Showing posts with label UPTET 2013. Show all posts
Showing posts with label UPTET 2013. Show all posts

Wednesday, July 31, 2013

UPTET : Handicap Candidate faces arbitrary treatment in T.E.T exam


UPTET : Handicap Candidate faces arbitrary treatment in T.E.T exam


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 30 
Case :- WRIT - A No. - 37606 of 2013 
Petitioner :- Km.Renu Pandey 
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors. 
Counsel for Petitioner :- Vijay Gautam 
Counsel for Respondent :- C.S.C. 

Hon'ble V.K. Shukla,J. 
Petitioner's submission before this Court is that she is visually impaired candidate� and as per condition no. 14 of the admit card visually impaired candidate was entitled to carry out one writer with her and rider was mention therein that said writer should not� be more than Intermediate pass and certificate should also be there. Petitioner submits that she appeared in the examination and writer Sumit Kumar S/o Gauri Shankar Yadav who has passed Intermediate examination in the year 2011 was with her. Petitioner submits that she was not permitted to utilise the service� of writer on account of the fact that invigilator in question informed that writer should have pass intermediate in academic year 2012-13. Petitioner submits that in view of this her answer sheet etc has taken away. Petitioner submits that arbitrary treatment has been metted to her as in the admit card no such requirement has been mentioned that only such writer is permitted who has passed Intermediate in academic session 2012-13. Petitioner has already represented the matter before the Deputy Director of Education (Secondary) Directorate U.P. at Allahabad. 
Consequently, in the facts of the case Deputy Director of Education (Secondary) Directorate U.P. at Allahabad is direct to look into the grievance of the petitioner and redress the same preferably within next six weeks from the date of presentation of certified copy of the order passed by this Court by means of reasoned order. 
With the above direction present writ petition is disposed of.� 
Order Date :- 16.7.2013 
Dhruv 

****************
?Court No. - 34

Case :- WRIT - A No. - 37606 of 2013

Petitioner :- Km.Renu Pandey
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Counsel for Petitioner :- Vijay Gautam
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. This writ petition relates to admission in T.E.T. and, therefore, is not cognizable by this Bench.
2. Put up tomorrow before appropriate Bench.
Order Date :- 15.7.2013
AK 

Friday, July 26, 2013

UPTET 2013 :टीईटी में मिलेंगे गलत सवालों के पूरे नंबर


UPTET 2013 :टीईटी में मिलेंगे गलत सवालों के पूरे नंबर




-न मेरिट प्रभावित होगी और न परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

-सोलह सवालों पर आई आपत्तियों को विशेषज्ञों ने सही ठहराया

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में पूरी तरह गलत सवालों की वजह से मेरिट नहीं प्रभावित होगी। जिन सवालों के चारों विकल्प गलत पाए गए हैं, उस पर परीक्षार्थियों को पूरे नंबर दिए जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा

परीक्षा नियामक कार्यालय ने टीईटी को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद यह फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा के चारों वर्गो के प्रश्नपत्रों और उनके विकल्पों के बारे में एक हजार से अधिक आपत्तियां आई थीं। कई दिनों तक चले इनके परीक्षण के बाद इनमें सोलह सवालों पर आपत्तियों को सही पाया गया है। आठ सवाल प्राथमिक स्तर की परीक्षा के हैं और आठ सवाल उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के। इनमें सभी सवाल पूरी तरह गलत नहीं हैं। कुछ के विकल्पों में अंतर मिले हैं। अर्थात नियामक कार्यालय की उत्तरमाला में जो विकल्प सही दर्शाया गया है, परीक्षार्थियों ने अपने तर्क से किसी दूसरे विकल्प को सही बताया है। परीक्षा से जुड़े लोगों के अनुसार विशेषज्ञों ने ऐसे प्रश्नों के परीक्षण के बाद पाया है कि दोनों ही उत्तर सही हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में दोनों विकल्पों को सही मानकर उन्हें टिक करने वालों को पूरे अंक दिए जाएंगे। परीक्षा नियामक कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में विशेषज्ञों की राय के बाद यह निर्णय लिए गए हैं।

परीक्षा नियामक कार्यालय फिलहाल इस बात से संतुष्ट है कि इस बार आपत्तिजनक प्रश्नों का परीक्षण पहले ही कराकर उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। इससे पहले 2011 की टीईटी में कई प्रश्न सवालों के घेरे में आ गए थे और परीक्षार्थियों को अदालत तक जाना पड़ा था। तब इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया था और तमाम आलोचनाओं को झेलने के बाद रिजल्ट को कई बार संशोधित करना पड़ा था। उक्त परीक्षा में लगभग तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि इस बार इनकी संख्या लगभग साढ़े सात लाख है। परीक्षा गत 27-28 जून को प्रदेश के सभी जनपदों में संपन्न कराई गई थी

इतनी बड़ी संख्या के बाद भी परीक्षा नियामक कार्यालय की कोशिश जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने की है। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर शर्मा के अनुसार इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। चूंकि पूरी परीक्षा कंप्यूटराइज्ड प्रक्रिया से कराई गई है, इसलिए रिजल्ट भी वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा

News Source / Sabhaar : Jagran (26.7.2013)
****************************************
Ye Sab CTET Exam Mein Kyun Nahin Hota.
Why all this not happens in CTET Exam

Kyun UPTET Sudhhata Se Pariksha Nahin Kara Pataa
Why UPTET exam not conducted with purity/correctness.

Sunday, July 21, 2013

UPTET 2013 टीईटी : जांच में 16 प्रश्नों व उत्तरों में मिला अंतर



UPTET 2013 टीईटी : जांच में 16 प्रश्नों व उत्तरों में मिला अंतर

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-13 ) के दौरान चारों प्रश्नपत्रों के कई प्रश्नों व उनके उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने जो आपत्तियां उठाई थीं, वे शिक्षाविदों की 15 दिन चली जांच-पड़ताल में काफी सही पायी गयीं। अभ्यर्थियों ने तीन दर्जन से अधिक प्रश्नों और उनके उत्तरों पर आपत्तियां की थीं। इस पर जांच में 16 प्रश्न और उनके उत्तर में अंतर मिला है। इस खामी को दूर करने का शिक्षाविदों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव को सुझाव दिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी जहां इस मामले को दबाने में लगीं हुई हैं वहीं दूसरी ओर टीईटी के रिजल्ट को 31 जुलाई से पहले घोषित करने की जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक वर्ग में अभ्यर्थियों ने जितने प्रश्न और उत्तर पर आपत्तियां की थीं उनमें से प्राथमिक शिक्षा में पांच और भाषा में तीन प्रश्न और उत्तर में अंतर है। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक के दो प्रश्न और उत्तर में अंतर है। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक भाषा के प्रश्नपत्र में छह प्रश्न और उनके उत्तर में अंतर है। उच्च प्राथमिक के भाषा में दो प्रश्न और उत्तर में अंतर है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सामने विकल्प बचता है कि यह अंक वह सभी अभ्यर्थियों को दें या कोई दूसरा रास्ता निकाले। उधर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव से जब इस मामले में जानने के लिए शनिवार को संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि टीईटी का रिजल्ट तैयार हो रहा है



News Sabhaar : rashtriyasahara (21.7.13)
****************************************
Why all this not happens in CTET exam ????????????

Tuesday, July 16, 2013

UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज



UPTET 2013 : टीईटी के गड़बड़ प्रश्नों की रिपोर्ट आएगी आज






इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2013)की संपन्न हुई परीक्षा के दौरान जिन दर्जनभर प्रश्नों में गड़बड़ी हुई थी उनका निस्तारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा गठित शिक्षाविदें की टीम मंगलवार को पूरा करके अपनी रिपोर्ट देगी। परीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रश्न और उनके उत्तर गलत होने पर अभ्यर्थियों ने प्रश्न चिह्न लगाते हुए उसके लिए सभी अंक देने की मांग की थी। इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने अभ्यर्थियों से आन लाइन गलत प्रश्नों व उनके उत्तर की मांग की थी। जो भी प्रश्न और उत्तर परीक्षा के दौरान गलत आये हुए थे उनका शिक्षाविदें की टीम ने लगभग निस्तारण कर लिया है



Saturday, July 13, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : सीधी भर्ती का विरोध करेगा संघ : राजेश



UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : सीधी भर्ती का विरोध करेगा संघ : राजेश


कुशीनगर): उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा 50 प्रतिशत सीटों पर सीधी भर्ती का विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करेगा।

उक्त बातें एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को 17140 का मूल वेतन नहीं दिया जाता है तब तक जूनियर विद्यालयों के 50 प्रतिशत सीटों, जो कि विज्ञान और गणित की हैं उनपर सीधी भर्ती का कोई औचित्य नहीं होगा।

उन्होंनें कहा कि जब तक प्राथमिक विद्यालयों के सभी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नहीं कर दी जाती तब तक सीधी भर्ती करना इन शिक्षकों के साथ धोखा है। इसके पूर्व भी सरकार द्वारा बीटीसी भर्ती में शिक्षक पाल्यों के 10 प्रतिशत कोटा को समाप्त कर शिक्षकों के हितों को ही छीना गया है। वर्तमान सरकार प्राथमिक शिक्षकों को कुछ न देकर उनसे छीनने का ही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संघों में फूट डालकर शिक्षकों हितों पर कुठाराघात करती जा रही है किंतु अब समय आ गया है कि सभी शिक्षक एकजुट होकर इस सीधी भर्ती का विरोध करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से लेकर कार्यालय और आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतर कर भी आंदोलन किया जाएगा


News Sabhaar : जागरण (13.7.13)
********************
One side B. Ed Unemployed Candidates are waiting for their recruitment and other side teacher association not in favor of such recruitment.

Now B. Ed candidates are not eligible for TET - Primary Level exam and their only chance lies with Upper level - Junior Teacher Recruitment.

Many candidates are asking if there is No Job for B. Ed Candidates in basic schools then why Government is conducting Upper Level (Upper primary ) TET ( Teacher Eligibility Test) examination.
Why Unemployed B. Ed candidate will pay fee for TET Exam ?????


Friday, July 12, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP


Upper Primary Teacher Recruitment Vacancies in UP 





लखनऊ 314, सीतापुर 660 , रायबरेली 436, फैजाबाद 376 बाराबंकी 172 सुल्तानपुर 676 अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608 बलरामपुर 440 बहराइच 722 श्रावस्ती 236 मेरठ 286 बागपत 170 बुलंदशहर 548 गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150 आगरा 580 फीरोजाबाद 400 मैनपुरी 340 अलीगढ़ 490 कांशीरामनगर 330
एटा 330 हाथरस 76 मथुरा 292 बरेली 536 बदायूं 498 पीलीभीत 354 शाहजहांपुर 576 इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516 प्रतापगढ़ 458 कौशांबी 246 वाराणसी 254 चंदौली 302 गाजीपुर 542 जौनपुर 412
मिर्जापुर 394 सोनभद्र 386 संतरविदासनगर 254 हरदोई 694 उन्नाव 520 लखीमपुर 630
गोरखपुर 516 देवरिया 522 कुशीनगर 564 महाराजगंज 268 बस्ती 414 संतकबीरनगर 265 सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372 ललितपुर 350 जालौन 382 चित्रकूट 292 बांदा 390 महोबा 224 हमीरपुर 282 मुरादाबाद 560
रामपुर 350 बिजनौर 520 ज्योतिबाफुलेनगर 340 कानपुर नगर 450 कानपुर देहात 510
इटावा 364 औरैया 312 फर्रुखाबाद 388 कन्नौज 380 आजमगढ़ 720 बलिया 478 मऊ 330
सहारनपुर 398 मुजफ्फरनगर 418

सभी जिलों में जितने पद हैं उसमें आधा गणित और आधा विज्ञान शिक्षक के हैं

*************************
शिक्षक भर्ती के आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षक के आवेदकों दस रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होगा।
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक पूरी होगी। 19 अगस्त को बीएसए जिला स्तर पर विज्ञापन का प्रकाशन कराएंगे। अभ्यर्थियों को 22 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी और 23 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे। 30 सितंबर को ऑनलाइन जिलेवार श्रेष्ठता क्रम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। चार अक्टूबर से जिलेवार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी।
मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण काउंसिलिंग शुरू होने के 15 दिन बाद तक चलेगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण के दो दिन बाद नियुक्ति और तैनाती दी जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी।
-----------------------
डायट प्राचार्य होंगे समिति अध्यक्ष
जिला स्तर पर गठित समिति के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य अध्यक्ष होंगे। बीएसए को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य और जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ (हिन्दी, उर्दू या अन्य भाषा) सदस्य होंगे। शिक्षकों तीन वर्ष की संतोष जनक सेवा पूरी करने पर प्रधानाध्यापक के पद पदोन्नत कर नई तैनाती दी जाएगी




Upper Primary Teacher Recruitment UP : 29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start


Upper Primary Teacher Recruitment UP  : 29 Thousand Upper Primary Teacher Recruitment in UP is Going to Start



According to Hindustan News Paper Lucknow -





Upper Primary Teacher Recruitment UP : 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए


Upper Primary Teacher Recruitment UP : 22 अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण
जूनियर विालयों में शिक्षक भर्ती के लिए

सहायक अध्यापक पद पर 50फीसदी होगी सीधी भर्ती

अभ्यर्थियों का चयन अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (यथा संशोधित) में प्रावधानित के जिलास्तरीय कमेटी करेंगी।प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने जारी किया शासनादेश



लखनऊ । सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापकों के 50 फीसदी पदों पर भर्ती केलिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 अगस्त से शुरू होगा। पंजीकरण एवंई-चालान जमा करने के दोदिन बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया।
पिछले काफी समय बाद परिषद के उच्च प्राथमिकविालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार विज्ञान एवंगणित के सहायक अध्यापक के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें कुल 29,334 रिक्त पदों में से 14,667 पद सहायक अध्यापक विज्ञान तथा 14,667 पद गणित के सहायक अध्यापक के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विधि द्वारा स्थापित विश्वविालय से बीएसएसी की उपाधि एवं दो वर्षीयबीटीसी, विशिष्ट बीटीसीएवं एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से शिक्षा स्नातक (बीएड) या बीएड (विशेष शिक्षा) भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हों। साथ ही उत्तर प्रदेश या भारत सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 कीशिक्षक पात्रता परीक्षाउत्तीर्ण किया हो। 
अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2013 को न्यूनतम21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति। अनुसूचित जनजाति।अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा पांच वर्ष अधिक होगी। 


News Sabhaar : डीएनएन



UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government

UPTET 2011 2013 : Junior HighSchool (Class 6-8 ) Upper Primary Teacher Government Order / Sashnadesh Realeased by UP Government

Upper Primary Teacher Recruitment UP




Important Points -


•जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को
•पंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे22 अगस्त से
•ऑनलाइन आवेदन ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
•आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 सितंबर
•चयनितों की काउंसलिंग 4 अक्तूबर से
•मेडिकल जांच काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
•चयनितों की तैनाती मेडिकल के दो दिन बाद







Thursday, July 11, 2013

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में 29,333 शिक्षक भर्ती को मंजूरी शासनादेश आज होगा जारी, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में 29,333 शिक्षक भर्ती को मंजूरी
शासनादेश आज होगा जारी, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,333 पदों पर सहायक अध्यापक रखने की मंजूरी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दे दी है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी करने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर 31 अगस्त तक पूरी की जाएगी। यूपी में पहली बार उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी
इसके लिए विज्ञान व गणित से स्नातक के साथ टीईटी पास बीटीसी प्रशिक्षित और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे। भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। चयनितों को सहायक अध्यापक के पद पर रखा जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन की छूट होगी। सर्वाधिक पद सीतापुर, लखीमपुर, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, हरदोई, शाहजहांपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ आदि जिलों में होंगे। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 46,000 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में अभी तक सभी पद पदोन्नति से भरे जाते रहे हैं। प्रचलित व्यवस्था के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती रही है।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की काफी कमी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा, अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करके उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया गया। इन स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं। इसलिए 50 फीसदी पदों को पदोन्नति से और 50 फीसदी पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा



Sabhaar : अमर उजाला (11.7.13)

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में 29,333 शिक्षक भर्ती को मंजूरी शासनादेश आज होगा जारी, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन


UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में 29,333 शिक्षक भर्ती को मंजूरी
शासनादेश आज होगा जारी, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,333 पदों पर सहायक अध्यापक रखने की मंजूरी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दे दी है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी करने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर 31 अगस्त तक पूरी की जाएगी। यूपी में पहली बार उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी
इसके लिए विज्ञान व गणित से स्नातक के साथ टीईटी पास बीटीसी प्रशिक्षित और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे। भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। चयनितों को सहायक अध्यापक के पद पर रखा जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन की छूट होगी। सर्वाधिक पद सीतापुर, लखीमपुर, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, हरदोई, शाहजहांपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ आदि जिलों में होंगे। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 46,000 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में अभी तक सभी पद पदोन्नति से भरे जाते रहे हैं। प्रचलित व्यवस्था के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती रही है।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की काफी कमी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा, अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन करके उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया गया। इन स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं। इसलिए 50 फीसदी पदों को पदोन्नति से और 50 फीसदी पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा



Sabhaar : अमर उजाला (11.7.13)

Wednesday, July 10, 2013

UPTET 2011 2013 / Exclusive Breaking News : विज्ञान-गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती अगले माह


UPTET 2011 2013 / Exclusive Breaking News : विज्ञान-गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती अगले माह

   
-गुरुवार को शासनादेश जारी होने की संभावना

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की कमी जल्दी दूर हो सकेगी। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर 29,333 शिक्षकों की भर्ती अगस्त में की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पहली से शुरू कर 31 अगस्त तक खत्म करने का इरादा है। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधी भर्ती से होती है जबकि जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों के शत-प्रतिशत पद अब तक प्रोन्नति से भरे जाते थे। अब तक प्रचलित व्यवस्था के तहत प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को तीन साल की सेवा पूरी करने पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया जाता रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में लंबे समय से विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

लिहाजा शासन ने पिछले साल उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 58,666 पद रिक्त हैं। इसी के तहत जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित अध्यापकों के 50 प्रतिशत यानी 29,333 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी

-----

नियुक्त हो सकेंगे बीएड डिग्रीधारक

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों पर राज्य या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के अलावा बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक भी नियुक्त किये जा सकेंगे


Sabhaar : Jagran (  10 Jul 2013)

Saturday, July 6, 2013

UPTET 2013 : मांगी आपत्तियां, पहुंची पास करने की सिफारिश


UPTET 2013 : मांगी आपत्तियां, पहुंची पास करने की सिफारिश


इलाहाबाद। ‘मैम, मैंने टीईटी प्राथमिक स्तर का पेपर दिया है। आंसर शीट से मिलान किया तो पता चला कि पासिंग परसेंट यानी 60 प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए दो नंबर कम हो रहे हैं। आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो अंक दिला दें जिससे मैं टीईटी पास कर सकूं। यह मेरे कॅरियर का सवाल है।’
‘मैम, मैंने टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दी है। प्लीज मुझे पास कर दीजिएगा, ये मेरी जिंदगी और मौत का सवाल है। पढ़ने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह वास्तविकता है।’
शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आंसरकी जारी की है। परीक्षार्थियों से आंसर को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियाें के बीच पास कराने के लिए सचिव, परीक्षा नियामक के पास कराने के लिए सिफारिशों के ढेरों ई मेल पहुंचे हैं।
जिस तरह की नासमझी हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थी करते हैं वही बीएड, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और मोहल्लिम की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं ने किया है। शिक्षक बनने के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया गया है, इसलिए परीक्षार्थी खुद को पास करने की दरख्वास्त कर रहे हैं। खास यह कि कई ईमेल ऐसे आए हैं, जिसमें परीक्षार्थियों ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट में कला, विज्ञान, उर्दू वर्ग का गोला तक नहीं भरा है। सचिव से ही उसे भर देने की सिफारिश की गई है। कई परीक्षार्थी तो प्रश्नपत्र की सिरीज के गोले को काला न करने जैसी गलती कर बैठे हैं और चाहते हैं कि उसे ठीक कर दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक कुछ परीक्षार्थी तो ऐसे हैं जो परीक्षा के दौरान प्रश्न हल करते रह गए और समय खत्म हो जाने पर ओएमआर शीट नहीं भर पाए। अब ई मेल के माध्यम से उन्होंने सिफारिश की है कि कोई उनका ओएमआर भर दे।
सचिव, परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि ऐसे ढेरों ईमेल पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वेबसाइट पर जारी आंसर की पर आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियों को छोड़ किसी चीज पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। आपत्तियों की जांच के दौरान ऐसे नासमझी वाले मेल छांट कर अलग कर दिए जाएंगे