Showing posts with label B P Ed. Show all posts
Showing posts with label B P Ed. Show all posts

Saturday, February 14, 2015

B P ED SARKARI NAUKRI News - शिवपाल यादव व एसआरएस यादव से हुई वार्ता

B P ED SARKARI NAUKRI News  -

शिवपाल यादव व एसआरएस यादव से हुई वार्ता

सपा प्रमुख से मुलाकात कराने के वादे पर लौटे प्रदर्शनकारी

प्रदेश अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया

अनशन टला

संवाद सूत्र, लखनऊ : नियुक्ति की मांग को लेकर कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे बीपीएड डिग्रीधारकों का आमरण अनशन समाप्त हो गया। दो दिन में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराने के वादे पर शुक्रवार को डिग्रीधारकों ने जूस पीकर अपना अनशन तोड़ दिया। देर शाम सभी डिग्रीधारक वापस लौट गए।

मेजर ध्यान चंद्र खेल उत्थान समिति की प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा उप्र के आह्वान पर डिग्रीधारकों का अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। गुरुवार को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने से नाराज बीपीएड डिग्रीधारकों ने अगले दिन आमरण अनशन जारी रखा। साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को शासन स्तर पर वार्ता कराने के वादे पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। बाद में डिग्री धारकों के प्रतिनिधिमंडल की लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव व सपा सचिव एसआरएस यादव से वार्ता कराई गई। सपा कार्यालय में वार्ता के दौरान दो दिन में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव व शैलेंद्र यादव ने लक्ष्मण मेला स्थल पहुंचकर साथियों से बातचीत के बाद आपसी सहमति से अनशन समाप्त करने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष ने भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों को जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म कराया। इस बीच जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी भी प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगे हैं। दो दिन में सपा प्रमुख से मुलाकात न होने पर बीपीएड डिग्रीधारकों ने 20 दिन बाद दोबारा आमरण अनशन करने का एलान किया। बीपीएड डिग्रीधारक अपनी मांगों को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द पूरा करने के लिए वे धरना स्थल पर कई दिनों से डटे थे।धरना स्थल पर प्रदर्शन करते प्रश्ििक्षत बीपीएड संघर्ष मोर्चा उप्र के लोग




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, December 31, 2014

SARKARI NAUKRI News : सीएम आवास घेरेंगे बीपीएड डिग्रीधारक

SARKARI NAUKRI News : 
सीएम आवास घेरेंगे बीपीएड डिग्रीधारक

संवाद सूत्र, लखनऊ : गलन भरी इस ठंड में गोमती नदी के किनारे बीपीएड डिग्रीधारकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद डिग्रीधारकों की तबीयत बिगड़ने की वजह से कन्नौज के नितिन देव व आजमगढ़ के रमेश यादव अभी भी बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन प्रदर्शनकारी मंगलवार को वापस धरना स्थल लौट आए। 

नियुक्ति पत्र का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल रखा है। आठवें दिन जिला प्रशासन की ओर से दिनभर डिग्रीधारकों को मनाने का दौर भी जारी रहा, लेकिन प्रदर्शनकारी बुधवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से सकारात्मक वार्ता के बाद ही अनशन खत्म करने पर अड़े रहे। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने वार्ता में सहमति न बनने पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव का भी ऐलान किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी, शासनादेश जारी कराने के लिखित आश्वासन के बाद ही अनशन समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार सरकार डिग्रीधारकों को आश्वासन दे चुकी है, लेकिन शासनादेश जारी नहीं किया। 


प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने सरकार पर बीपीएड डिग्रीधारकों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी आमरण अनशन खत्म किया जाएगा। बुधवार को लिखित आश्वासन न मिलने पर सैकड़ों की सख्ंया में डिग्रीधारक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

Saturday, December 27, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News B P Ed : बीपीएड अभ्यर्थियों ने खून से लिखा ज्ञापन सीएम को भेजा


UPTET SARKARI NAUKRI News
B P Ed : बीपीएड अभ्यर्थियों ने खून से लिखा ज्ञापन सीएम को भेजा



लखनऊ। प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का अनशन शुक्रवार को भी झूलेलाल पार्क में जारी रहा। धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में चल रहे अनशन में पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने पर रोष जताया। अभ्यर्थियों ने खून से लिखा ज्ञापन सीएम को डीएम के माध्यम से भिजवाया। धीरेंद्र ने कहा 21 अगस्त को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि उपचुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति के संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा। मगर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अनशन पर डटे 25 अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ती जा रही है। कहा इसके बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है




News Sabhaa : Amar Ujala (27.11.2014)

Friday, December 26, 2014

बीपीएड अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी



बीपीएड अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी

Date:Thu, 25 Dec 2014

लखनऊ: प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेमियादी अनशन पर बैठ बीपीएड डिग्रीधारकों में पांच की तबीयत गुरुवार शाम बिगड़ गई। देर रात तक उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं कराई गई थी। बीपीएड डिग्रीधारक पिछले कई दिनों से स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
गुरुवार को धरना स्थल पर बीपीएड डिग्रीधारकों ने अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। आरोप है कि वर्ष 2010 से उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। हर बार आश्वासन पर धरना समाप्त करवा दिया जाता रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी वादा किया था कि सरकार बनते ही स्थायी नियुक्ति दी जाएगी। सरकार बनने के बाद 21 अगस्त को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वादा किया कि उपचुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही शरीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ।

प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि 65 हजार से अधिक बीपीएड डिग्रीधारी भुखमरी की कगार पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक सागर कुमार सोनकर, गणेश यादव, आरएस यादव, विपिन देव व पीआर पाल की तबीयत बिगड़ गई है।

Thursday, December 25, 2014

B P Ed DEGREE DHARAK AAMRAN ANSHAN PAR

B P Ed DEGREE DHARAK AAMRAN ANSHAN PAR



http://joinuptet.blogspot.com

बीपीएड डिग्रीधारक दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे
लखनऊ। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक अनशन पर बैठे रहे।
इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने किया। उन्होंने बताया कि सपा सरकार ने 2004 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया था लेकिन अभी तक शारीरिक शिक्षकों का कोई भी पद सृजित नहीं किया गया। सरकार के आश्वासन के बाद भी प्रदेश के लाखों बीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगार घूम रहे हैं।
वे रोजी रोटी को मोहताज हैं। अनशन पर प्रवीण मौर्या, पंकज सैनी, शिवम शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, अनिल, बृजेश पटेल, बलराम पाल, आशीष कुमार, गणेश सहित कई अन्य बैठे।





News Sabhaar : Hindustan News Paper