Shortly.
Their DIRECT RECRUITMENT system is Made in Niyamavalee.


Thursday, April 4, 2013

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक भर्ती अभ्यर्थियों की याचिका खारिज


Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक भर्ती अभ्यर्थियों की याचिका खारिज

इलाहाबाद - विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप से इंकार करते हुए याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने इसे सरकार का नीतिगत मामला माना जिसमें अल्पकालीन योजना के तहत नियुक्तियां की जा रही हैं। रामविजय यादव और अन्य की ओर से याचिका दाखिल कर अनुदेशक भर्ती के लिए जारी शासनादेश को चुनौती दी गई थी। अपर महाधिवक्ता ने कहा कि नियुक्तियां मात्र 11 माह के लिए की जा रही हैं


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (4.4.13)

Tuesday, April 2, 2013

UP Anudeshak Recruitment - पहले दिन 132 सहायक अध्यापकों ने भरे विकल्प


UP Anudeshak Recruitment - पहले दिन 132 सहायक अध्यापकों ने भरे विकल्प
•काउंसिलिंग में 98 शिक्षिकाओं ने अपनी पसंद भरी

•शिक्षिकाओं ने काउंसिलिंग में लगाया मनमानी का आरोप


इलाहाबाद। अंतरजनपदीय तबादले के बाद जिले में आई शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग सोमवार को शुरू हो गई। काउंसिलिंग के पहले दिन डायट में 135 से 132 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विकल्प पत्र भरकर अपनी पसंद भरी। पहले दिन डायट में विकल्प पत्र भरने पहुंची शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में खाली पदों का विकल्प नहीं खोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर से पास के स्कूलों जहां पद खाली हैं, वह भी नहीं खोले गए हैं। शंकरगढ़, कोरांव, मांडा के विद्यालयों को खोला गया है। शिक्षिकाओं ने इस बात को लेकर बीएसए से मिलकर समस्या बताई। बीएसए का कहना है कि दूसरे जिले से आई शिक्षिकाएं मात्र शहर से लगे ब्लाक में ही पढ़ाना चाहती हैं, आखिर में कोरांव, मांडा, मेजा ,शंकरगढ़ ब्लाक के स्कूलों के बच्चों का क्या दोष है कि उनको पढ़ने की सुविधा न मिले। काउंसिलिंग से पहले ही अनियमितताओं का आरोप लगा रहे शिक्षक संघ के नेता भी पहले दिन ही गायब रहे।

काउंसिलिंग कराने के लिए सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 135 शिक्षिकाओं और विकलांग पुरुषों को बुलाया था। विकल्प पत्र भरने के लिए शिक्षिकाओं की भीड़ सुबह से ही डायट में जुटने लगी थी। दोपहर तक भीड़ इतनी हो गई कि लिस्ट देखने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। शाम तक सौ शिक्षिकाओं में से 98 और 35 में से 34 विकलांग पुरुष शिक्षकों ने काउंसिलिंग कराई। मंगलवार से प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग शुरू होगी जो पांच अप्रैल तक चलेगी। बीएसए पीके शर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद स्कूलों को लॉक कर दिया जाएगा और नई लिस्ट जारी की जाएगी


News Sabhaar : Amar Ujala (2.4.2013)
*************************************************
After all contract basis upper primary anudeshak recruitment starts in UP.
It will give relief to Basic Education Schools in UP.

Saturday, March 2, 2013

Anudeshak Recruitment in UP : संशोधित --बदली योग्यता से अनुदेशकों भर्ती पर संकट

Anudeshak Recruitment in UP : संशोधित --बदली योग्यता से अनुदेशकों भर्ती पर संकट



-वर्ष 2011 के विज्ञापन में अलग योग्यता को बनाया गया था आधार

- अस्थाई नियुक्त अनुदेशक व अन्य हाईकोर्ट की शरण में

 इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के बाद अब 41,307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस भर्ती के लिए योग्यता के मानकों में परिवर्तन कर दिया है। इसके चलते पूर्व में अस्थाई रूप से नियुक्त अनुदेशक व इस पद के लिए प्रयासरत हजारों अन्य अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। यह सभी लगातार उच्चाधिकारियों के पास गुहार लगाते रहे पर अब तक इनकी सुनवाई नहीं हुई है। इसके चलते अब यह अभ्यर्थी उच्च न्यायालय की शरण में जा रहे हैं

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए सात फरवरी को शुरू हुई काउंसिलिंग उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पहले ही रोकी जा चुकी है। अब अनुदेशकों का मामला भी अदालत जाने को तैयार हैं। गड़बड़ी की जड़ में अनुदेशक भर्ती के लिए जारी शैक्षिक योग्यता है। इस बार जारी विज्ञापन में प्रदेश के 13769 विद्यालयों में कुल 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में अनुदेशक के लिए बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण में डिप्लोमा होना अनिवार्य रखा गया है। इससे पूर्व 24 अगस्त 2011 को बीएसए, इलाहाबाद ने अंशकालिक अनुदेशक का जो विज्ञापन जारी किया था उसमें खाद्य एवं फल संरक्षण को एक अलग ट्रेड बनाया था। इसके लिए डिप्लोमा होना अनिवार्य था। बीएससी कृषि की बाध्यता नहीं थी।

अभ्यर्थियों के अनुसार शैक्षिक योग्यता में इस परिवर्तन से फल संरक्षण व अन्य विधाओं में डिप्लोमा करने वाले दूसरे विषयों के स्नातक छात्र वंचित हो जा रहे हैं। साथ ही पिछले वर्ष नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों को भी अब इसमें अवसर नहीं मिलने जा रहा है। फिलहाल, अभ्यर्थियों ने उच्चाधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। उनके अनुसार सोमवार को इस मामले में अपील फाइल हो जाएगी। इसमें उम्र सीमा भी लोक सेवा आयोग की तर्ज पर बढ़ा कर 40 वर्ष करने की मांग की जा रही है।

18 तक कराएं पंजीकरण

अभ्यर्थी 18 मार्च तक डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकइडीयूपरिषद डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद दूसरे दिन दो बजे से चालान और उसके दो दिन बाद आवेदन किया जा सकेगा। 21 मार्च तक चालान जमा होंगे और 23 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी को अपने ही जिले में आवेदन करने की छूट दी जा रही है।

नहीं लिया सबक

बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दौरान आई समस्या से कोई सबक नहीं लिया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सहज होने के बजाय मुसीबत का सबब बनती जा रही है। चालान जमा करने के लिए बैंकों में उमड़ने वाली भीड़ से बचने के लिए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन भुगतान की मांग पर भी कोई विचार नहीं किया गया। आवेदन के लिए केवल एक वेबलिंक उपलब्ध होने के चलते दिन में कई बार वेबसाइट बंद हो जाने और सर्वर जाम की समस्या आ रही है


News Source : Jagran (Updated on: Sat, 02 Mar 2013 09:33 PM (IST))
**************************
Earlier recruited Anudeshak (previous year) is unable to apply due to change in rule, And therefore they are going to court for relief.
There job is of contractual nature.

UP ANUDESHAK RECRUITMENT : वेबसाइट बना आवेदकों के लिए मुसीबत का सबब


UP ANUDESHAK RECRUITMENT : वेबसाइट बना आवेदकों के लिए मुसीबत का सबब

सर्वर में अटका अनुदेशक भर्ती फार्म

इलाहाबाद : कटरा के एक साइबर कैफे में आवेदन करने पहुंचे रामकुमार, महेंद्र, आनंद आदि शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जूझते रहे। इन सबने फार्म भरने के बाद फोटो अपलोड की तो पेज ही रिजेक्ट हो गया। साइबर कैफे संचालक से शिकायत की तो उसने सर्वर डाउन होने की समस्या बताकर पल्ला झाड़ लिया। शनिवार को अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थी सर्वर के चलते परेशान हुए।

प्रदेश के 13769 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए एनआइसी की ओर से डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीबेसिकइडीयू परिषद डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट तैयार की है। इस वेबसाइट पर फार्म भरने के लिए एक ही लिंक दिया गया है। इसी पर पूरे प्रदेश भर के लाखों अभ्यर्थी अपना आवेदन कर रहे हैं। 18 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके बाद दूसरे दिन दो बजे से चालान और उसके दो दिन बाद आवेदन किया जा सकता है। 21 तक चालान जमा होंगे और 23 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी को अपने ही जिले में आवेदन की छूट दी जा रही है।

दो बजे के बाद जमा करें चालान

अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर जारी निर्देशों के तहत आवेदन के लिए पंजीकरण के अगले बैंक कार्य दिवस में दोपहर दो बजे के बाद चालान जमा किए जाने की व्यवस्था की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 9695775169, 9919472775, 9935168881, 0522-4132703, 4132707 और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 0522-2782853 आदि हेल्पलाइन जारी की गई है।

पात्रता की पूछताछ सबसे ज्यादा

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिले के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर प्रतिदिन पांच सौ से ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं। हेल्पलाइन के संचालन के लिए तैनात अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर फोन पात्रता के नियम के बारे में पूछने को आ रहे हैं।

बेसिक शिक्षा सचिव को ज्ञापन

अनुदेशक भर्ती में बीए के अतिरिक्त बीएससी और बीकॉम के अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा सचिव को एक ज्ञापन भेजा गया है। वहीं उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर भी एक मांग पत्र बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव को भेजा गया है। इसमें अनुदेशक भर्ती की आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष किए जाने की मांग की गई है


NEWS SOURCE : JAGRAN (2.3.2013)/जागरण