Wednesday, December 31, 2014

SARKARI NAUKRI News : सीएम आवास घेरेंगे बीपीएड डिग्रीधारक

SARKARI NAUKRI News : 
सीएम आवास घेरेंगे बीपीएड डिग्रीधारक

संवाद सूत्र, लखनऊ : गलन भरी इस ठंड में गोमती नदी के किनारे बीपीएड डिग्रीधारकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद डिग्रीधारकों की तबीयत बिगड़ने की वजह से कन्नौज के नितिन देव व आजमगढ़ के रमेश यादव अभी भी बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन प्रदर्शनकारी मंगलवार को वापस धरना स्थल लौट आए। 

नियुक्ति पत्र का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल रखा है। आठवें दिन जिला प्रशासन की ओर से दिनभर डिग्रीधारकों को मनाने का दौर भी जारी रहा, लेकिन प्रदर्शनकारी बुधवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से सकारात्मक वार्ता के बाद ही अनशन खत्म करने पर अड़े रहे। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने वार्ता में सहमति न बनने पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव का भी ऐलान किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी, शासनादेश जारी कराने के लिखित आश्वासन के बाद ही अनशन समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार सरकार डिग्रीधारकों को आश्वासन दे चुकी है, लेकिन शासनादेश जारी नहीं किया। 


प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने सरकार पर बीपीएड डिग्रीधारकों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी आमरण अनशन खत्म किया जाएगा। बुधवार को लिखित आश्वासन न मिलने पर सैकड़ों की सख्ंया में डिग्रीधारक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.